GK Questions and Answers आने वाले सभी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। GK Questions and Answers के इस पोस्ट में आज हम सभी विषयों के General Knowledge के महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल करेंगे।
इस पोस्ट में विज्ञान, भूगोल, राजनीति, इतिहास, Static GK इत्यादि के कई महत्त्वपूर्ण विषयों को मिलाकर बनाया गया है। GK Questions के इस पोस्ट के प्रश्न आपके UPSC, NDA, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, SSC CHSL, Railways, SSC CGL, Patwari, Police, State PSC exams में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
GK Questions and Answers हमारे आसपास की दुनिया के बारे में विभिन्न तथ्यों और सूचनाओं का ज्ञान है। यह हमें दुनिया को बेहतर ढंग से समझने और current affairs से अपडेट रहने में मदद करता है। इसमें राजनीति, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, और अन्य जैसे विभिन्न विषयों का ज्ञान शामिल है। GK Questions and Answers विभिन्न विषयों के बारे में आपके knowledge और awareness को Test करने के लिए बनाया गया है ताकि आप अपने आप को आंक सके।
GK Questions and Answers in Hindi for SSC CGL
1. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (Bandhavgarh National Park) किस राज्य (State) में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखण्ड
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मध्य प्रदेश
2. इनमें से कौन-सा राज्य तीनों ओर (three sides) से (Bangladesh) बांग्लादेश से घिरा हुआ है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) त्रिपुरा
Show Answer
उत्तर ➲ (d) त्रिपुरा
3. दो पूर्ण-अवधियों (two full terms) तक इनमे से किसने भारत के (Vice President) उपराष्ट्रपति का पद संभाला था ?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी.वी. गिरी
(c) बी.डी. जत्ती
(d) एम. हिदायतुल्ला
Show Answer
उत्तर ➲ (a) एस. राधाकृष्णन
4. ‘तुजुक – ए – बाबरी’ (Tuzuk-e-Babri) इनमें से किस (language) भाषा में लिखा गया था ?
(a) फ़ारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उर्दू
Show Answer
उत्तर ➲ (c) तुर्की
5. राणा सांगा (Rana Sanga) ने इनमें से किस युद्ध में (Babar) बाबर के विरुद्ध लड़ाई लड़ा था ?
(a) पानीपत का युद्ध
(b) खानवा का युद्ध
(c) चंदेरी का युद्ध
(d) घाघरा का युद्ध
Show Answer
उत्तर ➲ (b) खानवा का युद्ध
6. इनमें से कौन सा राज्य 2011 की जनगणना (census) के अनुसार दूसरा (most populous state) सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
Show Answer
उत्तर ➲ (a) महाराष्ट्र
7. इनमें से किस देश में (parliamentary form of government) सरकार का संसदीय स्वरूप है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) क्यूबा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) न्यूज़ीलैंड
8. ‘हिन्दू विधवा पुनर्विवाह’ (Hindu Widow Remarriage) अधिनियम (Act) इनमें से कब पारित हुआ था ?
(a) 1919
(b) 1856
(c) 1850
(d) 1860
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 1856
9. काकोरी काण्ड (Kakori case) में रामप्रसाद (Ramprasad) के साथ और किसको (accuse) अभ्युक्त बनाया गया था ?
(a) रोशनलाल
(b) भगत सिंह
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) ये सभी
Show Answer
उत्तर ➲ (a) रोशनलाल
10. न्यायिक समीक्षा (judicial review) की अवधारणा (concept) को इनमें से किस देश के (Constitution) संविधान से लिया गया है ?
(a) यूएसए
(b) सोवियत संघ
(c) फ्रांस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Show Answer
उत्तर ➲ (a) यूएसए
11. इनमें से किस राज्य समूह से (Tropic of Cancer pass) कर्क रेखा गुजरती है ?
(a) गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, मणिपुर
(b) राजस्थान, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, मिजोरम
(c) यूपी, एमपी, बिहार, झारखण्ड
(d) महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश
Show Answer
उत्तर ➲ (b) राजस्थान, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, मिजोरम
12. पानी में आर्सेनिक (arsenic) की अधिकता से कौन-सा (disease) रोग होता है ?
(a) अलजाइमर रोग
(b) पार्किंसन रोग
(c) त्वचा कैंसर
(d) अपाचन
Show Answer
उत्तर ➲ (c) त्वचा कैंसर
13. वर्गीकरण (classification) की सबसे (smallest unit) छोटी इकाई है ?
(a) परिवार
(b) क्रम
(c) प्रजातियां
(d) जाति
Show Answer
उत्तर ➲ (c) प्रजातियां
14. विटामिन ए (Vitamin A) की (deficiency) कमी से होता है ?
(a) बेरी – बेरी
(b) डर्मेटिटिस
(c) स्कर्वी
(d) रतौंधी
Show Answer
उत्तर ➲ (d) रतौंधी
15. लौंग (clove) इनमें से क्या है ?
(a) फल
(b) बीज
(c) सूखे फूल की कली
(d) फूल
Show Answer
उत्तर ➲ (c) सूखे फूल की कली
16. टुंड्रा जलवायु (Tundra climate) का इनमें से (other name) दूसरा नाम क्या है ?
(a) आर्द्र न्यूनतापीय
(b) शुष्क मध्यतापीय
(c) आर्द्र मध्यतापीय
(d) ध्रुवीय जलवायु
Show Answer
उत्तर ➲ (d) ध्रुवीय जलवायु
17. इनमें से कौन सा एक (abiotic resource) अजैविक संसाधन है?
(a ) जंगल
(b) कोयला
(c) खनिज तेल
(d) पानी
Show Answer
उत्तर ➲ (d) पानी
18. इनमें से किस भारतीय मिर्च (Indian chillies) को दुनिया में सबसे (hottest chilli) तीखी मिर्च माना जाता है?
(a) भुत जोलोकिया
(b) भुत महाबोरा
(c) लाल चीटिन
(d) लाल शामक
Show Answer
उत्तर ➲ (a) भुत जोलोकिया
19. ब्लैक फारेस्ट पर्वत (Black Forest Mountain) इनमे से कहाँ स्थित है ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) यूक्रेन
(d) रूस
Show Answer
उत्तर ➲ (b) जर्मनी
20. 1857 की क्रान्ति (revolution of 1857) में लखनऊ में हो रहे (rebellion) विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
a) बहादुरशाह जफ़र
(b) तांत्या टोपे
(c) नाना साहब
(d) बेगम हजरत महल
Show Answer
उत्तर ➲ (d) बेगम हजरत महल
21. ‘करो या मरो’ (Do or Die) का नारा (slogan) गांधीजी (Gandhiji) ने इनमें से किस आंदोलन के समय दिया था ?
(a) असहयोग आन्दोलन के समय
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
(d) चम्पारण सत्याग्रह के समय
Show Answer
उत्तर ➲ (c) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
22. बौद्ध भिक्षुओं (Buddhist monk) और उनके (their disciples) शिष्यों के प्रार्थना अथवा सभागृह क्या कहलाते हैं ?
(a) सभा
(b) चैत्य
(c) स्तम्भगार
(d) विहार
Show Answer
उत्तर ➲ (b) चैत्य
23. इनमें से कौन सा गवर्नर जनरल (Governor General) कांग्रेस की (establishment of Congress) स्थापना के समय था ?
(a) लॉर्ड मैकाले
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डफरिन
Show Answer
उत्तर ➲ (d) लॉर्ड डफरिन
24. इलेक्ट्रॉनों को खोने (losing electrons) की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ऑक्सीकरण (Oxidation)
(b) अपचयन (Reduction)
(c) विकिरण (Radiation)
(d) ऑक्सीकरण (Oxidation) और अपचयन (Reduction) दोनों
Show Answer
उत्तर ➲ (a) ऑक्सीकरण (Oxidation)
25. तुगलक वंश (Tughlaq dynasty) के बाद किस (dynasty) राजवंश ने भारत में शासन किया था?
(a) गुप्त
(b) खिलजी
(c) मुग़ल
(d) सय्यद
Show Answer
उत्तर ➲ (d) सय्यद
26. कल्हण की पुस्तक (Kalhan’s book) का क्या नाम है ?
(a) अर्थशास्त्री
(b) इंडिका
(c) पुराण
(d) राजतरंगिनी
Show Answer
उत्तर ➲ (d) राजतरंगिनी
27. मंगल पाण्डेय (Mangal Pandey) को फांसी कब और किसकी हत्या के लिए दी गयी ?
(a) 18 अप्रैल 1857, सार्जेंट
(b) 20 अप्रैल 1858, कर्नल टीड
(c) 18 अप्रैल 1859, सार्जेंट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 18 अप्रैल 1857, सार्जेंट
28. ब्रम्ह समाज (Brahmo Samaj) की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1820 ई.
(b) 1830 ई.
(c) 1828 ई.
(d) 1824 ई.
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 1828 ई.
29. पूना समझौता (Poona Pact) कब हुआ था ?
(a) 1930
(b) 1932
(c) 1928
(d) 1940
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 1932
30. सशस्त्र बलों (Armed Forces) का (Supreme Commander-in-Chief) सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) रक्षा मंत्री
Show Answer
उत्तर ➲ (a) राष्ट्रपति
31. उपकरण और हथियार (tools and weapons) बनाने के लिए, भारत के शुरुआती निवासी इसका उपयोग करते थे ?
(a) पत्थर
(b) पीतल
(c) मिट्टी
(d) लकड़ी
Show Answer
उत्तर ➲ (a) पत्थर
32. उस भारतीय संत (पुजारी) का नाम बताइए जिसने 1893 में शिकागो (अमेरिका) में आयोजित (World Congress of Religions) “विश्व धर्म कांग्रेस’ में भाग लिया था?
(a) रामानुज
(b) माधवाचार्य
(c) बश्वेश्वर
(d) स्वामी विवेकानंद
Show Answer
उत्तर ➲ (d) स्वामी विवेकानंद
33. सबसे महान (Kushan ruler) कुषाण शासक कौन था?
(a) हुविष्का
(b) कनिष्क
(c) वशिस्का
(d) वासुदेव
Show Answer
उत्तर ➲ (b) कनिष्क
34. आर्य समाज (Arya Samaj) के (founder) संस्थापक कौन थे?
(a) रानाडे
(b) दयानंद सरस्वती
(c) कबीर दास
(d) शंकराचार्य
Show Answer
उत्तर ➲ (b) दयानंद सरस्वती
35. इनमें से कौन सा (tribal groups) जनजातीय समूह (Manipur) मणिपुर में पाए जाते हैं?
(a) भील
(b) खोंड
(c) कुकी
(d) मुंडा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) कुकी
36. जीव विज्ञान के (father of biology) जनक कौन है?
(a) अरस्तू
(b) पाश्चर
(c) लैमार्क
(d) रॉबर्ट हुक
Show Answer
उत्तर ➲ (a) अरस्तू
37. ‘आत्मीय सभा’ (Atmiya Sabha) की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी?
(a) 1815 ई. में लाला लाजपत राय
(b) 1815 ई. में बाल गंगाधर तिलक
(c) 1815 ई. में राजा राममोहन राय
(d) 1815 ई. में दयानंद सरस्वती
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 1815 ई. में राजा राममोहन राय
38. द्वितीय गोलमेज सम्मलेन (Second Round Table Conference) में कांग्रेस के प्रतिनिधि (representative of Congress) के रूप में किसने भाग लिया था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) सरदार पटेल
Show Answer
उत्तर ➲ (a) महात्मा गांधी
39. रामकृष्ण मिशन (Ramakrishna Mission) की स्थापना किसने की थी ?
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राममोहन राय
(d) तुकाराम
Show Answer
उत्तर ➲ (b) स्वामी विवेकानंद
40. भारत का कौन-सा राज्य (state) कुल क्षेत्रफल (total area) की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु
Show Answer
उत्तर ➲ (c) राजस्थान
41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का (first session) प्रथम अधिवेशन इनमें से किस स्थान पर सम्पन्न हुआ था ?
(a) कलकत्ता
(b) बंबई
(c) इलाहाबाद
(d) गया
Show Answer
उत्तर ➲ (b) बंबई
42. आर्य समाज (Arya Samaj) की स्थापना किसने की थी ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) रामकृष्ण परमहंस
Show Answer
उत्तर ➲ (b) स्वामी दयानंद सरस्वती
43. भारत के संविधान (Constitution of India) में बजट (budget) को इनमें से क्या कहा जाता है ?
(a) Annual Budget Statement
(b) Annual Expenditure Statement
(c) Annual Financial Statement
(d) Annual Revenue Statement
Show Answer
उत्तर ➲ (c) Annual Financial Statement
44. भारत के सबसे उत्तरी भाग (northernmost part) से गुज़रने वाला (latitude) अक्षांश है ?
(a) 35° N
(b) 36° N
(c) 37° N
(d) 38° N
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 37° N
45. इनमें से ‘वज्रपात स्थल’ (place of thunderbolt) किस (hill stations) हिल स्टेशन को कहा जाता है ?
(a) गंगटोक
(b) शिलांग
(c) ऐज़ौल
(d) दार्जीलिंग
Show Answer
उत्तर ➲ (d) दार्जीलिंग
46. भारतीय संविधान (Indian Constitution) के कौन – सा भाग (Scheduled Areas and Tribal Areas) अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों के संचालन से संबंधित है?
(a) भाग XII
(b) भाग X
(c) भाग III
(d) भाग IV
Show Answer
उत्तर ➲ (b) भाग X
47. एक सरकार का (government classified) संघीय या एकात्मक रूप (federal or unitary) में वर्गीकरण किस आधार पर होता है?
(a) केंद्र और राज्यों के बीच के संबंध
(b) कार्यपालिका और विधायिका के बीच संबंध
(c) सरकार के तीनों अंगों के बीच संबंध
(d) उपरोक्त कोई नहीं
Show Answer
उत्तर ➲ (a) केंद्र और राज्यों के बीच के संबंध
48. उन केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) के कानून किसके द्वारा लागू किये जाते हैं जिनमें (Legislative Assembly) विधानसभा नहीं होती है?
(a) उस क्षेत्र का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
(b) संसद
(c) राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय गृह मंत्री
Show Answer
उत्तर ➲ (b) संसद
49. आय (income) का अनुमान (estimate) सबसे पहले किसने लगाया था ?
(a) महालनोबिस
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) वि. के. आर. वि. राव
(d) सरदार पटेल
Show Answer
उत्तर ➲ (b) दादा भाई नौरोजी
50. कवक का अध्ययन (study of fungi) को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) साइटालॉजी
(b) माएयोलॉजी
(c) माईकोलॉजी
(d) न्यूरोलॉजी
Show Answer
उत्तर ➲ (c) माईकोलॉजी
51. इनमें से कौन सा अंग (pneumonia) निमोनिया से प्रभावित होता है ?
(a) वृक्क
(b) फेफड़ा
(c) गला
(d) यकृत
Show Answer
उत्तर ➲ (b) फेफड़ा
52. गांधीजी (Gandhiji) ने साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) की स्थापना कब और कहाँ की थी ?
(a) 1915 ई. में सूरत में
(b) 1916 ई. में बड़ोदरा में
(c) 1915 ई. में अहमदाबाद में
(d) 1917 ई. में सूरत में
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 1915 ई. में अहमदाबाद में
53. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में विजय स्तम्भ (Tower of Victory) का निर्माण किसने किया था?
(a) महाराणा प्रताप
(b) राणा कुम्भ
(c) राणा संगा
(d) कुंवर दुर्जन सिंह
Show Answer
उत्तर ➲ (b) राणा कुम्भ
54. भारत में और भारत से बाहर क्रांतिकारी आंदोलन (revolutionary movement) में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले (actively participate) एकमात्र भारतीय राजकुमार थे ?
(a) राजा अरिदमन सिंह
(b) राजा हरी सिंह
(c) राजा कुमार सिंह
(d) राजा महेंद्र प्रताप
Show Answer
उत्तर ➲ (d) राजा महेंद्र प्रताप
इन्हे भी पढ़ें –
GK Questions and Answers in Hindi on History
GK Questions and Answers in Hindi on Science
GK Questions and Answers in Hindi on Static GK
GK Questions and Answers in Hindi on Polity
संविधान सभा Previous Year Quiz | Click Here |
मौलिक अधिकार Previous Year Quiz | Click Here |
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के राष्ट्रपति Previous Year Quiz | Click Here |
GK Questions and Answers in Hindi on Geography
भारत की मिट्टी Previous Year Quiz | Click Here |
भारत की नदियाँ Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के पर्वत Previous Year Quiz | Click Here |
Conclusion
इस लेख में, हमने GK Questions and Answers दिए हैं। GK या सामान्य ज्ञान Students के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें विज्ञान, इतिहास, भूगोल, और बहुत कुछ जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। यह हमारे आसपास की दुनिया के बारे में हमारे ज्ञान और समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। GK Questions and Answers को सीखकर हम विभिन्न विषयों के बारे में अपनी समझ बढ़ा सकते हैं और परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।
GK Questions and Answers प्रायः UPSC, NDA, SSC CHSL, Railways, SSC CGL, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। GK Questions and Answers के इस Online Test को complete करके आप GK Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Mock Test में GK Questions and Answers को Cover किया गया है।
अगर आपको इस Post “GK Questions and Answers in Hindi | SSC CGL सामान्य ज्ञान प्रश्न” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !