[2024] SSC GD General Knowledge Questions and Answers

SSC GD General Knowledge Questions and Answers

SSC GD General Knowledge Questions and Answers नए पैटर्न पर आधारित है जो आपको SSC GD Constable Exam को पास करने में मदद करेगा। यह Online Test देकर आप आने वाली SSC GD की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकते हैं।

भारत (India) के सबसे (youngest President) युवा राष्ट्रपति इनमें से कौन थे?

(a) डॉ. जाकिर हुसैन श्री
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) नीलम संजीव रेड्डी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नीलम संजीव रेड्डी

चित्रकला (painting) की (Pattachitra style) पट्टचित्र शैली इनमें से किस (state) राज्य की (oldest and most popular art) सबसे पुरानी और लोकप्रिय कला है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) बिहार

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ओडिशा

पहली सेमी (semi-high-speed) हाई-स्पीड ट्रेन (Vande Bharata Express) ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ भारत के इनमें से किन दो (cities) शहरों के बीच चलती है?

(a) नई दिल्ली और वाराणसी जंक्शन
(b) अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल
(c) हजरत निजामुद्दीन और झाँसी जंक्शन
(d) पुरी और हावड़ा जंक्शन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली और वाराणसी जंक्शन

इनमें से कौन-सी (company) कम्पनी (Maharatna Central Public Sector Undertakings) महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रमों की (list) सूची में शामिल है?

(a) कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)
(b) भारत पर्यटन विकास निगम (India Tourism Development Corporation)
(c) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)
(d) सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)

श्रीनगर और लेह (Srinagar and Leh) को इनमें से कौन-सा (pass) दर्रा जोड़ता है?

(a) बारालाचा दर्रा
(b) जैलेप्ला दर्रा
(c) नाथूला दर्रा
(d) जोजिला दर्रा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जोजिला दर्रा

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने (Sabarmati to Dandi) साबरमती से लेकर दांडी तक प्रसिद्ध (Salt March) ‘नमक मार्च’ शुरू किया था। दांडी (Dandi) गुजरात के किस (district) जिले में स्थित है ?

(a) सूरत
(b) कच्छ
(c) नवसारी
(d) पोरबंदर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नवसारी

इनमें से किस (Indian state) भारतीय राज्य की (mainland) मुख्यभूमि की (coastline) तटरेखा (longest) सबसे लंबी है ?

(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात

इनमें से दक्षिण अमेरिका (South America) के कौन-से दो (country) देश (landlocked) स्थलरूद्ध हैं?

(a) गुयाना (Guyana) और (Suriname) सूरीनाम
(b) पराग्वे (Paraguay) और (Bolivia) बोलीविया
(c) ब्राजील (Brazil) और (Venezuela) वेनेजुएला
(d) चिली (Chile) और (Ecuador) इक्वाडोर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पराग्वे (Paraguay) और (Bolivia) बोलीविया

प्रार्थना समाज (Prarthana Samaj) के (founder) संस्थापक इनमें से कौन थे?

(a) आत्माराम पाण्डुरंग (Atmaram Pandurang)
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati)
(c) राजा राम मोहन राय (Raja Ram Mohan Roy)
(d) स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आत्माराम पाण्डुरंग (Atmaram Pandurang)

बिम्सटेक (BIMSTEC) का (member) सदस्य इनमें से कौन-सा (country) देश नहीं है?

(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) नेपाल
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मालदीव

भारत में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (Central Potato Research Institute – CPRI) इनमें से कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) रांची
(d) शिमला

Show Answer

उत्तर ➲ (d) शिमला

1 अप्रैल, 2019 से इनमें से किन (two banks) दो बैंकों को (Bank of Baroda) बैंक ऑफ बड़ौदा में (merge) विलय कर दिया गया?

(a) विजया बैंक और देना बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक और कैनरा बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक और यूको बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आंध्र बैंक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) विजया बैंक और देना बैंक

“स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा” (Swaraj is my birthright, and I shall have it) यह इनमें से किसने कहा था ?

(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्णगोखले
(d) भगत सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बाल गंगाधर तिलक

गोबी मरुस्थल (Gobi Desert) इनमें से किस (continent) महाद्वीप में (located) स्थित है?

(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (c) एशिया

इनमें से कहाँ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (International Court of Justice) का (headquarter) हेड क्वार्टर (located) स्थित है?

(a) न्यूयॉर्क
(b) द हेग
(c) पेरिस
(d) वॉशिंगटन डी.सी.

Show Answer

उत्तर ➲ (b) द हेग

इनमें से कौन कनिष्क (Kanishka) का (court) दरबारी (physician) चिकित्सक था?

(a) नागार्जुन (Nagarjuna)
(b) चरक (Charaka)
(c) पतंजलि (Patanjali)
(d) वसुमित्र (Vasumitra)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चरक (Charaka)

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में इनमें से कौन सा दिन (celebrate) मनाया जाता है ?

(a) 26 जुलाई
(b) 23 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 24 जुलाई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 26 जुलाई

इनमें से कौन से वेद (veda) हैं जो (rituals) अनुष्ठान से संबंधित है ?

(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद

Show Answer

उत्तर ➲ (c) यजुर्वेद

गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में इनमें से किस (state) राज्य में (Statue of Peace) ‘स्टैच्यू ऑफ़ पीस’ का (inaugurate) उद्घाटन किया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) जम्मू कश्मीर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जम्मू कश्मीर

इनमें से कौन ‘राजतरंगिणी’ (Rajatarangini) के (author) लेखक हैं?

(a) चंदबरदाई
(b) कल्हण
(c) कालिदास
(d) जयदेव

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कल्हण

इनमें से कौन-सा (monument) स्मारक (Delhi) दिल्ली में स्थित नहीं है?

(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) इंडिया गेट
(c) अलाई दरवाजा
(d) बुलन्द दरवाजा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) बुलन्द दरवाजा

सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) इनमें से कहाँ पर (located) स्थित है?

(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) केरल

‘उबंटू (UBUNTU)’ इनमें से क्या है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) मैलवेयर
(c) वेब ब्राउजर
(d) एक्सटर्नल हॉर्ड ड्राइव

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ऑपरेटिंग सिस्टम

इनमें से कौन-सा (state) राज्य (Northeast India) पूर्वोत्तर भारत के (‘Seven Sisters’ states) ‘सेवन सिस्टर्स’ राज्यों का (member) सदस्य नहीं है?

(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सिक्किम

जातक कथाएँ (Jataka tales) इनमें से किस (religion) धर्म से संबंधित हैं ?

(a) जैन धर्म
(b) सिक्ख धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) बौद्ध धर्म

Show Answer

उत्तर ➲ (d) बौद्ध धर्म

कावेरी जल विवाद (Cauvery water dispute) इनमें से किसके बीच है ?

(a) कर्नाटक और तमिलनाडु
(b) कर्नाटक और तेलंगाना
(c) कर्नाटक और गोवा
(d) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कर्नाटक और तमिलनाडु

“दोआब” (Doab) शब्द का (meaning) अर्थ इनमें से क्या है ?

(a) दो समुद्रों (seas) के बीच की (land) भूमि
(b) दो नदियों (rivers) के बीच की (land) भूमि
(c) दो पहाड़ों (two mountains) के बीच की (land) भूमि
(d) दो झीलों (lakes) के बीच की (land) भूमि

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दो नदियों (rivers) के बीच की (land) भूमि

लौंग (Clove) इनमें से किससे (obtained) प्राप्त होता है ?

(a) पत्तियां (Leaves)
(b) जड़ (Root)
(c) फूलों की कलियाँ (Flower buds)
(d) तना (Stem)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) फूलों की कलियाँ (Flower buds)

दक्षिणा गंगोत्री (Dakshin Gangotri) इनमें से क्या है?

(a) अंटार्कटिका (Antarctica) में स्थित (Unmanned station) मानवरहित स्टेशन
(b) गंगा नदी (River Ganga) का (Second source) दूसरा स्रोत
(c) हिंद महासागर (Indian Ocean) में (Island) द्वीप
(d) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) नदी घाटी (River valley)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अंटार्कटिका (Antarctica) में स्थित (Unmanned station) मानवरहित स्टेशन

भारत की (capital) राजधानी (Calcutta) कलकत्ता से (Delhi) दिल्ली इनमें से किस वायसराय (Viceroy) के समय (shift) स्थानांतरित कर दी गई थी?

(a) लॉर्ड क्लाइव (Lord Clive)
(b) लॉर्ड लिटन (Lord Lytton)
(c) लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)
(d) लॉर्ड हार्डिंग (Lord Hardinge)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) लॉर्ड हार्डिंग (Lord Hardinge)

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

इस पोस्ट में दिए गए SSC GD General Knowledge Questions and Answers आने वाले परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह SSC GD का Online Test आपको आने वाले परीक्षाओं में मदद करेगा।

अगर इस पोस्ट “[2024] SSC GD General Knowledge Questions and Answers” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here