भारत पर ईरानी और यूनानी आक्रमण – Bharat par Yunani aur Irani akraman MCQ in Hindi

Bharat par Yunani aur Irani akraman MCQ in Hindi

भारत पर ईरानी और यूनानी आक्रमण से सम्बंधित बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर – Bharat par Yunani aur Irani akraman MCQ के Mock Test देकर आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।

सिकंदर के हमले के समय उत्तर भारत पर इनमें से किस राजवंश का शासन था ?

(a) शुंग
(b) कण्व
(c) नंद
(d) मौर्य

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नंद

हाइडेस्पीस का युद्ध इनमें से कब हुआ था ?

(a) 325 bc
(b) 327 bc
(c) 326 bc
(d) 324 bc

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 326 bc

इनमें से किस वंश के द्वारा भारत पर पहला विदेशी आक्रमण किया गया ?

(a) खिलजी वंश
(b) मुग़ल वंश
(c) हखमनी वंश
(d) नंद वंश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हखमनी वंश

इनमें से सिकंदर के गुरु का नाम क्या था ?

(a) अरस्तु
(b) दारा
(c) प्लेटो
(d) फिलिप

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अरस्तु

सिकंदर इनमें से कितने समय तक भारत में रहा था ?

(a) 21 माह
(b) 19 माह
(c) 15 माह
(d) 18 माह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 19 माह

इनमें से किन नदियों के मध्य पोरस का राज्य फैला हुआ था ?

(a) चिनाब से रावी
(b) रावी से सतलज
(c) सिंधु से झेलम
(d) झेलम से चिनाब

Show Answer

उत्तर ➲ (d) झेलम से चिनाब

मगध का इनमें से कौन सा राजा सिकंदर महान के समकालीन था ?

(a) धनानंद
(b) सुकल्प
(c) चंदगुप्त मौर्य
(d) महापद्मनंद

Show Answer

उत्तर ➲ (a) धनानंद

सिकंदर की मृत्यु इनमें से कहाँ हुई थी ?

(a) कम्बोज
(b) मगध
(c) बेबीलोन (ईरान)
(d) रोम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बेबीलोन (ईरान)

भारत में इनमें से किस नदी को पार करने से सिकंदर की सेना ने मना कर दिया था ?

(a) सिंधु नदी
(b) सतलुज नदी
(c) व्यास नदी
(d) झेलम नदी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) व्यास नदी

तक्षशिला के इनमें से किस शासक ने सिकन्दर की अधीनता स्वीकार कर ली थी ?

(a) धनानंद
(b) चंदगुप्त मौर्य
(c) महापद्मनंद
(d) आम्भिक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) आम्भिक

हाइडेस्पीज का युद्ध इनमें से किनके बीच हुआ था?

(a) सिकन्दर और आम्भिक के बीच
(b) सिकन्दर और चन्द्रगुप्त के बीच
(c) सिकन्दर और पोरस के बीच
(d) सिकन्दर और धनानन्द के बीच

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सिकन्दर और पोरस के बीच

सिकंदर और पोरस का युद्ध इनमें से किस नदी के तट पर हुआ था?

(a) झेलम नदी
(b) सतलुज नदी
(c) सिंधु नदी
(d) व्यास नदी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) झेलम नदी

भारत पर प्रथम विदेशी आक्रमण ➡ ईरान के हखमनी वंश के द्वारा 550 ई.पू. में

हखमनी वंश का संस्थापक ➡ साइरस द्वितीय

साइरस द्वितीय द्वारा भारत पर प्रथम विदेशी आक्रमण के दौरान वह असफल रहा।

भारत पर प्रथम सफल विदेशी आक्रमण ➡ हखमनी वंश के डेरियस प्रथम (दारा प्रथम) द्वारा 516 ईसा पूर्व में गांधार को जीतकर फारसी साम्राज्य में मिलाया।

डेरियस प्रथम (दारा प्रथम) ने भारत के पश्चिमोत्तर भाग को जीतकर ईरान का 20 वां प्रांत बनाया।

भारत के पश्चिमोत्तर भाग से डेरियस प्रथम (दारा प्रथम) को 360 टैलण्ट सोना भेंट में मिला।

हखमनी वंश का अंतिम शासक ➡ डेरियस तृतीय

डेरियस तृतीय को सिकंदर ने पराजित किया था।

सिकंदर का मूल नाम ➡ अलेक्जेंडर

सिकंदर का पिता ➡ फिलिप

जन्म ➡ मेसिडोनिया (356 ईसा पूर्व)

20 वर्ष की आयु में सिकंदर राजगद्दी पर बैठा

सिकंदर के गुरु ➡ अरस्तु

सिकंदर की पत्नी ➡ रोक्साना

यूनान के प्रथम इतिहासकार और भूगोलवेत्ता ➡ हेरोडोटस

इतिहास पर लिखी गयी हेरोडोटस की प्रसिद्ध कृति ➡ हिस्टोरिका

सिकंदर ने जब भारत के पश्चिम उत्तर पर आक्रमण किया तो गांधार (राजधानी तक्षशिला) के राजा आम्भिक ने सिकंदर की अधीनता स्वीकार कर ली थी।

झेलम तथा चिनाब नदी के बीच के मध्यवर्ती क्षेत्र में सिकंदर और पंजाब के शासक पोरस (पुरू) के बीच युद्ध हुआ।

इस युद्ध को ‘हाइडेस्पीज का युद्ध’ या ‘झेलम का युद्ध’ भी कहते हैं।

सिकंदर की सेना ने व्यास नदी को पार करने से मना कर दिया।

सिकंदर का थल सेनापति ➡ सेल्यूकस निकेटर

सिकंदर का जल सेनापति ➡ नियार्कस

सिकन्दर भारत में उन्नीस महीने (326-325 ई० पू०) तक रहा था।

323 ई० पू० बेबीलोन में सिकन्दर की मृत्यु हो गयी।

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

भारत पर ईरानी और यूनानी आक्रमण से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एग्जाम में पूछे जाते हैं। ‘भारत पर ईरानी और यूनानी आक्रमण’ का Online Test देकर आप exam में आसानी से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट “भारत पर ईरानी और यूनानी आक्रमण – Bharat par Yunani aur Irani akraman MCQ in Hindi” में कोई भी गलती लगे तो अवश्य सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here