[2023] दिसंबर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – December Current Affairs Question Answer in Hindi

December Current Affairs Question Answer in Hindi

Current affairs की मदद से हम दुनिया में राजनीति, अर्थव्यवस्था, व्यवसाय, खेल, कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली सभी प्रमुख घटनाओं के बारे में जानते हैं जो प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

UPSC, SSC, Banking, Railways, Defense forces, Teaching, State PCS और अन्य सरकारी नौकरियों जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स को पढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है।

इस पोस्ट में हम December Current Affairs 2023 के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करेंगे।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के पहले (survey ship) सर्वेक्षण पोत का नाम इनमें से क्या है ?

(a) करंज
(b) वागीर
(c) वाग्शीर
(d) संध्याक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) संध्याक

भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (Insolvency and Bankruptcy Board of India) के कार्यकारी निदेशक इनमें से कौन बने हैं ?

(a) जितेश जॉन
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जितेश जॉन

इनमें से सियाचिन (Siachen) में (posted) तैनात होने वाली (first woman medical officer) पहली महिला मेडिकल ऑफिसर कौन है ?

(a) शिवा चौहान
(b) कंचन देवी
(c) गीतिका कौल
(d) मिनिषा पाढ़ी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गीतिका कौल

तेलंगाना (Telangana) के नए (Chief Minister) मुख्यमंत्री इनमें से कौन बने है ?

(a) गोपाल रेड्डी
(b) K चन्द्रशेखर राव
(c) तंगुतुरी प्रकाशम
(d) रेवंत रेड्डी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) रेवंत रेड्डी

बच्चों को (save from smugglers) तस्करों से बचाने के लिए RPF ने इनमें से कौन सा ऑपरेशन शुरू किया ?

(a) ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते
(b) ऑपरेशन मुन्ना
(c) ऑपरेशन गुडिया
(d) ऑपरेशन बचाओ

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते

इनमें से किस हवाई अड्डे (airport) के (T2 terminal) T2 टर्मिनल को (UNESCO) यूनेस्को के (most beautiful airport) सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे के रूप में मान्यता मिली है ?

(a) कैम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
(b) जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कैम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

इंटरनेशनल टेनिस ऑफ़ हॉल ऑफ फेम (International Tennis Hall of Fame) में शामिल होने वाले (first Asian male player) पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी इनमें से कौन बन गए है ?

(a) लिएंडर पेस
(b) विजय अमृतराज
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उपर्युक्त दोनों

इनमें से किसने (Vijay Hazare Trophy 2023 – 24) विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 का (title) खिताब जीता है ?

(a) उड़ीसा
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हरियाणा

इनमें से कौन (Egypt) मिश्र के (President) राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैं ?

(a) अब्दुल फतेह अल सिसी
(b) सुल्तान इब्राहीम
(c) मोहम्मद मुईजजू
(d) रॉबर्ट फीको

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अब्दुल फतेह अल सिसी

इनमें से किसे (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2023) मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 प्राप्त हुआ है ?

(a) सात्विक साईराज रंकीरेड्डी
(b) चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उपर्युक्त दोनों

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने इनमें से किस वर्ष को (International Year of Camelids) अन्तर्राष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष घोषित किया गया ?

(a) 2026
(b) 2027
(c) 2024
(d) 2025

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 2024

इनमें से किसे हिंदी भाषा (Hindi language) में (Sahitya Akademi Award 2023) साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

(a) शैलेश पाठक
(b) नितिन गुप्ता
(c) संजीव
(d) स्वाति नायक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) संजीव

इनमें से किसे (Leif Erikson Lunar Prize) लीफ एरिकसन लूनर पुरस्कार से (awarded) सम्मानित किया गया है ?

(a) DRDO
(b) NASA
(c) JAXA
(d) ISRO

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ISRO

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (Wrestling Federation of India) के (President) अध्यक्ष इनमें से कौन बने हैं ?

(a) शैलेश पाठक
(b) संजय सिंह
(c) नीलम शरण गौर
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (b) संजय सिंह

भारत के गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebrations 2024) में (chief guest) मुख्य अतिथि इनमें से कौन होंगे ?

(a) इमैनुएल मैक्रों
(b) अब्दुल फतेह अल सिसी
(c) सुल्तान इब्राहीम
(d) एंथनि अल्बनीज

Show Answer

उत्तर ➲ (a) इमैनुएल मैक्रों

इनमें से किस AI ने (Prime Minister) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (speeches) भाषणों का (Indian languages) भारतीय भाषाओ में (translate) अनुवाद किया ?

(a) TRANSLAT AI
(b) BADLAV AI
(c) ANVWAD AI
(d) BHASHINI AI

Show Answer

उत्तर ➲ (d) BHASHINI AI

इनमें से कौन सा (country) देश (OPEC – Organization of the Petroleum Exporting Countries) से बाहर हो गया है ?

(a) ईरान
(b) इराक
(c) अंगोला
(d) सऊदी अरब

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अंगोला

इनमें से किसे (UNESCO) यूनेस्को की (Intangible Cultural Heritage) ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ सूची (list) में शामिल किया गया है ?

(a) राउत नाच
(b) मुंडारी नृत्य
(c) पंडवानी नृत्य
(d) गरबा नृत्य

Show Answer

उत्तर ➲ (d) गरबा नृत्य

मिजोरम (Mizoram) के नए (chief minister) मुख्यमंत्री इनमें से कौन बने ?

(a) लालदुहोमा
(b) पुल्लथन हलवा
(c) जोरमथंगा
(d) शिवा चौहान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लालदुहोमा

इनमें से किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न्यूरल नेटवर्क (Artificial Intelligence Neural Network) Gemini AI को लांच किया है ?

(a) Open Ai
(b) Meta
(c) Microsoft
(d) Google

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Google

इनमें से किस भारतीय मूल के व्यक्ति (Indian-origin person) को (British Broadcasting Corporation – BBC) ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का (Chairman) अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(a) अरिंदम बागची
(b) समीर शाह
(c) अजय बंगा
(d) रघु श्रीनिवासन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) समीर शाह

विश्व का (world’s largest) सबसे बड़ा Nuclear fusion reactor इनमें से किसने बनाया है ?

(a) Russia & India
(b) Japan & India
(c) Russia & China
(d) Japan & EU

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Japan & EU

भारतीय नौसेना (Indian Navy) में युद्धपोत (warship) की कमान संभालने वाली (first woman officer) पहली महिला अफसर इनमें से कौन है ?

(a) मोहन सिंह
(b) प्रेरणा देवस्थली
(c) अवनी चतुर्वेदी
(d) पद्मा बंदोपाध्याय

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रेरणा देवस्थली

देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन (first bullet train station) इनमें से कहाँ बनकर तैयार हुआ है ?

(a) मुंबई
(b) गांधीनगर
(c) पुणे
(d) अहमदाबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अहमदाबाद

इनमें से किस (state) राज्य की (Lakadong turmeric) लाकाडोंग हल्दी को GI टैग मिला ?

(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मेघालय

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के (chief minister) सीएम इनमें से कौन बने हैं ?

(a) मोहन यादव
(b) विष्णु देव
(c) राजेंद्र शुक्ला
(d) साय जगदीश देवड़ा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मोहन यादव

आरबीआई (RBI) ने इनमें से किसे (Kotak Mahindra Bank) कोटक महिंद्रा बैंक का (Chairman) अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

(a) तनवे शर्मा
(b) CS राजन
(c) नितिन अग्रवाल
(d) अमित अग्रवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) CS राजन

देश की ‘पेट्रो राजधानी’ (‘Petro Capital’) की (recognition) मान्यता इनमें से किस (Indian state) भारतीय राज्य को दी गई ?

(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गुजरात

ICC का (global cricket partner) ग्लोबल क्रिकेट पार्टनर इनमें से कौन बना है ?

(a) Mastercard
(b) Pepsi
(c) Indian Oil
(d) Coca – Cola

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Coca – Cola

Central Industrial Security Force (CISF) की (first woman) पहली महिला (Director General) महानिदेशक इनमें से कौन बनी हैं ?

(a) RN जय प्रकाश
(b) संजय सिंह
(c) नीना सिंह
(d) संजय कुमार अग्रवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नीना सिंह

अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (International Table Tennis Federation) के (Governing Board) गवर्निंग बोर्ड में (member) सदस्य के रूप में शामिल होने वाले (first Indian) पहले भारतीय इनमें से कौन बने हैं?

(a) जितेश जॉन
(b) शैलेश पाठक
(c) वीटा दानी
(d) हीरालाल सामरिया

Show Answer

उत्तर ➲ (c) वीटा दानी

इनमें से किस (state) राज्य ने (pneumonia) निमोनिया से निपटने के लिए SAANS (campaign) अभियान शुरू किया है ?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मणिपुर

राष्ट्रपति (President) ने इनमें से किस (company) कंपनी को 2023 का (National Energy Conservation Award) राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया है ?

(a) Orient
(b) Bajaj
(c) Havells
(d) Crompton

Show Answer

उत्तर ➲ Crompton

देश की पहली महिला ADC (Assistant de Camp) के रूप में इनमें से किसे (appoint) नियुक्त किया गया है ?

(a) स्वाति नायक
(b) दिशा नाइक
(c) मिनीषा पाढ़ी
(d) पायल छाबड़ा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मिनीषा पाढ़ी

भारत का पहला (on-demand blood platform) ऑन डिमांड ब्लड प्लेटफोर्म का नाम इनमें से क्या है ?

(a) Blod A1
(b) Blood H+
(c) Blod +
(d) Blod Bank

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Blod +

वर्ष 2023 के अंत में (ATP rankings) एटीपी रैंकिंग में (top position) शीर्ष स्थान इनमें से किसे मिला ?

(a) डेनियल मेदवेदेव
(b) नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल
(d) कार्लोस अल्कराज

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नोवाक जोकोविच

इनमें से किस राज्य ने (Mahalaxmi Yojana) महालक्ष्मी योजना शुरू की है ?

(a) तेलंगाना
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तेलंगाना

इनमें से किसे (33rd Vyas Samman) 33वां व्यास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ?

(a) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(b) पुष्पा भारती
(c) हरी बालकृष्णन
(d) शिव शंकरी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पुष्पा भारती

राजस्थान (Rajasthan) के नए (chief minister) मुख्यमंत्री इनमें से कौन बने हैं ?

(a) बाबा बालकनाथ
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) वसुंधरा राजे
(d) भजनलाल शर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भजनलाल शर्मा

पोलैंड (Poland) के पीएम (PM) इनमें से कौन बने हैं ?

(a) डोनाल्ड टस्क
(b) एंड्री राजोएलिना
(c) डेविड कैमरन
(d) रोबर्ट फीको

Show Answer

उत्तर ➲ (a) डोनाल्ड टस्क

एक ही दिन में 18 Gl Tag पाने वाला (first state) पहला राज्य इनमें से कौन बन गया है ?

(a) बिहार
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) तेलंगाना

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उत्तराखंड

इनमें से किस (bank) बैंक ने (Nari Shakti Savings Account) ‘नारी शक्ति बचत खाता’ लॉन्च किया है ?

(a) Bank of India
(b) Bank of Baroda
(c) Central Bank of India
(d) Canara Bank

Show Answer

उत्तर ➲ (a) Bank of India

इनमें से किसने (Rabindranath Tagore Literary Award) रवींद्रनाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार जीता है ?

(a) शिव शंकरी
(b) दिनानाथ राजपूत
(c) आलिया मीर
(d) सुकृता पॉल कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सुकृता पॉल कुमार

इनमें से कितने भारतीय विरासत परियोजनाओं (Indian heritage projects) को (UNESCO Asia Pacific Award 2023) यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 12

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 6

इनमें से वह कौन सा देश है जिसने अपने (country’s highest civilian award) सर्वोच्च नागरिक सम्मान (The Legion of Honor) ‘द लीजन ऑफ़ ऑनर’ से ISRO वैज्ञानिक (VR Lalithambika) VR ललितांबिका को सम्मानित किया है ?

(a) फ्रांस
(b) यूए.स.ए
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फ्रांस

इनमें से किसे (Education) शिक्षा के लिए (prestigious) प्रतिष्टित WISF पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) पायल छाबड़ा
(b) स्वाति नायक
(c) आलिया मीर
(d) सफीना हुसैन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सफीना हुसैन

WISE – World innovation summit for education

भारत के पहले (X-ray polarimeter satellite) एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट का नाम इनमें से क्या है ?

(a) X Ray PoSat
(b) X PoSat
(c) X Ray Sat
(d) X Sat

Show Answer

उत्तर ➲ (b) X PoSat

1 Dec 2023 को BSF ने इनमें से कितनाहवां (foundation day) स्थापना दिवस मनाया ?

(a) 59वां
(b) 58वां
(c) 56वां
(d) 57वां

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 59वां

प्रोजेक्ट लायन (Project Lion) के तहत इनमें से किस (wildlife sanctuary) वन्य जीव अभ्यारण में (Asiatic lions) एशियाई शेरों को बसाया जाएगा ?

(a) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(b) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(c) बरडा वन्य अभयारण्य
(d) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बरडा वन्य अभयारण्य

भारतीय रेलवे ने रेलवे ट्रेक (railway tracks) पर हाथियों की सुरक्षा (safety of elephants) के लिए इनमें से कौन सा AI software launch किया है ?

(a) गजधारी
(b) गजानन
(c) गजराज
(d) गजनाथ

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गजराज

T-20 क्रिकेट में (fastest Indian) सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय इनमें से कौन बने हैं ?

(a) यशश्वी जायशवाल
(b) ऋतुराज गायकवाड
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) रिंकू सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ऋतुराज गायकवाड

विश्व का पहला पोर्टेबल अस्पताल (world’s first portable hospital) “आरोग्य मैत्री एड क्यूब” (Arogya Maitri Aid Cube) का (unveiled) अनावरण इनमें से कहाँ किया गया ?

(a) गुरुग्राम
(b) बंगलुरु
(c) नॉएडा
(d) नई दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुरुग्राम

ICFRE (Indian council of forestry research & education) की (first woman) पहली महिला (director general) महानिदेशक इनमें से कौन बनी है ?

(a) स्वाति नायक
(b) पायल छाबड़ा
(c) दिशा नाइक
(d) कंचन देवी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कंचन देवी

नौसेना दिवस (Navy Day) पर इनमें से किस (fort) किले पर (Chhatrapati Shivaji Maharaj) छत्रपति शिवाजी महाराज की (statue) प्रतिमा का (unveiled) अनावरण किया ?

(a) ग्वालियर किला
(b) सिंधुदुर्ग किला
(c) राजकोट किला
(d) प्रतापगढ़ किला

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राजकोट किला

FIFA U-17 WC 2023 इनमें से किसने जीता ?

(a) जर्मनी
(b) अर्जेंटीना
(c) इंग्लैंड
(d) फ्रांस

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जर्मनी

20वां फीफा क्लब वर्ल्ड कप (FIFA Club World Cup 2023) इनमें से किसने जीता ?

(a) Manchester City
(b) Manchester United
(c) Barcelona
(d) Real Madrid

Show Answer

उत्तर ➲ (a) Manchester City

6वां (Indian Science Conference and Expo) भारतीय विज्ञान सम्मेलन और एक्सपो का (Organisation) आयोजन इनमें से कहाँ किया गया ?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गुजरात

BSE के नए अध्यक्ष (Chairman) के रूप में इनमें से किसे (appoint) नियुक्त किया गया है ?

(a) जितेश जॉन
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) प्रमोद अग्रवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) प्रमोद अग्रवाल

85वां सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Senior National Badminton Championship 2023) में (men’s singles title) पुरुष एकल का खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) चिराग सेन
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (a) चिराग सेन

भारत का पहला (India’s first) AI शहर (Al city) इनमें से किस (state) राज्य में बनाया जाएगा ?

(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) लखनऊ
(d) सिक्किम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लखनऊ

देश का (first polarimetry mission) पहला पोलरिमेट्री मिशन (xPoSat) 1 जनवरी 2024 को इनमें से किस (launch vehicle) लॉन्च व्हीकल से लांच होगा ?

(a) PSLV C-52
(b) PSLV C-58
(c) PSLV C-55
(d) PSLV C-59

Show Answer

उत्तर ➲ (b) PSLV C-58

NASA ने IBM के साथ (collaborate) मिलकर एक (Al tool) AI टूल (launch) लॉन्च किया है, उस (Al tool) AI टूल का नाम इनमें से क्या है ?

(a) Watsonx.ai
(b) NABM.ai
(c) Natsonx.ai
(d) IBNsonx.ai

Show Answer

उत्तर ➲ (a) Watsonx.ai

अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन (Ayodhya Junction Railway Station) का नाम (change) बदलकर इनमें से क्या किया गया है ?

(a) राम भूमि स्टेशन
(b) राम धाम स्टेशन
(c) अयोध्या भूमि स्टेशन
(d) अयोध्या धाम स्टेशन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अयोध्या धाम स्टेशन

इलाहबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के नए (Chief Justice) मुख्य न्यायाधीश इनमें से कौन बने हैं ?

(a) RN जय प्रकाश
(b) संजय सिंह
(c) नितिन अग्रवाल
(d) अरुण भंसाली

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अरुण भंसाली

राजस्थान (Rajasthan) का पहला स्नेक पार्क (first snake park) राजस्थान (Rajasthan) में इनमें से कहाँ पर खुलेगा ?

(a) कोटा
(b) जैसलमेर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कोटा

FIDE world rapid chess championship 2023 का (title) खिताब इनमें से किसने जीता ?

(a) अरुण भंसाली
(b) मनिन मोहन श्रीवास्तव
(c) विजय बिश्नोई
(d) मेग्नस कार्लसन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मेग्नस कार्लसन

पनडुब्बी पर्यटन सुविधा (Submarine tourism facility) भारत में पहली बार इनमें से (which place) किस स्थान पर शुरू की जाएगी ?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुजरात

BRICS संगठन (BRICS organization) में जुड़ने से इनमें से किस (country) देश ने (refuse) मना कर दिया ?

(b) अंगोला
(c) ईरान
(d) इराक
(a) अर्जेंटीना

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अर्जेंटीना

कच्चा तेल (crude oil) खरीदने के लिए भारत ने इनमें से किस (country) देश को पहली बार (rupees) रुपए में (pay) भुगतान किया ?

(a) अर्जेंटीना
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ईरान
(d) मिस्र

Show Answer

उत्तर ➲ (b) संयुक्त अरब अमीरात

इनमें से किसने क्षुद्रग्रह (asteroid) का (study) अध्य्यन करने के लिए (God of Chaos) ‘गॉड ऑफ कैओस’ मिशन शुरू किया है ?

(a) ROSCOSMOS
(b) NASA
(c) JAXA
(d) ISRO

Show Answer

उत्तर ➲ (b) NASA

इंडियन ऑयल (Indian Oil) का (director) निदेशक इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) नीना सिंह
(b) अनीश दयाल सिंह
(c) राहल रसगोत्रा
(d) रश्मि गोविल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) रश्मि गोविल

विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) इनमें से किस (state) राज्य के (chief minister) मुख्यमंत्री बने हैं ?

(a) राजस्थान
(b) मिजोरम
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) छत्तीसगढ़

विश्व भारती (Visva Bharati) के (researchers) शोधकर्ताओं द्वारा (discovered) खोजे गए नए (bacteria) बैक्टीरिया का नाम इनमें से किन के नाम पर रखा गया है ?

(a) RN जय प्रकाश
(b) संजय सिंह
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) द्रौपदी मुर्मू

Show Answer

उत्तर ➲ (c) रवींद्रनाथ टैगोर

देश की (country’s first) पहली (airport female firefighter) एयरपोर्ट महिला फायर फाइटर इनमें से कौन बनी है ?

(a) दिशा नाइक
(b) पायल छाबड़ा
(c) स्वाति नायक
(d) साधना सक्सेना नायर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दिशा नाइक

ARFF – Aircraft Rescue and Firefighting

अमेरिकी राजदूत (US Ambassador) एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने इनमें से किस राज्य में (‘Hump World War II’ Museum) ‘हंप विश्व युद्ध – द्वितीय’ संग्रहालय का उद्घाटन किया ?

(a) सिक्किम
(b) हरियाणा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अरुणाचल प्रदेश

13वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2023 (Senior Men’s National Hockey Championship 2023) का (title) खिताब इनमें से किसने जीता है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) मेघालय
(d) पंजाब

Show Answer

उत्तर ➲ (d) पंजाब

एशिया सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार 2023 (Asia Best Young Athlete Award 2023) का पुरस्कार इनमें से किस (Indian para player) भारतीय पैरा खिलाड़ी को प्राप्त हुआ ?

(a) देवेंद्र झांझरिया
(b) शीतल देवी
(c) अवनी लेखरा
(d) प्रमोद भगत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) शीतल देवी

मेडागास्कर (Madagascar) के राष्ट्रपति (President) के रूप में फिर से इनमें से कौन चुने गए ?

(a) श्रेथा थाविसिन
(b) रोबर्ट फीको
(c) डेनियल नोबोआ
(d) एंडी राजोएलिना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) एंडी राजोएलिना

अम्मा बैंक योजना (Amma Bank Scheme) इनमें से किस (state) राज्य ने शुरू की है ?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) उड़ीसा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उड़ीसा

इन्हे भी पढ़ें –

जनवरी महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
फरवरी महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
मार्च महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
मई महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
जून महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
जुलाई महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अगस्त महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
सितम्बर महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अक्टूबर महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
नवम्बर महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

प्रतियोगिता परीक्षाओं में पिछले 1-2 वर्षों में हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के प्रश्न अक्सर ही पूछे जाते हैं। इस पोस्ट के जरिये आप दिसंबर महीने के करंट अफेयर्स का Test देकर अभ्यास कर सकते हैं।

इस पोस्ट “2023 December Current Affairs Question Answer in Hindi” में अगर आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here