2024 February Current Affairs Question Answer in Hindi आजकल लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में हमने फरवरी 2024 के करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर को भी उपलब्ध कराया गया है ताकि आप अपने exams में अच्छे से February Current Affairs से संबंधित प्रश्न को हल कर पाएं।
फरवरी करंट अफेयर्स 2024 के इस पोस्ट में अर्थव्यवस्था, खेल, व्यवसाय, विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, प्रौद्योगिकी जैसे सभी विषयों के प्रश्न उत्तर के साथ उपलब्ध कराया गया है ताकि आप हमेशा Updated रहें। February Current Affairs Question Answer in Hindi आप सभी विद्यार्थियों के आगामी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य हल करें।
2024 February Current Affairs Question Answer in Hindi
(Q) भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने किस वर्ष को ‘नौसेना नागरिकों का वर्ष’ (Year of Naval Civilians) घोषित किया है ?
(a) 2025
(b) 2024
(c) 2026
(d) 2027
Show Answer
उत्तर # (b) 2024
(Q) ‘एशियाई क्रिकेट परिषद’ (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) कपिल देव
(b) जय शाह
(c) रोजर बिन्नी
(d) सैय्यद किरमानी
Show Answer
उत्तर # (b) जय शाह
(Q) अंतरिम बजट (interim budget) 2024 में किस मंत्रालय को सबसे अधिक बजट (allocate) आवंटित किया गया है ?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
Show Answer
उत्तर # (a) रक्षा मंत्रालय
(Q) देश का पहला IIT satellite campus कहाँ विकसित होगा?
(a) मुंबई
(b) मद्रास
(c) उज्जैन
(d) मेघालय
Show Answer
उत्तर # (c) उज्जैन
(Q) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा एक्सरसाइज ‘वायु शक्ति-24’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) जैसलमेर
Show Answer
उत्तर # (d) जैसलमेर
(Q) उत्तर भारत (North India) का पहला ‘मानव DNA बैंक’ कहाँ बनाया जाएगा ?
(a) जैसलमेर
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) मथुरा
Show Answer
उत्तर # (c) वाराणसी
(Q) ‘झारखंड हाईकोर्ट’ के (Chief Justice) मुख्य न्यायधीश कौन बने हैं ?
(a) प्रभाकर गुप्ता
(b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(c) प्रदीप श्रीवास्तव
(d) राहुल रसगौत्रा
Show Answer
उत्तर # (c) प्रदीप श्रीवास्तव
(Q) प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ‘तालाबीरा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट’ (Talabira Thermal Power Project) की आधारशिला रखेंगे ?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम
Show Answer
उत्तर # (a) ओडिशा
(Q) ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ के लिए (torch bearer) मशाल वाहक के रूप में किसे चुना गया है ?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) दीपक पूनिया
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) पी. टी. उषा
Show Answer
उत्तर # (c) अभिनव बिंद्रा
(Q) UPI का उपयोग करने वाला पहला (European country) यूरोपीय देश कौन बना है ?
(a) नॉर्वे
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) पोलैंड
Show Answer
उत्तर # (b) फ्रांस
(Q) किस राजनेता (politician) को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा ?
(a) कल्याण सिंह
(b) मुरली मनोहर जोशी
(c) लाल कृष्ण आडवाणी
(d) सोनिया गाँधी
Show Answer
उत्तर # (c) लाल कृष्ण आडवाणी
(Q) boAt के ब्रांड एम्बेसडर (brand ambassador) कौन बने हैं ?
(a) रणबीर सिंह
(b) रणवीर कपूर
(c) अक्षय कुमार
(d) आलिया भट्ट
Show Answer
उत्तर # (a) रणबीर सिंह
(Q) ‘थानथई पेरियार बन्यजीव अभ्यारण्य’ (Thanthai Periyar Wildlife Sanctuary) किस राज्य का 18वां वन्यजीव अभ्यारण्य (wildlife sanctuary) बना है ?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम
Show Answer
उत्तर # (b) केरल
(Q) भारत की पहली महिला ISRO रोबोट का नाम क्या है जो अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी ?
(a) टेकमित्र
(b) व्योममित्र
(c) इंडोमित्र
(d) गगनमित्र
Show Answer
उत्तर # (b) व्योममित्र
(Q) स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
(a) ओलेग कोनोनेंको
(b) मो. मुईजजू
(c) जेवियर मैली
(d) फेलिक्स त्सेसीकेदी
Show Answer
उत्तर # (a) ओलेग कोनोनेंको
(Q) किसने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में (Greco-Roman) ग्रीको रोमन खिताब जीता है ?
(a) डॉ प्रदीप महाजन
(b) डॉ अदिति सेन डे
(c) सुनील कुमार
(d) श्रीनिवासन स्वामी
Show Answer
उत्तर # (c) सुनील कुमार
(Q) गुवाहाटी उच्च न्यायालय के (Chief Justice) मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है ?
(a) जितेश जॉन
(b) विजय विश्नोई
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता
Show Answer
उत्तर # (b) विजय विश्नोई
(Q) कृषि मंत्री (Agriculture Minister) अर्जुन मंडा ने कौन सा पोर्टल (portal) लांच किया है ?
(a) रक्षक पोर्टल
(b) सारथी पोर्टल
(c) सूजन पोर्टल
(d) साथी पोर्टल
Show Answer
उत्तर # (b) सारथी पोर्टल
(Q) Wildlife Photographer of the Year 2023 का अवार्ड किसने जीता है ?
(a) वीटा दानी
(b) गीतिका कॉल
(c) नीमा सरीखानी
(d) कंचन देवी
Show Answer
उत्तर # (c) नीमा सरीखानी
(Q) LIC Mutual Fund का MD & CEO इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) नीलम शरण गौर
(b) संजीव
(c) रवि कुमार झा
(d) पुष्पा भारती
Show Answer
उत्तर # (c) रवि कुमार झा
(Q) ICC U-19 Men’s Cricket World Cup किसने जीता है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
Show Answer
उत्तर # (c) ऑस्ट्रेलिया
(Q) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपना (brand ambassador) ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
(a) कैटरीना कैफ
(b) करीना कपूर
(c) दीपिका पादुकोण
(d) आलिया भट्ट
Show Answer
उत्तर # (a) कैटरीना कैफ
(Q) RBI की रिपोर्ट के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 5.74 अरब डॉलर बढ़कर कितना हुआ है ?
(a) 619.47
(b) 616.73
(c) 622.47
(d) 612.27
Show Answer
उत्तर # (c) 622.47
(Q) ICAI Institute of Chartered Accountants of India का नया (President) अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
(a) रणजीत कुमार
(b) हीरालाल सामरिया
(c) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(d) राजीव कुमार
Show Answer
उत्तर # (a) रणजीत कुमार
(Q) किस राज्य में गुप्तेश्वर वन (Gupteshwar Forest) को (biodiversity heritage site) जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है ?
(a) ओडिशा
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer
उत्तर # (a) ओडिशा
(Q) दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) की नकद राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गयी है ?
(a) 12 लाख
(b) 15 लाख
(c) 20 लाख
(d) 18 लाख
Show Answer
उत्तर # (b) 15 लाख
(Q) पीएम सूर्य ग्रहण मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कितने यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी ?
(a) 400 यूनिट
(b) 300 यूनिट
(c) 200 यूनिट
(d) 500 यूनिट
Show Answer
उत्तर # (b) 300 यूनिट
(Q) किस राज्य में (iron ore) लौह अयस्क के विशाल भंडार पाए गये हैं ?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) छत्तीसगढ़
(d) केरल
Show Answer
उत्तर # (b) राजस्थान
(Q) SBI Capital Market का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) वीरेंद्र बंसल
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता
Show Answer
उत्तर # (a) वीरेंद्र बंसल
(Q) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का अनुदान 15000 से बढ़ाकर कितना किया जाएगा ?
(a) 20000
(b) 18000
(c) 25000
(d) 28000
Show Answer
उत्तर # (c) 25000
(Q) किसे 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
(a) गुलजार
(b) रामभद्राचार्य
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर # (c) उपर्युक्त दोनों
(Q) ICJ (International Court of Justice) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(a) प्रमोद अग्रवाल
(b) अमोल मजूमदार
(c) नवाफ सलाम
(d) संजय कुमार अग्रवाल
Show Answer
उत्तर # (c) नवाफ सलाम
(Q) नौसेना अभ्यास मिलन (MILAN) का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(a) कटक
(b) जैसलमेर
(c) विशाखापट्टनम
(d) पुणे
Show Answer
उत्तर # (c) विशाखापट्टनम
(Q) किस बैंक ने ‘World’s Best Technology Bank’ का पुरस्कार जीता है ?
(a) HDFC बैंक
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) SBI बैंक
Show Answer
उत्तर # (b) साउथ इंडियन बैंक
(Q) भारतीय मूल की किस महिला को टाइम मैग्जीन ने Person of the Year चुना है ?
(a) साधना सक्सेना नायर
(b) लीना नायर
(c) स्वाति नायक
(d) पायल छाबड़ा
Show Answer
उत्तर # (b) लीना नायर
(Q) भारतीय मूल के पहले BBC Chairman कौन बने हैं ?
(a) डॉ समीर शाह
(b) निखिल जोशी
(c) संजीव सान्याल
(d) नीलम शरण गौर
Show Answer
उत्तर # (a) डॉ समीर शाह
(Q) लता मंगेशकर पुरस्कार किसे मिला है ?
(a) सुरेश वाडकर
(b) अदिति स्वामी
(c) डॉ बीना मोदी
(d) चित्रा बनर्जी
Show Answer
उत्तर # (a) सुरेश वाडकर
(Q) प्री-ऑर्डर भोजन के लिए IRCTC ने किसके साथ साझेदारी की है ?
(a) Zomato
(b) Uber Eats
(c) Swiggy
(d) Eat Sweet
Show Answer
उत्तर # (c) Swiggy
(Q) भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर कौन बनीं हैं ?
(a) जैसिंथा कल्याण
(b) संजय सिंह
(c) नितिन अग्रवाल
(d) अमित अग्रवाल
Show Answer
उत्तर # (a) जैसिंथा कल्याण
(Q) प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
उत्तर # (a) सिक्किम
इन्हे भी पढ़ें –
Previous Year Question in Hindi on History
Previous Year Question in Hindi on Science
Previous Year Question in Hindi on Static GK
Previous Year Question in Hindi on Polity
संविधान सभा Previous Year Quiz | Click Here |
मौलिक अधिकार Previous Year Quiz | Click Here |
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के राष्ट्रपति Previous Year Quiz | Click Here |
Previous Year Question in Hindi on Geography
भारत की मिट्टी Previous Year Quiz | Click Here |
भारत की नदियाँ Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के पर्वत Previous Year Quiz | Click Here |
हमें उम्मीद है की हमारा यह पोस्ट February Current Affairs Question Answer in Hindi आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट के Question Answer को solve कर आप रोज़ Current Affairs की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आप Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकते हैं। इस Quiz Test में 2024 February Current Affairs Question Answer in Hindi को Cover किया गया है।
आपको इस Post “2024 February Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !