Current Affairs से सम्बंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अप्रैल महीने के Current Affairs के प्रश्नों को हल करके आप आने वाले परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।
निचे दिए गए Quiz में हमने अप्रैल महीने के लगभग सभी Question Answer को जोड़ा है ताकि आप अप्रैल महीने से सम्बंधित प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर पाएं।
2024 April Current Affairs Question Answer in Hindi – अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स
(Q) फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री – FICCI महिला संगठन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) वीटा दानी
(b) गीतिका कॉल
(c) जॉय श्री दास वर्मा
(d) कंचन देवी
Show Answer
उत्तर # (c) जॉय श्री दास वर्मा
(Q) मयामी ओपन टेनिस (Miami Open Tennis) में महिला एकल खिताब किसने जीता है ?
(a) पेट्रा क्विटोवा
(b) डेनिएल कोलिंस
(c) एलेना रेबाकिना
(d) मैकेंजी स्कोट
Show Answer
उत्तर # (b) डेनिएल कोलिंस
(Q) किस देश ने PhonePe से UPI पेमेंट की शुरुआत की है ?
(a) सऊदी अरब
(b) यू.ए.ई
(c) ओमान
(d) मिस्र
Show Answer
उत्तर # (b) यू.ए.ई
(Q) एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष का पदभार किसने संभाला है ?
(a) नीलम शरण गौर
(b) संजय नायर
(c) आर के नारायण
(d) पुष्पा भारती
Show Answer
उत्तर # (b) संजय नायर
(Q) विश्व बैंक (World Bank) ने FY25 में भारत की अर्थव्यवस्था की (growth rate) वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.9%
(b) 6.6%
(c) 7.1%
(d) 7.3%
Show Answer
उत्तर # (b) 6.6%
(Q) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत की पहली महिला (jury member) जूरी सदस्य बनीं हैं ?
(a) बिल्किस मीर
(b) चित्रा बनर्जी
(c) आरती कुशवाहा
(d) प्रीति अघलेआम
Show Answer
उत्तर # (a) बिल्किस मीर
(Q) CCI Snooker Classic का टाइटल किसने जीता है ?
(a) विकास शील
(b) सेंथिल पांडियन
(c) पंकज अडवाणी
(d) ऋत्विक रंजनम पांडे
Show Answer
उत्तर # (c) पंकज अडवाणी
(Q) इनमें से किसे World Bank Economic Advisory Panel में नियुक्त किया गया है ?
(a) डॉ प्रदीप महाजन
(b) राकेश मोहन
(c) श्रीनिवासन स्वामी
(d) प्यारेलाल शर्मा
Show Answer
उत्तर # (b) राकेश मोहन
(Q) भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता (nuclear power capacity) को 01 लाख मेगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है ?
(a) 2047
(b) 2040
(c) 2045
(d) 2042
Show Answer
उत्तर # (a) 2047
(Q) Wipro का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी
(b) सात्विक साईराज रंकीरेड्डी
(c) श्रीनिवास पल्लिया
(d) नीलम शरण गौर
Show Answer
उत्तर # (c) श्रीनिवास पल्लिया
(Q) F1 जापानी ग्रां. प्री. (Japanese Grand Prix) 2024 किसने जीती है ?
(a) मैक्स वर्स्टप्पन
(b) सर्जियो पेरेज
(c) कार्लोस सैंज
(d) मार्को बेजेंची
Show Answer
उत्तर # (a) मैक्स वर्स्टप्पन
(Q) राष्ट्रीय महिला हॉकी (national women’s hockey) का कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) दिलीप टिर्की
(b) चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी
(c) हरेंद्र सिंह
(d) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
Show Answer
उत्तर # (c) हरेंद्र सिंह
(Q) लक्षद्वीप (Lakshadweep) में शाखा खोलने वाला पहला (private bank) निजी बैंक कौन सा बना है ?
(a) Axis बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) SBI बैंक
Show Answer
उत्तर # (b) HDFC बैंक
(Q) ADB ने भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 7.4%
(b) 6.7%
(c) 7.0%
(d) 7.2%
Show Answer
उत्तर # (c) 7.0%
(Q) भारत किस देश को (BrahMos missiles) ‘ब्रह्मोस मिसाइलों’ की पहली (consignment) खेप देगा ?
(a) वियतनाम
(b) फिलीपींस
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान
Show Answer
उत्तर # (b) फिलीपींस
(Q) ‘भारतीय नौसेना’ (Indian Navy) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) विकास शील
(b) सेंथिल पांडियन
(c) दिनेश त्रिपाठी
(d) ऋत्विक रंजनम पांडे
Show Answer
उत्तर # (c) दिनेश त्रिपाठी
(Q) किस देश में बाघ की एक (new species) नई प्रजाति खोजी गयी है ?
(a) पराग्वे
(b) अर्जेंटीना
(c) पनामा
(d) ब्राज़ील
Show Answer
उत्तर # (d) ब्राज़ील
(Q) किसने 2024 ‘World Press Photo of the Year’ पुरस्कार जीता ?
(a) सुल्तान इब्राहीम
(b) मोहम्मद सलेम
(c) मोहम्मद मुईजजू
(d) अब्दुल फतेह अल सिसी
Show Answer
उत्तर # (b) मोहम्मद सलेम
(Q) कहाँ की ‘शोम्पेन जनजाति’ (Shompen Tribe) ने पहली बार मतदान में भाग लिया है ?
(a) मणिपुर
(b) छत्तीसगढ़
(c) ग्रेट निकोबार
(d) तेलंगाना
Show Answer
उत्तर # (c) ग्रेट निकोबार
(Q) भारत में ‘OpenAl’ का पहला कर्मचारी किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) वीटा दानी
(b) प्रज्ञा मिश्रा
(c) दिशा नाइक
(d) कंचन देवी
Show Answer
उत्तर # (b) प्रज्ञा मिश्रा
(Q) किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने ‘Candidates Chess Tournament’ का टाइटल जीता है ?
(a) डी गुकेश
(b) विदित गुजराती
(c) आर प्रग्नानंद
(d) पायल छाबड़ा
Show Answer
उत्तर # (a) डी गुकेश
(Q) ‘सिट्रोएन इंडिया’ (Citroen India) ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
(a) एम एस धोनी
(b) रोहित शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) रणबीर सिंह
Show Answer
उत्तर # (a) एम एस धोनी
(Q) राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 22 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल
Show Answer
उत्तर # (b) 24 अप्रैल
(Q) किस राज्य में दुर्लभ तितली (Neptis Philara) ‘नेप्टिस फिलारा’ खोजी गयी है ?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
Show Answer
उत्तर # (b) अरुणाचल प्रदेश
(Q) ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2024’ अवार्ड किसे दिया गया है ?
(a) रोजर फेडरर
(b) नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल
(d) कार्लोस अल्कारेज
Show Answer
उत्तर # (b) नोवाक जोकोविच
(Q) भारत की सबसे बड़ी (Climate Clock) ‘क्लाइमेट क्लॉक’ कहाँ लगाई गयी है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
उत्तर # (b) नई दिल्ली
(Q) किस राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए (digital signature) ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किए हैं ?
(a) चंडीगढ़
(b) जम्मू कश्मीर
(c) दिल्ली
(d) पांडिचेरी
Show Answer
उत्तर # (b) जम्मू कश्मीर
(Q) किस देश की गायिका ‘रेजवाना चौधरी वान्या’ को पद्मश्री पुरस्कार मिला है ?
(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) भारत
Show Answer
उत्तर # (c) बांग्लादेश
(Q) भारत की शीर्ष महिला (table tennis player) टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन बनीं ?
(a) सफीना हुसैन
(b) श्रीजा अकुला
(c) पुष्पा भारती
(d) वीटा दानी
Show Answer
उत्तर # (b) श्रीजा अकुला
(Q) ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ (Lata Dinanath Mangeshkar Award) से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) रणवीर सिंह
(b) अक्षय कुमार
(c) रणदीप हुड्डा
(d) राजकुमार राव
Show Answer
उत्तर # (c) रणदीप हुड्डा
(Q) टाटा पॉवर सोलर सिस्टम (Tata Power Solar System) ने किस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है ?
(a) एक्सिस बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) SBI बैंक
Show Answer
उत्तर # (b) इंडियन बैंक
(Q) ‘ICC T20 World Cup’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) उसैन बोल्ट
(b) क्रिस गेल
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) वसीम अकरम
Show Answer
उत्तर # (a) उसैन बोल्ट
(Q) WFI एथलीट पैनल के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) नरसिंह यादव
(c) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(d) राजीव कुमार
Show Answer
उत्तर # (b) नरसिंह यादव
(Q) अंतरिक्ष यात्रा योगदान हेतु ‘आर्यभट्ट पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) सुकृता पॉल कुमार
(b) पावुलुरी सुब्बा राव
(c) हितेश कुमार एस मकवाना
(d) हीरालाल सामरिया
Show Answer
उत्तर # (b) पावुलुरी सुब्बा राव
(Q) सूखे और भीषण गर्मी के कारण किस राज्य में ‘लक्ष्मण तीर्थ नदी’ सूख गयी है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer
उत्तर # (c) कर्नाटक
(Q) ‘मेडेन शंघाई ग्रैंड प्रिक्स’ (Maiden Shanghai Grand Prix) किसने जीती है ?
(a) लैंडो नॉरिस
(b) मैक्स वेरस्टैपेन
(c) सर्जियो पेरेज
(d) चार्ल्स लेक्लर
Show Answer
उत्तर # (b) मैक्स वेरस्टैपेन
(Q) 2000 IPL विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं ?
(a) युजवेंद्र चहल
(b) ड्वेन ब्रावो
(c) पीयूष चावला
(d) जसप्रीत बुमराह
Show Answer
उत्तर # (a) युजवेंद्र चहल
(Q) अमिताभ चौधरी को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
(a) यस बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) HDFC बैंक
(d) Union बैंक
Show Answer
उत्तर # (b) एक्सिस बैंक
(Q) ‘फीफा विश्वकप’ की प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी है ?
(a) अरामको
(b) पेट्रो चाइना
(c) टोटल एनर्जी
(d) कोका कोला
Show Answer
उत्तर # (a) अरामको
(Q) RBI ने किस बैंक पर ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है ?
(a) फिनो पेमेंट बैंक
(b) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) पेटीएम बैंक
Show Answer
उत्तर # (c) कोटक महिंद्रा बैंक
(Q) ‘NIPFP’ ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(a) 6.4%
(b) 6.9%
(c) 7.1%
(d) 7.3%
Show Answer
उत्तर # (c) 7.1%
(Q) भारत का पहला अपग्रेडेबल ATM किसने लांच किया है ?
(a) यस बैंक
(b) हिताची पेमेंट सर्विस
(c) HDFC बैंक
(d) Axis बैंक
Show Answer
उत्तर # (b) हिताची पेमेंट सर्विस
(Q) तीरंदाजी विश्वकप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(a) चार
(b) सात
(c) तीन
(d) पांच
Show Answer
उत्तर # (c) तीन
(Q) भारतीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ‘विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट’ में कौनसा पदक जीता है ?
(a) रजत
(b) कांस्य
(c) स्वर्ण
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर # (c) स्वर्ण
(Q) G7 शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया है ?
(a) फिनलैंड
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) अर्जेंटीना
Show Answer
उत्तर # (b) इटली
(Q) ‘पंडित लच्छू महराज पुरस्कार’ किसे मिला है ?
(a) हेमा मालिनी
(b) अरुण गोविल
(c) किरण खेर
(d) राजकुमार राव
Show Answer
उत्तर # (a) हेमा मालिनी
(Q) दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने की घोषणा किस देश ने की है ?
(a) सऊदी अरब
(b) यू.ए.ई
(c) ओमान
(d) मिस्र
Show Answer
उत्तर # (b) यू.ए.ई
इन्हे भी पढ़ें –
Previous Year Question in Hindi on History
Previous Year Question in Hindi on Science
Previous Year Question in Hindi on Static GK
Previous Year Question in Hindi on Polity
संविधान सभा Previous Year Quiz | Click Here |
मौलिक अधिकार Previous Year Quiz | Click Here |
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के राष्ट्रपति Previous Year Quiz | Click Here |
Previous Year Question in Hindi on Geography
भारत की मिट्टी Previous Year Quiz | Click Here |
भारत की नदियाँ Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के पर्वत Previous Year Quiz | Click Here |
उम्मीद करता हूँ April Current Affairs के Question Answer आपके Competitive Exams में उपयोगी साबित होंगे तथा आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करेंगे। इस पोस्ट में दिए गए MCQ आपके Current Affairs के ज्ञान को और भी मजबूत करने में सहायता करेंगे।
अगर आपको इस पोस्ट “2024 April Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !