[2023] मई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – May Current Affairs Question Answer in Hindi

May Current Affairs Question Answer in Hindi

मई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर ही पूछे जाते हैं। इन करंट अफेयर्स के प्रश्नों का सही उत्तर देकर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

हमने मई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर निचे दिए हैं ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें।

मई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – May Current Affairs Question Answer in Hindi

#1. हाल ही में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतने वाली (first Indian men’s doubles pair) पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी कौन बनी है?

(a) पारुपल्ली कश्यप और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
(b) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
(c) पारुपल्ली कश्यप और चिराग शेट्टी
(d) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और पारुपल्ली कश्यप

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

#2. हाल ही में किसने (Dilli Haat) दिल्ली हाट में (‘Bajra Experience Centre’) ‘बाजरा अनुभव केंद्र’ का शुभारंभ किया?

(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) अरविन्द केजरीवाल
(c) सत्यदार जैन
(d) कैलाश गहलोत

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नरेंद्र सिंह तोमर

#3. हाल ही में कहाँ (Artillery Regiment) आर्टिलरी रेजीमेंट में (first batch of women officers) महिला अधिकारियों का पहला बेच कमीशन किया गया है ?

(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चेन्नई

#4. हाल ही में (‘Maharashtra Day 2023) ‘महाराष्ट्र दिवस 2023’ कब मनाया गया है ?

(a) 28 अप्रैल
(b) 30 अप्रैल
(c) 29 अप्रैल
(d) 26 अप्रैल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 30 अप्रैल

#5. इनमें से किस जिले में स्थित (Gandhi Zoological Park) गांधी प्राणी उद्यान में (White Tigress Meera) व्हाइट टाइग्रेस मीरा ने (three cubs) तीन शावकों को जन्म दिया है?

(a) मुरैना
(b) ग्वालियर
(c) उज्जैन
(d) सिहोर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ग्वालियर

#6. 2023 फॉर्मूला 1 विश्व चैम्पियनशिप (2023 Formula 1 World Championship) के (fourth round) चौथे दौर में (Azerbaijan Grand Prix) अजरबैजान ग्रांड प्रिक्स इनमें से किसने जीता?

(a) लुईस हैमिल्टन
(b) सर्जियो पेरेज़
(c) मैक्स वेरस्टापेन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सर्जियो पेरेज़

#7. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के पोते (Arun Gandhi) अरुण गांधी का किस स्थान में निधन हो गया है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) सिक्किम
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (a) महाराष्ट्र

#8. न्यायमूर्ति टी एस शिवगनानम (Justice TS Sivagnanam) किस राज्य के (High Court) उच्च न्यायालय के (Chief Justice) मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं?

(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) हैदराबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कलकत्ता

#9. प्रसिद्ध लेखिका (Maria Stepanova) मारिया स्टेपानोवा ने (Leipzig Book Prize 2023) लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023 जीता। वे किस (country) देश से सम्बंधित है?

(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) रूस 

#10. प्रत्येक वर्ष किस दिन विश्व स्तर पर (‘World Tuna Day’) ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है?

(a) 31 अप्रैल
(b) 1 मई
(c) 2 मई
(d) 3 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 2 मई

#11. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड [Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB)] के अध्यक्ष पद के लिए इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) A. K. Jain
(b) Manoj sood
(c) Arvind patnayak
(d) Vikash ojha

Show Answer

उत्तर ➲ (a) A. K. Jain

#12. विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) कब मनाया गया है?

(a) 15 मई
(b) 17 मई
(c) 16 मई
(d) 18 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 16 मई 

#13. 5000 साल पुराने (Great Grandfather) ‘ग्रेट ग्रैंडफादर’ पेड़ को दुनिया का सबसे पुराना पेड़ (oldest tree in the world) घोषित किया गया है। यह पेड़ किस देश में स्थित है ?

(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चिली
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चिली  

#14. इनमें से किस राज्य में (Khelo India University Games) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया जाएगा ?

(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश

#15. इनमें से किसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री (Minister of State in the Ministry of Health and Family Welfare) के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(a) अर्जुन राम मेघवाल
(b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल
(c) किरेन रिजिजु
(d) अशोक पाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रो. एस. पी. सिंह बघेल 

#16. इनमें से किस देश में (G7 summit) G7 सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है ?

(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) इटली

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जापान 

#17. इनमें से किसे हाल ही में साइक्लिंग महासंघ के अध्यक्ष (President of the Cycling Federation) के रूप में (appoint) नियुक्त किया गया है ?

(a) पंकज सिंह
(b) राधिका जैन
(c) अंकिता लोखंडे
(d) देशराज गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पंकज सिंह  

#18. इनमें से किसे हाल ही में (Ramon Magsaysay Award) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) दलाई लामा
(c) इमैनुएल मैकरोन
(d) द्रौपदी मुर्मू

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दलाई लामा  

#19. RVNL को हाल ही में (Navratna Status) ‘नवरत्न स्टेटस’ का दर्जा प्रदान किया गया है । यह कंपनी (company) इनमें से किसके साथ (associated with) जुड़ी हुई है ?

(a) कृषि
(b) एनर्जी सैक्टर
(c) बैंकिंग
(d) रेलवे

Show Answer

उत्तर ➲ (d) रेलवे 

#20. इनमें से किस देश में (Global Education and Training Exhibition) वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ?

(a) कनाडा
(b) मेक्सिको
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ब्राजील

Show Answer

उत्तर ➲ (c) संयुक्त अरब अमीरात  

#21. इनमें से किस स्थान पर (Youth 20 Pre-Summit) यूथ 20 प्री- समिट का आयोजन किया गया ?

(a) वारंगल
(b) लेह
(c) जोधपुर
(d) भुवनेश्वर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लेह

#22. एलेसेंड्रा कोरैप (Alessandra Korap) को हाल ही में (Goldman Environmental Prize) गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे इनमें से किस देश से संबंधित है ?

(a) ब्राजील
(b) पेरू
(c) मेक्सिको
(d) वेनेजुएला

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ब्राजील  

#23. राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (National Manufacturing Innovation Survey) के अनुसार, किस राज्य को सबसे (most ‘innovative’) ‘अभिनव’ राज्य का स्थान दिया गया?

(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कर्नाटक 

#24. तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) को हाल ही में (National Monument) राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का निर्णय किया गया है। यह मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) झारखण्ड
(b) उत्तरप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उत्तराखंड  

#25. इनमें से किस देश ने 60% (global maternal mortality) वैश्विक मातृ मृत्यु वाले देशों की सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है ?

(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) भूटान
(d) श्री लंका

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत  

#26. अभी हाल ही में किस (state) राज्य में (Lithium deposits) लिथियम का भण्डार खोजा गया है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राजस्थान  

#27. बैडमिंटन एशिया ने इनमें से किसे (Technical chairman of the Committee) तकनीकी अधिकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

(a) आशुतोष राणा
(b) किम हियांग ली
(c) उमर रशीद
(d) सुरभि चौहान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उमर रशीद

#28. भारत ने इनमें से किस देश की सहायता के लिए (Operation Karuna) ‘ऑपरेशन करुणा’ को शुरू किया है ?

(a) ताइवान
(b) यूक्रेन
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) म्यांमार 

#29. वित्त वर्ष 2023-24 में (Morgan Stanley) मॉर्गन स्टेनली के अनुसार भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

(a) 5.8%
(b) 5.9%
(c) 6.1%
(d) 6.2%

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 6.2% 

#30. इनमें से किस खिलाड़ी ने हाल ही में (Italian Open 2023) इटैलियन ओपन 2023 का ख़िताब जीता है ?

(a) होल्गर रुण
(b) राफेल नडाल
(c) डेनियल मेदवेदेव
(d) नोवाक जोकोविच

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डेनियल मेदवेदेव  

#31. भारतीय एथलीट शैली सिंह (Shaili Singh) ने हाल ही में आयोजित (Golden Grand Prix 2023) गोल्डन ग्रांड प्रिक्स 2023 में (bronze medal) कांस्य पदक जीता है । यह प्रतियोगिता किस (country) देश में आयोजित की गयी ?

(a) भारत
(b) जापान
(c) इटली
(d) इंग्लैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जापान  

#32. इनमें से किस देश में (2024 Quad Summit) 2024 क्वाड समिट का आयोजन किया जाएगा ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत

#33. गेवरा कोयला खदान (Gevra coal mine) एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान (largest coal mine in Asia) बन जाएगी। यह किस (country) देश में स्थित है ?

(a) मलेशिया
(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत  

#34. तीर्थयात्रियों (pilgrims) को मुफ्त हवाई यात्रा (free air travel) प्रदान करने वाला (first state in India) भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मध्य प्रदेश  

#35. इनमें से किस देश में विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) के (76th session) 76 वें सत्र का आयोजन किया गया ?

(a) स्वीडन
(b) स्विट्जरलैंड
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (b) स्विट्जरलैंड  

#36. इनमें से किसे CBI का (New Director of CBI) नया निदेशक नियुक्त किया गया?

(a) प्रवीण सूद
(b) सामंत गोयल
(c) दिनेश कुमार
(d) खारा बी पी सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (a) प्रवीण सूद 

#37. 11 मई 2023 को (Pokhran II nuclear test 2023) पोखरण II परमाणु परीक्षण की 2023 कौन सी (anniversary) जयन्ती मनाई गयी है?

(a) 23 वीं
(b) 25 वीं
(c) 27 वीं
(d) 30 वीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 25 वीं

#38. किस राज्य सरकार द्वारा (State Robotics Framework Policy) स्टेट रोबोटिक्स फ्रेमवर्क नीति को लॉन्च किया गया है ?

(a) हिमांचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) तेलंगाना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) तेलंगाना 

#39. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट (UNESCO’s World Heritage List) के लिए (Shantiniketan) शांतिनिकेतन को (Tentative List) टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है । यह किस राज्य में स्थित है ?

(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पश्चिम बंगाल  

#40. ‘द इंडियन मेट्रोपोलिस : डिकंस्ट्रक्टिंग इंडियाज अर्बन स्पेसेज’ (The Indian Metropolis: Deconstructing India’s Urban Spaces) नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखा है ?

(a) द्रौपदी मुर्मु
(b) स्मृति ईरानी
(c) फिरोज वरुण गांधी
(d) सुरभि राणा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) फिरोज वरुण गांधी

#41. इनमें से किस दिन (National Technology Day) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है ?

(a) 9 मई
(b) 10 मई
(c) 11 मई
(d) 12 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 11 मई  

#42. इनमें से किस देश को मार्की 2027 मेन्स बास्केटबॉल वर्ल्ड कप (marquee 2027 Men’s Basketball World Cup) के लिए मेजबान चुना गया है ?

(a) भारत
(b) कतर
(c) जापान
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कतर

#43. इनमें से किस (port) बंदरगाह को (Sagar Shrestha Samman) ‘सागर श्रेष्ठ सम्मान’ से सम्मानित किया गया है ?

(a) कांडला बंदरगाह
(b) कोच्चि बंदरगाह
(c) तूतीकोरन बंदरगाह
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कोच्चि बंदरगाह 

#44. 2024 में वार्षिक आसियान पर्यटन फोरम (annual ASEAN Tourism Forum) की मेजबानी इनमें से कौन सा देश करेगा?

(a) लाओस
(b) जापान
(c) मकाउ
(d) दक्षिण कोरिया

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लाओस 

#45. इनमें से किस देश में (Second World Sports Tourism Congress) द्वितीय विश्व खेल पर्यटन कांग्रेस का आयोजन किया गया ?

(a) भारत
(b) क्रोएशिया
(c) अर्जेंटीना
(d) जर्मनी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) क्रोएशिया  

#46. एशिया का पहला मोक्सी लेजर (Asia’s first Moxi laser) किस स्थान पर लॉन्च किया गया ?

(a) नई दिल्ली
(b) टोक्यो
(c) शंघाई
(d) मॉस्को

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

#47. ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ (‘Collective Spirit, Concrete Action’) नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) सूरज वर्मा
(b) सुहानी झा
(c) शशि शेखर
(d) रोहित कपूर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) शशि शेखर  

#48. परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) के नए (Chairman) अध्यक्ष और (Department of Atomic Energy) परमाणु ऊर्जा विभाग के (Secretary) सचिव के रूप में किसे चुना गया है?

(a) ए के मोहंती
(b) निरंजन गुप्ता
(c) प्रवीर सिन्हा
(d) अजय सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ए के मोहंती 

#49. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा इनमें से किस देश को अभी हाल ही में (20 broad gauge locomotives) 20 ब्रॉड गेज इंजन सौंपे गए हैं ?

(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बांग्लादेश  

#50. संयुक्त राष्ट्र ने प्रेस स्वतंत्रता (UN’s top prize for press freedom) के लिए उसका प्रमुख पुरस्कार किस देश की (Three jailed women journalists) 3 जेल में बंद तीन महिला पत्रकारों को प्रदान किया ?

(a) ईरानी
(b) रूसी
(c) भारतीय
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ईरानी 

#51. हर साल प्रेस के महत्व के बारे में समझ बढ़ाने के लिए (World Press Freedom Day) विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 3 मई
(d) 4 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 3 मई 

#52. किस देश के (star fast bowler Shabnim Ismail) स्टार तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने (international cricket) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की?

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) वेस्ट इंडीज

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दक्षिण अफ्रीका 

#53. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इनमें से कहाँ (Dawki Land Port) दावकी भूमि बंदरगाह का उद्घाटन किया?

(a) मेघालय
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मेघालय 

#54. भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र (Indian Air Force Heritage Center) का शुभारंभ इनमें से कहां किया गया?

(a) चंडीगढ़
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) चंडीगढ़ 

#55. इनमें से किस (state government) राज्य की सरकार ने राज्य के (first Pharma Park) पहले फार्मा पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश 

#56. हेनरी डुनेंट (Henry Dunant) की जयंती का सम्मान करने के लिए प्रतिवर्ष (World Red Cross Day) विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 05 मई
(b) 07 मई
(c) 06 मई
(d) 09 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 09 मई 

#57. मैड्रिड ओपन 2023 (Madrid Open 2023) का खिताब इनमें से किसने जीता हैं?

(a) विक्टोरिया अजारेंका
(b) राफेल नडाल
(c) जेसिका पेगुला
(d) कार्लोस अल्कराज

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कार्लोस अल्कराज

#58. “द्रौपदी मुर्मू : फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंड्स टू रायसीना हिल्स” (Draupadi Murmu: From Tribal Hinterlands to Raisina Hills) पुस्तक के लेखक इनमें से कौन हैं?

(a) विमल जालान
(b) अभिजीत सरकार
(c) अरुणिमा घोष
(d) कस्तूरी रे

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कस्तूरी रे

#59. हर साल भारत में (Maharana Pratap Jayanti) महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है। इनकी (anniversary) जयंती किस कैलेंडर के अनुसार मनाई जाती है?

(a) विक्रम संवत
(b) हिजरी कैलेंडर
(c) जॉर्जियाई कैलेंडर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) विक्रम संवत 

#60. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इनमें से किस राज्य के (tourism) टूरिजम का (brand ambassador) ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है ?

(a) ओडिशा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) त्रिपुरा  

#61. इनमें से किस कंपनी को (Indian cricket team) भारतीय क्रिकेट टीम के नए (kit sponsor) किट स्पोंसर के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(a) Dream11
(b) Star Sports
(c) Adidas
(d) Puma

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Adidas  

#62. ‘टाइगर शार्क 40’ (Tiger Shark 40) नामक (Naval exercise) नौसेना अभ्यास बांग्लादेश और इनमें से किस देश के बीच शुरू हुआ ?

(a) मंगोलिया
(b) अमेरिका
(c) ओमान
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अमेरिका  

#63. इनमें से किसने 2023 का (International Booker Prize) अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ?

(a) सद्दाम हुसैन
(b) आकाश अग्निहोत्री
(c) एंजेला रोडेल
(d) जॉर्जी गोस्पोडिनोव

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जॉर्जी गोस्पोडिनोव 

#64. भारत और किस देश के बीच (Bilateral naval exercise) द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास (Samudra Shakti) समुद्र शक्ति आयोजित किया जा रहा है?

(a) इंडोनेशिया
(b) फ्रांस
(c) सिंगापुर
(d) श्री लंका

Show Answer

उत्तर ➲ (a) इंडोनेशिया 

#65. देश का पहला (cable stayed rail bridge Anji Khad Bridge) केबल स्टे रेल अंजी खड्ड ब्रिज किस राज्य में खोला गया है?

(a) असम
(b) जम्मू कश्मीर
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जम्मू कश्मीर 

#66. हाल ही में (‘Ayushman Bharat Diwas’) ‘आयुष्मान भारत दिवस’ कब मनाया गया है?

(a) 28 अप्रैल
(b) 30 अप्रैल
(c) 29 अप्रैल
(d) 26 अप्रैल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 30 अप्रैल 

#67. छठा हिंद महासागर सम्मेलन [6th Indian Ocean Conference (IOC)] कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) श्री लंका
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बांग्लादेश

#68. भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद [India-EU Trade and Technology Council (TTC)] की पहली बैठक इनमें से कहाँ आयोजित की जा रही है?

(a) विएना
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) बेल्जियम
(d) इंडोनेशिया

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बेल्जियम 

#69. इनमें से किस शहर में (Global Ayurveda Fair) वैश्विक आयुर्वेद मेला आयोजित किया जाएगा?

(a) तिरुवनंतपुरम
(b) कोलकाता
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तिरुवनंतपुरम 

#70. भारत द्वारा पहली बार भौतिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्टार्टअप फोरम [physical Shanghai Cooperation Organization (SCO) Startup Forum] की मेजबानी किस शहर से की गई ?

(a) बैंगलोर
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) नई दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नई दिल्ली 

#71. इनमें से किस शहर के (airport) हवाई अड्डे को (India’s first reading lounge) भारत का पहला (India’s first reading lounge) रीडिंग लाउंज मिला है?

(a) वाराणसी
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) वाराणसी 

#72. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण [Swachh Bharat Mission Gramin (SBM-G)] के अंतर्गत करीब कितने प्रतिशत गाँवों ने स्वयं को ODF प्लस घोषित किया है?

(a) 30%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 33%

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 50% 

#73. इनमें से किसे ट्विटर का नया (appointed as the new CEO of Twitter) CEO नियुक्त किया गया है ?

(a) मनमीत कोलन
(b) नीली वेदापुडी
(c) लिंडा याकारिनो
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लिंडा याकारिनो 

#74. ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ (World Migratory Bird Day) कब मनाया गया ?

(a) 11 मई
(b) 13 मई
(c) 12 मई
(d) 14 मई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 13 मई 

#75. Gucci की (first Indian global brand ambassador) पहली इंडियन ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर इनमें से कौन बनीं हैं?

(a) आलिया भट्ट
(b) अनन्या पांडेय
(c) सोनम कपूर
(d) सारा अली खान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आलिया भट्ट 

#76. इनमें से किसने 82 वें ग्रैंडमास्टर (82nd Grandmaster) का खिताब हासिल किया ?

(a) राहुल श्रीवास्तव पी.
(b) भरत सुब्रमण्यम
(c) वी प्रणीत
(d) प्रणेश एम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) वी प्रणीत 

#77. इनमें से वायु सेना के उप प्रमुख (Vice Chief of the Air Force) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(a) प्रवीण मित्तल
(b) आशुतोष दीक्षित
(c) पंकज सिंह
(d) ए के सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) आशुतोष दीक्षित 

#78. मॉन्ट्रियल 2023 के साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (South Asian Film Festival of Montreal 2023) में (Best Long Documentary Award) ‘बेस्ट लॉन्ग डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड’ किस डॉक्यूमेंट्री को मिला है?

(a) द एलिफेंट व्हिस्परर्स
(b) द लंचबॉक्स
(c) गौरी
(d) जुबान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गौरी

#79. ‘सुप्रीम कोर्ट ऑन कमर्शियल आर्बिट्रेशन’ (Supreme Court on Commercial Arbitration) नामक पुस्तक के लेखक इनमें से कौन हैं?

(a) विपिन जालान
(b) प्रशांत शर्मा
(c) वर्तिका गुप्ता
(d) डॉ. मनोज कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) डॉ. मनोज कुमार 

#80. इनमें से किस खेल को (37th National Games) 37 वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है?

(a) गतका मार्शल आर्ट
(b) कलारिपयाट्टू
(c) थांग था
(d) सिलंबम

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गतका मार्शल आर्ट 

#81. इनमें से किस (institute) संस्थान ने स्नातकोत्तर और अंतिम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए (Space Science and Technology Awareness Training Program) स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया?

(a) BARC
(b) ISRO
(c) NASA
(d) DRDO

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ISRO 

#82. भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन (India’s first high speed rail line) का निर्माण किन दो (cities) शहरों के बीच किया जा रहा है?

(a) मुंबई-अहमदाबाद
(b) मुंबई- सूरत
(c) पुणे-अहमदाबाद
(d) पुणे-सूरत

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मुंबई-अहमदाबाद 

#83. एवरेस्ट वार्षिक आईटीएस रैंकिंग (Everest annual ITS ranking) में शीर्ष स्थान पर कौन सी कंपनी रही है?

(a) Capgemini
(b) Wipro
(c) Accenture
(d) HCL Tech

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Accenture 

#84. हाल ही में तेल मंत्रालय द्वारा (Ministry of Oil) भारत सरकार से किस वर्ष तक (diesel vehicles) डीजल से चलने वाले वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है?

(a) 2026
(b) 2027
(c) 2028
(d) 2030

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 2027 

#85. इनमें से किसे ड्यूरोफ्लेक्स (Duroflex) ने अपना (brand ambassador) ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(a) विराट कोहली
(b) आयुष्मान खुराना
(c) रणवीर सिंह
(d) विक्की कौशल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) विराट कोहली 

#86. इनमें से कौन (UPSC) यूपीएससी के (chairman) चेयरमैन पद की शपथ लेंगे?

(a) मनोज सूद
(b) अरविन्द पटनायक
(c) विकास ओझा
(d) मनोज सोनी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मनोज सोनी 

#87. राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन (National Homeopathic Convention) ‘होम्योकॉन 2023’ (Homeocon 2023) का उद्घाटन और होम्योपैथी पर एक डॉक्यूमेंट्री का शुभारंभ कहाँ किया गया?

(a) शिलॉन्ग
(b) देहरादून
(c) भुवनेश्वर
(d) भोपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भुवनेश्वर 

#88. सूडान (Sudan) से भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए कौन सा (operation) ऑपरेशन शुरू किया गया है ?

(a) ऑपरेशन कृष्णा
(b) ऑपरेशन कावेरी
(c) ऑपरेशन यमुना
(d) ऑपरेशन गंगा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ऑपरेशन कावेरी 

#89. किस राज्य के माणा गाँव (Mana village) को हाल ही में (First Indian Village) ‘पहला भारतीय गाँव’ के रूप में मान्यता दी गयी है ?

(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तराखंड  

#90. हाल ही में कोप – इंडिया (Cope- India) नामक (exercise) अभ्यास का कौन सा (edition) संस्करण आयोजित किया गया ?

(a) 3rd
(b) 4th
(c) 5th
(d) 6th

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 6th 

#91. इनमें से किस (State) राज्य में पहले (first Digital Science Park) डिजिटल साइंस पार्क का (foundation stone) शिलान्यास किया गया ?

(a) केरल
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) केरल  

#92. ‘मेड इन इंडिया: 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ (Made in India : 75 Years of Business and Enterprise) नामक नई पुस्तक के (author) लेखक कौन हैं?

(a) अमिताभ कांत
(b) डॉ मनमोहन सिंह
(c) अविनाश उपाध्याय
(d) अजीत डोभाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अमिताभ कांत  

#93. इनमें से कौन अभी हाल ही में (Arab League) अरब लीग का सदस्य बना ?

(a) इरान
(b) सीरिया
(c) यमन
(d) जोर्डन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जोर्डन  

#94. इनमें से किसने लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2023 (Laureus Sportsman of the Year 2023) का खिताब जीता है ?

(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) कीलियन एम्बाप्पे
(d) एडम मार्टिनेज

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लियोनेल मेसी  

#95. किस नेपाली पर्वतारोही (Nepali mountaineer) ने 27वीं बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच सबसे अधिक शिखर का रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया?

(a) ग्यालत्जन शेरपा
(b) नोरबू शेरपा
(c) कामी रीता शेरपा
(d) शेरिंग शेरपा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कामी रीता शेरपा 

#96. टाटा संस के चेयरमैन (N Chandrasekaran) एन चंद्रशेखरन को किस देश के (highest civilian honour) सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फ्रांस 

#97. इनमें से किसे हाल ही में (Australia) ऑस्ट्रेलिया के (highest civilian honour) सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) दलाई लामा
(c) रतन टाटा
(d) कृष्ण नारायण मूर्ती

Show Answer

उत्तर ➲ (c) रतन टाटा  

#98. इनमें से किस (state) राज्य में (Heritage Festival 2023) हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जा रहा है ?

(a) ओडिशा
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गोवा 

#99. इनमें से किसे (68th Filmfare Awards 2023) 68 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 में (Best Actor Award) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया है ?

(a) शाहरुख खान
(b) रणबीर कपूर
(c) राजकुमार राव
(d) रनवीर सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राजकुमार राव 

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

May Current Affairs के Question Answer लगभग सभी Competitive Exams में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Mock Test को देकर आप आने वाले सभी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट “2023 May Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here