[2024] March Current Affairs Question Answer in Hindi

March Current Affairs Question Answer in Hindi

2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में मार्च 2024 के करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके सभी उत्तर को भी दिया है ताकि आप अपने exams में अच्छे से March Current Affairs से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को हल कर पाएं।

मार्च करंट अफेयर्स 2024 के इस पोस्ट में राष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, खेल, व्यवसाय, विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, प्रौद्योगिकी जैसे सभी विषयों के प्रश्न उत्तर के साथ उपलब्ध कराया गया है ताकि आप हमेशा Updated रहें। March Current Affairs Question Answer in Hindi आप सभी आगामी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य हल करें।

March Current Affairs Question Answer in Hindi – मार्च के करंट अफेयर्स

⋘ 01-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. 2024 का प्रतिष्टित रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार (Romain Rolland Book Award) इनमें से किसने जीता ?

(a) शैलेश पाठक
(b) संजय कुमार अग्रवाल
(c) नितिन गुप्ता
(d) पंकज कुमार चटर्जी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) पंकज कुमार चटर्जी

पंकज कुमार को चटर्जी जीन- डैनियल बाल्टसैट (Jean- Daniel Baltasat) के “ले दीवान डी स्टालिन” (Le Diwan de Stalin) का बंगाली अनुवाद “स्टालिनर दीवान” (Staliner’s Diwan) के लिए सम्मानित किया गया।

32 वां सरस्वती सम्मान (2022) – शिवशंकरी
33 वां व्यास सम्मान (2023) – पुष्पा भारती
शिक्षा के लिए WISE पुरस्कार – सफीना हुसैन
नॉर्मल ई बोरलॉग फील्ड अवार्ड (2023) – स्वाति नायक
2023 का बुकर पुरस्कार (2023) – पॉल लिंग
टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – CS लक्ष्मी

Q. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change) द्वारा जारी (leopard report) तेंदुआ रिपोर्ट (फरवरी 2024) के अनुसार इनमें से किस राज्य में सबसे ज्यादा तेंदुआ है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) लखनऊ
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मध्य प्रदेश

Report Name – Status of Leopards in India 2022

भारत में कुल तेंदुए (Leopard) की संख्या – 13874 तेंदुए
सबसे ज्यादा तेंदुए (Leopard) की संख्या वाला राज्य – मध्य प्रदेश (3907 तेंदुए)
भारत में कुल हिम तेंदुए (Snow Leopard) की संख्या – 718 हिम तेंदुए
सबसे ज्यादा हिम तेंदुए (Snow Leopard) की संख्या वाला राज्य – लद्दाख (477 हिम तेंदुए)
भारत में कुल बाघ (Tiger) की संख्या – 3167 बाघ
सबसे ज्यादा बाघ (Tiger) की संख्या वाला राज्य – मध्य प्रदेश (785 बाघ)

मध्य प्रदेश
राजधानी – भोपाल
मुख्यमंत्री – मोहन यादव
राज्यपाल – मंगू भाई छगन भाई पटेल

Q. Basic structure and republic नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है ?

(a) दिनानाथ राजपूत
(b) श्रीधरन पिल्लई
(c) हीरालाल सामरिया
(d) शैलेश पाठक

Show Answer

उत्तर ➲ (b) श्रीधरन पिल्लई

एक समंदर, मेरे अंदर – संजीव जोशी
संस्कृति के आयाम – मनोरम मिश्रा
Assam Braveheart lachit Borphukan – अरूप कुमार दत्ता
Conversations with Aurangzeb – चारु निवेदिता

Q. बायोएशिया (BioAsia) का 21वां संस्करण इनमें से किस स्थान पर शुरू हुआ ?

(a) हैदराबाद
(b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (a) हैदराबाद

Theme – Data and AI : Redefining possibilities

Q. SWAYAM प्लस प्लेटफोर्म (SWAYAM Plus platform) इनमें से किस (ministry) मंत्रालय ने लांच किया है

(a) स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) सड़क व परिवहन मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) शिक्षा मंत्रालय

Show Answer

उत्तर ➲ (d) शिक्षा मंत्रालय

भूमि राशी पोर्टल – सड़क व परिवहन मंत्रालय
निदान पोर्टल – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
E-care portal – स्वास्थ्य मंत्रालय
आईना पोर्टल – आवास व शहरी कार्य मंत्रालय
ई- अमृत एप – निति आयोग
उद्गम पोर्टल – RBI

Q. तवी महोत्सव (Tavi Mahotsav) का आयोजन हाल ही में इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) लखनऊ
(b) मिजोरम
(c) जम्मू कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जम्मू कश्मीर

बिहू फेस्टिवल = असम
संगाई फेस्टिवल = मणिपुर
अन्तराष्ट्रीय समुद्र तट महोत्सव = केरल
लुसाफोन महोत्सव = गोवा
चेरचेरा महोत्सव = छत्तीसगढ़
लोसर फेस्टिवल = लद्दाख
वान्गला उत्सव = मेघालय
चिथिरई महोत्सव = तमिलनाडु

Q. अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों (international flights) के लिए भारतीय वाहक (Indian carrier) के रूप में वित्त मंत्रालय ने इनमें से किसे अधिसूचित किया है ?

(a) Spice Jet
(b) Akasa Air
(c) Go air
(d) Vistara Air

Show Answer

उत्तर ➲ (b) Akasa Air

Q. RBI द्वारा मनाए गए (Financial Literacy Week) वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024 की थीम इनमें से क्या है ?

(a) अच्छे वित्तीय व्यवहार : आपका निवेश
(b) सही शुरुआत करें : वित्तीय रूप से स्मार्ट बने
(c) गो डिजिटल, गो सिक्योर
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सही शुरुआत करें : वित्तीय रूप से स्मार्ट बने

भारतीय रिज़र्व बैंक
स्थापना – 1 अप्रैल 1935
हिल्टन यंग कमीशन द्वारा
गवर्नर – शक्तिकांत दास (25 वां)
पहले ब्रिटिश गवर्नर – ओस्बोर्न स्मिथ
पहले भारतीय गवर्नर – सी. डी. देशमुख

⋘ 02-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. NSG का महानिदेशक (Director General) इनमें से किसे नियुक्त किया गया ?

(a) गीतिका कॉल
(b) हितेश कुमार एस मकवाना
(c) हीरालाल सामरिया
(d) दलजीत सिंह चौधरी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) दलजीत सिंह चौधरी

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard) की स्थापना – 22 सितंबर 1984
मुख्यालय – नई दिल्ली

Q. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का (title) खिताब इनमें से किसने जीता ?

(a) छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी
(b) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
(c) बिहार यूनिवर्सिटी
(d) उड़ीसा यूनिवर्सिटी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चौथा संस्करण
आयोजन स्थल – असम

खेलो इंडिया पैरा गेम्स (1st आयोजन)
आयोजन स्थल – नई दिल्ली
शुभंकर – उज्ज्वला
विजेता – हरियाणा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (6th आयोजन)
आयोजन स्थल – तमिलनाडु
शुभंकर – वीर मंगाई
विजेता – महाराष्ट्र

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल (4th आयोजन)
आयोजन स्थल – लद्दाख + जम्मू कश्मीर
शुभंकर – शीन ए शी / शान
विजेता – आर्मी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (4th आयोजन)
आयोजन स्थल – असम
शुभंकर – अष्टलक्ष्मी
विजेता – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

Q. संसद सुरक्षा (Parliament security) का प्रमुख इनमें से किसे बनाया गया है ?

(a) अनुराग अग्रवाल
(b) साधना सक्सेना नायर
(c) जितेश जॉन
(d) शैलेश पाठक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अनुराग अग्रवाल

Q. World Athletics Championships 2027 का आयोजन इनमें से किस स्थान पर होगा ?

(a) इंडोनेशिया
(b) वियतनाम
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) बीजिंग

Show Answer

उत्तर ➲ (d) बीजिंग

2023 आयोजन स्थल – बुडापेस्ट, हंगरी
2025 आयोजन स्थल – जापान, टोक्यो

World Athletics Championship
स्थापना – 1912
मुख्यालय – Monaco
Head – Sebastian Coe

Q. हेड शील्ड समुद्री स्लग (headshield sea slug) की नई (species) प्रजाति का नाम इनमें से किसके नाम पर रखा गया है ?

(a) सुनील गावस्कर
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) एपीजे अब्दुल कलाम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) द्रौपदी मुर्मू

हेड शील्ड समुद्री स्लग बंगाल की खाड़ी में पाई गई।
नाम – मेलानोक्लैमिस द्रौपदी (Melanochlamys Draupadi)
हेड शील्ड समुद्री स्लग की लंबाई – 7 मिमी

Q. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (International Big Cat Alliance) का मुख्यालय (headquarter) इनमें से किस देश में स्थापित किया जाएगा ?

(a) ईरान
(b) मिस्र
(c) सऊदी अरब
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भारत

Q. 14वें इण्डिया डिजिटल अवार्ड्स (India Digital Awards) में इनमें से किसे (Startup of the Year Award) स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

(a) ONGC
(b) SAIL
(c) ONDC
(d) OLACET

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ONDC

ONDC – Open Network for Digital Commerce

Q. पशु कल्याण पहल ‘वंतारा’ (animal welfare initiative ‘Vantara’) की शुरुआत इनमें से किस भारतीय कंपनी ने की है ?

(a) Reliance
(b) Adani
(c) Infosys
(d) TCS

Show Answer

उत्तर ➲ (a) Reliance

⋘ 03-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. इनमें से किस देश ने 1st UEFA Women’s Nations Football league 2023-24 का खिताब जीता है ?

(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यू. एस. ए.

Show Answer

उत्तर ➲ (a) स्पेन

मेजबान (Host) – स्पेन
विजेता – स्पेन
उपविजेता (Runner up) – फ्रांस
UEFA – Union of European Football association

Q. ‘समुद्र लक्ष्मण’ (Samudra Lakshman) सैन्य अभ्यास का आयोजन इनमें से कहाँ किया गया ?

(a) पंजाब
(b) विशाखापत्तनम
(c) उत्तराखंड
(d) मथुरा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) विशाखापत्तनम

‘समुद्र लक्ष्मण’ सैन्य अभ्यास – भारत और मलेशिया के मध्य
डेजर्ट साइक्लोन सैन्य अभ्यास – भारत और यू.ए.ई के मध्य
साइक्लोन सैन्य अभ्यास – भारत और मिस्र के मध्य
डेजर्ट नाईट सैन्य अभ्यास – भारत, फ्रांस और यू.ए.ई के मध्य
खंजर सैन्य अभ्यास – भारत और किर्गिस्तान के मध्य

मलेशिया
राजधानी – कुआलालम्पुर
मुद्रा – मलेशिया रिंग्गित
प्रधानमंत्री – अनवर इब्राहिम
सुल्तान – सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर

Q. इनमें से किस देश में डेंगू स्वास्थ्य आपातकाल (dengue health emergency) की घोषणा की गई है ?

(a) फिनलैंड
(b) डेनमार्क
(c) पेरू
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पेरू

Q. भारत ने पाकिस्तान में जाने वाली इनमें से किस नदी के पानी को रोक दिया है ?

(a) सिंधु नदी
(b) रावी नदी
(c) सतलुज नदी
(d) ब्यास नदी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) रावी नदी

1960 के सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) के तहत रावी, सतलज और ब्यास के पानी पर भारत का अधिकार है जबकि सिंधु, झेलम और चेनाब के पानी पर पाकिस्तान का अधिकार है।
रावी नदी पर बने शाहपुर कंडी बाँध के जरिये भारत रावी नदी के पानी (जो पहले पाकिस्तान में चला जाता था) का उपयोग जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान कर सकेंगे।

रावी नदी का उद्गम स्थल – रोहतांग दर्रा (हिमाचल प्रदेश)
रावी नदी सिन्धु नदी की सहायक नदी है।

Q. चापचार कूट (Chapchar Kut) महोत्सव का आयोजन इनमें से कहाँ किया गया ?

(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) चंडीगढ़
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मिजोरम

राजधानी = अइज़ोल
मुख्यमंत्री = लालदुहोमा
राज्यपाल = हरि बाबू कंभमपति

Q. DRDO ने वशोराद पोर्टेबल हवाई रक्षा प्रणाली (VSHORADS – portable air defense system) का परीक्षण इनमें से कहाँ किया ?

(a) चांदीपुर
(b) श्री हरिकोटा
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि

Show Answer

उत्तर ➲ (a) चांदीपुर

VSHORADS – Very Short Range Air Defense System

Q. ‘स्वैलोइंग द सन’ (‘Swallowing the Sun’) नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है ?

(a) हीरालाल सामरिया
(b) जितेश जॉन
(c) शैलेश पाठक
(d) लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) लक्ष्मी मुर्देश्वर पुरी

Q. सिंदरी फ़र्टिलाइजर प्लांट (Sindri Fertilizer Plant) का उद्घाटन इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) असम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) झारखंड

Q. PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar free electricity scheme) के लिए कैबिनेट द्वारा कितने रुपये आबंटित किये गए हैं ?

(a) 77021 करोड़ रुपये
(b) 74021 करोड़ रुपये
(c) 72021 करोड़ रुपये
(d) 75021 करोड़ रुपये

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 75021 करोड़ रुपये

⋘ 04-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. DGCA की उड़ान सुरक्षा (flight safety of DGCA) की पहली महिला प्रमुख इनमें से कौन बनी है ?

(a) मिनीषा पाढ़ी
(b) श्वेता सिंह
(c) दिशा नाइक
(d) पायल छाबड़ा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) श्वेता सिंह

DGCA – Directorate General of Civil Aviation

CISF की पहली महिला DG – नीना सिंह
भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार – प्रीति रजक
भारत की पहली महिला महावत – पार्वती बरुआ

Q. आयुष्मान भारत PMJAY के तहत 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य इनमें से कौन बन गया है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तर प्रदेश

Q. पहले स्वदेशी निर्मित (hydrogen electrolyser) हाइड्रोजन इलेक्ट्रॉलाइजर का उद्घाटन इनमें से कहाँ किया गया है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गुजरात

भारत का ‘Net zero carbon emission’ लक्ष्य – 2070
उर्जा स्वतंत्रता (energy independence) का लक्ष्य – 2047
देश का पहला (hydrogen fuel industry) हाइड्रोजन ईंधन उद्योग – झारखंड के जमशेदपुर में स्थापित होगा
भारत का पहला शुद्ध (green hydrogen plant) हरित हाइड्रोजन प्लांट – असम
भारत का पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन प्लांट – मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में

Q. प्रो कब्बडी का 10वां सीजन इनमें से किस टीम ने जीता है ?

(a) बंगाल वॉरियर्स
(b) पुनेरी पलटन
(c) बेंगलुरू बुल्स
(d) दबंग दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पुनेरी पलटन

Q. इनमें से किस राज्य की चांदी तारकशी (silver tarkashi) को GI टैग मिला है ?

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) झारखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ओडिशा

उड़ीसा – सिमिलिपाल काई चटनी
पश्चिम बंगाल – तंगेल साड़ी
अरुणाचल प्रदेश – वांचो लकड़ी शिल्प
जम्मू कश्मीर – रामबन अनारदाना

Q. रूस ने इनमें से किस देश के (imaging satellite Pars-1) इमेजिंग उपग्रह पार्स – 1 को अंतरिक्ष में लांच किया है ?

(a) ईरान
(b) मिस्र
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ईरान

Q. वह कौन सा पहला राज्य है जिसे (World Bank climate fund) विश्व बैंक जलवायु निधि प्राप्त हुआ है ?

(a) जम्मू कश्मीर
(b) तेलंगाना
(c) गोवा
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गोवा

उद्देश्य – कम कार्बन उत्सर्जन और जलवायु अनुकूल विकास को बढ़ावा देना
विश्व बैंक
स्थापना -1944
मुख्यालय – वॉशिंगटन डी. सी.
अध्यक्ष – अजय बंगा

गोवा
राजधानी – पणजी
मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
राज्यपाल – पीएस श्रीधरन पिल्लई

Q. महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण इनमें से कहाँ किया गया ?

(a) हैदराबाद
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) हैदराबाद

Q. ‘अजीज कुरैशी’ इनमें से किस राज्य के राज्यपाल थे जिनका हाल ही में निधन हो गया ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer

उत्तर ➲ (a) उत्तर प्रदेश

⋘ 05-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. NATO का 32वां सदस्य देश इनमें से कौन बनेगा ?

(a) डेनमार्क
(b) न्यूजीलैंड
(c) स्वीडन
(d) नीदरलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) स्वीडन

NATO – North Atlantic Treaty Organization
स्थापना – 1949
मुख्यालय – बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स
महासचिव – जेन्स स्टोलटेनबर्ग

स्वीडन
राजधानी – स्टॉकहोल्म
मुद्रा – स्वीडिश क्रोन

Q. फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इनमें से किस बैंक के साथ मिलकर UPI सेवाएँ लांच की है ?

(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) यस बैंक
(d) एसबीआई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) एक्सिस बैंक

Q. भारतीय नौसेना के द्वारा INS जटायु को नौसेना बेस के रूप में इनमें से कहाँ कमीशन किया गया ?

(a) लक्षद्वीप
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) विशाखापट्नम

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लक्षद्वीप

8 डिग्री चैनल – मिनीकॉय और मालदीव के द्वीपों को अलग करता है।
9 डिग्री चैनल – मिनिकॉय द्वीप को मुख्य लक्षद्वीप द्वीपसमूह से अलग करता है।
10 डिग्री चैनल – अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह को एक दूसरे से अलग करता है।

Q. महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार 2024 से इनमें से किसे सम्मानित किया गया ?

(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) हीरालाल सामरिया
(c) डॉ प्रदीप महाजन
(d) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डॉ प्रदीप महाजन

चिकित्सा के क्षेत्र योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

Q. इंदिराम्मा आवास योजना (Indiramma Housing Scheme) इनमें से किस राज्य में शुरू की गई ?

(a) तेलंगाना
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तेलंगाना

इस योजना के तहत् जिनके पास पहले से आवासीय भूखंड है राज्य सरकार उन लोगों को घर बनाने लिए ₹500000 की वित्तीय सहायता देगी।
जिनके पास आवासीय भूखंड नहीं है राज्य सरकार उन लोगों को भूखंड और ₹500000 की सहायता देगी।

राजधानी – हैदराबाद
मुख्यमंत्री – रेवंत रेड्डी
राज्यपाल – तमिलिसाई सौंदर्यराजन

Q. देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब (semiconductor fab) इनमें से किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात

Q. जिनी AI (Genie Al) प्लेटफार्म इनमें से किसने लांच किया है ?

(a) आईबीएम
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) मेटा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गूगल

गूगल
स्थापना – 4 सितम्बर 1998
संस्थापक – लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
मुख्यालय – कैलिफ़ोर्निया, यू.एस.ए.
सीईओ – सुंदर पिचाई

Q. ताडोबा महोत्सव 2024 इनमें से कहाँ मनाया गया ?

(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (d) महाराष्ट्र

Q. ‘इंडिया यूके अचीवर्स’ (‘India – UK Achievers’) अवार्ड से इनमें से किसे सम्मानित किया गया ?

(a) जोया अख्तर और अस्मा खान
(b) आलिया भट्ट और अस्मा खान
(c) शाहरुख खान और जोया अख्तर
(d) आमिर खान और शाहरुख खान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जोया अख्तर और अस्मा खान

⋘ 06-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. BSF की पहली महिला स्नाइपर इनमें से कौन बनी हैं ?

(a) पुष्पा भारती
(b) सुमन कुमारी
(c) वीटा दानी
(d) गीतिका कॉल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सुमन कुमारी

BSF (Border Security Force)
स्थापना 1 Dec 1965
मुख्यालय – नई दिल्ली
महानिदेशक (Director General) – नितिन अग्रवाल

Q. इनमे से कौन विश्व का पहला देश है जिसने (abortion) गर्भपात को संवैधानिक अधिकार घोषित किया है ?

(a) फिनलैंड
(b) डेनमार्क
(c) फ्रांस
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) फ्रांस

Q. हंगरी के नए राष्ट्रपति इनमें से कौन बने हैं ?

(a) तामस सुल्योक
(b) मैकेंजी स्कोट
(c) वासिनी लारेड्ज
(d) पेरुमल मुरुगन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तामस सुल्योक

Q. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट (स्टेनलेस स्टील सेक्टर में) का उद्घाटन इनमें से कहाँ किया गया है ?

(a) असम
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हरियाणा

हरियाणा के हिसार में

Q. भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (National Dolphin Research Center) का उद्घाटन इनमें से कहाँ किया गया है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) बिहार
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बिहार

Q. ‘Chakshu’ प्लेटफोर्म इनमे से किसने लांच किया है ?

(a) रक्षा विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) दूरसंचार विभाग
(d) परमाणु ऊर्जा विभाग

Show Answer

उत्तर ➲ (c) दूरसंचार विभाग

Q. हाल ही में (DefConnect) डेफकनेक्ट 2024 का आयोजन कहाँ किया गया ?

(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नई दिल्ली

उद्देश्य – रक्षा क्षेत्र के उत्पादन में उद्यमशीलता तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना

Q. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Chief Minister Mahila Samman Yojana) की शुरुआत इनमें से किस राज्य / UT में की गई है ?

(a) दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दिल्ली

Q. बी. साई प्रणीत इनमें से किस खेल से सम्बंधित हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की है ?

(a) बैडमिंटन
(b) जेवलिन थ्रो
(c) वॉलीबॉल
(d) टेबल टेनिस

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बैडमिंटन

⋘ 07-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा (underwater metro service) का उद्घाटन इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) कोलकाता
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कोलकाता

Q. भारत की पहली AI टीचर का नाम इनमें से क्या है ?

(a) बबिता
(b) आइरिस
(c) कोरिना
(d) कोको

Show Answer

उत्तर ➲ (b) आइरिस

Q. दुनिया के पहले जेट सूट रेस (jet suit race) का आयोजन इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यू.ए.ई.
(c) इजराइल
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) यू.ए.ई.

यू.ए.ई. (संयुक्त अरब अमीरात)
राजधानी = अबू धाबी
मुद्रा = दिरहम
राष्ट्रपति = शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

Q. चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा डाकपत्र (postal letter) से मतदान करने की सुविधा के लिए कितनी आयु निर्धारित की गई है ?

(a) 82 साल
(b) 81 साल
(c) 85 साल
(d) 84 साल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 85 साल

Q. इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना इनमें से किस राज्य ने शुरू की है ?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हिमाचल प्रदेश

18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह

Q. माजुली मुखौटा इनमें से किस राज्य से सम्बंधित हैं जिसे हाल ही में GI टैग मिला हैं ?

(a) असम
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) असम

Q. MYUVA योजना की शुरुआत करने की घोषणा इनमें से किस राज्य सरकार ने की है ?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उत्तर प्रदेश

MYUVA मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देगी

मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना – उड़ीसा
मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना – मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना – छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना – बिहार
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना – हिमाचल प्रदेश

Q. बॉब जॉन्स पुरस्कार (Bob Johns Award) जो अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन का सर्वोच्च सम्मान है इससे इनमें से किसे सम्मानित किया गया ?

(a) रोरी मैकलरॉय
(b) विजय सिंह
(c) बिली कैस्पर
(d) टाइगर वुड्स

Show Answer

उत्तर ➲ (d) टाइगर वुड्स

⋘ 08-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. GAIL की भारत की पहली लघु LNG ईकाई का उद्घाटन इनमें से कहाँ किया गया है ?

(a) नासिक
(b) विजयपुर
(c) पांडिचेरी
(d) मथुरा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) विजयपुर

विजयपुर (मध्य प्रदेश)
GAIL – Gas Authority Of India Ltd.
स्थापना – 1984
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर – संदीप कुमार गुप्ता

Q. भारत का पहला (government backed) सरकार समर्थित OTT प्लेटफॉर्म इनमें से किस राज्य में लॉन्च किया गया ?

(a) केरल
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि

Show Answer

उत्तर ➲ (a) केरल

Q. विधवा पुनर्विवाह योजना (widow remarriage scheme) इनमें से किस राज्य ने शुरू की है ?

(a) कोलकाता
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) झारखंड

विधवा महिलाओं को दोबारा शादी करने के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

Q. युवाओं के लिए सैन्य सेवा (military service) इनमें से किस देश ने अनिवार्य कर दी है ?

(a) इंडोनेशिया
(b) वियतनाम
(c) म्यांमार
(d) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer

उत्तर ➲ (c) म्यांमार

Q. हाल ही में चर्चित गेवरा खदान (Gevra mine) इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) छत्तीसगढ़

Q. केई पनयोर (Kei Panayor) इनमें से किस राज्य का 26वां जिला बना है ?

(a) छत्तीसगढ़
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश
राजधानी – ईटानगर
मुख्यमंत्री – पेमा खांडू
राज्यपाल – कैवल्य त्रिविक्रम परनायक

Q. BPCL ने स्पीड पेट्रोल के लिए इनमें से किसे ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

(a) मोहम्मद शमी
(b) नीरज चोपड़ा
(c) दीपिका पल्लीकल
(d) सानिया मिर्ज़ा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नीरज चोपड़ा

Q. सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) हिमाचल प्रदेश

⋘ 09-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. NATO का 32वां सदस्य देश इनमें से कौन बना है ?

(a) फिनलैंड
(b) डेनमार्क
(c) स्वीडन
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) स्वीडन

NATO – North Atlantic Treaty Organization
स्थापना – 1949
मुख्यालय – बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स
महासचिव – जेन्स स्टोलटेनबर्ग

स्वीडन
राजधानी – स्टॉकहोल्म
मुद्रा – स्वीडिश क्रोन

Q. भारत के पहले ड्राईवरलेस मेट्रो ट्रेन (driverless metro train) की शुरूआत इनमें से किस स्थान पर किया जाएगा?

(a) नासिक
(b) बैंगलौर
(c) चेन्नई
(d) लखनऊ

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बैंगलौर

लम्बाई – 18.8 किलोमीटर

Q. इनमें से कौन वह पहले भारतीय हैं जिनको IAA गोल्डन कम्पास अवार्ड प्राप्त हुआ है ?

(a) प्रमोद अग्रवाल
(b) श्रीनिवासन स्वामी
(c) अमोल मजूमदार
(d) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

Show Answer

उत्तर ➲ (b) श्रीनिवासन स्वामी

IAA – International advertising association

Q. ‘ऑपरेशन कामधेनु’ (Operation Kamdhenu) इनमें से किस राज्य / UT पुलिस ने लॉन्च किया है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जम्मू और कश्मीर

Q. वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी महिला व्यवसाय और कानून सूचकांक 2024 (Women’s Business and Law Index) में भारत का स्थान इनमें से कौन सा है ?

(a) 113 वां
(b) 115 वां
(c) 118 वां
(d) 111 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 113 वां

MOTTO = working for a world free of poverty

वर्ल्ड बैंक
स्थापना – 1944
मुख्यालय – वाशिंगटन डी. सी.
अध्यक्ष – अजय बंगा

Q. AI केन्द्र स्थापित करने के लिए WEF के साथ समझौता इनमें से किस राज्य सरकार ने किया है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कर्नाटक

WEF – World Economic Forum

⋘ 10-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. भारत की तीनो सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ (Bharat Shakti) इनमें से किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा ?

(a) नई दिल्ली
(b) इंदौर
(c) लखनऊ
(d) जैसलमेर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जैसलमेर

Q. साहित्य अकादमी द्वारा विश्व के सबसे बड़े साहित्य उत्सव (literary festival) का आयोजन इनमें से कहाँ किया जाएगा ?

(a) नई दिल्ली
(b) बिहार
(c) असम
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

Q. भारत में फार्मूला -1 इंधन का उत्पादन इनमें से कौन करेगा ?

(a) Indian oil
(b) BPCL
(c) BEL
(d) Reliance

Show Answer

उत्तर ➲ (a) Indian oil

Q. भारत ने इनमें से किस देश के साथ मिलकर (Sea Defenders) सी डिफेंडर्स – 2024 अभ्यास का आयोजन किया है ?

(a) डेनमार्क
(b) न्यूजीलैंड
(c) नीदरलैंड
(d) यू.एस.ए.

Show Answer

उत्तर ➲ (d) यू.एस.ए.

Q. भारत में AI Innovation ecosystem को बढ़ावा देने के लिए इनमें से किस मिशन को लॉन्च किया गया है ?

(a) Bharat Al Mission
(b) India Al Mission
(c) World Al Mission
(d) Desi Al Mission

Show Answer

उत्तर ➲ (b) India Al Mission

Q. ISA में शामिल होने वाला 97वां देश इनमें से कौन सा है ?

(a) पनामा
(b) मिस्र
(c) बांग्लादेश
(d) ओमान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पनामा

ISA – International Solar Alliance

⋘ 11-March-2024 Current Affairs ⋙

Q. NHPC Ltd (National hydroelectric power corporation) के CMD इनमें से कौन बने हैं ?

(a) डॉ अदिति सेन डे
(b) श्रीनिवासन स्वामी
(c) प्यारेलाल शर्मा
(d) राजेंद्र प्रसाद गोयल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) राजेंद्र प्रसाद गोयल

Q. मिस वर्ल्ड (Miss World 2023) का खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) एलिस वाल्टन
(b) स्कोटी शेलफर
(c) क्रिस्टीना पिजकोवा
(d) जूलिया कोच

Show Answer

उत्तर ➲ (c) क्रिस्टीना पिजकोवा

Q. सेला टनल (Saila Tunnel) का उद्घाटन इनमें से किस राज्य में किया गया है ?

(a) तेलंगाना
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अरुणाचल प्रदेश

Q. इरास्मस पुरस्कार (Erasmus Prize) के लिए इनमें से किसे चुना गया है ?

(a) हीरालाल सामरिया
(b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(c) अमिताभ घोष
(d) राजीव कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अमिताभ घोष

Q. बिचोम (Bichom) इनमें से किस राज्य का 27वां जिला बना है ?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अरुणाचल प्रदेश

Q. लाचित बोरफुकन (Lachit Borphukan) की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण इनमें से किस राज्य में किया गया?

(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) सिक्किम

Show Answer

उत्तर ➲ (b) असम

लाचित बोरफुकन अहोम साम्राज्य में सेनापति थे।

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

हमें उम्मीद है इस पोस्ट March Current Affairs Question Answer in Hindi में दिए गए प्रश्न उत्तर बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट के Question Answer को solve कर आप रोज़ Current Affairs की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आप Competitive Exams में बेहतर आंक प्राप्त कर सकते हैं। इस Quiz Test में 2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi को Cover किया गया है।

आपको इस Post “2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here