GK Questions with Options and Answers in Hindi – जीके प्रश्न और उत्तर

GK Questions with Options and Answers in Hindi

सामान्य ज्ञान किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। चाहे वो SSC, बैंकिंग, रेलवे या अन्य भर्ती परीक्षा हो, जनरल नॉलेज के प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए जीके की अच्छी तैयारी के बिना कोई भी परीक्षा पास करना मुश्किल है।

अगर आप हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हमने विभिन्न विषयों से संबंधित जीके प्रश्न दिए हैं तथा प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर भी दिए हैं।

भारत की (longest) सबसे लंबी (highway tunnel) राजमार्ग सुरंग इनमें से कौन सी है?

(a) अटल सुरंग
(b) जवाहर सुरंग
(c) रोहतांग सुरंगा
(d) ऑट सुरंग

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अटल सुरंग

इनमें से कौन-सी (river) नदी (Arabian Sea) अरब सागर (falls into) में गिरती है?

(a) महानदी नदी
(b) कृष्णा नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) ताप्ती नदी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ताप्ती नदी

यूनेस्को (UNESCO) का (headquarter) मुख्यालय इनमें से कहाँ है?

(a) लन्दन
(b) पेरिस
(c) वाशिंगटन डी.सी.
(d) न्यूयॉर्क

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पेरिस

1529 में घाघरा के युद्ध (Battle of Ghaghra) में (Mughal emperor Babur) मुगल बादशाह बाबर ने इनमें से किसे हराया था ?

(A) कासिम बरीद I
(B) महमूद लोदी
(C) युसुफ आदिल शाह
(D) दिलावर खान हुसैन

Show Answer

उत्तर ➲ (B) महमूद लोदी

दक्षिण अमेरिका (South America) का (largest country) सबसे बड़ा देश इनमें से कौन-सा है?

(a) अर्जेंटीना
(b) कोलम्बिया
(c) ब्राजील
(d) बोलीविया

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ब्राजील

भारत का (Central Drug Research Institute) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान इनमें से कहाँ (located) स्थित है?

(a) हैदराबाद
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लखनऊ

यूरेनियम (Uranium) के खनन (mining) के लिए इनमें से कौन-सा स्थान (famous) प्रसिद्ध है?

(a) कोरबा
(b) पन्ना
(c) रानीगंज
(d) जादूगोड़ा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जादूगोड़ा

इनमें से (acetonitrile) एसिटोनाइट्रिल का (formula) सूत्र क्या है ?

(A) CH3OCN
(B) CH3CN
(C) C2N2
(D) CH2CHCN

Show Answer

उत्तर ➲ (B) CH3CN

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (Jim Corbett National Park) इनमें से कहाँ (located) स्थित है।

(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तराखंड

इनमें से किसके द्वारा (Humayun Nama) हुमायूँनामा लिखी गयी थी ?

(a) नूरजहाँ
(b) अकबर
(c) गुलबदन बेगम
(d) बाबर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गुलबदन बेगम

‘भारतीय संविधान के जनक’ (Father of the Indian Constitution) के रूप में इनमें से किसे जाना जाता है?

(a) डॉ. के. एम. मुंशी
(b) श्री सच्चिदानंद सिन्हा
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

इनमें से कौन (Lakshadweep) लक्षद्वीप, द्वीप समूह (Islands) का (southernmost) दक्षिणतम भाग है ?

(A) कारावत्ती
(B) अमीनी
(C) मिनीकॉय
(D) बित्रा

Show Answer

उत्तर ➲ (C) मिनीकॉय

लोसार उत्सव (Losar festival) इनमें से किस (tribe) जनजाति के लोगों द्वारा (celebrate) मनाया जाता है ?

(A) खासी
(B) मोनपा
(C) मुंडा
(D) कोडावा

Show Answer

उत्तर ➲ (B) मोनपा

इनमें से कौन-सी (river) नदी (Arabian Sea) अरब सागर में (flows into) जाकर गिरती है ?

(A) कृष्णा
(B) पेन्ना
(C) माही
(D) रुशिकुल्या

Show Answer

उत्तर ➲ (C) माही

इनमें से कौन (copper) तांबे का (ore mineral) अयस्क खनिज है ?

(A) गलेना
(B) केसिटराइट
(C) सिनेबार
(D) चाल्कोसाइट

Show Answer

उत्तर ➲ (D) चाल्कोसाइट

वेबर (Weber) इनमें से किसकी (unit) इकाई है ?

(A) चुंबकीय प्रवाह (Magnetic flux)
(B) चुंबकीय प्रवाह घनत्व (Magnetic flux density)
(C) विद्युत चालकत्व (Electrical conductivity)
(D) धारिता (Capacity)

Show Answer

उत्तर ➲ (A) चुंबकीय प्रवाह (Magnetic flux)

जीएसटी (GST) एक (indirect tax) अप्रत्यक्ष कर है। GST का (Full form) पूर्ण रूप इनमें से क्या है ?

(a) General Structure of Tax
(b) General Service Tax
(c) Goods and Surcharge Tax
(d) Goods and Services Tax

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Goods and Services Tax

इनमें से कौन-सा (dance) नृत्य (Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश की एक (dance form) नृत्य शैली है ?

(A) माचा
(B) लेजिम
(C) चेराव
(D) ओट्टम थुल्लल

Show Answer

उत्तर ➲ (A) माचा

घनानंद (Ghanananda) को हराकर (Mauryan Empire) मौर्य साम्राज्य की (establishment) स्थापना इनमें से किसने की ?

(A) अशोक
(B) कुणाल
(C) बिंदुसार
(D) चंद्रगुप्त

Show Answer

उत्तर ➲ (D) चंद्रगुप्त

महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) ने इनमें से कहां पर (Indian National Congress) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (session) सत्र की (chairmanship) अध्यक्षता की थी ?

(a) कानपुर
(b) कराची
(c) बेलगांव
(d) मद्रास

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बेलगांव

भारत में सांप्रदायिक चुनावी प्रणाली (Communal Electorate System) सबसे पहले (first introduced) इनमें से किसके द्वारा शुरू की गई थी ?

(a) मॉर्ले-मिंटो रिफॉर्म्स, 1909
(b) रॉलेट एक्ट, 1919
(c) क्रिप्स मिशन, 1942
(d) वेवल प्लान, 1945

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मॉर्ले-मिंटो रिफॉर्म्स, 1909

कैबिनेट मिशन (Cabinet Mission) इनमें से किस (year) वर्ष भारत आया था ?

(a) 1941 में
(b) 1945 में
(c) 1946 में
(d) 1942 में

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 1946 में

इनमें से कौन-सा एक (UNESCO) यूनेस्को (World Heritage Site) विश्व धरोहर स्थल नहीं है ?

(a) जंतर मंतर, नई दिल्ली
(b) सूर्य मंदिर, कोणार्क
(c) रानी की वाव, पाटन
(d) अजंता की गुफाएँ, औरंगाबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जंतर मंतर, नई दिल्ली

लोकसभा (Lok Sabha) और (Rajya Sabha) राज्यसभा की (joint sitting) संयुक्त बैठक की (chairmanship) अध्यक्षता इनमें से कौन करता है?

(a) भारत के (President) राष्ट्रपति
(b) भारत के (President) राष्ट्रपति द्वारा (nominated) नामित एक सदस्य
(c) राज्यसभा (Rajya Sabha) के (Senior most member) सबसे वरिष्ठ सदस्य
(d) लोकसभा (Lok Sabha) का (Speaker) अध्यक्ष

Show Answer

उत्तर ➲ (d) लोकसभा (Lok Sabha) का (Speaker) अध्यक्ष

‘इब्नबतूता’ (Ibn Battuta) इनमें से किस (country) देश का (native) मूल निवासी था ?

(a) यूनान
(b) इटली
(c) मोरक्को
(d) चीन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मोरक्को

इनमें से कौन-सा देश (country) सार्क (SAARC) का (member) सदस्य है?

(a) अफगानिस्तान
(b) मॉरिशस
(c) चीन
(d) म्यांमार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अफगानिस्तान

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

इस पोस्ट में दिए गए GK Questions with Options and Answers हिंदी में दिए गए हैं जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह GK Questions का Online Test सभी परीक्षाओं में आपकी मदद करेगा।

अगर इस पोस्ट “GK Questions with Options and Answers in Hindi – जीके प्रश्न और उत्तर” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here