[2023] अगस्त महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – August Current Affairs Question Answer in Hindi

August Current Affairs Question Answer in Hindi

अगस्त महीने के करंट अफेयर्स आज कल के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स को हल करके आप आने वाले सभी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने अगस्त महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उनके उत्तरों के साथ निचे दिए हैं जिससे आप इसका अभ्यास कर आने वाले परीक्षा को आसानी से पास करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

#1. भारत के वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने किन दो प्रमुख कंपनियों को महारत्न (Maharatna) और नवरत्न (Navratna) कंपनियों में शामिल किया है ?

(a) HPCL and BPCL
(b) GAIL and Indian Oil
(c) ONGC Videsh and Oil India
(d) Reliance and Essar

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ONGC Videsh and Oil India

#2. देश भर में बाल देखभाल संस्थानों (child care institutions) की निगरानी के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?

(a) रक्षा पोर्टल
(b) मासी पोर्टल
(c) कवच पोर्टल
(d) माँ पोर्टल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मासी पोर्टल

#3. सीरिया (Syria) में भारत के अगले (Ambassador) राजदूत के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) Syed Akbaruddin
(b) Rahul Mishra
(c) P.K. Sinha
(d) Irshad Ahmed

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Irshad Ahmed

#4. जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (Intergovernmental Panel on Climate Change – IPCC) के अध्यक्ष के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) टी. वी. नरेंद्रन (T.V. Narendran)
(b) निशा बिस्वाल (Nisha Biswal)
(c) जी. कन्नाबीरन (G. Kannabiran)
(d) जेम्स स्केया (James Skea)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जेम्स स्केया (James Skea)

#5. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) द्वारा शुरू किए गए ‘Udyog Ratna’ पुरस्कार इनमें से किसे मिला है ?

(a) मुकेश अंबानी
(b) रतन टाटा
(c) गौतम अडानी
(d) अजीम प्रेमजी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) रतन टाटा

#6. एशिया में पहली बार विश्व कॉफी सम्मेलन (World Coffee Conference) इनमें से किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) पुणे

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बेंगलुरु

#7. इनमें से किस टेनिस खिलाड़ी ने (Women’s Tennis Association title) महिला टेनिस संघ का खिताब 2023 जीता है?

(a) लेसिया त्सरेंको (Lesia Tsurenko)
(b) बीट्रिज हद्दाद मैया (Beatriz Haddad Maia)
(c) ऐलेना रयबाकिना (Elena Rybakina)
(d) इगा स्विएटेक (Iga Swiatek)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) इगा स्विएटेक (Iga Swiatek)

#8. इनमें से किसे उनके पहले उपन्यास ‘Western Lane’ के लिए 2023 बुकर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?

(a) चेतना मारू
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) किरण देसाई
(d) अरुंधति रॉय

Show Answer

उत्तर ➲ (a) चेतना मारू

#9. किस भारतीय राज्य के मनकुराड आम (Mankurad mango) और पारंपरिक मिठाई बेबिनका (traditional sweet dish Bebinca) को भौगोलिक संकेत (Geographical Indication – GI) टैग प्राप्त हुआ है ?

(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गोवा

#10. इनमें से किस देश ने अपना पहला (FIFA Women’s World Cup title) FIFA महिला विश्व कप खिताब जीता है?

(a) इंग्लैंड
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस

Show Answer

उत्तर ➲ (b) स्पेन

#11. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Ltd. – BPCL) ने इनमें से किस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर चुना है ?

(a) विराट कोहली
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) राहुल द्रविड़
(d) रोहित शर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राहुल द्रविड़

#12. इनमें से कौन सी राज्य सरकार गैंडा संरक्षण योजना (rhino conservation scheme) को फिर से शुरू करने के लिए ‘Rhino Task Force’ स्थापित करने की योजना बना रही हैं?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बिहार

#13. कंबोडिया (Cambodia) के नए प्रधान मंत्री (prime minister) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) हुन सेन (Hun Sen)
(b) हुन मैनेट (Hun Manet)
(c) हूण नाल (Hun Nal)
(d) हुन चमरोउन (Hun Chamroeun)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) हुन मैनेट (Hun Manet)

#14. अपने करियर में पहली बार इनमें से किसने (FIDE World Cup) FIDE विश्व कप जीता है?

(a) रमेशबाबू प्रग्गनानंद
(b) डी गुकेश
(c) विश्वनाथन आनंद
(d) मैग्नस कार्लसन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मैग्नस कार्लसन

#15. इनमें से किस कंपनी ने Rafael Nadal को 3 साल की अवधि के लिए अपना (ambassador) राजदूत नियुक्त किया है?

(a) Nike
(b) Adidas
(c) Infosys
(d) IBM

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Infosys

#16. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इनमें से किस तारीख को (National Space Day) राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?

(a) 15 अगस्त
(b) 23 अगस्त
(c) 26 अगस्त
(d) 30 अगस्त

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 23 अगस्त

#17. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उस स्थान को क्या नाम दिया है जहां (Chandrayaan-3) चंद्रयान- 3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरा था ?

(a) सूर्यलोक
(b) शिवशक्ति
(c) चंद्रालैंडिंग
(d) मूनबेस

Show Answer

उत्तर ➲ (b) शिवशक्ति

#18. World Athletics Championships में स्वर्ण जीतने वाले (first Indian) पहले भारतीय कौन बन गए हैं?

(a) हिमा दास
(b) नीरज चोपड़ा
(c) प्रवीण चित्रवेल
(d) अविनाश साबले

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नीरज चोपड़ा

#19. इनमें से किसे मिस Diva Universe 2023 का ताज पहनाया गया है?

(a) दिविता राय
(b) एडलाइन कैस्टेलिनो
(c) श्वेता शारदा
(d) आवृति चौधरी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) श्वेता शारदा

#20. किस भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री (Indian-American economist) को हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के प्रतिष्ठित George Ledlie Prize 2023 से सम्मानित किया गया है?

(a) गीता गोपीनाथ
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) रघुराम राजन
(d) राज चेट्टी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) राज चेट्टी

#21. बैंकों में लावारिस जमा (unclaimed deposits) की खोज में मदद करने के लिए (Reserve Bank of India) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुरू किए गए (centralized Web portal) केंद्रीकृत वेब पोर्टल का नाम क्या है?

(a) उदगम
(b) मदद
(c) सुगम
(d) सुपेस

Show Answer

उत्तर ➲ (a) उदगम

#22. किस फिल्म को राष्ट्रीय एकता (National Integration) पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का (Nargis Dutt Award) नरगिस दत्त पुरस्कार मिला है?

(a) पुष्पा
(b) गंगुबाई काठियावाड़ी
(c) द नम्बी इफेक्ट
(d) द कश्मीर फाइल्स

Show Answer

उत्तर ➲ (d) द कश्मीर फाइल्स

#23. ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के राष्ट्रपति (President) के रूप में इनमें से किसे पुनः निर्वाचित किया गया है ?

(a) रॉबर्ट मुगाबे (Robert Mugabe)
(b) एमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa)
(c) मॉर्गन त्सवांगिराई (Morgan Tsvangirai)
(d) नेल्सन चामिसा (Nelson Chamisa)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) एमर्सन मनांगाग्वा (Emmerson Mnangagwa)

#24. Dutch Grand Prix 2023 इनमें से किसने जीता है?

(a) कार्लोस सैन्ज जूनियर
(b) चार्ल्स लेक्लर
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) मैक्स वेरस्टैपेन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मैक्स वेरस्टैपेन

#25. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs – CBIC) के अध्यक्ष (Chairman) इनमें से कौन बने हैं ?

(a) संजय कुमार अग्रवाल
(b) वैभव तनेजा
(c) सुभासिस तलपत्रा
(d) पुनीत चंडोक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) संजय कुमार अग्रवाल

#26. शेरों पर नजर रखने के लिए इनमें से किस राज्य ने ‘Sinh Suchna’ ऐप लॉन्च किया है?

(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात

#27. पर्यावरण अनुकूल डेबिट (eco friendly debit card) कार्ड लॉन्च करने वाला कौन – सा Payments Bank पहला भारतीय बैंक बन गया है?

(a) Jio Payments Bank
(b) Airtel Payments Bank
(c) Fino Payments Bank
(d) Paytm Payments Bank

Show Answer

उत्तर ➲ (b) Airtel Payments Bank

#28. पिछड़े वर्ग के लिए “Guru Gorakhnath Board” का गठन इनमें से किस राज्य सरकार ने किया है?

(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राजस्थान

#29. 2027 तक इनमें से किस बीमारी (disease) को खत्म करने का लक्ष्य भारत के (Health Minister) स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने घोषित किया है?

(a) मलेरिया (Malaria)
(b) तपेदिक (Tuberculosis)
(c) लसीका फाइलेरियासिस (Lymphatic Filariasis)
(d) डेंगू बुखार (Dengue Fever)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लसीका फाइलेरियासिस (Lymphatic Filariasis)

#30. नई दिल्ली में 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह (8th National Photography Awards ceremony) में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) प्रसेनजीत यादव
(b) गौरी गिल
(c) सिप्रा दास
(d) सादिया कोचर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सिप्रा दास

#31. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation – LIC) के प्रबंध निदेशक (managing director) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आर दोराईस्वामी
(b) अमित झिंगरन
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) वैभव तनेजा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आर दोराईस्वामी

#32. मुफ्त इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ( IVF ) उपचार प्रदान करने वाला इनमें से कौन-सा राज्य पहला भारतीय राज्य बन गया है ?

(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) केरल
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गोवा

#33. PayPal का नया CEO इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja)
(b) डैन शुलमैन (Dan Schulman)
(c) आर. दोराईस्वामी (R. Doraiswamy)
(d) एलेक्स क्रिस (Alex Chriss)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) एलेक्स क्रिस (Alex Chriss)

#34. डिजिटल सशक्तिकरण (digital empowerment) को बढ़ावा देने के लिए इनमें से किस राज्य ने ‘Gramin Mitra’ योजना शुरू की है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) गोवा
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गोवा

#35. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (Indian National Center for Ocean Information Services) ने नाविकों के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है?

(a) SAGAR
(b) SAMUDRA
(c) PARAWAR
(d) SINDHU

Show Answer

उत्तर ➲ (b) SAMUDRA

#36. Matti banana की किस्म, जिसे भौगोलिक संकेत (Geographical Indication – GI) टैग प्रदान किया गया है, इनमें से किस जिले की मूल प्रजाति है ?

(a) कोयंबटूर
(b) तिरुनेलवेली
(c) कन्याकूमारी
(d) मदुरै

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कन्याकूमारी

#37. कौन-सा शहर World Cities Culture Forum (WCCF) में शामिल होने वाला (first Indian city) पहला भारतीय शहर बन गया है?

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बेंगलुरु

#38. इनमें से किसने सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open 2023) का खिताब जीता है?

(a) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
(b) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz)
(c) राफेल नडाल (Rafael Nadal)
(d) रोजर फेडरर (Roger Federer)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)

#39. इनमें से किस राज्य सरकार ने (Chief Minister’s Learn-Earn Scheme) “ मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ ” योजना शुरू की है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मध्य प्रदेश

#40. थाईलैंड (Thailand) के (Prime Minister) प्रधानमंत्री के रूप में इनमें से किसे चुना गया है?

(a) पैटोंगटारन शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra)
(b) श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin)
(c) पिटा लिमजारोएनराट (Pita Limjaroenrat)
(d) चोनलनान श्रीकेव (Chonlanan Srikaew)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) श्रेथा थाविसिन (Srettha Thavisin)

#41. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (National Green Tribunal) के नए अध्यक्ष (chairman) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव
(b) न्यायमूर्ति उमेश सिन्हा
(c) न्यायमूर्ति रमेश कुमार सिंह
(d) न्यायमूर्ति दीपक कुमार मिश्रा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

August महीने के Current Affairs के प्रश्न उत्तर का अभ्यास आप रोजाना कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Online Quiz की practice करके आप बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट “2023 August Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here