Biology Question in Hindi परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। सभी Exam में Biology GK Objective Question पूछे जाते हैं। जीव विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न यहाँ दिए गए हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
Biology GK Question को Solve करने में आपकी मदद के लिए Top 100 Biology Question in Hindi का set दिया गया है।
Biology Question in Hindi –
विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC CGL, RRB, Group D, Railway, Bank PO, IBPS, RBI, TET में सफलता हासिल करने में Biology Question in Hindi की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यहाँ Previous Year के biology के important question answer दिए गए हैं जिससे आपकी biology GK और improve होगी और आप आसानी से Exams में Biology Question in Hindi को सोल्वे कर पाएंगे।
Biology Question in Hindi –
1. इनमें से कौन humans में blood clotting बनाने के लिए essential है ? [SSC 2017]
(a) Vitamin A
(b) Vitamin K
(c) Vitamin C
(d) Vitamin E
Vitamin K की deficiency से body में Blood Clotting धीरे बनने की बीमारी होती है। यह humans में blood clotting बनाने के लिए essential vitamin है।
उत्तर ➲ (b) Vitamin K
2. Father of Genetics के नाम से इनमें से किनको जाना जाता है ? [SSC CPO 2017]
(a) Darwin
(b) Mendel
(c) Lamarck
(d) de Breeze
Gregor Johann Mendel ने heredity या heredity के basic laws बनाकर modern genetics की नींव रखी। इसीलिए इन्हें Father of Genetics कहते हैं।
उत्तर ➲ (b) Mendel
3. सबसे पहले Genetics शब्द का प्रयोग किया था ? [SSC 2013]
(a) Morgan
(b) Mendel
(c) Bateson
(d) Johnson
Hereditary Characters के पीढ़ी दर पीढ़ी Transmission की Methodsऔर Causes के Study को ‘Genetics’ कहते हैं। Heredity के बारे में First Information 1866 ई. Gregor Johann Mendel ने दी। इसी कारण उन्हें Father of Genetics कहा जाता है। William Bateson ने वर्ष 1905 में सर्वप्रथम Genetics शब्द का प्रयोग किया था।
उत्तर ➲ (c) Bateson
4. Iron deficiency से कौन-सा disease होता है ? [SSC 2014]
(a) Polio
(b) Rickets
(c) Scurvy
(d) Goiter
Iron deficiency से directly या indirectly रूप से thyroid gland की क्रिया affect होती है। Body में Iron deficiency anemia के अतिरिक्त goiter के लिए भी जिम्मेदार होता है। anemia में hemoglobin की मात्रा कम हो जाती है।
उत्तर ➲ (d) Goiter
5. भ्रूण (embryo) के nutrition में इनमें से कौन सा structure सहायक होता है ? [SSC 2013]
(a) vitelline membrane (पीतक झिल्ली)
(b) amniotic membrane (उल्व झिल्ली)
(c) secret fund (गुप्त कोष)
(d) placenta (प्लेसेंटा)
Embryo के पोषण में placenta structure सहायक होती है।
उत्तर ➲ (d) placenta (प्लेसेंटा)
6. Allosomes इनमें से क्या होते हैं ? [SSC 2011/2010]
(a) organelle
(b) Plant hormone
(c) allele
(d) sex chromosome
Allosomes sex chromosomes होते हैं। Humans में 23 जोड़ी (46) chromosomes होते हैं। 22 जोड़ी Chromosomes males और females में identical और homologous होते हैं। इन्हें homologous chromosomes या autosomes कहते हैं। 23 वीं pair के Chromosomes males और females में different होते हैं जिसे heterozygous chromosomes या Allosomes कहते हैं। Sex determination में इसकी important भूमिका होती है। स्त्रियों में (XX) तथा पुरुषों में (XY) Allosomes पाए जाते हैं।
उत्तर ➲ (d) sex chromosome
7. D.N.A. structure का correct model किसने बनाया था? [SSC 2006]
(a) Jacob and Monod
(b) Watson and Crick
(c) H.G. Khurana
(d) Baltimore and Temin
DNA structure का correct model Watson and Crick ने वर्ष 1953 में प्रतिपादित किया था।
उत्तर ➲ (b) Watson and Crick
8. Vitamin E किसके लिए important है ? [SSC 2008]
(a) दांतों के विकास के लिए
(b) carbohydrate उपपाचन में
(c) sex glands की सामान्य क्रिया में
(d) Epithelial tissues के सामान्य स्वास्थ्य के लिए
Vitamin E का major source oil, wheat, egg yolk, soybean है। इसकी deficiency से जनन क्षमता में कमी, जननांग तथा पेशियां कमजोर हो जाती हैं।
उत्तर ➲ (d) Epithelial tissues के सामान्य स्वास्थ्य के लिए
9. Alexander Fleming का नाम किस discovery से संबंधित है ? [SSC 2011]
(a) Transfusion of blood
(b) Law of heredity
(c) Tubercle Bacillus
(d) Penicillin
First antibiotic (penicillin) की खोज वर्ष 1929 में Alexander Fleming द्वारा किया गया। जिसे इन्होंने Penicillium notatum नामक fungus से प्राप्त किया था। Penicillin का उपयोग fungi द्वारा उत्पन्न रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।
उत्तर ➲ (d) Penicillin
10. B.C.G. Vaccine कितनी उम्र में लगाया जाता है ? [SSC 2013]
(a) 2-3 years के अंदर
(b) 10 years में
(c) नवजात
(d) 15 days के अंदर
Health Institutions में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को B. C. G. Vaccine और polio की अतिरिक्त खुराक जन्म के समय दी जाती है। शिशुओं को B.C.G. का Vaccine 1 1⁄2 माह की आयु पर लगता है।
उत्तर ➲ (c) नवजात
Important Biology Question in Hindi –
11. Fertilization इनमें से कहाँ होता है ? [SSC 2012]
(a) Fallopian (डिम्बवाहिनी) tube में
(b) utero (गर्भाशय) में
(c) Cervix (ग्रीवा) में
(d) vagina में
Male germ cell के sperm का Female germ cell के Ovum से मिलन Fertilization कहलाता है। Fertilization क्रिया Fallopian Tubes (डिम्बवाहिनी नली) में संपन्न होती है।
उत्तर ➲ (a) Fallopian (डिम्बवाहिनी) tube में
12. Gene शब्द का प्रयोग सबसे पहले इनमें से किसने किया ? [SSC 2015]
(a) Mendel
(b) Waldeyer
(c) Morgan
(d) Johnson
‘Gene’ living beings की hereditary unit होती है। ‘Gene’ शब्द की खोज डेनमार्क के botanist Wilhelm Johannsen ने की थी।
उत्तर ➲ (d) Johnson
13. Scurvy disease किसकी deficiency से होता है? [SSC 2015]
(a) Vitamin ‘B’
(b) Vitamin ‘A’
(c) Vitamin ‘D’
(d) Vitamin ‘C’
Scurvy disease Vitamin (C) की deficiency के कारण होता है। Vitamin (C) का chemical name ascorbic acid है। यह water soluble vitamin है।
उत्तर ➲ (d) Vitamin ‘C’
14. Bread बनाने के लिए essential ingredient क्या है ? [SSC 2013]
(a) मैदा और खमीर
(b) मैदा और बेकिंग पाउडर
(c) मैदा और बेकिंग सोडा
(d) मैदा और घी
Bread बनाने के लिए essential ingredient मैदा और खमीर हैं। मैदा में खमीर मिलाने से उसमें हल्का खट्टापन आ जाता है एवं गर्म करने पर carbon dioxide gas बनती है, जिससे bread soft एवं spongy हो जाती है।
उत्तर ➲ (a) मैदा और खमीर
15. Viruses generally किससे बने होते हैं ? [SSC 2017]
(a) Protein + Carbohydrate
(b) Protein + nucleic acid
(c) protein + ascorbic acid
(d) Protein + Lipid
Viruses generally protein तथा nucleic acid (DNA या RNA ) के बने होते हैं। Virus की खोज Dmitri Ivanovsky ने की थी।
उत्तर ➲ (b) Protein + nucleic acid
16. कौन-सा Pigment, जो plant को ultraviolet rays के harmful effects से बचाता है ? [SSC 2012]
(a) Chlorophyll
(b) Carotenoid
(c) Phycocyanin
(d) Plastid
Carotenoid नामक pigment वनस्पतियों को Ultraviolet rays के harmful effects से बचाता है।
उत्तर ➲ (b) Carotenoid
17. Polio Virus body में किस प्रकार enter करता है? [SSC 2006]
(a) mosquito के काटने से
(b) Kilni के काटने से
(c) Contaminated food और water से
(d) लार और नाक के स्राव से
Polio virus का body में प्रवेश contaminated food और water से होता है, जो nervous system पर अपना affects डालता है।
उत्तर ➲ (c) Contaminated food और water से
18. Bacterial Cell में Mitochondria की संख्या कितनी है ? [SSC 2014]
(a) 1
(b) 2
(c) अनेक
(d) 0
Bacterial Cell में Mitochondria की संख्या 0 होती है क्योंकि Bacteria Prokaryotic Organisms होते हैं।
उत्तर ➲ (d) 0
19. Plague इनमें से किससे फैलता है? [SSC 2013]
(a) Bacteria
(b) Protozoa
(c) virus
(d) उपर्युक्त सभी
Plague एक bacterial disease होता है। यह एक infectious disease होता है।
उत्तर ➲ (a) Bacteria
20. Typhoid fever इनमें से किसके द्वारा होता है ? [SSC 2014]
(a) Bacteria
(c) Protozoa
(b) virus
(d) fungus
Salmonella typhi bacteria द्वारा Typhoid disease उत्पन्न होता है। यह bacteria small intestine में रहता है यह मल और मक्खियों के द्वारा फैलता है। इसमें patient को headache तथा high fever रहता है।
उत्तर ➲ (a) Bacteria
Biology Question in Hindi with Explanation –
21. एक मिनट में कितनी बार Humans का heart beat होता है ? [SSC CPO 2009]
(a) 25 बार
(b) 30 बार
(c) 72 बार
(d) 96 बार
Heart का average weight 300 ग्राम होता है। Human heart four chambers का बना होता है। Human heart एक मिनट में औसतन 72 बार धड़कता है। शरीर से हृदय में ले जाने blood vessel को vein तथा हृदय से शरीर में ले जाने वाली blood vessel को artery कहते हैं।
उत्तर ➲ (c) 72 बार
22. Jaundice किसके infection से होता है ? [SSC CPO 2009]
(a) brain
(b) liver
(c) kidney
(d) spleen
Jaundice virus-born liver का रोग है। Jaundice में blood में Bilirubin की मात्रा बढ़ जाने से mucous membrane तथा skin का color पीला हो जाता है। Urine turns yellow-green proper treatment न मिलने पर patient की मृत्यु हो जाती है।
उत्तर ➲ (b) liver
23. इनमें से कौन-सा bacteria दही के formation के लिए responsible है? [SSC 2017]
(a) Lycopodium
(b) yeast
(c) Lactobacillus
(d) mold or fungus
दूध से दही के formation का कार्य Lactobacillus bacteria द्वारा किया जाता है। इसके अलावा ये bacteria body के cholesterol को normal बनाए रखने में helpful होते हैं। Bacteria prokaryotic cells वाले microscopic organisms हैं, जिनमें underdeveloped nucleus पाया जाता है।
उत्तर ➲ (c) Lactobacillus
24. मिट्टी के Scrubbers इनमें से कौन होते हैं ? [SSC 2014]
(a) bacteria
(b) virus
(c) algae
(d) fungus
Bacteria natural scavengers हैं। ये dead व decaying matter का use कर soil की productivity बढ़ाते हैं।
उत्तर ➲ (a) bacteria
25. Insect के कितने legs होते हैं ? [SSC 2017]
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Biologists के अनुसार, Living world में सबसे अधिक संख्या Insects की है। ये Arthropoda phylum के under आते हैं। इनमें three pairs अर्थात six legs होते हैं।
उत्तर ➲ (d) 6
26. Tartaric acid किसमें नहीं पाया जाता है ? [SSC 2017]
(a) Tamarind
(b) grapes
(c) Raw mango
(d) Spinach
Tartaric acid normally spinach में नहीं पाया जाता है। पालक में mainly oxalic acid पाया जाता है।
उत्तर ➲ (d) Spinach
27. मधुमक्खियों के breeding एवं management को क्या कहते हैं ? [SSC 2011]
(a) Sericulture
(b) Silviculture
(c) Pisciculture
(d) Apiculture
मधुमक्खियों के breeding एवं management को एपीकल्चर कहते हैं।
उत्तर ➲ (d) Apiculture
28. Nephrons का सम्बन्ध इनमें से किसके साथ है ? [SSC 2017]
(a) respiratory system
(b) nervous system
(c) circulatory system
(d) excretory system
Kidney human का main excretory organ है। इसकी structural एवं functional unit को nephron कहते हैं। humans में दो kidneys पाए जाते हैं तथा प्रत्येक kidney में nephron की संख्या लगभग 10 लाख होती है।
उत्तर ➲ (d) excretory system
29. Human body का वह कौन-सा part है, जो उसमें water के balance के लिए responsible है ? [SSC 2013]
(a) heart
(c) kidney
(b) liver
(d) lungs
Kidney पूरे body में water और electrolytes का balance बनाए रखते हैं।
उत्तर ➲ (c) kidney
30. कौन-सा proteins nails में पाया जाता है ? [SSC 2017]
(a) हिस्टोन
(b) केराटिन
(c) इलास्टिन
(d) एक्टिन
Keratin एक fibrous protein है। यह protein hair, nails, horns, wool इत्यादि में पाए जाते हैं।
उत्तर ➲ (b) केराटिन
Biology Question in Hindi with Answer –
31. एक Adult human में कितने Canine दाँत होते हैं ? [SSC 2017]
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 4
एक Adult human में 4 Canine दाँत पाए जाते हैं। यह भोजन को चीरने – फाड़ने के लिए पैना या नुकीला होता है।
उत्तर ➲ (d) 4
32. Odontology किस विज्ञान की एक शाखा के अध्ययन से सम्बंधित है ? [SSC 2012]
(a) bone
(c) Dental
(b) time effect
(d) personality
Odontology दांतों, उनकी संरचना और विकास तथा उनकी बीमारियों से संबंधित विज्ञान की एक शाखा है।
उत्तर ➲ (c) Dental
33. इनमें से कौन ball and socket joint का एक उदाहरण है ? [SSC 2017]
(a) wrist joint
(b) hip joint
(c) finger joint
(d) neck joint
कंधे (Shoulder) तथा कमर (Hip) का जोड़ Ball and Socket Joint के प्रमुख उदाहरण हैं।
उत्तर ➲ (b) hip joint
34. इनमें से Largest white blood cell कौन है ? [SSC 2013]
(a) Lymphocyte
(b) monocyte
(c) thrombocyte
(d) erythrocyte
Monocyte Largest white blood cell है।
उत्तर ➲ (b) monocyte
35. AIDS Virus इनमें से किसे नष्ट कर देते हैं? [SSC 2013]
(a) Neutrophil
(b) Basophil
(c) lymphocyte
(d) Monocyte
Lymphocytes non-granular white blood cells होती हैं। यह White blood cells की कुल संख्या का 20% से 30% होती हैं। यह दो प्रकार का होता है; B-lymphocyte तथा T-lymphocyte जिसमें B-lymphocyte antibody proteins बनाता है। HIV virus lymphocytes को destroy कर immune system को weaken कर देते हैं।
उत्तर ➲ (c) lymphocyte
36. Hemoglobin की maximum affinity इनमें से किसके लिए होती है ? [SSC 2011]
(a) Oxygen
(b) Carbon dioxide
(c) Carbon monoxide
(d) Nitrogen
Hemoglobin की Highest Affinity carbon monoxide (CO) के लिए होती है, जो कि Oxygen से 250 गुना अधिक है।
उत्तर ➲ (c) Carbon monoxide
37. Human blood का रंग लाल इनमें से किसके कारन होता है ? [SSC 2008]
(a) Myoglobin
(b) Hemoglobin
(c) Immunoglobulin
(d) Haptoglobin
Red blood cells में hemoglobin नामक substance होता है। जिसके कारण blood का रंग लाल होता है। Hemoglobin oxygen
परिवहन का कार्य करता है। hemoglobin की मात्रा में कमी होने पर Anemia रोग हो जाता है।
उत्तर ➲ (b) Hemoglobin
38. Blood groups A, AB, B और O में universal donor है ? [SSC 2017]
(a) O
(b) A
(c) B
(d) AB
Blood group ‘O’ Universal Donor होता है क्योंकि इसमें कोई Antigen नहीं होता है। अतः इसका blood सभी वर्ग के व्यक्तियों को चढ़ाया जा सकता है।
उत्तर ➲ (a) O
39. Peeled vegetables के washing से कौन-सा vitamin निकल जाता है ? [SSC 2007]
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
Human body के लिए उपयोगी 13 प्रमुख विटामिनों में चार fat soluble vitamins (A, D, E and K) तथा 9 water soluble vitamins (B1, B2, B3, B5, B6, B7, B9, B12 and C) होते हैं। Peeled vegetables के washing से Vitamin C तथा other water soluble vitamins निकल जाते हैं।
उत्तर ➲ (b) C
40. इनमें से Universal donor है ? [SSC 2017]
(a) O+
(b) O-
(c) AB-
(d) AB+
O- Blood Group Universal Donor कहलाता है, जबकि AB+ Universal Acceptor blood group है।
उत्तर ➲ (b) O-
Biology Question in Hindi – Biology Objective Question
41. Adolescent human में normal blood pressure कितना होता है ? [SSC 2015]
(a) 80/120 mmHg
(b) 120/80 mmHg
(c) 130/90 mmHg
(d) 160/95 mmHg
Human का Normal blood pressure 80 / 120 मिमी. पारा होता है जिसमें 80 मिमी. पारा diastolic और 120 मिमी पारा systolic होता है। इसको sphygmomanometer instrument द्वारा मापते हैं।
उत्तर ➲ (b) 120/80 mmHg
42. Blood pressure को control कौन करता है? [SSC 2008]
(a) Adrenal gland
(b) Thyroid gland
(c) Thymus
(d) Corpus luteum
यदि body में blood pressure low होता है, तो adrenal gland से adrenaline hormones निकलता है, जो blood pressure को बढ़ाता है।
उत्तर ➲ (a) Adrenal gland
43. Hypertension शब्द इनमें से किसके लिए प्रयोग किया जाता है ? [SSC 2010]
(a) Heart beat तेज होने के लिए
(b) Heart beat धीमी होने के लिए
(c) Blood pressure घटने के लिए
(d) Blood pressure बढ़ने के लिए
‘hypertension’ उच्च रक्तचाप के संदर्भ में प्रयोग होता है। Normal human में blood pressure 120/80 mm Hg होता है जिसमें 120 mm Hg systolic और 80 mm Hg diastolic होता है। hypertension के patients में blood pressure normal से कही ज्यादा बढ़ जाता है।
उत्तर ➲ (d) Blood pressure बढ़ने के लिए
44. Human blood का Ph मान कैसा होता है ? [SSC 2017]
(a) कम अम्लीय
(b) अधिक अम्लीय
(c) कम क्षारीय
(d) अधिक क्षारीय
Blood का pH value 7.3 से 7.5 के बीच रहता है। 7 से कम pH मान acidic होता है और 7 से अधिक pH मान alkaline होता है।
उत्तर ➲ (c) कम क्षारीय
45. Blood का कौन-सा component blood में maximum quantity में पाया जाता है? [SSC 2017]
(a) red blood cells
(b) plasma
(c) blood proteins
(d) white blood cell
Total blood का लगभग 55 % भाग Plasma तथा 45% भाग blood cells होता है।
उत्तर ➲ (b) plasma
46. Adult human में blood का normal amount कितना होता है ? [SSC 2013]
(a) one liter
(b) three liters
(c) five liters
(d) seven liters
Healthy person में लगभग 5-6 liters blood होता है, जिसका pH value 7.3 से 7.5 होता है। यह एक liquid connective tissue है, जो दो भागों से मिलकर बना होता है- प्लाज्मा (55%) एवं रुधिराणु (45%)।
उत्तर ➲ (c) five liters
47. Red blood cells का average life span लगभग कितने समय का होता है ? [SSC 2011]
(a) 100-200 days
(b) 100-120 days
(c) 160-180 days
(d) 150-200 days
Humans में red blood cells की average life-span लगभग 100-120 days तथा इनकी संख्या 54 lakhs/cubic mm. होती है। यह body में oxygen का transport करती हैं।
उत्तर ➲ (b) 100-120 days
48. Heart का काम है ? [SSC 2008]
(a) Tissues को Oxygen पहुंचाना
(b) Tissues से Carbon dioxide ले जाना
(c) waste materials का उत्सर्जन
(d) blood को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
Heart का काम blood को body के different parts में pump करना है। Blood circulation की खोज वर्ष 1628 में William Harvey ने की थी।
उत्तर ➲ (d) blood को शरीर के विभिन्न अंगों में पंप करना
49. Mammals में oxygenated blood कहाँ से Heart में enter करता है? [SSC 2017]
(a) right atrium
(b) left atrium
(c) right ventricle
(d) left ventricle
Mammals में Oxygenated blood pulmonary vein से heart में enter करता है। Heart में यह Left Atrium में प्रवेश करता है इसके बाद Left Ventricle तथा Aorta से होते हुए body के different parts तक पहुंचता है।
उत्तर ➲ (b) left atrium
50. Human heart में Chambers की संख्या कितनी है ? [SSC 2008]
(a) four
(b) two
(c) three
(d) five
Human heart four chambers में divided होता है। ऊपर की ओर small right एवं left atria तथा नीचे की ओर big right एवं left ventricles होते हैं। Atrium की दीवारें relatively पतली होती हैं।
उत्तर ➲ (a) four
Biology Question in Hindi – Biology MCQ
51. Pituitary Gland शरीर में कहाँ स्थित है ? [SSC 2010]
(a) Heart के आधार में
(b) Brain के आधार में
(c) Neck में
(d) Abdomen में
Pituitary gland master gland के नाम से सुप्रसिद्ध है।
उत्तर ➲ (b) Brain के आधार में
52. इनमें से Exocrine gland और Endocrine gland के रूप में व्यवहार नहीं करता? [SSC 2013]
(a) पीयूष
(b) अग्न्याशय
(c) वृषण
(d) अंडाशय
Pituitary gland, शरीर की smallest endocrine gland है तथा इस gland के hormones अन्य other endocrine glands को नियंत्रित करते हैं। अतः इसे ‘master gland’ भी कहते हैं जबकि अग्न्याशय, वृषण तथा अंडाशय मिश्रित ग्रंथियां (बहिःस्रावी तथा अंतःस्रावी दोनों के रूप में व्यवहार) हैं।
उत्तर ➲ (a) पीयूष
53. शरीर में Largest endocrine gland कौन-सी है ? [SSC 2011]
(a) Thyroid gland
(b) parathyroid gland
(c) Adrenal gland
(d) Pituitary gland
Thyroid हमारी neck में windpipe के top पर स्थित होती है। यह H के आकार की endocrine gland होती है। इससे thyroxine नामक hormone निकलता है जिसका काम food के metabolic rate को बढ़ाना है।
उत्तर ➲ (a) Thyroid gland
54. कौन-सी Gland Insulin Produces करती है ? [SSC 2017]
(a) spleen
(b) liver
(c) pancreas
(d) Pituitary gland
Insulin एक hormone है जिसका production pancreas में स्थित islets of Langerhans की beta cells द्वारा होता है। यह blood में sugar को regulates करता है। इसकी deficiency से व्यक्ति में Diabetes नामक रोग हो जाता है।
उत्तर ➲ (c) pancreas
55. कौन-सा Vitamin हमारे body में सबसे अधिक rapidly बनता है ? [SSC 2008]
(a) Vitamin A
(b) Vitamin B
(c) Vitamin C
(d) Vitamin D
Morning sunlight से human body में Vitamin D produced होता है। Vitamin D का Chemical name Calciferol है। यह fat soluble vitamin है। यह vitamin calcium के absorption में help है जिससे bones strong बनती हैं। इसकी deficiency से children में rickets तथा adults में Osteomalacia नामक रोग हो जाता है।
उत्तर ➲ (d) Vitamin D
56. किस gland का संबंध शरीर की उत्तेजना से है ? [SSC 2011]
(a) अवटुग्रंथि
(c) अधिवृक्क
(b) अग्न्याशय
(d) पीयूष
Adrenal glands से adrenaline और noradrenaline नामक hormones निकलते हैं, जो शरीर को stimulate करते हैं। इसे flight hormone भी कहते हैं।
उत्तर ➲ (c) अधिवृक्क
57. वह Metal जो Vitamin B12 की एक component है ? [SSC 2007]
(a) आयरन
(b) मैग्नीशियम
(c) जिंक
(d) कोबॉल्ट
Vitamin B12 का दूसरा नाम ‘Cyanocobalamin’ है। इसके sources meat, fish, liver, egg, milk इत्यादि हैं। Vitamin B12 का major component Cobalt है।
उत्तर ➲ (d) कोबॉल्ट
58. किस hormone को ’emergency hormone’ कहते हैं ? [SSC 2013]
(a) adrenaline
(b) thyroxine
(c) Vasopressin
(d) insulin
उत्तर ➲ (a) adrenaline
59. Gastric Glands की pepsin स्रावी cells इनमें से कौन है ? [SSC 2012]
(a) acid cells
(b) parietal cells
(c) chief cells
(d) goblet cells
Pepsin एक digestive enzyme है जिसे Chief Cells के द्वारा स्रावित किया जाता है।
उत्तर ➲ (c) chief cells
60. घेंघा (Goitre) किसकी कमी से होता है ? [SSC 2012]
(a) iron
(b) sodium
(c) potassium
(d) Iodine
Iodine की deficiency के कारण Goitre रोग होता है। इसमें thyroid gland के size में बहुत वृद्धि हो जाती है।
उत्तर ➲ (d) Iodine
Best Biology Question in Hindi –
61. जन्म के बाद किस human tissue में कोई cell division नहीं होता? [SSC 2011]
(a) कंकाल
(b) तंत्रिका
(c) संयोजी
(d) जनन
तंत्रिका में कोई cell division नहीं होता है।
उत्तर ➲ (b) तंत्रिका
62. Respiration कैसी process मानी जाती है ? [SSC 2013]
(a) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया
(b) अपचयी प्रक्रिया
(c) आरोही प्रक्रिया
(d) तनुकरण प्रक्रिया
Respiration (catabolic process) ‘अपचयी प्रक्रिया’ द्वारा होती है।
उत्तर ➲ (b) अपचयी प्रक्रिया
63. इनमें से कौन सा Microorganisms polio तथा chicken pox जैसी गंभीर diseases का कारण है ? [SSC 2017]
(a) bacteria
(b) Protozoa
(c) Algae
(d) virus
Polio तथा chicken pox जैसी गंभीर बीमारियां viruses के कारण होती हैं। polio virus से प्रभावित patient का मुख्यतः nervous system प्रभावित होता है, जिससे Paralysis हो जाता है। Smallpox Variola virus के कारण, जबकि Chicken Pox Varicella virus के कारण होता है।
उत्तर ➲ (d) virus
64. ‘निकट दृष्टि दोष’ (Myopia) को ठीक किया जा सकता है ? [SSC 2006]
(a) सही उत्तल लेंस (convex lens) का प्रयोग करके
(b) सही अवतल लेंस (concave lens) का प्रयोग करके
(c) सही सिलिंडरी लेंस (cylindrical lens) का प्रयोग करके
(d) सही द्विफोकसी लेंस (bifocal lens) का प्रयोग करके
पास की वस्तुएं साफ दिखाई देती हैं परंतु दूर की वस्तुएं धुंधती दिखाई देती है, निकटदृष्टि दोष (Myopia) कहते हैं। दूर की वस्तु देखने के लिए अवतल लेंस (concave lens) लगाना पड़ता है।
उत्तर ➲ (b) सही अवतल लेंस (concave lens) का प्रयोग करके
65. Trachoma disease किस organ से संबंधित है ? [SSC 2017]
(a) nose
(b) ear
(c) teeth
(d) eye
Trachoma Eyes की एक Infectious disease है। यह Chlamydia trachomatis नामक जीवाणु के infection से होती है। इसका समय से उपचार न होने पर Blindness हो सकता है।
उत्तर ➲ (d) eye
66. EEG का उपयोग इनमें से किसकी activity record करने के लिए किया जाता है ? [SSC 2009]
(a) heart
(b) lungs
(c) brain
(d) muscles
Electroencephalography (EEG) का प्रयोग brain की activity record करने के लिए किया जाता है।
उत्तर ➲ (c) brain
67. Largest single celled organism है ? [SSC 2014]
(a) Yeast
(b) Acetabularia
(c) Acetobacter
(d) Amoeba
largest unicellular organism Acetabularia है। इसका nucleus भी largest होता है।
उत्तर ➲ (b) Acetabularia
68. Shark में कैसी tail पाई जाती है ? [SSC 2013]
(a) विषमपालि पूंछ
(b) द्विसमपालि पूंछ
(c) आद्यपालि पूंछ
(d) समपालि पूंछ
Shark में ‘विषमपालि पूंछ’ (Heterocercal) होती है।
उत्तर ➲ (a) विषमपालि पूंछ
69. Snakes, turtles, lizards तथा crocodiles जंतु किस श्रेणी में आते हैं ? [SSC 2017]
(a) Fish
(b) Aquatic
(c) Reptile
(d) Birds
Snakes, turtles, lizards तथा crocodiles सभी Reptilia class के अंतर्गत आते हैं।
उत्तर ➲ (c) Reptile
70. Thermophilic animals के लिए इनमें से कौन-सा सही है ? [SSC 2008]
(a) उनका blood हर समय cool रहता है।
(b) उनके body का temperature atmosphere के अनुसार बदलता रहता है।
(c) उनके body का temperature remains constant रहता है।
(d) वे रास्ते में आने वाले सभी creatures का वध कर देते हैं।
Non-thermic animals में Body temperature atmosphere के अनुसार बदलता रहता है जैसे सरीसृप, मेंढक इत्यादि जबकि non-thermic animals में Body temperature atmosphere के साथ नहीं बदलता बल्कि समान रहता है जैसे- पक्षी तथा स्तनी (मैमल)।
उत्तर ➲ (b) उनके body का temperature atmosphere के अनुसार बदलता रहता है।
Top Biology Question in Hindi –
71. इनमें से किसके Jaws नहीं होते ? [SSC 2015]
(a) Trigon
(b) shark
(c) Myxine
(d) Sphyrna
Cyclostomata वर्ग का सदस्य Myxine, Jawless जन्तु है।
उत्तर ➲ (c) Myxine
72. Birds के Scientific study को क्या कहते हैं ? [SSC 2006]
(a) Limnology
(b) Herpetology
(c) Malacology
(d) Ornithology
Ornithology – पक्षियों का वैज्ञानिक अध्ययन
Limnology – पोखरों, झीलों, तालाबोंआदि के जीवों का अध्ययन
Herpetology – उभयचरों एवं सरीसृपों का अध्ययन
Malacology – मोलस्का का अध्ययन
उत्तर ➲ (d) Ornithology
73. Birds और Bats से किस प्रकार भिन्न है ? [SSC 2012]
(a) चार खाने वाला हृदय होने के कारण
(b) मध्यपट (डायाफ्राम) के कारण
(c) पंखों के कारण
(d) लघु मस्तिष्क के कारण
Birds और Bats दोनों अच्छी तरह से उड़ने में सक्षम होते हैं। चमगादड़ में diaphragm उपस्थित होता है, जबकि पक्षियों में diaphragm के स्थान पर air sacs पाए जाते हैं।
उत्तर ➲ (b) मध्यपट (डायाफ्राम) के कारण
74. Living beings अपना स्थान बदल सकते हैं, मगर इनमें से कौन-सा Living beings स्थान नहीं बदल सकता ? [SSC 2012]
(a) Hydra
(b) Leech
(c) Starfish
(d) Sponge
Sponge, Porifera समुदाय का सदस्य है। यह बिना मुख, पेशियों, हृदय और मस्तिष्क का एक Simple organism है। यह एक स्थान से दूसरे स्थान तक Locomotion नहीं कर सकता है।
उत्तर ➲ (d) Sponge
75. Fish के Body का कौन सा Part उन्हें जल के अंदर दिशा परिवर्तन एवं संतुलन बनाए रखने में सहायता करते हैं ? [SSC 2017]
(a) पंख तथा पूंछ
(b) पंख तथा शल्क
(c) पूंछ तथा शल्क
(d) गिल तथा पंख
Fish के पंख (Fins) तथा पूंछ (Tail) जल के अंदर दिशा परिवर्तन एवं संतुलन बनाए रखने में सहायता करते हैं।
उत्तर ➲ (a) पंख तथा पूंछ
76. Amoeba अपना food कहां पचाता है ? [SSC 2017]
(a) पादाभ
(b) केंद्रक
(c) खाद्य धानी
(d) कोशिका झिल्ली
अमीबा अपना भोजन खाद्य धानी (Food Vacuole) में पचाता है।
उत्तर ➲ (c) खाद्य धानी
77. ऐसे अकशेरुकी (invertebrates) को क्या कहते हैं जो (hermaphrodite) उभयलिंगी नहीं होता ? [SSC 2014]
(a) Tapeworm
(b) Hydra
(c) Earthworm
(d) cockroach
उत्तर ➲ (d) cockroach
78. Red Data Book में इनमें से कौन-सा Data पाया जाता है ? [SSC 2017]
(a) सभी वनस्पति प्रजातियां
(b) सभी जंतु प्रजातियां
(c) सभी विलुप्तप्राय प्रजातियां
(d) सभी दुर्लभ प्रजातियां
Red Data Book IUCN द्वारा जारी की जाती है। इसमें सभी विलुप्तप्राय प्रजातियों की सूची रहती है।
उत्तर ➲ (c) सभी विलुप्तप्राय प्रजातियां
79. सबसे अधिक Stable Ecosystem कौन-सा है ? [SSC 2011]
(a) desert
(b) ocean
(c) mountain
(d) forest
Ocean ecosystems सबसे अधिक stable है।
उत्तर ➲ (b) ocean
80. Mosquitoes के biological control के लिए इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है ? [SSC 2013]
(a) D.D.T.
(b) Gambusia
(c) Oil
(d) Villep
Gambusia freshwater में पाई जाने वाली fish है। जो जल में उपस्थित mosquitoes के लार्वा को खाकर नियंत्रण करती है। इसलिए इसे Mosquito fish भी कहते हैं।
उत्तर ➲ (b) Gambusia
Basic Biology Question in Hindi –
81. Sour taste, tongue के किस भाग में होती हैं ? [SSC 2008]
(a) अगले
(b) पिछले
(c) पार्श्व
(d) मध्य
Tongue के पार्श्व किनारे पर खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं होती हैं। मीठे का अनुभव अग्र छोर पर नमकीन का अनुभव अग्र छोर एवं उसके किनारों पर, जबकि कड़वे का पश्च भाग में होता है।
उत्तर ➲ (c) पार्श्व
82. Red gram से कौन-सा enzyme मिलता है ? [SSC 2012]
(a) यूरिएस
(b) जाइमेस
(c) माल्टेस
(d) डाइस्टेस
Red gram में diastase नामक enzyme पाया जाता है।
उत्तर ➲ (d) डाइस्टेस
83. Enzyme के protein part को क्या कहते हैं ? [SSC 2013]
(a) Isoenzyme
(b) Holoenzyme
(c) Apoenzyme
(d) उपर्युक्त सभी
Enzyme के protein part को Apoenzyme कहा जाता है।
उत्तर ➲ (c) Apoenzyme
84. Liver किसका rich source है ? [SSC 2013]
(a) sugars
(b) fat soluble vitamins
(c) minerals
(d) proteins
Liver fat soluble vitamins का भरपूर source है क्योंकि Liver की कोशिकाओं में fat soluble vitamins का संग्रह होता है। विटामिन A, D, E एवं K fat soluble vitamins है।
उत्तर ➲ (b) fat soluble vitamins
85. इनमें से कौन-सा organelles glycogen को glucose में बदलता है और blood को purify करता है ? [SSC 2012]
(a) liver
(b) kidney
(c) lungs
(d) spleen
Liver excess glucose को glycogen में बदलकर इसको store कर लेता है। इस process को glycogenesis कहते हैं। Blood में glucose की कमी पड़ने पर stored glycogen को वापस glucose में बदलकर रक्त में मुक्त कर देता है। इस प्रक्रिया को glycogenolysis कहते हैं।
उत्तर ➲ (a) liver
86. ‘Table sugar’ किस प्रकार की sugar है ? [SSC 2013]
(a) fructose
(b) Galactose
(c) Glucose
(d) Sucrose
Sucrose एक organic compound है, जिसे सामान्यतः ‘table sugar’ के नाम से जाना जाता है।
उत्तर ➲ (d) Sucrose
87. इनमें से कौन-सा एक fibrous protein है? [SSC 2014]
(a) hemoglobin
(b) albumin
(c) keratin
(d) enzyme
Keratin एक fibrous protein है। यह प्रोटीन hair, nails, horns, wool इत्यादि में पाए जाते हैं।
उत्तर ➲ (c) keratin
88. Saliva किसके digestion में मदद करती है ? [SSC 2011]
(a) fat
(b) Starch
(c) Protein
(d) vitamins
Saliva में Amylase enzyme होता है, जो starch को maltose में तोड़ता है।
उत्तर ➲ (b) Starch
89. Milk को curd में coagulation करने वाला enzyme है ? [SSC 2010]
(a) Rennin
(b) Pepsin
(c) Resin
(d) Citrate
Gastric juice में Rennin नामक digestive enzyme पाया जाता है जो milk के digestion में help करता है। Rennin, दूध को दही में coagulates करने वाला enzyme है।
उत्तर ➲ (a) Rennin
90. खट्टे दूध में इनमें से होता है ? [SSC 2006]
(a) Acetic acid
(b) Tartaric acid
(c) Citric acid
(d) Lactic acid
खट्टे दूध में Lactic Acid होता है।
उत्तर ➲ (d) Lactic acid
10th Class Biology Question in Hindi –
91. Human body का Largest organ कौन-सा है ? [SSC 2011]
(a) heart
(b) brain
(c) liver
(d) kidney
Human body का largest internal organ Liver है। यह शरीर की largest gland है।
उत्तर ➲ (c) liver
92. इनमें से कौन digestive enzyme का त्रावण नहीं करता ? [SSC 2007]
(a) liver
(b) salivary gland
(c) glands of minor
(d) pancreas
Liver किसी भी digestive enzymes का स्रावण नहीं करता।
उत्तर ➲ (a) liver
93. Carbohydrates के अलावा हमारे आहार में major source of energy होता है ? [SSC 2009]
(a) Protein
(b) fat
(c) minerals
(d) vitamins
Carbohydrates Quick energy के लिए प्रयोग होता है। Fat Long-term energy के रूप में प्रयोग किया जाता है। carbohydrates के अलावा हमारे आहार में major source of energy Fat है।
उत्तर ➲ (b) fat
94. Human body अपनी अधिकांश ऊर्जा vegetable food से किस रूप में प्राप्त करता है ? [SSC 2014]
(a) Protein
(b) Mineral
(c) vitamins
(d) carbohydrates
human body अधिकांश ऊर्जा carbohydrates से प्राप्त करता है।
उत्तर ➲ (d) carbohydrates
95. एक sportsman या athlete को इनमें से किससे quick और large amount में energy मिल सकती है? [SSC 2017]
(a) Fat
(b) Carbohydrate
(c) Protein
(d) Vitamin
Carbohydrates सारी activities में energy का main source है। यह body को तेजी से energy या strength प्रदान करता है। इसलिए sportsman या athlete को Carbohydrate युक्त भोज्य पदार्थ प्रचुर मात्रा में दी जानी चाहिए।
उत्तर ➲ (b) Carbohydrate
96. Fruits का sweet taste किसके कारण होता है ? [SSC 2013]
(a) lactose
(b) fructose
(c) maltose
(d) ribose
Fructose फलों में पाई जाने वाली एक monosaccharide sugar है, जो कि nature में सबसे sweetest sugar है।
उत्तर ➲ (b) fructose
97. किसको किसी cell में ‘fixed property’ माना जाता है? [SSC 2011]
(a) Protein
(b) Fat
(c) Carbohydrate
(d) Nucleic acid
Cell में ‘fixed property’ Nucleic acid को कहा जाता है। इसकी खोज 1868 ई. में Frederick Misher ने की थी।
उत्तर ➲ (d) Nucleic acid
98. Vitamin B2 का नाम है ? [SSC 2011]
(a) Thiamine
(b) hemoglobin
(c) Riboflavin
(d) Dextrose
Vitamin B, एक micronutrient है जिसे riboflavin भी कहा जाता है। Milk, cheese, leafy vegetables, legumes, tomatoes, yeast इत्यादि Vitamin B के अच्छे स्रोत हैं।
उत्तर ➲ (c) Riboflavin
- (Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Skeleton System) कंकाल तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- Cell – कोशिका से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Respiratory system) श्वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
FAQ – Biology Question in Hindi
शिशु लिंग किसके गुणसूत्री योगदान पर निर्भर करता है ?
पिता के गुणसूत्री योगदान पर
ट्रैकोमा बीमारी किस अंग से संबंधित है ?
आंखों से
मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है ?
मेलेनिन
ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मेथेन पैदा करने की सबसे अधिक संभावना किस जीव से की जा सकती है ?
जीवाणु, नाइट्रोजन चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संसार की सर्वोत्तम दुधिया नस्ल है ?
होलस्टीन – फ्रीजियन (Holstein – Friesian) संसार की सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली गाय की नस्ल है।
क्रिस्मस फैक्टर किससे संबंधित होता है ?
रक्त जमाव से
किसी भी एग्जाम के लिए Biology MCQ का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Science से सम्बंधित Biology Question in Hindi प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने General Knowledge तथा General Science सामान्य विज्ञान से सम्बंधित Biology Question in Hindi को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Biology Question in Hindi – Biology GK Objective Question Post में Science से सम्बंधित प्रश्न को Cover किया गया है।
अगर आपको Biology के इस Section “Biology Question in Hindi – Biology GK Objective Question” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !