[2023] जुलाई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – July Current Affairs Question Answer in Hindi

July Current Affairs Question Answer in Hindi

जुलाई महीने के करंट अफेयर्स सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स को हल करके आप सभी परीक्षाओं में अपने अंक को बढ़ा सकते हैं।

मैंने जुलाई महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न निचे दिए हैं तथा साथ ही उसके उत्तर भी दिए हैं ताकि आप इसका अभ्यास कर आने वाले परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकें।

#1. इनमें से कौन एशियाई ओलंपिक परिषद (Asian Olympic Council) के नए (President) अध्यक्ष चुने गए हैं?

(a) शेख तलाल (Sheikh Talal)
(b) एमिला एनिस (Emila Annis)
(c) बॉब ब्राउन (Bob Brown)
(d) दिनेश मेहता (Dinesh Mehta)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) शेख तलाल (Sheikh Talal)

#2. इनमें से किसे संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (United Nations Food and Agriculture Organisation) के (Director General) महानिदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है?

(a) अजय बंगा (Ajay Banga)
(b) क्यू – डोंगयू (Qu – Dongyu)
(c) डेविड मल्पास (David Malpas)
(d) देवदत्त चंद (Devdutt Chand)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) क्यू – डोंगयू (Qu – Dongyu)

#3. BCCI द्वारा इनमें से किसे Indian team का main sponsor नियुक्त किया गया है?

(a) MPL
(b) Paytm
(c) Dream 11
(d) Phonepe

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Dream 11

#4. कोल इण्डिया (Coal India) के चेयरमैन (chairman) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) पी. एम. प्रसाद
(b) रुस्तम पावरी
(c) आलोक सिंह
(d) निधि गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पी. एम. प्रसाद

#5. भारत के पहले वैदिक थीम वाले पार्क (Vedic themed park) का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

(a) रामेश्वरम
(b) हरिद्वार
(c) नई दिल्ली
(d) नोएडा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नोएडा 

#6. इनमें से किस राज्य में (first flying training organization) पहला उड़ान प्रशिक्षण संगठन स्थापित किया गया है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) पंजाब

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तमिलनाडु 

#7. इनमें से किस स्थान पर 50 वीं (GST Council meeting) GST परिषद की बैठक का आयोजन किया गया?

(a) नई दिल्ली
(b) सूरत
(c) पटना
(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली 

#8. भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित (Indigenously developed) परमाणु ऊर्जा रिएक्टर (Nuclear power reactor) का संचालन किस राज्य में शुरू किया गया है?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात 

#9. विंबलडन (Wimbledon 2023) में (women’s singles title) महिला एकल का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) ऐलेना रयबाकिना (Elena Rybakina)
(b) मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova)
(c) ओन्स जाबेउर (Ons Jabeur)
(d) एलिजाबेथ रयान (Elizabeth Ryan)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova) 

#10. टी. एस. सिंहदेव (T.S. Singhdev) को इनमें से किस राज्य के (Deputy Chief Minister) उपमुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है?

(a) छत्तीसगढ़
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) छत्तीसगढ़ 

#11. शंघाई शिखर सम्मलेन (Shanghai Summit) का कौन सा (edition) संस्करण आयोजित किया गया?

(a) 21 वां
(b) 22 वां
(c) 23 वां
(d) 24 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 23 वां

#12. इनमें से किस राज्य में भारत के पहले (cooperatively run Sainik School) सहकारिता से संचालित सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी गयी?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात 

#13. बच्चों के लिए कविता और साहित्य (poetry and literature) में उनके काम के लिए प्रतिष्ठित PEN पिंटर पुरस्कार (PEN Pinter Prize 2023) से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) अमिताव त्रिपाठी (Amitav Tripathi)
(b) माइकल रोसेन (Michael Rosen)
(c) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie)
(d) निक जोनास (Nick Jonas)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) माइकल रोसेन (Michael Rosen)

#14. कामेश्वर राव कोदावंती (Kameswara Rao Kodavanti) को किस बैंक के (CFO) सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) बैंक ऑफ बडौदा (BOB)
(b) पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

#15. महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (Women’s Caribbean Premier League – WCPL) के लिए अनुबंधित होने वाली पहली (Indian cricketer) भारतीय क्रिकेटर कौन बन गयी हैं ?

(a) श्रेयंका पाटिल
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) रेणुका सिंह
(d) हरलीन देओल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) श्रेयंका पाटिल

#16. इनमें से किसे यूके- इंडिया अवार्ड्स (UK – India Awards) में (Global Indian Icon of the Year) ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) मैरी कॉम
(b) नीरज चोपड़ा
(c) बजरंग पुनिया
(d) साक्षी मलिक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मैरी कॉम

#17. भारत का पहला (chip manufacturing plant) चिप विनिर्माण संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) गोवा
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात 

#18. नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2023) का खिताब जीता है । वे किस खेल से संबंधित हैं?

(a) बॉक्सिंग (Boxing)
(b) टेबल टेनिस (Table Tennis)
(c) भाला फेंक (javelin throw)
(d) कुश्ती (Wrestling)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भाला फेंक (javelin throw)

#19. उत्तर भारत (North India) के पहले स्किन बैंक (Skin Bank) का उद्घाटन इनमें से किस स्थान पर किया गया ?

(a) नई दिल्ली
(b) जयुपर
(c) लखनऊ
(d) हरिद्वार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

#20. इनमें से किसे खनिज क्लब (mineral club) में शामिल किया गया है?

(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) नीदरलैंड्स
(d) अर्जेंटीना

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत 

#21. भारत का पहला (NavIC navigation satellite system) नाविक नेविगेशन सैटेलाईट सिस्टम इनमें से किसके द्वारा पेश किया गया?

(a) एलेना जियो सिस्टम्स (Alena Jio Systems)
(b) टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)
(c) इसरो (ISRO)
(d) डीआरडीओ (DRDO)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) एलेना जियो सिस्टम्स (Alena Jio Systems)

#22. इनमें से किसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) द्वारा ऑयल पाम अनुसंधान सलाहकार समिति ( Advisory Committee for Oil Palm Research) का अध्यक्ष (chairman) नियुक्त किया गया है?

(a) देवदत्त सिन्हा
(b) बी. नीरजा प्रभाकर
(c) सुमित गोस्वामी
(d) अजय राठौर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बी. नीरजा प्रभाकर

#23. हरित हाइड्रोजन (Green Hydrogen) पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन (first International Conference) का उद्घाटन इनमें से किस शहर में किया गया?

(a) नई दिल्ली
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) बर्लिन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

#24. इनमें से कौन सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति (cricket selection committee) के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं?

(a) वीरेंद्र सहवाग
(b) अजीत आगरकर
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सौरव गांगुली

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अजीत आगरकर 

#25. SAFF चैंपियनशिप 2023 का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) भारत
(b) कुवैत
(c) लेबनान
(d) नेपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#26. ऑथूर पान के पत्तों (Aathur betel leaves) को जीआई टैग (GI tag) प्रदान किया गया है। यह किस राज्य में पाया जाता है?

(a) पंजाब
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (d) तमिलनाडु 

#27. नोमैडिक एलीफेंट 23 (Nomadic Elephant-23) नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास (joint military exercise) भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है?

(a) मंगोलिया
(b) ओमान
(c) सेशेल्स
(d) बांग्लादेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मंगोलिया 

#28. छठी युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (6th Youth Women’s National Boxing Championship) का खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हरियाणा 

#29. विंबलडन (Wimbledon 2023) में (women’s singles title) महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

(a) (Elena Rybakina) ऐलेना रयबाकिना
(b) (Marketa Vondrousova) मार्केटा वोंड्रोसोवा
(c) (Ons Jabeur) ओन्स जाबेउर
(d) (Elizabeth Ryan) एलिजाबेथ रयान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) (Marketa Vondrousova) मार्केटा वोंड्रोसोवा

#30. इनमें से कौन चार रनवे (four runways) वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है?

(a) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
(c) वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

#31. इनमें से किसे रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) का (Director General) महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) ज्योति रॉय
(b) अनुभव जैन
(c) मनोज यादव
(d) नीरज शर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मनोज यादव

#32. भारत की पहली सैटेलाइट नेटवर्क पोर्टल साइट (Satellite Network Portal Site) को किस राज्य में शुरू किया जाएगा?

(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गुजरात

#33. इनमें से किसे प्रतिष्ठित (International Annie Award) अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) डेविड रोनिन
(b) थलाप्पिल प्रदीप
(c) रोहित रॉय
(d) यांग हांग ली

Show Answer

उत्तर ➲ (b) थलाप्पिल प्रदीप 

#34. भारत के सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) के रूप में इनमें से किसे चुना गया है?

(a) बलबीर सिंह
(b) तुषार मेहता
(c) विक्रमजीत बनर्जी
(d) ऐश्वर्या भाटी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तुषार मेहता

#35. वी. वेणु (V. Venu) को इनमें से किस राज्य के (Chief Secretary) मुख्य सचिव के रूप में चुना गया है?

(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) केरल

#36. अजीत पवार (Ajit Pawar) को किस राज्य के (Deputy Chief Minister) उपमुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है?

(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) महाराष्ट्र 

#37. इनमें से किसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Centers Authority – IFSCA) के नए (chairman) अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(a) मोहम्मद जुबैर
(b) के. राजा रमन
(c) इंजेती श्रीनिवास
(d) राघव शर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) के. राजा रमन 

#38. “Colours of Devotion” नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) सज्जन जुमार
(b) शिवानी जैन
(c) सुधा पई
(d) अनीता भरत शाह

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अनीता भरत शाह 

#39. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (International Tennis Federation) के सर्वोच्च सम्मान (Philippe Chatrier Award) फिलिप चैटरियर अवार्ड 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
(b) राफेल नडाल (Rafael Nadal)
(c) जस्टिन हेनिन (Justine Henin)
(d) विक्टोरिया अजारेंका (Victoria Azarenka)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जस्टिन हेनिन (Justine Henin)

#40. ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स (Austrian Grand Prix 2023) का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcarez)
(b) मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen)
(c) सर्जियो पेरेज (Sergio Perez)
(d) चार्ल्स लेक्लर (Charles Leqlar)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen)

#41. कौन सा देश सुपरमार्केट (supermarket) में पतली प्लास्टिक थैलियों (thin plastic bags) पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?

(a) भारत
(b) न्यूजीलैंड
(c) जापान
(d) थाईलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) न्यूजीलैंड 

#42. अजीत सिंह (Ajit Singh) ने पेरिस में खेले जा रहे (Para Athletics Championship) पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में (gold medal) स्वर्ण पदक जीता है । वे किस खेल से संबंधित हैं ?

(a) गोला फेंक (Shot put)
(b) बैडमिंटन (Badminton)
(c) भाला फेंक (Javelin Throw)
(d) टेनिस (Tennis)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भाला फेंक (Javelin Throw)

#43. इनमें से किस दिन (World Youth Skills Day) विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) 14 जुलाई
(b) 15 जुलाई
(c) 16 जुलाई
(d) 17 जुलाई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 15 जुलाई

#44. भारत की पहली (international power project) अंतर्राष्ट्रीय बिजली परियोजना किस राज्य में स्थापित किया गया ?

(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (a) झारखंड 

#45. इनमें से किसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (Institute of Chartered Accountants in England and Wales – ICAEW) के पहले भारतीय परिषद सदस्य (first Indian Council Member) के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) विशेष चंडियोक
(b) अरुणा मिलर
(c) अप्सरा ए अय्यर
(d) अजय बंगा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) विशेष चंडियोक

#46. विंबलडन (Wimbledon 2023) में पुरुष एकल (men’s singles) का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovich)
(b) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alkaraz)
(c) एंडी मुर्रे (Andy Murray)
(d) डेनियल मेदवेदेव (Daniel Medvedev)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alkaraz)

#47. भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) के 25वें (Director General) महानिदेशक के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राकेश पाल
(b) सूरज खत्री
(c) अनुराग त्रिपाठी
(d) जयदेव सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राकेश पाल 

#48. इनमें से किसे भारत के वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (Financial Planning Standards Board – FPSB) के (Chief Executive Officer) मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) नेहा सक्सेना
(b) अक्षय गोस्वामी
(c) कृष्ण मिश्रा
(d) प्रशांत त्रिपाठी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कृष्ण मिश्रा 

#49. ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप (Global Crisis Response Group) में शामिल होने वाला नया देश इनमें से कौन बना है ?

(a) भारत
(b) भूटान
(c) वेनेजुएला
(d) ब्राजील

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत 

#50. इनमें से किसने कनाडा ओपन बैडमिंटन (Canada Open Badminton 2023) में पुरुष एकल का खिताब जीता है?

(a) लक्ष्य सेन
(b) किदाम्बी श्रीकांत
(c) देवेश वर्मा
(d) हरकेश रॉय

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लक्ष्य सेन

#51. इनमें से किस स्थान पर तीसरा (World Hindu Conference) विश्व हिन्दू सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा?

(a) टोक्यो
(b) शिकागो
(c) बैंकॉक
(d) दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बैंकॉक

#52. इनमें से किस राज्य में (Harela festival) हरेला त्यौहार मनाया गया है?

(a) पंजाब
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तराखंड

#53. फीफा महिला विश्व कप (FIFA Women’s World Cup 2023) के लिए इनमें से किसने (TV rights) टीवी अधिकार प्राप्त किये हैं ?

(a) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports)
(b) जी 5 (Zee 5)
(c) जियो टीवी (Jio TV)
(d) स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports)

#54. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) द्वारा इनमें से किसे (Men’s Footballer of the Year) पुरुष फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मनित किया है?

(a) सुनील छेत्री
(b) लालियानजुआला छांगटे
(c) नाओरेम महेश सिंह
(d) नंदकुमार सेकर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लालियानजुआला छांगटे

#55. देवदत्त चंद (Devdutt Chand) को इनमें से किस बैंक के MD और CEO के रूप में चुना गया है?

(a) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
(b) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(c) बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB)
(d) पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB)

#56. JIMEX 2023 exercise भारत और किस देश के बीच kiya गया ?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) जापान
(d) फ्रांस

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जापान

#57. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (Basketball Federation of India – BFI) के अध्यक्ष के रूप में इनमें से किसे चुना गया है?

(a) के. गोविन्दराज
(b) कुलविंदर सिंह गिल
(c) आधव अर्जुन
(d) अजय सूद

Show Answer

उत्तर ➲ (c) आधव अर्जुन

#58. SGX Nifty का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

(a) गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty)
(b) फिफ्टी निफ्टी (Fifty Nifty)
(c) रैपिड निफ्टी (Rapid Nifty)
(d) फ्यूचर निफ्टी (Future Nifty)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty)

#59. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) द्वारा AI के खतरों पर पहली बैठक का आयोजन इनमें से किस देश में किया जाएगा?

(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) कनाडा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) इंग्लैंड

#60. इनमें से किसे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल (National Nightingale Award 2023) पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(a) अमिता देवरानी
(b) नमिता कलिता
(c) तेजवत सुशीला
(d) रीता मंडल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अमिता देवरानी

#61. अंडर 17 फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) की मेजबानी इनमें से किसे सौंपी गयी है ?

(a) कुवैत
(b) जर्मनी
(c) इंडोनेशिया
(d) सिंगापुर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) इंडोनेशिया

#62. निषाद कुमार ने (Para Athletics World Championships) पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। इस चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया गया?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) कनाडा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फ्रांस

#63. इनमें से किसे लोकमान्य तिलक पुरस्कार (Lokmanya Tilak Award 2023) से सम्मानित किया जाएगा?

(a) नीरज चोपड़ा
(b) द्रौपदी मुर्मु
(c) नरेंद्र मोदी
(d) अमिताभ कान्त

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नरेंद्र मोदी

#64. “Vajpayee : The Ascent of the Hindu Right 1924 – 1977” नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) अभिषेक चौधरी
(b) सुधीर राणा
(c) विपुल मेहता
(d) अंकिता वर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अभिषेक चौधरी

#65. दुनिया का पहला मीथेन – पावर्ड रॉकेट (methane-powered rocket) इनमें से किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चीन

#66. इनमें से किसने 34 वें (International Biology Olympiad) अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड का खिताब जीता है?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) इजराइल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#67. इनमें से कौन रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली सर्टिफिकेट (Anti-Bribery Management System Certificate) प्राप्त करने वाला भारत का पहला PSU बन गया है?

(a) Airports Authority of India (AAI)
(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL)
(d) भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

July महीने के Current Affairs के प्रश्न उत्तर का अभ्यास इस पोस्ट की मदद से आप रोजाना कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Online Quiz को देकर आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट “2023 July Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here