About us

Why Choose Gkbite

Gkbite सामान्य ज्ञान तथा Current Affairs का वह Platform है जो विद्यार्थियों तथा प्रतियोगिता परीक्षा के उम्मीदवारों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करता है। इस Website का मुख्य उद्देश्य आपके सामान्य ज्ञान की पकड़ को और मजबूत बनाना है तथा विद्यार्थियों एवं उम्मीदवारों के लिए सभी विषयों के Question Sets को तैयार करना है जिसकी practice के जरिये विद्यार्थियों एवं उम्मीदवारों को Competitive Exams में अच्छे अंक प्राप्त हो सकें। इस Website के जरिये हम आप सभी विद्यार्थियों को ऐसा माध्यम प्रदान करना चाहते हैं जहाँ आप अपनी काबिलियत को जाँच सकते हैं, Revise कर सकते हैं तथा बार बार Test देकर अपनी तैयारी में और भी ज्यादा इम्प्रूवमेंट ला सकते हैं।

gkbite about us

What Gkbite is all about?

gkbite about us 1

दोस्तों हम सभी को यह पता है कि लगभग सभी ‘प्रतियोगिता परीक्षाओं’ में Objective Questions रहते हैं इसलिए सभी विषयों के Objective Questions की practice करना बहुत आवश्यक है। यहाँ सभी विषयों से संबंधित Important Multiple Choice Questions का क्विज फॉर्मेट दिया गया है ताकि आपने जो भी पढ़ा है उसकी practice कर सकें।

Gkbite.com हिंदी भाषा में competitive exams की तैयारी करने वाले उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो विभिन्न सरकारी विभागों जैसे – RRB JE (Junior Engineer), RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP and Technician, Assistant Station Master (ASM), Goods Guard, Railway Services Grades, Ticket Checker(RRB TC), SBI PO, SBI Clerk, IBPS RRB (CWE RRB), JPSC, JSSC, JSSC CGL, UPSC, IAS, IFS, SSC CGL Sub Inspector, SSC CHSL, Staff Selection Commission (SSC), Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Postal Assistant (PA), SSC Stenographer, (NDA & NA) तथा अन्य प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। Gkbite.com व्यस्तता में भी कम समय में आपको revision करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

Gkbite प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए पारम्परिक विषयों के साथ साथ वर्तमान में चल रही घटनाओं को समयबद्ध तरीके से आपके साथ साझा करता है। Gkbite सिविल सेवा परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण Questions के Mock Test आयोजित करता है।

सरकार द्वारा चलाये जा रहे “Digital India” कार्यक्रम दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हुआ है। “Digital India” की मदद से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग बिना अपने घर से दूर जाये अपनी शिक्षा को घर बैठे ही पूरा कर पा रहे हैं। Gkbite.com भी उन्हीं हिंदी भाषी लोगों के लिए MCQ प्रोवाइड कराता है जिनके लिए किसी दूर दराज़ institute में जाकर पढ़ पाना मुश्किल है। हमारी वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार तैयार किया गया है ताकि प्रतियोगिता परीक्षा के पहले आप खुद को परख सकते हैं तथा अपनी कमजोरियों को और बेहतर तरीके से पहचान सकते हैं।

Who I Am?

My name is Om Prakash and I hold a Master’s degree in Science. मैंने भी आपकी तरह प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लिया था और उनके Preparation में जोरो शोरो से लगा हुआ था। मैंने अपने अनुभव के आधार पर इस वेबसाइट में सारे महत्वपूर्ण प्रश्न को सेट किया है ताकि मेरे साथ आपकी भी यह Journey थोड़ी आसान हो जाये, धन्यवाद !