[2024] Bihar Police Previous Year Question in Hindi – बिहार पुलिस कांस्टेबल के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र

Bihar Police Previous Year Question in Hindi

Previous Year Question, Bihar Police की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस पोस्ट में आज हम Bihar GK के General Knowledge के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करेंगे। आपको Bihar Police के परीक्षा को पास करने के लिए आपको Bihar Police के Previous Year Question को जरूर हल करना चाहिए। यह Question Set आपको Bihar Police की परीक्षा में मदद करेगा ताकि आप बिहार पुलिस की परीक्षा को पास कर सकें।

Bihar Police के इस पोस्ट में बिहार के भूगोल, राजनीति, इतिहास इत्यादि के कई महत्त्वपूर्ण विषयों को मिलाकर बनाया गया है। Bihar Police के Previous Year Question विभिन्न विषयों के बारे में आपके knowledge और awareness को Test करने के लिए बनाया गया है ताकि आप अपने आप को आंक सके।

Bihar Police Previous Year Question in Hindi

1. बिहार में न्यूनतम दशकीय वृद्धि दर (lowest decadal growth rate) वाला जिला (2011 census) वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इनमें से कौन है ?

(A) मधेपुरा
(B) किशनगंज
(C) गोपालगंज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) गोपालगंज

दशकीय वृद्धि दर –

  • 2001-2011 के दौरान राज्य में दशकीय वृद्धि दर – 25.42%
  • देश में दशकीय वृद्धि दर में स्थान – 6
  • सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला – मधेपुरा

2. अनुसूचित जनजातियों (Scheduled Tribes) के लिए (Bihar Assembly) बिहार विधानसभा में आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है ?

(A) 01
(B) 02
(C) 06
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) 02

विधानसभा क्षेत्रों की कुल संख्या = 243
अनुसूचित जनजातियों के लिए बिहार विधानसभा में आरक्षित सीटों की संख्या = 2

  • लोकसभा सीटें – 40
  • राज्यसभा की सीटें – 16
  • राजकीय पशु – गौर
  • राजकीय पक्षी – घरेलू गौरैया

3. इनमें से किन जिलों में (Val Sundari soil) वल सुंदरी मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

(A) पूर्णिया
(B) सहरसा
(C) दरभंगा
(D) उपयुक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (D) उपयुक्त सभी

4. कैवाल मृदा (Kaval soil) का विस्तार पाया जाता है ?

(A) बक्सर
(B) पटना
(C) जहानाबाद
(D) उपयुक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (D) उपयुक्त सभी

कैवाल मिट्टी का विस्तार – रोहतास, गया, पटना, मुंगेर होता हुआ भागलपुर

5. इनमें से (false statement) असत्य कथन है ?

(A) करैल मृदा की प्रकृति अम्लीय होती है।
(B) दलदली या तराई क्षेत्र की मृदा की प्रकृति अम्लीय होती है।
(C) बलथर मृदा की उर्वरा शक्ति कम होती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) करैल मृदा की प्रकृति अम्लीय होती है।

6. इनमें से (false statement) असत्य कथन है ?

(A) बल सुंदरी मृदा की प्रकृति चूने की अधिकता के कारण क्षारीय होती है।
(B) लाल तथा पीली मृदा का विस्तार पटना भागलपुर आदि जिलों में पाया जाता है।
(C) लाल और पीली मृदा का निर्माण ग्रेनाइट, नीस तथा शिष्ट से होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) लाल तथा पीली मृदा का विस्तार पटना भागलपुर आदि जिलों में पाया जाता है।

7. इनमें से किस शासक का संबंध (Bhabua inscription) भभुआ अभिलेख से है ?

(A) बल्लाल सेन
(B) संग्रामगुप्त
(C) शेरशाह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) शेरशाह

  • भभुआ भारत के बिहार राज्य के कैमूर जिले में एक शहर और नगर पालिका है।
  • यह कैमूर जिले का मुख्यालय है।
  • यह दुनिया का पहला हरित शहर घोषित होने के लिए तैयार है।

8. प्रयाग प्रशस्ति (Prayag Prashasti) के अनुसार, समुद्रगुप्त (Samudragupta) ने आर्यावर्त के कितने राजाओं को पराजित किया था ?

(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) 9

  • प्रयाग प्रशस्ति की रचना समुद्रगुप्त के दरबारी कवि हरिसेन द्वारा की गई थी जो इलाहाबाद स्तंभ पर उत्कीर्ण की गई थी।
  • इलाहाबाद स्तंभ पर उत्कीर्ण शिलालेख के अनुसार, समुद्रगुप्त ने उत्तर में 9 राजाओं एवं दक्षिण में 12 राजाओं को पराजित किया था।
  • इलाहाबाद स्तंभ पर उत्कीर्ण प्रयाग प्रशस्ति के सातवें श्लोक में नागों के खिलाफ समुद्र गुप्त के युद्धों का वर्णन है।

9. प्रतीत्य समुत्पाद सिद्धांत (perceptual product theory) का संबंध है ?

(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) वैष्णव संप्रदाय से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) बौद्ध धर्म से

10. आईन-ए-अकबरी (Ain-e-Akbari) के अनुसार, (Bihar province) बिहार सूबा कितनी सरकारों में विभाजित था ?

(A) 6 सरकारों में
(B) 7 सरकारों में
(C) 8 सरकारों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) 7 सरकारों में

अबुल फ़ज़ल, आइन-ए-अकबरी ‘पुस्तक के लेखक हैं जिन्होंने 16 वीं शताब्दी में फारसी भाषा में इसे लिखा था।

11. वर्ष 1912 में पटना में कांग्रेस का (ninth session of Congress) कित्नाहवां अधिवेशन आयोजित किया गया था ?

(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) 27 वां

1912 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना 27वां अधिवेशन मध्य से राव बहादुर रघुनाथ नरसिंह मुधोलकर की अध्यक्षता में प्रांत और बरार के अमरावती बंकिपुर, पटना में आयोजित किया।

12. भारत की जनसंख्या (population of India) के कुल कितने प्रतिशत लोग (resides in Bihar) बिहार में निवास करते हैं ?

(A) 5.28%
(B) 8.60%
(C) 2.88%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) 8.60%

2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या 10.41 करोड़ है जो भारत की कुल जनसंख्या का 8.60% है।
इस दशक में कुल जनसंख्या वृद्धि 25.45% थी।

13. चंपारण एग्रेरियन समिति (Champaran Agrarian Committee) के सदस्यों में इनमें से कौन सम्मिलित नहीं थे ?

(A) एफ. जी. स्लाई
(B) एल. सी. अदामी
(C) नारायण प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) नारायण प्रसाद

14. सैंड्रोकोट्टस (Sandrocottus) शब्द प्रयुक्त हुआ है ?

(A) अशोक हेतु
(B) बिंदुसार हेतु
(C) चंद्रगुप्त मौर्य हेतु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) चंद्रगुप्त मौर्य हेतु

15. इल्तुतमिश ने किसे बिहार प्रांत में दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate in Bihar province) के प्रथम प्रतिनिधि (first representative) के रूप में नियुक्त किया ?

(A) हिसामुद्दीन इवाज
(B) इख्तियारूद्दीन बल्का
(C) मलिक अलाउद्दीन जानी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) मलिक अलाउद्दीन जानी

  • इल्तुतमिश 1211 ईसवीं में गद्दी पर बैठा।
  • इल्तुतमिश इल्बरी तुर्क था।
  • इल्तुतमिश ऐबक का गुलाम था। इसलिए इल्तुतमिश को ‘गुलामों का गुलाम’ कहा जाता है। व कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के समय बदायूँ का गवर्नर था।

16. पटना सचिवालय गोलीकांड (Patna Secretariat shooting incident) के शहीदों में इनमें से कौन सम्मिलित नहीं थे ?

(A) देवीपद चौधरी
(B) राजेंद्र सिंह
(C) राम बाबू सिंह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) राम बाबू सिंह

17. अमर सिंह (Amar Singh) को अंग्रेजों द्वारा बंदीबनाकर इनमें से किस जेल में रखा गया था ?

(A) गोरखपुर जेल में
(B) हजारीबाग जेल में
(C) बांकीपुर जेल में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) गोरखपुर जेल में

जगदीशपुर के जमींदार बाबू कुँवर सिंह के भाई “बाबू अमर सिंह” 1857 के विद्रोह में एक क्रांतिकारी थे।

18. भागलपुर में स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय (Vikramshila University) की स्थापना इनमें से किसके द्वारा की गई ?

(A) गोपाला
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) धर्मपाल

वर्तमान समय में बिहार के भागलपुर जिले का अन्तिचक गाँव वहीं है जहाँ विक्रमशिला थी। इसकी स्थापना 7वीं शताब्दी में पाल राजा धर्मपाल ने की थी। प्रसिद्ध पण्डित अतीश दीपंकर यहीं शिक्षण करते थे।

19. पटना 1934 में आयोजित अखिल भारतीय (Socialist Conference) समाजवादी सम्मेलन में अध्यक्षता किसने की ?

(A) एम. एन. राय
(B) संपूर्णानंद
(C) आचार्य नरेंद्र देव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) आचार्य नरेंद्र देव

20. पटना जिले में स्थित (Nakhaspind) नखासपिंड का संबंध है ?

(A) असहयोग आदोलन से
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(C) भारत छोड़ो आंदोलन से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन से

  • चम्पारण सत्याग्रह (1917)
  • खेड़ा सत्याग्रह (1917)
  • अहमदाबाद मिल मज़दूर आंदोलन (1918)
  • ख़िलाफ़त आंदोलन (1920)
  • असहयोग आंदोलन (1920)
  • नमक आंदोलन (सविनय अवज्ञा आंदोलन) (1930)
  • भारत छोड़ो आंदोलन (1942)

21. बिहार के किस क्षेत्र में (Makhana produced) मखाने के 90% से अधिक भाग का उत्पादन होता है ?

(A) पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण पश्चिमी भाग
(C) उत्तर पूर्वी भाग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) उत्तर पूर्वी भाग

22. इनमें से किस नाम से कैमूर पठार को जाना जाता है ?

(A) रोहतास पठार
(B) राजगीर पठार
(C) विंध्याचल पठार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) रोहतास पठार

23. उत्तर बिहार क्षेत्रीय भिन्नता के आधार पर कितने भागों में विभाजित किया गया है?

(A) 03
(B) 04
(C) 05
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) 04

24. कैमूर का पठार किस स्थान से आरंभ होता है ?

(A) हजारीबाग
(B) देवघर
(C) जबलपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) जबलपुर

कैमूर पर्वत मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के कटंगी के पास से प्रारंभ होकर रोहतासगढ़ क्षेत्र तक जाती है।

25. शिवालिक के पर्वतीय क्षेत्रों को कितने उप-विभागों में विभाजित किया गया है ?

(A) दो भागों में
(B) तीन भागों में
(C) पांच भागों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) तीन भागों में

26. इनमें से किसके शासनकाल में चीनी यात्री हेनसांग ने पुरे बिहार की यात्रा की थी ?

(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) हर्षवर्धन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) हर्षवर्धन

ह्वेन त्सांग- ह्वेनसांग चीनी यात्री हर्षवर्धन के शासनकाल में आया था।

27. बिहार का सबसे गर्म स्थान है ?

(A) पटना
(B) किशनगंज
(C) गया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) गया

28. बिहार का कौन सा जिला सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है?

(A) पटना
(B) किशनगंज
(C) भागलपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) किशनगंज

29. बिहार में किस तिथि को 1857 की क्रांति का आरंभ हुआ ?

(A) 12 जून, 1857
(B) 12 जुलाई, 1857
(C) 17 अगस्त, 1857
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) 12 जून, 1857

विद्रोह के मुख्य केंद्र तथा नेतृत्व करने वाले शासक –

  • बिहार – कुंवर सिंह
  • झाँसी – रानी लक्ष्मीबाई
  • कानपुर – नाना साहेब
  • लखनऊ – बेगम हज़रत महल
  • ग्वालियर – तांत्या टोपे
  • दिल्ली – बहादुर शाह II
  • बरेली खान – बहादुर खान

1857 का विद्रोह 10 मई, 1857 को मेरठ में शुरू हुआ था।

30. प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन कब हुआ था ?

(A) 1905
(B) 1906
(C) 1908
(D) 1909
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) 1908

31. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार के मुंगेर में इस आंदोलन का नेतृत्व इनमें से किसने किया था ?

(A) शाह मोहम्मद जुबैर
(B) गुलाम इमाम
(C) गोरख प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) शाह मोहम्मद जुबैर

32. वर्ष 1923 में बिहार में स्थापित स्वराज दल के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे ?

(A) नारायण प्रसाद
(B) जनकधारी प्रसाद
(C) गोरख प्रसाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) नारायण प्रसाद

  • स्वराज दल के संस्थापक – चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
  • स्वराज दल के पहले अध्यक्ष – नारायण प्रसाद
  • स्वराज दल के पहले सचिव – अब्दुल बारी
  • 1923 में स्वराज दल का नेतृत्व बिहार में श्रीकृष्ण सिंह ने किया था।

33. मृदा के निर्माण में कौन से कारक उत्तरदायी होते हैं ?

(A) आद्रता
(B) वर्षा
(C) तापमान
(D) उपयुक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (D) उपयुक्त सभी

34. जैन धर्म की प्रमुख पुस्तक कल्पसूत्र किस भाषा में लिखी गई है ?

(A) प्राकृत
(B) मागधी
(C) संस्कृत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) संस्कृत

  • पार्श्वनाथ, जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर थे।
  • जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर थे जिन्हें वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है।

35. सर्वप्रथम मगध का उल्लेख इनमें से किस ग्रंथ में मिलता है ?

(A) ऋगवेद
(B) अथर्ववेद
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) अथर्ववेद

36. जगदीशपुर में स्थापित समानांतर सरकार के प्रमुख निम्नलिखित में से कौन थे?

(A) कुंअर सिंह
(B) अमर सिंह
(C) हरकिशन सिंह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) हरकिशन सिंह

37. बिहार का 38 वां जिला है ?

(A) मधुवनी
(B) दरभंगा
(C) अरवल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) अरवल

बिहार के 9 संभाग में 38 जिले है।
बिहार का 38वां और अंतिम जिला अरवल है ।
अरवल जिले का गठन अगस्त 2001 में हुआ था।
इससे पहले “अरवल जिला ” जहानाबाद जिले का एक हिस्सा हुआ करता था।

  • राज्य की कुल साक्षरता – 61.80 %
  • सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला – रोहतास
  • सबसे कम साक्षरता वाला जिला – पूर्णिया
  • कुल महिला साक्षरता – 51.50 %
  • कुल पुरुष साक्षरता – 71.20 %

38. बिहार में सबसे ज्यादा बारिश किन महीनों में होती हैं ?

(A) मई-जून
(B) जून-जुलाई
(C) जुलाई-अगस्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) जुलाई-अगस्त

39. बिहार के इनमें से किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) औरंगाबाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

40. निम्नलिखित में से सत्य कथन नहीं है?

(A) राज्य में सबसे अधिक ठंड मध्य जनवरी से फरवरी के मध्य पड़ती है।
(B) राज्य में जनवरी माह में मैदानी क्षेत्र का तापमान लगभग 7.5 से 100 सेल्सियस के मध्य रहता है।
(C) राज्य में उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा घटती जाती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) राज्य में सबसे अधिक ठंड मध्य जनवरी से फरवरी के मध्य पड़ती है।

41. बिहार के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर जलोढ़ मृदा पाई जाती है ?

(A) 70%
(B) 80%
(C) 90%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) 90%

42. बिहार की मिट्टी को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?

(A) तीन भागों में
(B) चार भागों में
(C) पांच भागों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) तीन भागों में

43. धान तथा जूट की खेती में इनमें से किस मिट्टी का उपयोग होता है ?

(A) कगारी मिट्टी
(B) बलथर मिट्टी
(C) नवीन जलोढ़ या खादर मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (C) नवीन जलोढ़ या खादर मिट्टी

44. निम्नलिखित में से किस जिले में उप हिमालय पर्वतपदीय मृदा का विस्तार पाया जाता है ?

(A) किशनगंज
(B) पश्चिमी चंपारण
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) पश्चिमी चंपारण

45. कगारी मृदा की भौतिक एवं रासायनिक लक्षण इनमें से कौन है ?

(A) भूरा रंग एवं क्षारीय प्रकृति
(B) लाल या पीला
(C) बारीक से मोटे कणों वाली धूसर रंग की भारी मृदा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) भूरा रंग एवं क्षारीय प्रकृति

46. बिहार के किस जिले से गंगा नदी बिहार में प्रवेश करती है ?

(A) बक्सर
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) बक्सर

47. भीमबांध अभयारण्य निम्रलिखित में से किस जिले में अवस्थित है ?

(A) मुंगेर
(B) नालंदा
(C) जमुई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) मुंगेर

भीमबाँध वन्य अभयारण्य भारत के बिहार राज्य के मुंगेर ज़िले में स्थित एक वन्य अभयारण्य है। यहाँ छोटे नागपुर पठार की वन से ढकी पहाड़ियाँ हैं। मान्यता है कि महाभारत-काल में भीम ने यहाँ एक बाँध बनाया था।

49. कुशेश्वर स्थान झील किस जिले में स्थित है ?

(A) कटिहार
(B) दरभंगा
(C) समस्तीपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) दरभंगा

50. काकोलत जलप्रपात राज्य के किस जिले में स्थित है ?

(A) नवादा
(B) नालंदा
(C) रोहतास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (A) नवादा

ककोलत जलप्रपात नवादा जिले में एक सुरम्य जलप्रपात है, जो लोकप्रिय दृश्यों के कारण पर्यटकों को लुभान्वित करता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार एक प्राचीन राजा ऋषि के अभिशाप द्वारा अजगर में बदल गया था।

51. मेची निम्नलिखित में से किसकीसहायक नदी है ?

(A) कोसी
(B) महानदा
(C) गंडक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (B) महानदा

इन्हे भी पढ़ें –

Bihar Police Previous Year Question on History in Hindi
प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here
Bihar Police
Bihar Police Previous Year Question on Science in Hindi
परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here
Bihar Police
Bihar Police Previous Year Question on Static GK in Hindi
International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here
Bihar Police
Bihar Police Previous Year Question on Polity in Hindi
संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here
Bihar Police
Bihar Police Previous Year Question on Geography in Hindi
भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here
Bihar Police

Conclusion

इस लेख में, हमने Bihar Police Previous Year के Question दिए हैं। जीके, या सामान्य ज्ञान, Students के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान और बहुत कुछ जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। यह हमारे बिहार सामान्य ज्ञान के समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Bihar Police Exam दो भागों में होता है, पहले भाग में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, हिंदी, और करंट अफेयर्स से तथा दूसरे भाग में Politics, Geography, Physics, Chemistry, Biology, Mathematics, Economics, History से सम्बंधित 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है। निचे दिए गए Bihar Police के Previous Year Question के प्रश्नों को हल करने से आपको Bihar Police की परीक्षा Pass करने में मदद मिलेगी।

FAQ

बिहार पुलिस में कौन कौन सा टेस्ट होता है?

बिहार पुलिस में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट लिया जाता है।

बिहार पुलिस में कितने नंबर का एग्जाम होता है?

l00 अंकों की लिखित परीक्षा तथा l00 अंकों का फिजिकल टेस्ट होगा जिसमे 50 नंबर की दौड़ होगी।

बिहार पुलिस की तैयारी करने के लिए कौन सा बुक पढ़ना चाहिए?

Lucent सामान्य ज्ञान, Lucent General English, हिंदी की बुक, RS Aggarwal का मैथ बुक, Current Affairs book.

क्या बिहार पुलिस कांस्टेबल में नेगेटिव मार्किंग है?

हर गलत सवाल पर 1 अंक काट लिए जाते हैं।

बिहार पुलिस वेकेंसी 2023 के लिए उम्र कितनी है?
  • पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र – 25 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग न्यूनतम उम्र – 18 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग अधिकतम उम्र – 27 वर्ष
बिहार पुलिस में गोला कितना दूर फेंका जाता है?
  • पुरुष – 16 पौंड का गोला 16 फुट फेंकना होता है।
  • महिला – 12 पौंड का गोला 12 फुट फेंकना होता है।
बिहार पुलिस में हाई जंप कितना होता है?
  • पुरुष – 4 फीट की कूद
  • महिला – 3 फीट की कूद

Bihar Police के Previous Year Question के इस Online Test को complete करके आप GK Objective Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Mock Test में Bihar Police के Previous Year Question को Cover किया गया है।

अगर आपको इस Post “Bihar Police Previous Year Question in Hindi” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here