[2024] April Current Affairs Question Answer in Hindi – अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर

April Current Affairs Question Answer in Hindi
April Current Affairs Question Answer in Hindi

Current Affairs से सम्बंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अप्रैल महीने के Current Affairs के प्रश्नों को हल करके आप आने वाले परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

निचे दिए गए Quiz में हमने अप्रैल महीने के लगभग सभी Question Answer को जोड़ा है ताकि आप अप्रैल महीने से सम्बंधित प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर पाएं।

⋘ 01-April-2024 Current Affairs ⋙

900 वर्ष पुराने चालुक्य शिलालेख (Chalukya inscription) को इनमें से किस स्थान पर खोजा गया है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) उड़ीसा
(d) तेलंगाना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) तेलंगाना

FICCI Ladies Organization की अध्यक्ष इनमें से कौन बनी है ?

(a) शशि सिंह
(b) जॉय श्री दास वर्मा
(c) दिव्या पांडेय
(d) चित्रा बनर्जी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जॉय श्री दास वर्मा

FICCI – Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry
स्थापना – 1927
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष- सुब्रकान्त पांडा

मियामी ओपन (Miami Open) के मेंस डबल्स (men’s doubles) का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
(b) रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस
(c) रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन
(d) लिएंडर पेस और महेश भूपति

Show Answer

उत्तर ➲ (c) रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन

मेक इन इंडिया के तहत इनमें से किसने गुरुग्राम में ‘एयरोस्पेस सर्विसेज इंडिया’ लॉन्च किया है ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इजराइल
(c) यु. ए. ई.
(d) ब्रिटेन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) इजराइल

अदानी समूह ने दुनिया के सबसे बड़े single-site ‘copper manufacturing plant’ इनमें से किस स्थान पर स्थापित किया है ?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात

गुजरात
राजधानी – गांधीनगर
मुख्यमंत्री – भूपेन्द्र पटेल
राज्यपाल – आचार्य देवव्रत

सांझी क्राफ्ट (Sanji craft) इनमें से किससे सम्बंधित है जिसे हाल ही में GI टैग मिला ?

(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) इंदौर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मथुरा

⋘ 02-April-2024 Current Affairs ⋙

हॉकी इंडिया (Hockey India) द्वारा इनमें से किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है ?

(a) सूरज कर्करा
(b) कृष्ण बहादुर पाठक
(c) हार्दिक सिंह
(d) जरमनप्रीत सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हार्दिक सिंह

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने इनमें से किस ऑपरेशन के तहत ईरानी जहाज (Al Kanbar) अल कंबर को बचाया है ?

(a) ऑपरेशन अभिमान
(b) ऑपरेशन शक्ति
(c) ऑपरेशन संकल्प
(d) ऑपरेशन वीरांगना

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ऑपरेशन संकल्प

माताबारी पेड़ा और पचरा इनमें से किस राज्य से सम्बंधित है जिनको हाल ही में GI टैग मिला है ?

(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) त्रिपुरा

माताबारी पेड़ा = एक तरह का मिठाई
पचरा = हाथ से बना कपड़ा

संयुक्त राष्ट्र महिला अधिकार और लैंगिक समानता (United Nations Forum on Women’s Rights and Gender Equality) के 69वें सत्र का अध्यक्ष इनमें से किसे चुना गया ?

(a) ईरान
(b) मिस्र
(c) सऊदी अरब
(d) अंगोला

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सऊदी अरब

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने देश में 1 April 2024 से कौन सा 10 दिवसीय मेगा अभ्यास का आयोजन किया है ?

(a) गगन शक्ति 2024
(b) वायु शक्ति 2024
(c) अम्बर शक्ति 2024
(d) नभ शक्ति 2024

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गगन शक्ति 2024

भारत का पहला त्रि-सेवा सामान्य रक्षा स्टेशन (tri-service common defense station) इनमें से किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा ?

(a) अहमदाबाद
(b) पुणे
(c) मुंबई
(d) नासिक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मुंबई

उद्देश्य = तीनों सेनाओं के बीच एकता को बढ़ावा देना

डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी (Digital India Trust Agency) की स्थापना इनमें से किसके द्वारा किया जायेगा ?

(a) RBI
(b) IRDAI
(c) Finance ministry
(d) SEBI

Show Answer

उत्तर ➲ (a) RBI

⋘ 03-April-2024 Current Affairs ⋙

मियामी ओपन (Miami Open 2024) में पुरुष एकल का खिताब इनमें से किस (tennis player) टेनिस खिलाड़ी ने जीता ?

(a) ग्रिगोर दिमित्रोव
(b) जानिक सिनर
(c) डेनिएल कोलिन्स
(d) ऐलेना रयबाकिना

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जानिक सिनर

पुरुष एकल –
विजेता – जननिक सिनर (इटली)
उपविजेता – ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया)

महिला एकल –
विजेता – डेनिएल कोलिन्स (यूएसए)
उपविजेता – ऐलेना रयबाकिना (कजाकिस्तान)

पुरुष युगल –
विजेता – रोहन मचांदा बोपन्ना (भारत) और मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया)
उपविजेता – इवान डोडिक (क्रोएशिया) और ऑस्टिन क्राजिसिक (यूएसए)

महिला युगल –
विजेता – सोफ़ियन केनिस (यूएसए) और बेथानी माटेक सेंड्स (यूएसए)
उपविजेता – गैब्रिएला डाब्रोव्स्की (कनाडा) और एरिन राउटलिफ़ (न्यूजीलैंड)

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of Congo) की पहली महिला प्रधानमंत्री इनमें से कौन बनी है ?

(a) जुडिथ सुमिनवा तुलुका
(b) फेलिक्स त्सेसीकेदी
(c) क्रिस्टीना पिजकोवा
(d) यास्मीना जायटोन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जुडिथ सुमिनवा तुलुका

मिश्र (Egypt) के राष्ट्रपति हाल ही में इनमें से कौन बने हैं ?

(a) नयाब बुकेले
(b) तामस सुल्याक
(c) अब्दुल फतेह अल सीसी
(d) अहमद अवद बिन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अब्दुल फतेह अल सीसी

Youth Boxing World Cup 2024 में भारत पदक प्राप्त करने में कितने स्थान पर रहा ?

(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 2nd

प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau) का प्रधान महानिदेशक इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) पुष्पा भारती
(b) वीटा दानी
(c) गीतिका कॉल
(d) शेफाली बी शरण

Show Answer

उत्तर ➲ (d) शेफाली बी शरण

⋘ 04-April-2024 Current Affairs ⋙

56 वां राष्ट्रीय पुरुष खो – खो चैंपियनशिप का खिताब इनमें से किस राज्य ने जीता ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (d) महाराष्ट्र

ASSOCHAM के नए अध्यक्ष इनमें से कौन बने हैं ?

(a) संयज नायर
(b) अनीश दयाल सिंह
(c) राहुल रसगौत्रा
(d) सुकृता पॉल कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) संयज नायर

एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक (weightlifter) जिसने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है ?

(a) राहल रसगोत्रा
(b) नितिन अग्रवाल
(c) अरुण भंसाली
(d) मीराबाई चानू

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मीराबाई चानू

⋘ 05-April-2024 Current Affairs ⋙

100 मिलियन डिग्री के प्लाज्मा तापमान को 48 सेकेंड तक बनाए रखने का नया विश्व रिकॉर्ड इनमें से किस देश ने बनाया ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इजराइल
(c) यु. ए. ई.
(d) दक्षिण कोरिया

Show Answer

उत्तर ➲ (d) दक्षिण कोरिया

KSTAR – Korea Superconducting Tokamak Advanced Research

ASI performance standard से certified होने वाली पहली भारतीय अल्युमिनियम कंपनी इनमें से कौन सी बन गई है ?

(a) HINDALCO
(b) BALCO
(c) NALCO
(d) All of the above

Show Answer

उत्तर ➲ (b) BALCO

BALCO – Bharat Aluminum Company Ltd

WHO ने अपना पहला AI पावर्ड डिजिटल हेल्थ प्रोमोटर इनमें से किस नाम से लॉन्च किया है ?

(a) IRAH
(b) SIRIUS
(c) IRIS
(d) SARAH

Show Answer

उत्तर ➲ (d) SARAH

SARAH – Smart Al Resource Assistant for Health

भारत की अर्थव्यवस्था (India’s economy) विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2024 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है ?

(a) 7.3%
(b) 6.7%
(c) 6.9%
(d) 7.5%

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 7.5%

⋘ 06-April-2024 Current Affairs ⋙

WADA द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार वह कौन सा देश है जो सभी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा डोपिंग उल्लंघन करता है ?

(a) यू.एस.ए
(b) भारत
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत

इनमें से किस ‘air defense security system’ को भारतीय सेना में 1 April 2024 को शामिल किया गया ?

(a) आकाशतीर
(b) नभतीर
(c) गगनतीर
(d) वायुतीर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आकाशतीर

कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी (domestic gene therapy) इनमें से किस इंस्टीट्यूट के द्वारा लॉन्च की गई है ?

(a) आई.आई.टी. – हैदराबाद
(b) आई.आई.टी. – मुंबई
(c) आई.आई.टी. – दिल्ली
(d) आई.आई.टी. – रोपड़

Show Answer

उत्तर ➲ (b) आई.आई.टी. – मुंबई

FIDE द्वारा जारी की गई रैंकिंग के अनुसार भारत के इनमें से कौन से शतरंज खिलाड़ी प्रथम स्थान पर हैं ?

(a) विश्वनाथ आनंद
(b) R प्रज्ञानानंद
(c) D गुकेश
(d) अर्जुन एरिगैसी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अर्जुन एरिगैसी

सेनेगल के नए प्रधानमंत्री इनमें से कौन बने हैं ?

(a) साईमन हैरिस
(b) ओस्मान सोनको
(c) तामस सुल्याक
(d) ओस्मान सोनको

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ओस्मान सोनको

विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल (World Bank Economic Advisory Panel) में इनमें से किस भारतीय को शामिल किया गया है ?

(a) जितेश जॉन
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) राकेश मोहन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) राकेश मोहन

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक अग्नि मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ (Agni Prime) का परिक्षण इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ओडिशा

⋘ 07-April-2024 Current Affairs ⋙

19वीं SCO सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता इनमें से किसने किया ?

(a) किर्ग़िज़स्तान
(b) उज़्बेकिस्तान
(c) कज़ाकिस्तान
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कज़ाकिस्तान

भारत सरकार द्वारा पहला वाणिज्यिक कच्चे तेल का रणनीतिक भंडारण (first commercial strategic crude oil storage) इनमें से कहाँ किया जायेगा ?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) दिल्ली
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कर्नाटक

DRDO इनमें से किस स्थान पर ओडिशा के चांदीपुर के समान एक नया प्रशिक्षण केंद्र बना रहा है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) मिजोरम
(c) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पश्चिम बंगाल

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इनमें से किसे यूथ आइकॉन बनाया है ?

(a) सचिन तेंदुलकर
(b) राजकुमार राव
(c) आयुष्मान खुराना
(d) शुभमन गिल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) आयुष्मान खुराना

पेरिस ओलंपिक में जूरी के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला इनमें से कौन है ?

(b) बिल्किस मीर
(b) शर्मिला निकोलेट
(c) अदिति अशोक
(a) इंद्रमणि पाण्डेय

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बिल्किस मीर

⋘ 08-April-2024 Current Affairs ⋙

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का जलीय केंद्र (aquatic center) इनमें से कहाँ स्थापित किया गया है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गोवा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तमिलनाडु

चुनावी संबंधी जानकारी के लिए ‘बूथ राब्ता’ (‘Booth Raabta’) नामक वेबसाइट इनमें से कहाँ लॉन्च किया गया है ?

(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पंजाब

⋘ 09-April-2024 Current Affairs ⋙

Formula – 1 का जापानी ग्रां. प्री. का खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) मैक्स वेर्स्टपेन
(b) सर्जियो पेरेज
(c) लुईस हेमिल्टन
(d) कार्लोस सेंज

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मैक्स वेर्स्टपेन

स्लोवाकिया (Slovakia) के राष्ट्रपति का चुनाव इनमें से किसने जीता है ?

(a) फेलिक्स त्सेसीकेदी
(b) पीटर पेलेग्रिनी
(c) क्रिस्टीना पिजकोवा
(d) यास्मीना जायटोन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पीटर पेलेग्रिनी

परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक 1 लाख मेगावाट (nuclear power capacity) परमाणु ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा ?

(a) 2051
(b) 2047
(c) 2052
(d) 2046

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 2047

परमाणु ऊर्जा आयोग के प्रमुख – AK मोहंती

WIPRO (Western Indian Palm Refinery Oil) के MD / CEO इनमें से कौन बने है ?

(a) श्रीनिवास पल्लिया
(b) अमोल मजूमदार
(c) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(d) संजय कुमार अग्रवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) श्रीनिवास पल्लिया

The Idea of Democracy नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है ?

(a) तुषार मेहता
(b) सैम पित्रोदा
(c) ब्रजेश मेहरोत्रा
(d) अमिताभ घोष

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सैम पित्रोदा

कजाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट 2024 में महिला एकल का खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) PV सिन्धु
(b) साइना नेहवाल
(c) अनुपमा उपाध्याय
(d) उन्नति हुड्डा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अनुपमा उपाध्याय

कजाकिस्तान महिला एकल खिताब – अनुपमा उपाध्याय (Uttarakhand)
कजाकिस्तान पुरुष एकल खिताब – एम. थारुन (Telangana)

2023 April Current Affairs Question Answer in Hindi – अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स

#1. भारत की पहली जल मेट्रो (India’s first water metro) इनमें से किस राज्य में शुरू की जाएगी ?

(a) उत्तराखंड (Uttrakhand)
(b) केरल (Kerala)
(c) ओडिशा (Odisha)
(d) पश्चिम बंगाल (West Bengal)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) केरल (Kerala)

#2. इनमें से किसे अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 (International Statistics Prize 2023) से सम्मानित किया गया ?

(a) कैथरीन वाइट
(b) पीटर डैन
(c) कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव
(d) कैलाश खेडा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव

#3. विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023 (World Vaccine Congress 2023) में किसके द्वारा वैक्सीन इंडस्ट्री एक्सीलेंस (Vaccine Industry Excellence – VIE) पुरस्कार जीता गया है ?

(a) साइनियोस
(b) भारत बायोटेक
(c) नोवावेक्स
(d) जियोवेक्स

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत बायोटेक

#4. इनमें से कौन सा दिन (International Day of Human Space Flight) मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) 10 अप्रैल
(b) 11 अप्रैल
(c) 12 अप्रैल
(d) 13 अप्रैल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 12 अप्रैल

#5. शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization – SCO) युवा लेखक सम्मलेन (Young Writers Conference – YAC) का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) जयपुर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

#6. इनमें से किस (State) राज्य के द्वारा (Sanjeevani project) संजीवनी परियोजना शुरू की गयी है ?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (a) हिमाचल प्रदेश

#7. इनमें से कौन भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली (first woman Jujutsu player) पहली महिला जुजुत्सु खिलाड़ी बन गयी हैं ?

(a) सबकत मलिक
(b) शिखा वर्मा
(c) नलिनी तिवारी
(d) अंकिता गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सबकत मलिक

#8. इनमें से वीरता पुरस्कार (gallantry award) पाने वाली (first woman Air Force officer) पहली महिला वायु सेना अधिकारी बन गयी हैं ?

(a) दिव्या जैन
(b) सुमन त्रिपाठी
(c) दीपिका मिश्रा
(d) शैलजा धामी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) दीपिका मिश्रा

#9. हाल ही में जारी किये गए (World Bank Logistics Index) विश्व बैंक रसद सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?

(a) 28 वां
(b) 38 वां
(c) 46 वां
(d) 51 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 38 वां

#10. इनमें से किस (State) राज्य में (‘Salokha’) ‘सलोखा’ नामक योजना शुरू की गयी है ?

(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) महाराष्ट्र

#11. मोहम्मद सहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) को इनमें से किस देश का (President) राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है ?

(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बांग्लादेश

#12. सूडान (Sudan) से भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए कौनसा (operation) ऑपरेशन शुरू किया गया है ?

(a) ऑपरेशन गंगा
(b) ऑपरेशन कावेरी
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन कृष्णा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ऑपरेशन कावेरी

#13. माणा गाँव को (‘First Indian Village’) ‘पहला भारतीय गाँव’ के रूप में मान्यता दी गयी है । यह किस राज्य में है ?

(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तराखंड

#14. इनमें से किसे (Ramon Magsaysay Award) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) दलाई लामा
(c) इमैनुएल मैकरोन
(d) द्रौपदी मुर्मू

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दलाई लामा

#15. इनमें से किसे हाल ही में (Australia’s highest civilian honour) ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) दलाई लामा
(c) रतन टाटा
(d) कृष्ण नारायण मूर्ती

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कृष्ण नारायण मूर्ती

#16. इनमें से किस राज्य में (Heritage Festival 2023) हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जा रहा है ?

(a) ओडिशा
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गोवा

#17. इनमें से किसे 68 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 (68th Filmfare Awards 2023) में (Best Actor Award) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है ?

(a) शाहरुख खान
(b) रणबीर कपूर
(c) राजकुमार राव
(d) रनवीर सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राजकुमार राव

#18. ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ (‘Collective Spirit, Concrete Action’) नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) सूरज वर्मा
(b) सुहानी झा
(c) शशि शेखर
(d) रोहित कपूर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) शशि शेखर

#19. अभी हाल ही में (Nasrullaganj) नसरुल्लागंज का नाम बदलकर (‘Bhairunda’) ‘भैरुंदा’ कर दिया गया है । यह किस (State) राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) तेलंगाना

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मध्य प्रदेश

#20. इनमें से किसे हाल ही में (Young Urologist of the Year Award) यंग यूरोलॉजिस्ट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

(a) डॉ. स्वाती तंवर
(b) डॉ. आरती चौधरी
(c) डॉ. नित्या अब्राहम
(d) डॉ. रश्मि जुनेजा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डॉ. नित्या अब्राहम

#21. एप्पल इंक (Apple Inc) ने इनमें से किस शहर में अपना पहला (first Indian store) भारतीय स्टोर खोलने की घोषणा की है ?

(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मुंबई

#22. इनमें से कौनसा दिन (Development and Peace) विकास और शान्ति के लिए (International Day of Sports) अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(a) 3 अप्रैल
(b) 4 अप्रैल
(c) 5 अप्रैल
(d) 6 अप्रैल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 6 अप्रैल

#23. इनमें से किस (State) राज्य में इंडिया ग्रिड ने अपना पहला (first battery energy storage system) बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को शुरू किया है ?

(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) महाराष्ट्र

#24. ‘कोर्टिंग इंडिया : इंग्लैंड, मुग़ल भारत और साम्राज्य की उत्पत्ति’ (Courting India: England, Mughal India and the Origin of Empire) नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) नंदिनी दास
(b) अभिजीत भट्टाचार्य
(c) सुरेश महाजन
(d) सरफराज अहमद

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नंदिनी दास

#25. इनमें से किसने हाल ही में (Miami Open 2023) मियामी ओपन 2023 का (Title) खिताब जीता है ?

(a) नोवाक जोकोविक
(b) जैनिक सिनर
(c) डेनिल मेदवेदेव
(d) राफेल नडाल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डेनिल मेदवेदेव

#26. इनमें से किस देश ने दुनिया की पहली (liquid hydrogen powered boat) तरल हाइड्रोजन संचालित नौका शुरू की है ?

(a) भारत
(b) जापान
(c) नॉर्वे
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नॉर्वे

#27. इनमें से किस दिन खदान, जागरूकता और सहायता (Mines, Awareness and Assistance) में (International Day) अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?

(a) 2 अप्रैल
(b) 3 अप्रैल
(c) 4 अप्रैल
(d) 5 अप्रैल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 4 अप्रैल

#28. नासा (NASA) ने (moon mission) चन्द्रमा मिशन के लिए (first woman) पहली महिला का चयन किया है। उनका क्या नाम है ?

(a) मेगन ओलिविया
(b) क्रिस्टीना कोच
(c) सोफिया डिवाइन
(d) एमेलिया रॉबर्ट

Show Answer

उत्तर ➲ (b) क्रिस्टीना कोच

#29. बस्टिल डे परेड (Bastille Day parade) कहाँ आयोजित की जाती है जिसमें (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है ?

(a) जर्मनी
(b) दक्षिण कोरिया
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस

Show Answer

उत्तर ➲ (d) फ्रांस

#30. असताना (Astana) में आयोजित की जा रही (Asian Wrestling Championship) एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में (Aman Sehrawat) अमन सहरावत ने भारत के लिए पहला (gold medal) स्वर्ण पदक जीता है। असताना (Astana) किसकी राजधानी है ?

(a) कजाकिस्तान
(b) उज्बेकिस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) ओमान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कजाकिस्तान

#31. इनमें से किस (State) राज्य में ‘Lake Development Programme’ लॉन्च किया गया है ?

(a) गोवा
(b) तेलंगाना
(c) नागालैंड
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तेलंगाना

#32. दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट ‘स्टारशिप’ (world’s largest rocket ‘Starship’) को इनमें से किसके द्वारा बनाया गया है ?

(a) इसरो
(b) स्पेसएक्स
(c) रोसकोसमोस
(d) नासा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) स्पेसएक्स

#33. इनमें से किसे मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 (Malcolm Adiseshia Award 2023) से सम्मानित किया गया है ?

(a) ऋषिराज चौहान
(b) उत्सा पटनायक
(c) सृष्टि झा
(d) आदित्य कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्सा पटनायक

#34. कौशांबी महोत्सव – 2023 (Kaushambi Festival 2023) का (inauguration) उद्घाटन इनमें से किसके द्वारा किया गया ?

(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) द्रौपदी मुर्मु
(d) धर्मेन्द्र प्रधान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अमित शाह

#35. ई – प्रोक्योरमेंट (e-Procurement) में पूर्वोत्तर (Northeast) में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य (best performing state) इनमें से कौन बन गया है ?

(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) त्रिपुरा

#36. NADA ने संजीता चानू (Sanjita Chanu) पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया है । वे किस खेल से संबंधित हैं ?

(a) बॉक्सिंग (Boxing)
(b) टेनिस (Tennis)
(c) बैडमिंटन (Badminton)
(d) भारोत्तोलन (Weight Lifting)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भारोत्तोलन (Weight Lifting)

#37. 7 मार्च 2023 को पंडित रवि शंकर भट्टाचार्य (Pandit Ravi Shankar Bhattacharya) की कौन सी (birth anniversary) जयन्ती मनाई गयी ?

(a) 101 वीं
(b) 102 वीं
(c) 103 वीं
(d) 104 वीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 103 वीं

#38. फिनलैंड (Finland) नाटो (NATO) का कौन सा सदस्य बन गया है ?

(a) 30 वां
(b) 31 वां
(c) 32 वां
(d) 33 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 31 वां

#39. इनमें से कौन IPL में विकेट लेने वाले सबसे (oldest bowler) उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं ?

(a) ब्रैड होग
(b) पीयूष चावला
(c) प्रज्ञान ओझा
(d) अमित मिश्रा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अमित मिश्रा

#40. वायु प्रदूषण निगरानी यंत्र (air pollution monitoring device) “TEMPO” को इनमें से किसने लॉन्च किया है ?

(a) नासा (NASA)
(b) इसरो (ISRO)
(c) रोसकोसमोस (ROSCOSMOS)
(d) जक्सा (JAXA)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नासा (NASA)

#41. लाइसेंसिंग और अनुमोदन (licensing and approval) के लिए (Centralized portal) केंद्रीकृत पोर्टल ‘PRVAAH’ इनमें से किसके द्वारा लॉन्च किया गया ?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) गृह मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारतीय रिजर्व बैंक

#42. इनमें से कौन सी कंपनी 50 लाख से अधिक शेयरधारकों (shareholders) वाली (first Indian company) पहली भारतीय कंपनी बन गई है?

(a) TCS
(b) Jio
(c) Yes Bank
(d) Tata Power

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Yes Bank

#43. अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सुरक्षा मानकों (international flight safety standards) में इनमें से किसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?

(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) जापान
(d) जर्मनी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#44. आईपीएल (IPL) में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी (fastest player to take 100 wickets) कौन बन गए हैं ?

(a) युज्वेंद्र चहल
(b) ट्रेंट बोल्ट
(c) कगीसो रबाडा
(d) शार्दुल ठाकुर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कगीसो रबाडा

#45. ‘सौराष्ट्र तमिल संगमम’ (Saurashtra Tamil Sangamam) इनमें से किस स्थान पर शुरू किया गया ?

(a) सोमनाथ
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) मदुरई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सोमनाथ

#46. इनमें से किस देश में देश में (Compressed Biogas) संपीडित बायोगैस पर वैश्विक सम्मलेन (Global Conference) का आयोजन शुरू किया गया ?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) ब्राजील

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#47. फॉर्मूला 1 ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2023 (Formula 1 Australian Grand Prix 2023) इनमें से किसने जीता है?

(a) सेबस्टियन वेट्टल (Sebastian Vettel)
(b) लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)
(c) मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen)
(d) चार्ल्स लेक्लर (Charles Leclerc)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मैक्स वेरस्टैपेन (Max Verstappen)

#48. अभी हाल ही में इनमें से किन देशों को (malaria free countries) मलेरिया मुक्त देश घोषित किया गया है ?

(a) अजरबैजान और ताजिकिस्तान
(b) अजरबैजान और मिस्र
(c) किर्गिस्तान और तुर्की
(d) तुर्की और कजाखस्तान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अजरबैजान और ताजिकिस्तान

#49. इनमें से किसे FICCI महिला संगठन (FICCI Women’s Organisation) का अध्यक्ष (President) नियुक्त किया गया है ?

(a) शीतल चौहान
(b) सुधा शिवकुमार
(c) प्रिया कुमावत
(d) अंकिता रैना

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सुधा शिवकुमार

#50. ‘गांधी : सियासत और संप्रदाय’ (‘Gandhi: Politics and Religion’) नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) अंकित चौहान
(b) अभिषेक जैन
(c) पीयूष बाबेले
(d) शीतल पटनायक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पीयूष बाबेले

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

उम्मीद करता हूँ April Current Affairs के Question Answer आपके Competitive Exams में उपयोगी साबित होंगे तथा आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करेंगे। इस पोस्ट में दिए गए MCQ आपके Current Affairs के ज्ञान को और भी मजबूत करने में सहायता करेंगे।

अगर आपको इस पोस्ट “2023 April Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here