यहाँ 100 Computer Question Answer in Hindi में दिए गए हैं जो Computer GK in Hindi विषय से सम्बंधित है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए Computer MCQ in Hindi के mock test देकर आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।
सबसे पहले कंप्यूटर का आविष्कार 19वीं सदी में चार्ल्स बैबेज ने किया था। जैसे-जैसे तकनीक विकसित हो रही है, कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम विकास होता जा रहा है, 20 वीं शताब्दी में ट्रांजिस्टर के आविष्कार के साथ आधुनिक समय के कंप्यूटरों का निर्माण हुआ। आज, कंप्यूटर व्यक्तिगत उपयोग से लेकर व्यवसायों और उद्योगों तक हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है।
यहाँ Previous Year के Computer Question Answer in Hindi में दिए गए हैं जिससे आपकी Computer GK और improve होगी और आप आसानी से Exams में Computer MCQ को Solve कर पाएंगे।
Computer Question Answer in Hindi –
प्रतियोगिता परीक्षाओं में Computer objective question Exam में अच्छे अंक लाने के लिए आवश्यक हो गए हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे IBPS PO, IBPS, RRB, IBPS Clerk, SSC, SSC CGL, SSC CHSL, Railway, TET, UPSC में Computer GK Question पूछे ही जाते हैं इसलिए अक्सर विद्यार्थियों को Computer Question Answer in Hindi की जरूरत महसूस होती है। इसी कारण कंप्यूटर बहुत महत्वपूर्ण विषय है तथा Computer Question Answer प्रतियोगिता परीक्षा Pass करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस पोस्ट में महत्वपूर्ण बेसिक कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं जिससे आपके कंप्यूटर के ज्ञान में वृद्धि होगी। Computer GK के सभी Topic के प्रश्न इस MCQ Question set में दिए गए हैं ताकि आप सभी विद्यार्थी Computer GK के सभी area के question answer को Solve कर अपनी तैयारी को और भी बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकें तथा Competitive Exams में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें।
100 Computer Question Answer in Hindi – Computer GK MCQ
1. एक electronic book है, जिसमें उन सभी लोगों के बारे में detailed information रहती है। जिनके साथ आपने communicate किया होगा ?
(a) Calendar
(b) Notebook
(c) Address Book
(d) Task
उत्तर ➲ Address Book
2. IRC में R का मतलब है ?
(a) Record
(b) Relay
(c) Random
(d) Real
उत्तर ➲ Relay
3. ISP का मतलब है ?
(a) Integral Service Plan / इंटिग्रल सर्विस प्लान
(b) Internal Service Plan / इंटर्नल सर्विस प्लान
(c) Internet Service Plan / इंटरनेट सर्विस प्लान
(d) Internet Service Provider / इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
उत्तर ➲ Internet Service Provider
4. प्रोग्राम जो web resources के लिए access प्रदान करते हैं ?
(a) Search Engines / सर्च इंजिन्स
(b) Programs / प्रोग्राम्स
(c) Browsers / ब्राउजर्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर ➲ Browsers / ब्राउजर्स
5. URL का Full form है ?
(a) Universal Resource Locator / यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
(b) Uniform Resource Locator / यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(c) Uni Resource Locator / यूनि रिसोर्स लोकेटर
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर ➲ Universal Resource Locator / यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
6. FTP का मतलब है ?
(a) Field Transfer Project / फील्ड ट्रांसफर प्रोजेक्ट
(b) File Transfer Protocol / फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(c) File Transfer Project / फाइल ट्रांसफर प्रोजेक्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ File Transfer Protocol / फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
7. Programs जो आपके computer system को viruses या other damaging programs से बचाते हैं ?
(a) Backup / बैक अप
(b) Uninstall / अन-इंस्टॉल
(c) Antivirus / एन्टी वायरस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ Antivirus / एन्टी वायरस
8. एक utility program है, जो unnecessary fragments को ढूँढकर उन्हें हटाता है ओर operations को सीमित करने के लिए files and unused disk space को फिर से व्यवस्थित करता है ?
(a) Disk Defragmenter / डिस्क डी-फैग्मेंटोर
(b) Uninstall / अन इंस्टाल
(c) Backup / बैक अप
(d) इनमें से सभी
उत्तर ➲ Disk Defragmenter / डिस्क डी-फैग्मेंटोर
9. इनमें से किसका मतलब operating system से एक ही समय में more than one application को चलाने की क्षमता ?
(a) Copping / कोपिंग
(b) Booting / बूटिंग
(c) Pasting / पेस्टिंग
(d) Multitasking / मल्टी-टास्किंग
उत्तर ➲ Multitasking / मल्टी-टास्किंग
(Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
Best Computer Question Answer in Hindi –
10. इनमें से data and programs को स्टोर करने में प्रयोग किया जाता है ?
(a) Folder / फोल्डर
(b) Recycle bin / री-साइकिल बिन
(c) File / फाइल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ File / फाइल
11. किसे service programs भी कहा जाता है ?
(a) OS / ओ. एस.
(b) Device Drivers / डिवाइस ड्राइवर्स
(c) Utilities / यूटिलिटिस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर ➲ Utilities / यूटिलिटिस
12. इस प्रकार के software को “end user” software के नाम से जाना जाता है ?
(a) ऑपरेशन सॉफ्टवेयर (Operation Software)
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
(c) डॉस (DOS)
(d) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
उत्तर ➲ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
13. GUI किसका संक्षिप्त रूप है ?
(a) ग्राफ़िकल यूजर इन्टरफ़ेस (Graphical User Interface)
(b) ग्रेटर यूजर इन्टरफेस (Greater User Interface)
(c) ग्राफ़िकल यूनियन इन्टरफेस (Graphical Union Interface)
(d) ग्राफिकल यूजर इन्टरेस्ट (Graphical User Interest)
उत्तर ➲ ग्राफ़िकल यूजर इन्टरफ़ेस (Graphical User Interface)
14. नीचे दिये गये operating system में से किसमें graphical user interface नहीं है ?
(a) Windows 95
(b) Linux
(c) MS DOS
(d) Mac OS
उत्तर ➲ MS DOS
15. यह user interface को उपलब्ध कराता है, computers resources का नियंत्रण करता है ओर programs को चलाता है ?
(a) डेस्कटॉप (Desktop)
(b) ड्राइवर्स (Drivers)
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
16. यह utility, hard disk पर non essential files को पहचान कर, user के निर्देश पर उन्हें मिटा देता है ?
(a) फाइल कंप्रेशन (File Compression)
(b) डिस्क क्लीन अप (Disk Cleanup)
(c) अन इंस्टाल प्रोग्राम ( Uninstall Program)
(d) बैक अप (Backup)
उत्तर ➲ डिस्क क्लीन अप (Disk Cleanup)
17. इनमें से कौनसा operating system का function है ?
(a) संसाधनों का संचालन (Managing Resources)
(b) यूजर इंटरफेस का उपलब्ध कराना (Providing User Interface)
(c) एप्लिकेशनों को चलाना (Running Applications)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर ➲ उपरोक्त सभी
18. इनमें से कौन graphical objects हैं, जो commonly used applications को represent करते हैं ?
(a) ड्राइवर्स (Drivers)
(b) जी.यू.आई. (GUI)
(c) आइकॉन्स (Icons)
(d) विंडोस एन.टी. (Windows NT)
उत्तर ➲ आइकॉन्स (Icons)
19. Computer की Starting or restarting को system का क्या कहा जाता है ?
(a) कोपिंग (Copping)
(b) बूटिंग (Booting)
(c) मल्टी-टास्किंग (Multitasking)
(d) पेस्टिंग (Pasting)
उत्तर ➲ बूटिंग (Booting)
20. इनमें से कौन एक specialized program है, जो particular input or output devices को rest of the computer system से संचार communicate की अनुमति देते हैं ?
(a) डिवाइस ड्राइवर्स (Device Drivers)
(b) यूटिलिटिस (Utilities)
(c) ओ.एस. (OS)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ डिवाइस ड्राइवर्स (Device Drivers)
(Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
Top Computer Question Answer in Hindi –
21. इनमें से कौन list of commands को display करता है, जो gain access to information, change hardware settings, find information stored in the, get online help and shut down the computer का प्रयोग कर सकते है ?
(a) डेस्कटॉप (Desktop)
(b) स्टार्ट बटन (Start Button)
(c) आईकॉन (Icon)
(d) जी. यू. आई (GUI)
उत्तर ➲ स्टार्ट बटन (Start Button)
22. इनमें से कौनसा network operating systems का उदारहण है ?
(a) नेटवेयर (Netware)
(b) विंडोस एन. टी. सर्वर (Windows N.T. Server)
(c) विंडोस एक्स. पी. सर्वर (Windows XP Server)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर ➲ उपरोक्त सभी
23. यह programmers द्वारा लिखे गये programing instruction को किसी भाषा में बदलते हैं, जिसे computers समझता है और process करता है ?
(a) यूटिलिटिस (Utilities)
(b) भाषा अनुवादक (Language Translators)
(c) डिवाइस ड्राइवर्स (Device Drivers)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ भाषा अनुवादक (Language Translators)
24. इनमें से कौन System software नहीं है ?
(a) डिवाइस ड्राइवर्स (Device Drivers)
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
(c) डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing)
(d) उपयोगिताएं (Utilities)
उत्तर ➲ डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing)
25. यह background software है जो कि computer को उसके internal resources के उपयोग में सहायता करता है ?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
(b) उद्देश्य (Objects)
(c) सूचना (Information)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
26. इनमें से कौन सा data processing unit है ?
(a) रैम (RAM)
(b) फ्लॉपी (Floppy)
(c) सीपीयू (CPU)
(d) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
उत्तर ➲ सीपीयू (CPU)
27. RISC का मतलब है ?
(a) रेडयूजड इंस्ट्रक्शन सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर (Reduce Instruction Software Computer)
(b) रेडयूजड इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Reduced Instruction Set Computer)
(c) रीड इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Read Instruction Set Computer)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ रेडयूजड इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Reduced Instruction Set Computer)
28. इनमें से कौन सिस्टम के सभी घटकों को जोड़ता है और input and output device के system unit से communicate करने देता है ?
(a) माउस (Mouse)
(b) मॉनीटर (Monitor)
(c) सिस्टम बोर्ड (System Board)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सिस्टम बोर्ड (System Board)
29. इनमें से कौन microprocessor chips के प्रकार है ?
(a) आर.आई.एस.सी. चिप्स (RISC Chips)
(b) सी.आई.एस.सी. चिप्स (CISC Chips)
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ दोनों
30. इनमें से कौन सी primary memory है ?
(a) रैम (RAM)
(b) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
(c) सीडी (CD)
(d) फ्लॉपी (Floppy)
उत्तर ➲ रैम (RAM)
(Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
Important Computer Question Answer in Hindi –
31. Random Access Memory (RAM) किस प्रकार की memory होती है ?
(a) स्थायी (Permanent)
(b) अस्थाई (Temporary)
(c) फ्लैश (Flash)
(d) स्मार्ट (Smart)
उत्तर ➲ अस्थाई (Temporary)
32. CISC का मतलब है ?
(a) कॉम्पलेक्स इंडेक्स सेट कम्प्यूटर (Complex Index Set Computer)
(b) कॉम्पलेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Complex Instruction Set Computer)
(c) कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Computer Instruction Set Computer)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ कॉम्पलेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर (Complex Instruction Set Computer)
33. इनमें से किसको system cabinet or chassis भी कहा जाता है ?
(a) मॉनीटर (Monitor)
(b) की बोर्ड (Key board)
(c) सिस्टम यूनिट (System Unit)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सिस्टम यूनिट (System Unit)
34. इनमें से कौन से component को data storage में प्रयोग किया जाता है ?
(a) इनपुट उपकरण (Input Device)
(b) आउटपुट डिवाइस (Output Device)
(c) सीपीयू (CPU)
(d) मेमोरी (Memory)
उत्तर ➲ मेमोरी (Memory)
35. एक 16-bit code है, जिसे Chinese and Japanese जैसी international language के support के लिए तैयार किया गया है ?
(a) ASCII
(b) EBCDIC
(c) यूनिकोड (Unicode)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ यूनिकोड (Unicode)
36. Keyboard पर 0 – 9 तक labeled keys को क्या कहा जाता है ?
(a) टाइपराईटर्स कीज (Typewriters Keys)
(b) न्यूमरिक कीज (Numeric Keys)
(c) विशेष प्रयोजन कीज (Special purpose Keys)
(d) फंक्शन कीज (Function Keys)
उत्तर ➲ न्यूमरिक कीज (Numeric Keys)
37. Keyboards keys में F1, F2, आदि नाम की keys को कहा जाता है ?
(a) फंक्शन कीज (Function Keys)
(b) विशेष प्रयोजन कीज (Special Purpose Key)
(c) टाइप राइटर्स कीज (Typewriter Keys)
(d) न्यूमेरिक कीज (Numeric Keys)
उत्तर ➲ फंक्शन कीज (Function Keys)
38. इनमें से कौन सा input device नहीं है ?
(a) माउस (Mouse)
(b) जाय स्टीक (Joystick)
(c) मॉनीटर (Monitor)
(d) की बोर्ड (Key board)
उत्तर ➲ मॉनीटर (Monitor)
39. किसी feature को on or off करने वाले caps lock के जैसे की keyboard keys को कहा जाता है ?
(a) टांगल कीज (Toggle Keys)
(b) विशेष प्रयोजन कीज (Special Purpose Keys)
(c) कॉम्बिनेशन कीज (Combination Keys)
(d) फंक्शन कीज (Function Keys)
उत्तर ➲ टांगल कीज (Toggle Keys)
40. Windows operating system में screen के किसी भी हिस्से तक आसानी से पहुंचने में किसका प्रयोग होता है ?
(a) माउस (Mouse)
(b) जॉयस्टीक (Joystick)
(c) की बोर्ड (Key board)
(d) चूहा (Rat)
उत्तर ➲ माउस (Mouse)
(Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
Basic Computer Question Answer in Hindi –
41. Shortcut create करने के लिए function keys के अलावा किन keys का प्रयोग किया जाता है ?
(a) स्पेशल कीज (Special Keys)
(b) कॉम्बिनेशन कीज (Combination Keys)
(c) टांगल कीज (Toggle Keys)
(d) न्यूमेरिक कीज (Numeric Keys)
उत्तर ➲ कॉम्बिनेशन कीज (Combination Keys)
42. कौन सा printer कागज के ऊपर ink से छोटे-छोटे dots को high speed से छिड़ककर data or image को print करता है ?
(a) ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
(b) लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
(c) इंक जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
(d) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
उत्तर ➲ इंक जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
43. इनमें से कौन सी key toggle key नहीं है ?
(a) स्क्रोल लॉक (Scroll Lock)
(b) नम लॉक (Num Lock)
(c) कैप्स लॉक (Caps Lock)
(d) कंट्रोल (Control)
उत्तर ➲ कंट्रोल (Control)
44. The keyboard keys में arrows वाले keys को कहा जाता है ?
(a) विशेष प्रयोजन कीज (Special Purpose Keys)
(b) नविगेशन कीज (Navigation Keys)
(c) फंक्शन कीज (Function Keys)
(d) टाइपराईटर्स कीज (Typewriters Keys)
उत्तर ➲ नविगेशन कीज (Navigation Keys)
45. कौन सा device तेजी से computer games को खेलने में प्रयोग किया जाता है ?
(a) जॉयस्टीक (Joystick)
(b) टच सर्फेश (Touch Surface)
(c) ट्रैक बॉल (Track Ball)
(d) टच स्क्रीन (Touch Screen)
उत्तर ➲ जॉयस्टीक (Joystick)
46. इनमें से कौन सा file compression program नहीं है ?
(a) विन झिप (Win Zip)
(b) आर.ए.आई.डी. (RAID)
(c) विन आर. ए. आर. (WinRAR)
(d) पी. के. जिप् (PK Zip)
उत्तर ➲ आर.ए.आई.डी. (RAID)
47. Data आवश्यकताओं का अनुमान लगाते हुए hard-disk के performance में सुधार करता है ?
(a) डिस्क राईटिंग (Disk Writing)
(b) डिस्क डिफैग्मेंट (Disk Defragment)
(c) डिस्क कैचिंग (Disk Caching)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ डिस्क कैचिंग (Disk Caching)
48. CD-ROM का मतलब है ?
(a) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी (Compact Disk Read Only Memory)
(b) सी. डी. आर. डब्ल्यू (CD-RW)
(c) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड वन्स मेमोरी (Compact Disk Read Once Memory)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओन्ली मेमोरी (Compact Disk Read Only Memory)
49. CD-RW Disk का मतलब है ?
(a) सी.डी.रिकॉर्डेबल (CD-Recordable)
(b) सी.डी.री.राइटेबल (CD-Rewritable)
(c) सी.डी. रॉम (CD-ROM)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सी.डी.री.राइटेबल (CD-Rewritable)
50. CD-R का मतलब है ?
(a) सी.डी. रिसीवर (CD-Receiver)
(b) सी.डी. रन्नर् (CD-Runner)
(c) सी.डी. रिकॉर्डेबल (CD-Recordable)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सी.डी. रिकॉर्डेबल (CD-Recordable)
Computer Question Answer in Hindi with Answer –
51. इनमें से कौन सी मैमोरी की सबसे बड़ी युनिट है ?
(a) बाईट (bytes)
(b) गीगाबाईट (Gigabytes)
(c) किलोबाइट (Kilobytes)
(d) मेगाबाईट (Megabytes)
उत्तर ➲ गीगाबाईट (Gigabytes)
(Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
52. साफ्टवेयर (software) का प्राथमिक उद्देश्य (primary purpose) डेटा (data) को किसमें परिवर्तित करना है ?
(a) प्रोग्राम्स (Programs)
(b) वेबसाइट (Website)
(c) आब्जेक्टस (Objects)
(d) इन्फॉर्मेशन (Information)
उत्तर ➲ इन्फॉर्मेशन (Information)
53. जी. यू. आई. (GUI) किसका संक्षिप्त रूप है ?
(a) ग्राफिकल यूजर इन्टरेस्ट (Graphical User Interest)
(b) ग्रेटर यूजर इन्टरफेस (Greater User Interface)
(c) ग्राफ़िकल यूजर इन्टरफेस (Graphical User Interface)
(d) ग्राफ़िकल यूनियन इन्टरफेस (Graphical Union Interface)
उत्तर ➲ ग्राफ़िकल यूजर इन्टरफेस (Graphical User Interface)
54. की बोर्ड (Key board) के जिन बटनों पर तीर (arrows) का निशान होता है उसे कहते है ?
(a) टाइपराईटर कीज (Typewriter Keys)
(b) स्पेशल पर्पस कीज (Special purpose keys)
(c) फंक्शन कीज (Function Keys)
(d) नेवीगेशन कीज (Navigation Keys)
उत्तर ➲ नेवीगेशन कीज (Navigation Keys)
55. विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) स्क्रिन के किस भाग पर पहुँचने का सबसे आसान साधन है ?
(a) माउस (Mouse)
(b) की बोर्ड (Key Board)
(c) जॉयस्टिक (Joystick)
(d) रैट (Rat)
उत्तर ➲ माउस (Mouse)
56. साफ्टवेयर को क्या कहा जाता है ?
(a) इन्फॉर्मेशन (Information)
(b) प्रक्रिया (Procedure)
(c) डेटा (Data)
(d) प्रोग्राम्स (Programs)
उत्तर ➲ प्रोग्राम्स (Programs)
57. इनमे से यूटिलिटि (Utility) हार्डडिस्क (hard disk) की अनावश्यक फाइलों (unnecessary files) को पहचानती है और यूजर द्वारा निर्देश देने पर उनको मिटाती है ?
(a) अनइन्स्टाल प्रोग्राम्स (Uninstall Programs)
(b) डिस्क क्लीन अप (Disk Cleanup)
(c) बैक अप (Backup)
(d) फाइल कम्प्रेशन (File Compression)
उत्तर ➲ डिस्क क्लीन अप (Disk Cleanup)
58. इस तरह के सॉफ्टवेयर (software) की संरचना आपके काम को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है, जिसका उपयोग व्यवसायों में विस्तृत रूप से किया जाता है ?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
(b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
(c) बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Basic Application Software)
(d) कम्यूनिकेशन सॉफ्टवेयर (Communication Software)
उत्तर ➲ बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Basic Application Software)
59. मिनी कम्प्यूटर्स (Minicomputers) को निम्न नाम से भी जाना जाता है ?
(a) मिड रेन्ज कम्प्यूटर्स (Mid Range Computers)
(b) मेनफ्रेम कम्प्यूटर्स (Mainframe Computers)
(c) लेपटॉप कम्प्यूटर्स (Laptop Computers)
(d) पर्सनल डिजिटल कम्प्यूटर्स (Personal Digital Computers)
उत्तर ➲ मिड रेन्ज कम्प्यूटर्स (Mid Range Computers)
60. इनमें से किस डिवाइस का उपयोग (fast computer games) तेज़ रफ्तार के कम्प्यूटर गेम्स खेलने के लिए होता है ?
(a) टच सरफेस (Touch Surface)
(b) टैक बॉल (Track Ball)
(c) जॉयस्टिक (Joystick)
(d) टच स्क्रीन (Touch Screen)
उत्तर ➲ जॉयस्टिक (Joystick)
Topic Wise Computer Question Answer in Hindi –
61. इनमें से किसको (portable computer) पोर्टेबल कम्प्यूटर नहीं माना जा सकता ?
(a) नोट बुक कम्प्यूटर (Notebook computer)
(b) डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer)
(c) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (Personal Digital Assistant)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer)
62. इनमें से एक (pointing device) प्वॉइन्टिंग डिवाइस है ?
(a) की बोर्ड (Keyboard)
(b) प्रिंटर (Printer)
(c) माउस (Mouse)
(d) स्कैनर (Scanner)
उत्तर ➲ माउस (Mouse)
63. की बोर्ड (keyboards) के जिन (keys) बटनों पर F1, F2 आदि लिखा होता है उनको क्या कहते हैं ?
(a) स्पेशल पर्पस कीज (Special purpose keys)
(b) फंक्शन कीज (Function Keys)
(c) टाइपराईटर कीज (Typewriter Keys)
(d) न्यूमैरिक कीज (Numeric Keys)
उत्तर ➲ फंक्शन कीज (Function Keys)
(Skeleton System) कंकाल तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
64. कैप्स लॉक (Caps lock) जैसे किसी फिचर (features) को शुरू या बन्द (on or off) करने वाले (keys) बटन को कहते हैं ?
(a) फंक्शन कीज (Function Keys)
(b) काम्बिनेशन कीज (Combination Keys)
(c) टॉगल कीज (Toggle Keys)
(d) स्पेशल पर्पस कीज (Special Purpose Keys)
उत्तर ➲ टॉगल कीज (Toggle Keys)
65. वर्ड प्रोसेसिंग (Word processing), इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट (electronic spreadsheets), डाटाबेस ओर ग्राफिक्स प्रोग्राम्स (database managers and graphics programs) को इस एक शीर्षक (title) के अन्तर्गत रखा गया है ?
(a) एप्लिकेशन साफ्टवेयर (Application Software)
(b) ब्राउजिंग प्रोग्राम्स (Browsings Programs)
(c) ओपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
(d) डेटा एंड इन्फॉर्मेशन (Data and Information)
उत्तर ➲ एप्लिकेशन साफ्टवेयर (Application Software)
66. की बोर्ड (Keyboard), माउस (mouse), मॉनीटर (monitor) ओर सिस्टम यूनिट (system unit) को collectively क्या कहते हैं ?
(a) हार्ड वेयर (Hardware)
(b) फर्म वेयर (Firmware)
(c) सॉलिड वेयर (Solidware)
(d) सॉफ्टवेयर (Software)
उत्तर ➲ हार्ड वेयर (Hardware)
67. की बोर्ड (keyboard) के जिन बटनों (keys) पर 0 – 9 (labeled) लिखे होते हैं, उनको क्या कहते हैं ?
(a) टाइपराईटर कीज (Typewriter Keys)
(b) फंक्शन कीज (Function Keys)
(c) न्यूमैरिक कीज (Numeric Keys)
(d) स्पेशल पर्पस कीज (Special purpose keys)
उत्तर ➲ न्यूमैरिक कीज (Numeric Keys)
68. किसमें क्रम वार (step-by-step) निर्देश दिये होते हैं, जो कम्प्यूटर को task complete करने का तरीका बताते हैं ?
(a) ऑब्जेक्टस (Objects)
(b) हार्डवेयर (Hardware)
(c) डेटा (Data)
(d) प्रोग्राम्स (Programs)
उत्तर ➲ प्रोग्राम्स (Programs)
69. इनमें से क्या एक बैकग्राउन्ड साफ्टवेयर (background software) है, जिसकी (help) मदद से कम्प्यूटर अपने (internal resources) आंतरिक संसाधनों को (manage) व्यवस्थित करता है ?
(a) सूचना (Information)
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
(c) ऑब्जेक्स (Objects)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
70. इनमें से कौन (file compression programs) फाईल कम्प्रेशन प्रोग्राम्स नहीं है ?
(a) विन रार (WinRAR)
(b) पी.के. झिप (PK Zip)
(c) रैड (RAID)
(d) विनझिप (Win Zip)
उत्तर ➲ रैड (RAID)
Computer Question Answer in Hindi – Computer GK MCQ
71. की बोर्ड (keyboard) के जिन (keys) बटनों पर तीर (arrows) का निशान बना होता है उसे कहते है ?
(a) काम्बिनेशन कीज (Combination Keys)
(b) नेविगेशन कीज (Navigation Keys)
(c) स्पेशल पर्पस कीज (Special Purpose Keys)
(d) फंक्शन कीज (Function Keys)
उत्तर ➲ नेविगेशन कीज (Navigation Keys)
Cell – कोशिका से सम्बंधित important MCQ – click here
72. इनमें से कौन ग्राफिकल ऑब्जेक्टस (graphical objects) होते हैं, जिनका इस्तेमाल अक्सर उपयोग की जाने वाली (applications) एप्लीकेशन को (represent) प्रदर्शित करने और (open) ओपन करने के लिए होता है ?
(a) आयकॉन (Icons)
(b) प्राइनर्स (Prisoners)
(c) विंडोस एन. टी. (Windows NT)
(d) जी. यू. आई. (G.U.I.)
उत्तर ➲ आयकॉन (Icons)
73. रैम (RAM) में स्टोर (stored) किया हुआ डेटा (Data) होता है ?
(a) परिवर्तन रहित होता है। (Is non-volatile)
(b) पावर बन्द करने के कुछ मिनट तक ही रहता है। (Remains only a few minutes after the power is turned off)
(c) पावर के रहने तक ही रहता है। ( Is only there while the power is on)
(d) स्थायी होता है, ओर पावर फेल होने पर ही जाता है । (Is permanent and only lost in power failure)
उत्तर ➲ पावर के रहने तक ही रहता है। ( Is only there while the power is on)
74. रैन्डम एक्सेस मैमोरी Random Access Memory (RAM) किस प्रकार की (memory) मैमोरी होती है ?
(a) स्मार्ट (Smart)
(b) स्थायी (Permanent)
(c) फ्लैश (Flash)
(d) अस्थायी (Temporary)
उत्तर ➲ अस्थायी (Temporary)
75. एम एस पैंट (MS paint) एप्लीकेशन में (curved line) वक्रीय रेखा को ड्रा (draw) करने के लिए, हम किस (icon) आइकन पर क्लिक करते है ?
(a) पॉलिंगन (Polygon)
(b) रैक्टैंगल (Rectangle)
(c) लाइन (Line)
(d) कर्व (Curve)
उत्तर ➲ कर्व (Curve)
76. इनमें से कौन प्रिंट (Print) किये जाने वाले (characters) कैरेक्टर की ऊचांई (height) और चौडाई (width) को प्रदर्शित (refers) करता है ?
(a) बार्डर (Border)
(b) सेल (Cell)
(c) फॉन्ट साईज (Font Size)
(d) फॉन्ट स्टाइल (Font Style)
उत्तर ➲ फॉन्ट साईज (Font Size)
77. इनमें से कौन सा बटन (button) टायटल बार (Title bar) पर (present) उपलब्ध नहीं होते है ?
(a) क्लोज (Close)
(b) स्टार्ट (Start)
(c) मैक्सिमाइज (Maximise)
(d) मिनि माईज (Minimize)
उत्तर ➲ स्टार्ट (Start)
78. किसका उपयोग बड़े व जटिल (large and complex) टैक्सअ डाक्यूमेंट (text documents) को तैयार करने और फॉरमेट (format) करने के लिए किया जा सकता है ?
(a) टैक्सट पैड (Text Pad)
(b) नोटपैड (Notepad)
(c) कैलकुलेटर (Calculator)
(d) वर्डपैड (WordPad)
उत्तर ➲ वर्डपैड (WordPad)
79. फोल्डर सिस्टम (folder system) को क्या कहते हैं ?
(a) डायरेक्ट्री सिस्टम (Directory System)
(b) डायरेक्ट्री लिस्ट (Directory list)
(c) फोल्डर बुक (Folder book)
(d) डायरेक्शन सिस्टम (Direction System)
उत्तर ➲ डायरेक्ट्री सिस्टम (Directory System)
80. इनमें से कौन एक कंटेनर (container) जैसा है जिसमें आप फाइलों (files) को स्टोर (store) कर सकते है ?
(a) फोल्डर (folder)
(b) डाक्यूमेंट (document)
(c) शीट (Sheet)
(d) आइकन (Icon)
उत्तर ➲ फोल्डर (folder)
Computer Question Answer in Hindi for SSC –
81. एक ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) का काम है ?
(a) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस के वर्णन द्वारा सेवा के लिए अनुरोध करना (to make request for service through a defined application programme interface.)
(b) कम्प्यूटर के मौलिक स्तर को कंट्रोल करना (to control the computer at the most fundamental level.)
(c) कई सारे उपयोगी कमांड को आसानी से संपादित करना (to execute many useful commands easily.)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर ➲ कम्प्यूटर के मौलिक स्तर को कंट्रोल करना (to control the computer at the most fundamental level.)
(Respiratory system) श्वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
82. विंडोज इंटरफेस (windows interface) इनमें से किसपर (based) आधारित है ?
(a) क्लिपबोर्ड (Clipboard)
(b) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (Application Programme Interface or API)
(c) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (“Graphical user Interface” or GUI)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर ➲ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (“Graphical user Interface” or GUI)
83. नोटपेड (Notepad) का उपयोग करके तैयार किया गया डाक्यूमेंट किस (extension) एक्सटेंशन के साथ (stored) स्टोर होता है ?
(a) .jpg
(b) .txt
(c) .png
(d) .docx
उत्तर ➲ .txt
84. स्पाइवेयर (spy ware) हटाने (remove) और उससे रक्षा (prevent) करने के लिए किसका डिजाइन किया गया है ?
(a) Parental Controls / पैरेंटल कंट्रोल
(b) User Account Control/ यूजर अकाउंट कंट्रोल
(c) Windows Defender / विंडोज डिफेंडर
(d) Windows Firewall / विंडोज फायरवाल
उत्तर ➲ Windows Defender / विंडोज डिफेंडर
85. आपके कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकार के (malicious software) अवांछित साफ्टवेयर से (guarding) सुरक्षा करने में मदद करता है ?
(a) “Windows Defender ” / विंडोज डिफेंडर
(b) “Windows Firewall” / विंडोज फायरवाल
(c) “Spy ware”/ स्पाइवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ “Windows Firewall” / विंडोज फायरवाल
86. इनमें से क्या एक बेसिक टेक्सट एडिटिंग प्रोग्राम (basic text editing programme) है और सामान्य रूप से इसका उपयोग (Text file) टेक्सट फाइल देखने और (edit) एडिट करने के लिए होता है ?
(a) “Notepad’/’नोटपैड’
(b) “Paint”/”पैंट’
(c) “Calculator” /‘केलकुलेटर’
(d) “Address book” / ‘एड्रेस बुक’
उत्तर ➲ “Notepad’/’नोटपैड’
87. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) के (screen saver) स्क्रीन सेवर मदद करते हैं ?
(a) एक लम्बा (long), वर्टिकल बार (vertical bar) होता है तो डेस्कटॉप (desktop) की एक ओर प्रदर्शित होता है ।
(b) विभिन्न प्रकार के (malicious software) अवांछित साफ्टवेयर से कम्प्यूटर सुरक्षा में मदद करता है ।
(c) एक प्रोग्राम (programme) है जो कम्प्यूटर पर इमेज (image), एनिमेशन (animation) या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ एक प्रोग्राम (programme) है जो कम्प्यूटर पर इमेज (image), एनिमेशन (animation) या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है।
88. स्क्रीन के (bottom) नीचे एक लम्बा (long) और पतला (thin) बार (Bar) देखते है उसे कहा जाता है ?
(a) “Task bar” / टास्कबार
(b) “Title bar “/ टायटल बार
(c) “Spacebar”/ स्पेसबार
(d) “Menu bar”/ मेन्यूबार
उत्तर ➲ “Task bar” / टास्कबार
89. एक ड्राइंग प्रोग्राम (drawing programme) है जिसका उपयोग (graphic images) ग्राफिक इमेज को तैयार करने ओर (modify) मोडिफाइ करने के लिए किया जा सकता है ?
(a) “Notepad”/ नोटपैड
(b) “Paint”/ पैंट
(c) “Brush” / ब्रश
(d) “Wordpad”/ वर्डपैड
उत्तर ➲ “Paint”/ पैंट
90. स्क्रीन पर एक आयताकार भाग (rectangular section) है जिस पर सूचना (information) ओर अन्य प्रोग्राम प्रदर्शित किये जाते हैं ?
(a) Window/ विंडो
(b) Desktop / डेस्कटॉप
(c) Icon / आइकन
(d) Panel / पैनल
उत्तर ➲ Window / विंडो
भारत के प्रमुख नदियाँ से सम्बंधित important MCQ – click here
Computer Question Answer in Hindi for RRB –
91. Documents को design करने के लिए इनमें से कौन different type के विकल्प प्रदान करते हैं ?
(a) Microsoft Excel / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(b) Microsoft Access / माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
(c) Microsoft PowerPoint / माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
(d) Microsoft Word / माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
उत्तर ➲ Microsoft Word / माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
92. किसके जरिए आप current document की किसी location को दूसरे document या website से जोड़ते हैं ?
(a) Hyperlink/ हाइपरलिंक
(b) Link/लिंक
(c) Hypolink/ हाइपोलिंक
(d) linkage/ लिंकेज
उत्तर ➲ Hyperlink/ हाइपरलिंक
93. फैक्स (fax), अध्वनित (invoice) या व्यवसायिक लेटर (business letter) जैसे (common purpose) आम कार्यो के लिए इनमें से कौन एक (pre-designed document) पहले से डिजाइन किया हुआ डाक्यूमेंट है ?
(a) Template/ टैम्पलेट
(b) Form / फॉर्म
(c) Database/ डेटाबेस
(d) File / फाइल
उत्तर ➲ Template/ टैम्पलेट
94. Left से किसी individual character को remove करने के लिए आप इनमें से क्या Press करते हैं ?
(a) Enter / एन्टर
(b) Delete / डिलीट
(c) Backspace / बकस्पेस
(d) Spacebar / स्पेसबार
उत्तर ➲ Backspace / बकस्पेस
95. जब आप अपने mouse को एक button पर ले जाते हैं, तो क्या display होता है जो detailed description प्रदान करता है कि button क्या करता है?
(a) Key-tip/ की-टिप
(b) Super-tooltip/ सुपरटूलटिप
(c) Sub-tooltip/ सबटूलटिप
(d) Info / इन्फो
उत्तर ➲ Super-tooltip/ सुपरटूलटिप
96. इनमें से कौन सा एप्लीकेशन (Application) आपको पर्सनल लेटर (personal letters), फॉर्म लेटर (from letters), ब्रॉशर (brochures), फैक्स (fax) और व्यवसायिक मैन्यूअल (professional manuals) जैसे विभिन्न प्रकार के लिखित डाक्यूमेंट (written documents) तैयार करने में मदद करता है ?
(a) Notepad / नोट पैड
(b) Wordpad / वर्ड पैड
(c) Word Processor / वर्ड प्रोसेसर
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर ➲ Word Processor / वर्ड प्रोसेसर
97. डाक्यूमेंट को automatically correct करने के लिए, हम किसका उपयोग करते हैं ?
(a) Building Blocks / बिल्डिंग ब्लॉक्स
(b) The auto correct feature / ऑटो करेक्ट फिचर
(c) The auto complete feature / ऑटो कम्पलीट फीचर
(d) Formating/ फोर्मेटिंग
उत्तर ➲ The auto correct feature / ऑटो करेक्ट फिचर
98. डाक्यूमेंट (document) में चिन्हित (mark) की हुई निश्चित लोकेशन (certain location) पर पहुंचने के लिए किसका उपयोग होता है ?
(a) Hyperlink (हाइपरलिंक)
(b) Index (इंडेक्स)
(c) Bookmark ( बुकमार्क)
(d) Table (टेबल)
उत्तर ➲ Bookmark ( बुकमार्क)
99. Spreadsheet के Formula Bar में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा adjacent range specified होती है इसे किसके द्वारा separate करते हैं ?
(a) Colon / कॉलन (:)
(b) Semicolon / सेमिकॉलन ( 😉
(c) Full stop/ फुलस्टॉप (.)
(d) Comma/ कोमा (,)
उत्तर ➲ Colon / कॉलन (:)
100. इनमें से कौन डेटा और सूचनाओं को समझने में आसान व आकर्षक तरीके से visual representation करता है ?
(a) table / टेबल
(b) picture/ पिक्चर
(c) chart / चार्ट
(d) graphic/ ग्राफिक
उत्तर ➲ chart / चार्ट
(Constituent Assembly) संविधान सभा से सम्बंधित important MCQ – click here
Computer Question Answer in Hindi for IBPS Clerk –
101. Formulas में किसके द्वारा अलग किये गये cell addresses के जरिये non-adjacent range का वर्णन करता है ?
(a) Colon / कॉलन (:)
(b) Comma/ कोमा (,)
(c) Full stop / फुलस्टॉप (.)
(d) Semicolon/ सेमिकोलन (;)
उत्तर ➲ Comma/ कोमा (,)
102. अगर आप अपनी worksheet में सीधे editing नहीं करना चाहते है तो data को enter और edit करने के लिए आप किसका उपयोग भी कर सकते हैं ?
(a) title bar / टाइटलबार
(b) space bar/ स्पेसबार
(c) formula bar/ फारमूला बार
(d) menu bar/ मेन्यूबार
उत्तर ➲ formula bar/ फारमूला बार
103. आपकी Excel file किस extension के साथ stored होती है ?
(a) .xlsx
(b) .wltx
(c) .docx
(d) .xltx
उत्तर ➲ .xlsx
104. इनमें से क्या prewritten formula होते है, जो automatically calculations perform करते हैं ?
(a) “Template”/ टेमप्लेटस
(b) “Function” / फंक्शन
(c) “Reaction” / रिएक्शन
(d) “Equation”/ इक्वेशन
उत्तर ➲ “Function” / फंक्शन
105. MS Excel का उपयोग विभिन्न प्रकार के ___ में किया जाता है जो सामान्य से लेकर complex tasks तक useful होते है ?
(a) Expressions/एक्सप्रेशन
(b) Calculations / गणना
(c) Reaction / रिएक्शन
(d) Presentations/ प्रेजेंटेशन
उत्तर ➲ Calculations / गणना
106. Row और Column का intersection क्या कहलाता है ?
(a) Data / डेटा
(b) Table / टेबल
(c) Sheet / शीट
(d) Cell / सेल
उत्तर ➲ Cell/ सेल
107. एक ऐसी फाइल, जो application द्वारा “ready to use” format में provide की जाती है ?
(a) Template/ टेम्पलेट्स
(b) Sheet / शीट
(c) Book / बुक
(d) Report/ रिपोर्ट
उत्तर ➲ Template/ टेम्पलेट्स
108. Page के top margin में स्थित text को क्या कहते हैं ?
(a) Paragraph / पैराग्राफ
(b) Header / हेडर
(c) Footer/ फुटर
(d) Column/ कॉलम
उत्तर ➲ Header / हेडर
109. Automatic relative cell references को रोकने के लिए column और row number के पहले क्या टाइप करते हैं ?
(a) % (percent)
(b) # (hash)
(c) $ (dollar)
(d) * (star)
उत्तर ➲ $ (dollar)
110. इनमे से कौन सा graphic एक visual representation है आपके information और ideas का ?
(a) “Autoshape”/“आटोशेप”
(b) “Smart Art” / “स्मार्ट आर्ट”
(c) “WordArt”/” “वर्डआर्ट”
(d) “ClipArt”/‘क्लिपआर्ट”
उत्तर ➲ “Smart Art” / “स्मार्ट आर्ट”
(Fundamental Rights) मौलिक अधिकार से सम्बंधित important MCQ – click here
Computer Question Answer in Hindi SSC CHSL –
111. इनमें से कौन ready-to-use picture प्रदान करता है ?
(a) “ClipArt”/ “क्लिपआर्ट”
(b) “WordArt”/ “वर्ड आर्ट”
(c) “Smart Art”/ “स्मार्टआर्ट”
(d) “Autoshape”/ “ऑटोशेप”
उत्तर ➲ “ClipArt”/ “क्लिपआर्ट”
112. Slide show को कैसे चलाना है, इसको control करने वाले tool इनमें से किसमें होता है ?
(a) “View’/’व्यू”
(b) “Slide Show” / “स्लाइड शो “
(c) “Review”/”रिव्यू”
(d) “Design”/‘डिजाइन”
उत्तर ➲ “Slide Show” / “स्लाइड शो “
113. एक icon represent करता है जिसमें commonly used commands जैसे Save, Undo, and Redo रहते हैं ?
(a) The Quick Access Toolbar / क्विक एक्सेस टूलबार
(b) The Ribbon / रिबन
(c) Home Button / होम बटन
(d) The Office Button / ऑफिस बटन
उत्तर ➲ The Quick Access Toolbar / क्विक एक्सेस टूलबार
114. Current document के स्थान से another document या website के बीच होने वाला सम्पर्क है ?
(a) hipolink/ हाइपोलिंक
(b) Highlink/ हाइलिंक
(c) hyperlink/ हाइपरलिंक
(d) linkage/ लिंकेज
उत्तर ➲ hyperlink/ हाइपरलिंक
115. Graphic presentation programmes में प्रत्येक presentation किसमें divided होता है ?
(a) slides/ स्लाइड्स
(b) tables/ टेबल
(c) pictures/ पिक्चर
(d) charts/ चार्ट्स
उत्तर ➲ slides/ स्लाइड्स
116. इनमें से क्या एक pre-designed presentation है जो common purpose जैसे photo album or a quiz show के लिए designed किया गया है ?
(a) “Slide”/ स्लाइड
(b) “Template” / टैम्पलेट
(c) “Table” / टेबल
(d) “Chart” / चार्ट
उत्तर ➲ “Template” / टैम्पलेट
117. Presentation Graphics में किसका उपयोग presentation में handout या notes page के ऊपर या slide, handout या notes page के नीचे की ओर information, जैसे slide numbers, the time and date, a company logo या the presentation title को रखने के लिए करते है ?
(a) Tables / टेबल
(b) Header and Footers / हेडर्स ओर फुटर्स
(c) Hyperlinks/ हाइपरलिंक
(d) Charts/ चार्टस
उत्तर ➲ Header and Footers / हेडर्स ओर फुटर्स
118. इनमें से कौन actual slide show presentation की तरह full computer screen पर नजर आता है ?
(a) Notes Page / “नोट्स पेज”
(b) Normal View / “नोर्मल व्यू”
(c) Slide Show View / ” स्लाइड शो व्यू”
(d) Slide Sorter View / ” स्लाइड सॉर्टर व्यू”
उत्तर ➲ Slide Show View / ” स्लाइड शो व्यू”
119. यदि आपके presentation में large number of slides हो, तो किसका उपयोग करके आप आसानी से अपनी सारी slides को देख सकते हैं और उसके positions में change कर सकते हैं ?
(a) Notes Page/ नोटस पेज
(b) Normal View/ नार्मल व्यू
(c) Slide Sorter View / स्लाइड सॉर्टर व्यू
(d) Slide Show View/ स्लाइड शो ब्यू
उत्तर ➲ Slide Sorter View / स्लाइड सॉर्टर व्यू
120. Microsoft PowerPoint में आपकी फाइल इनमें से किस extension के साथ स्टोर होती है ?
(a) .psd
(b) .rtf
(c) .docx
(d) .pptx
उत्तर ➲ .pptx
Computer Question Answer in Hindi for Railway Group D-
121. इनमें से कौन किसी file का details है जो उस file को पहचानने में मदद करता है ?
(a) Document Properties / “डाक्यूमेंट प्रोपटीज”
(b) Desktop Properties / “डेस्कटॉप प्रोपटीज”
(c) Advanced Properties / “एडवांस प्रोपटीज”
(d) Window Properties / “विंडोज प्रोपटीज”
उत्तर ➲ Document Properties / “डाक्यूमेंट प्रोपटीज”
122. इनमें से कौन main editing view है ?
(a) Notes Page/ नोटस पेज
(b) Normal View / नोर्मल व्यू
(c) Slide Sorter View / स्लाइड सॉर्टर व्यू
(d) Slide Show View/ स्लाइड शो व्यू
उत्तर ➲ Normal View / नोर्मल व्यू
राज्य के नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित important MCQ – click here
123. इनमें से कौन एक database object है जिसका उपयोग onscreens पर records enter करने और display करने तथा existing records में changes करने के लिए किया जाता है ?
(a) रिपोर्ट (report)
(b) फॉर्म (form)
(c) टेबल (table)
(d) क्वेरी (query)
उत्तर ➲ फॉर्म (form)
124. डाटाबेस में information किसमें store होती है ?
(a) कैप्शन (Caption)
(b) चार्ट (Chart)
(c) फिल्ड साइज (Field Size)
(d) बॉक्स (Box)
उत्तर ➲ फिल्ड साइज (Field Size)
125. Access में, प्रत्येक database single file में stored होता है, जिसका extension है ?
(a) “.docx”
(b) “.accdb”
(c) “.txt”
(d) “.rtf”
उत्तर ➲ “.accdb”
126. इनमें से किसका का उपयोग field में stored data को identify करने के लिए किया जाता है ?
(a) Field Name
(b) Box
(c) Table
(d) Bracket
उत्तर ➲ Field Name
127. DBMS full form ?
(a) डेटाबेस मैनेजमेंट सर्वर (Domain Management Server)
(b) डोमेन मैनेजमेंट स्टाईल (Domain Management Style)
(c) डोमेन मैनेजमेंट सिस्टम (Domain Management System)
(d) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System)
उत्तर ➲ डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management System)
128. Netscape Navigator एक प्रकार का है ?
(a) वेब ऑथरिंग प्रोग्राम (Web Authoring Program)
(b) ब्राउजर (Browser)
(c) ओपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
(d) यूटिलिटी प्रोग्राम (Utility Program)
उत्तर ➲ ब्राउजर (Browser)
129. जब आप कोई address टाइप करते हैं, जैसे “http://www.abcd.org”, तो यहां .org का तात्पर्य है ?
(a) कॉमर्शियल वेब साईट ( Commercial Web Site)
(b) ओरिजिनल वेब साईट (Original Website)
(c) ऑर्गेनाइजेशनज वेब साईट (Organizational Web Site)
(d) एजुकेशनल वेब साईट (Educational Website)
उत्तर ➲ ऑर्गेनाइजेशनज वेब साईट (Organizational Web Site)
130. किसका उपयोग करके World Wide Web पर आप किसी specific topic पर सर्च कर सकते हैं ?
(a) सर्च इंजिन्स, इन्डेक्सेज (Search Engines, Indexes)
(b) स्कैनर्स, सर्च इंजिन (Scanner, Search Engine)
(c) ब्राउजर्स, ल्यूकर्स (Browsers, Lurkers)
(d) गोफर्स, फिडोज (Gophers, Fidos)
उत्तर ➲ सर्च इंजिन्स, इन्डेक्सेज (Search Engines, Indexes)
(Indian President) भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित important MCQ – click here
Computer Question Answer in Hindi for IBPS PO –
131. यह एक set of rules है जिसके आधार पर इंटरनेट पर सूचना एवं संदेशों को भेजा जाता है ?
(a) एपेलेट (Applet)
(b) आई एस पी (ISP)
(c) प्रोटोकॉल (Protocol)
(d) एचटीएमएल, हाइपर टेक्सट मार्कअप लैंग्वेज (HTML Hypertext Markup Language)
उत्तर ➲ प्रोटोकॉल (Protocol)
132. Internet पर किसी specific topic पर Discussion करने को कहते हैं ?
(a) टेलनेट (Telnet)
(b) न्यूज (News)
(c) वेरेनिका (Veronica)
(d) न्यूज ग्रुप (News group)
उत्तर ➲ न्यूज ग्रुप (News group)
Computer GK in Hindi pdf – Computer Question Answer
133. इनमें से कौनसा एक प्रकार का protocol नहीं है ?
(a) ASCII
(b) TCP/IP
(c) PPP
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ ASCII
134. इनमें से कौनसा एक प्रकार का protocol है ?
(a) ASCII
(b) TCP/IP
(c) RAM
(d) DBA
उत्तर ➲ TCP/IP
135. पूरे world के computers को आपस में जोडने वाला network है ?
(a) अर्पानेट (Arpanet)
(b) इंटरनेट (Internet)
(c) नेटवर्क (Network)
(d) इंट्रानेट (Intranet)
उत्तर ➲ इंटरनेट (Internet)
136. इनमें से कौन एक browser है ?
(a) इक्रोसोफ्ट (Microsoft)
(b) वेब साईट (Web site)
(c) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू (www)
(d) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
उत्तर ➲ इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
137. DNS का तात्पर्य है ?
(a) डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System)
(b) डेटा नेमिंग सिस्टम (Data Naming System)
(c) डो नेम सिस्टम (Do Name System)
(d) डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम (Duplicate Name System)
उत्तर ➲ डोमेन नेम सिस्टम (Domain Name System)
138. Internet e-mail address सभी users के लिए कैसा होता है ?
(a) एक समान (Common)
(b) एक ही (Same)
(c) विशिष्ट (Unique)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ विशिष्ट (Unique)
139. किसी website के navigating के लिए यूजर को कहाँ जाना आवश्यक होता है ?
(a) यू आर एल (URL)
(b) पी.पी.पी. (PPP)
(c) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू (WWW)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ यू आर एल (URL)
140. E-Commerce का पूरा अर्थ क्या है ?
(a) एलिमेंट कोमर्स (Element Commerce)
(b) इंग्लिश कोमर्स (English Commerce)
(c) इलैक्ट्रॉनिक कोमर्स (Electronic Commerce)
(d) इलैक्ट्रिक कोमर्स (Electric Commerce)
उत्तर ➲ इलैक्ट्रॉनिक कोमर्स (Electronic Commerce)
मौर्य साम्राज्य से संबंधित Important Objective Questions – click here
Important Computer Question Answer in Hindi for UPPSC –
141. किसका उपयोग web page देखने के लिए किया जाता है ?
(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
(b) नेटवर्क नेबरहुड (Network Neighborhood)
(c) रिसाइकिल बिन (Recycle bin)
(d) इनबॉक्स (Inbox)
उत्तर ➲ इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
142. URL का पूरा नाम क्या है?
(a) यूनि रिसोर्स लोकेटर (Uni Resource Locator)
(b) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर ( Universal Resource Locator)
(c) यूनिफॉर्म रिसार्स लोकेटर ( Uniform Resource Locator)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ यूनिफॉर्म रिसार्स लोकेटर ( Uniform Resource Locator)
143. इनमें से कौन सा एक search engine है?
(a) गूगल (Google)
(b) याहू (Yahoo)
(c) अल्टा विस्टा (Alta Vista)
(d) ये सभी ( All of these)
उत्तर ➲ ये सभी ( All of these)
144. E-Commerce का क्या तात्पर्य है ?
(a) Online selling, purchasing, account handling etc.
(b) Electronic equipment to deal with commercial problem
(c) Subject commerce stream
(d) All of the above
उत्तर ➲ Online selling, purchasing, account handling etc.
Most Important Computer Question in Hindi – Computer GK MCQ
145. .gov, .edu, .mil, और .net extensions को कहते हैं ।
(a) ई-मेल टार्गेट्स (E-mail targets)
(b) मेल टू एड्रेस (Mail to address)
(c) डोमेन कोडस (Domain codes)
(d) डी.एन.एस. (DNSs)
उत्तर ➲ डोमेन कोडस (Domain codes)
146. Web spiders and crawlers किसके उदारहण हैं ?
(a) सर्च इन्जिंस (Search Engines)
(b) फ्लेम्स (Flames)
(c) ब्राउजर्स (Browsers)
(d) एचटीएमएल प्रोग्राम्स (HTML Programs)
उत्तर ➲ सर्च इन्जिंस (Search Engines)
147. URL क्या है ?
(a) The address of a resource on the World Wide Web
(b) A software package used to cruise the World Wide Web.
(c) The terms used to describe an internal wizard
(d) A live chat program Unlimited real time language
उत्तर ➲ The address of a resource on the World Wide Web
148. www. का क्या तात्पर्य है ?
(a) वर्ल्ड वाईज वेब (World Wide Web)
(b) वर्ल्ड विद वेब (World With Web)
(c) वर्ल्ड विड्थ वेब (World Width Web)
(d) वाइड वाइड वेब (Wide Wide Web)
उत्तर ➲ वर्ल्ड वाईज वेब (World Wide Web)
149. Keywords की मदद से user को डेटा खोजने की सुविधा प्रदान करने वाली Website कहलाती है ?
(a) सर्च इंजिन्स (Search engines)
(b) वेब सर्वर (Web Server)
(c) रूटर्स (Routers)
(d) चैट इंजिन्स (Chat engines)
उत्तर ➲ सर्च इंजिन्स (Search engines)
150. इनमें से world wide इस्तेमाल होने वाला search engine कौन सा है?
(a) गूगल (Google)
(b) टागल (Toggle)
(c) डोमेन (Domain)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ गूगल (Google)
बौद्ध धर्म से संबंधित Important Objective Questions – click here
Computer Question Answer in Hindi for PSC Exam-
151. किसी विषय (topic) पर सर्च करते समय किसका उपयोग करते हैं तथा जो information प्राप्त होती है, वह database जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है ?
(a) स्पाइडर (Spider)
(b) एप्लेट (Applet)
(c) इंडेक्स (Index)
(d) सर्च इंजिन (Search engine)
उत्तर ➲ सर्च इंजिन (Search engine)
152. इनमें से किस प्रक्रिया के जरिये दो computers के बीच (electronic letter) इलैक्ट्रॉनिक पत्र या (message) संदेश भेजे जाते हैं ?
(a) शेयर्स रिसोर्स (Share Resources)
(b) ऑन लाईन सर्विस (Online Service)
(c) ई-मेल (E-mail)
(d) वायस मेल मैसेजिंग (Voice mail messaging)
उत्तर ➲ ई-मेल (E-mail)
153. Current web को अपनी favourites list में डालने के लिए ?
(a) Click Add – Favourites
(b) Click “Favourites – Add to Favourites”)
(c) Click “File – Favourites
(d) All of these
उत्तर ➲ Click “Favourites – Add to Favourites”)
154. Web की दुनिया में one site to another site पर जाने की प्रक्रिया को कहते है ?
(a) हॉपिंग (Hopping)
(b) पेजिंग (Paging)
(c) नवीगेटिंग (Navigating)
(d) लिंकिंग (Linking)
उत्तर ➲ नवीगेटिंग (Navigating)
155. Internet पर भेजी गई Information small pieces में divided होती है जिसे कहते है ?
(a) पीपीपीज़ (PPPs)
(b) पैकेटस (Packets)
(c) मेसैजेज ( Messages)
(d) ई-मेल के प्रकार (e-mail forms)
उत्तर ➲ पैकेटस (Packets)
156. PPP and SLIP जैसे Protocols का तात्पर्य है ?
(a) डेटा ट्रांसफर (Data Transfer)
(b) डोमेन रजिस्ट्रेशन (Domain Registration)
(c) डायल अप इंटरनेट कनेक्शन (Dial Up internet connection)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ➲ डेटा ट्रांसफर (Data Transfer)
157. .com किस प्रकार के organization की websites को दर्शाता है ?
(a) कार्गो (Cargo)
(b) कॉमर्शियल (Commercial)
(c) कम्पनी (Company)
(d) कॉम्पलेक्स (Complex)
उत्तर ➲ कॉमर्शियल (Commercial)
158. Internet पर another person’s के mailbox में messages भेजना क्या कहलाता है ?
(a) साइबर मेल (Cyber Mail)
(b) ई-बिजनेस (E-Business)
(c) ई-मेल (E-Mail)
(d) ई-लैटर (E-Letter)
उत्तर ➲ ई-मेल (E-Mail)
159. एक separate external files है जो आपके e-mail message के साथ जाती है ?
(a) Options/ विकल्प
(b) Parcels / पार्सल
(c) Attachments / अटैचमेंट
(d) E-mails/ ई-मेल
उत्तर ➲ Attachments / अटैचमेंट
FAQ – Computer Question Answer in Hindi
भारत का पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?
भारत का पहला Super Computer, PARAM 8000, 1991 में, बना था।
लैपटॉप का पूरा नाम क्या है?
LAPTOP = Lightweight Analytical Platform with Total Optimized Power
मेमोरी कितने प्रकार के होते हैं?
Computer में Memory तीन प्रकार के होते हैं – Primary Memory, Secondary Memory और Cache Memory
कंप्यूटर की भाषा कौन सी है?
Machine language
माउस का पूरा नाम क्या है?
MOUSE = MANUALLY OPERATED USER SELECTION EQUIPMENT
किसी भी एग्जाम के लिए Computer GK का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Computer से सम्बंधित Computer Question Answer in Hindi प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Computer GK से सम्बंधित Computer Objective Question तथा Computer MCQ को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Computer Question Answer in Hindi – Computer GK in Hindi Post में Computer से सम्बंधित प्रश्न को Cover किया गया है।
अगर आपको Computer के इस Section “Computer Question Answer in Hindi – Computer GK in Hindi” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !