[2024] GK Quiz in Hindi | जनरल नॉलेज | लुसेंट सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

GK Quiz in Hindi

GK Quiz सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। SSC CGL GK Quiz के इस पोस्ट में आज हम अलग अलग विषयों के General Knowledge के Important प्रश्नो को हल करेंगे।

इस पोस्ट में इतिहास, Static GK, विज्ञान, भूगोल, राजनीति इत्यादि के कई महत्त्वपूर्ण विषयों को मिलाकर बनाया गया है। इस पोस्ट के GK Quiz आपके SSC CGL, UPSC, NDA, SSC CHSL, Railways, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

सामान्य ज्ञान हमें दुनिया को बेहतर ढंग से समझने और current affairs से अपडेट रहने में मदद करता है। इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, राजनीति और अन्य जैसे विभिन्न विषयों का ज्ञान शामिल है। SSC CGL GK Quiz विभिन्न विषयों के बारे में आपके knowledge और awareness को Test करने के लिए बनाया गया है ताकि आप अपने आप को आंक सके।

SSC CGL GK Quiz in Hindi 2023

1. “बसोहली पेंटिंग” (Basohli Painting) जिसे हाल ही में भौगोलिक संकेतक [ Geographical Indication (GI) टैग ] मिला है इनमें से किस स्थान से सम्बंधित है ?

(a) जम्मू
(b) भुवनेश्वर
(c) कोलकाता
(d) चंडीगढ़

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जम्मू

2. भारत ने पहली बार ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में किस वर्ष में भाग लिया था ?

(a) 1928
(b) 1900
(c) 1923
(d) 1924

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 1900

3. इनमें से कौन सा (State) राज्य बॉक्साइट (bauxite) का सबसे (largest producer State) बड़ा उत्पादक राज्य है ?

(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) झारखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ओडिशा

4. साइमन कमीशन (Simon Commission) कब भारत आया था ?

(a) 1927
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1928

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 1928

5. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (United Nations Security Council) में कितने (non-permanent members) अस्थायी सदस्य हैं?

(a) 10
(b) 14
(c) 12
(d) 15

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 10

6. प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास (famous hindi novels) ‘तमस’ (Tamas) किसने लिखा है ?

(a) त्रिलोचन
(b) यशपाल
(c) नगेन्द्र
(d) भीष्म साहनी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भीष्म साहनी

7. इनमें से किस क्षेत्र पर (first five year plan) प्रथम पंचवर्षीय योजना केंद्रित था ?

(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कृषि क्षेत्र

8. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (Hindustan Republican Association) का गठन (formed) इनमें से कब किया गया था?

(a) 1926
(b) 1922
(c) 1920
(d) 1924

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 1924

9. भारत का (First High Court) पहला उच्च न्यायालय में स्थापित किया गया था।

(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) पंजाब
(d) बॉम्बे

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कलकत्ता

10. कहा जाता है कि 1906 में भारत का (first national flag) प्रथम राष्ट्रीय ध्वज ___ में (hoisted) फहराया गया था ।

(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) कलकत्ता
(d) अहमदाबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कलकत्ता

11. इनमें से कौन सबसे कम आयु (Youngest Nobel winner) का नोबेल विजेता है ?

(a) मलाला यूसुफजई
(b) सॉरस बैग
(c) त्सुंग दाओ ली.
(d) नादिया मुराद

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मलाला यूसुफजई

12. चूने के पत्थर (Limestone) का उपयोग इनमें से किस (industries) उद्योग में (raw material) कच्चे माल के रूप में किया जाता है ?

(a) सीमेंट
(b) वर्तन
(c) ऑटोमोबाइल
(d) प्लास्टिक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सीमेंट

13. RTI अधिनियम (RTI Act) कब प्रभावी हुआ था ?

(a) सितंबर, 2005
(b) दिसंबर, 2005
(c) अक्टूबर, 2005
(d) नवंबर, 2006

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अक्टूबर, 2005

14. अंग्रेजों ने इनमें से कब 1857 के विद्रोह को (suppress) दबाया था ?

(a) 1860
(b) 1859
(c) 1857
(d) 1861

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 1859

15. राजा रवि वर्मा (Raja Ravi Varma) एक प्रसिद्ध थे ?

(a) गणितज्ञ
(b) कवि
(c) गायक
(d) चित्रकार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) चित्रकार

16. अकबर (Akbar) कब (emperor) सम्राट बना था?

(a) 1552
(b) 1556
(c) 1560
(d) 1550

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 1556

17. पोखरण परमाणु परीक्षण 2 (Pokhran Nuclear Test 2) के कोड का नाम (code name) इनमें से क्या था ?

(a) लाफिंग बुद्धा
(b) ऑपरेशन रिसर्च
(c) ऑपरेशन शक्ति
(d) स्माइलिंग बुद्धा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ऑपरेशन शक्ति

18. गांधी सागर बाँध (Gandhi Sagar Dam) किस राज्य में स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मध्य प्रदेश

19. साँची के स्तूप (Sanchi Stupa) का निर्माण किसने कराया था?

(a) चंद्रगुप्त
(b) चाणक्य
(c) बिंदुसार
(d) अशोक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अशोक

20. गोदावरी नदी (Godavari River) का उद्गम (originate) किस स्थान से होता है?

(a) ब्रह्मागिरी की पहाड़ियाँ
(b) कूर्ग की पहाड़ियाँ
(c) गंगोत्री
(d) यमुनोत्री

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ब्रह्मागिरी की पहाड़ियाँ

21. इनमें से किस राज्य से (Navakalevar festival) नवकलेवर उत्सव संबंधित है ?

(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ओडिशा

22. भारतीय संविधान (Indian Constitution) का प्रथम संशोधन (first amendment) इनमें से कब किया गया था ?

(a) 1950
(b) 1953
(c) 1951
(d) 1952

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 1951

23. URL का (full form) पूर्ण रूप क्या है?

(a) Universal Remote Land
(b) Universal Resource Locator
(c) Uniform Resource Locator
(d) Uniform Remote Locator

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Uniform Resource Locator

24. सरदार सरोवर बांध (Sardar Sarovar Dam) किस (river) नदी पर बना है?

(a) नर्मदा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) यमुना

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नर्मदा

25. इनमें में से किस (state) राज्य से (Sattriya Dance) “सत्त्रिया नृत्य” संबंधित है?

(a) असम
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) असम

26. भांगड़ा / गिद्दा (Bhangra/Giddha) निम्नलिखित में से किस (State) राज्य से संबंधित है?

(a) असम
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) बिहार

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पंजाब

27. इनमें से किस (dance) नृत्य में उनके योगदान के लिए (Shambhu Maharaj) शंभू महाराज को (Padma Shri) पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ?

(a) कथक
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़ी
(d) मणिपुरी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कथक

28. निम्नलिखित में से कौन (independent India) स्वतंत्र भारत में (Rajya Sabha) राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित होने वाली (first female classical dancer) पहली महिला शास्त्रीय नृत्यांगना थीं?

(a) विद्यागौरी अडकर
(b) निवेदिता अर्जुन
(c) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(d) कलामंडलम कल्याणिकुट्टी अम्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) रुक्मिणी देवी अरुंडेल

29. 2011 की जनगणना (2011 census) के अनुसार इनमें से किस (State) राज्य का (population density) जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है?

(a) नागालैंड
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अरुणाचल प्रदेश

30. 2011 की जनगणना (2011 census) के अनुसार निम्न में से किस (State) राज्य का प्रति वर्ग किमी (highest population density) जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?

(a) महाराष्ट्र
(b) झारखंड
(c) गुजरात
(d) गोवा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) झारखंड

31. इनमें से किसने सबसे पहले भारत में (issued gold coins) सोने के सिक्के जारी किये थे ?

(a) आर्यों
(b) कुषाण
(c) तातर्स
(d) मुगलों

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कुषाण

32. बुद्ध (Buddha) का जन्म इनमें से किस (Year) वर्ष हुआ था ?

(a) 581 BC
(b) 623 BC
(c) 630 BC
(d) 534 BC

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 623 BC

33. आयुर्वेद (Ayurveda) इसका (root cause) मूल कारण है ?

(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अथर्ववेद

34. गुप्त राजाओं (Gupta kings) के शासनकाल के दौरान (Chinese traveler Fa-Hien) चीनी यात्री फा-हिएन ने भारत का दौरा कैसे किया?

(a) चन्द्रगुप्त I
(b) समुद्र गुप्त
(c) चंद्र गुप्त द्वितीय
(d) कुमार गुप्त

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चंद्र गुप्त द्वितीय

35. महाकाव्य ‘मेघदूत’ (epic ‘Meghdoot’) के लेखक कौन हैं?

(a) विशाखदत्त
(b) वाल्मीकि
(c) बाणभट्ट
(d) कालिदास

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कालिदास

36. नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) इनमें से किस (State) राज्य में स्थित था?

(a) पश्चिम बंगल
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बिहार

37. इनमें से किसके द्वारा (world’s first republic) विश्व का पहला गणराज्य (Vaishali) वैशाली में स्थापित किया गया था?

(a) मौर्य
(b) नंद
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) लिच्छवी

38. प्राचीन काल (ancient times) में (Kannauj) कन्नौज इनमें से किस राजा की राजधानी थी?

(a) हर्षवर्धन
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) पुलकेशिन II
(d) समुद्रगुप्त

Show Answer

उत्तर ➲ (a) हर्षवर्धन

39. इनमें से किसके तट पर (Battle of the Ten Kings) दस राजाओं की लड़ाई लड़ी गई थी ?

(a) सिंधु
(b) रावी
(c) व्यास
(d) सतलुज

Show Answer

उत्तर ➲ (b) रावी

40. बिम्बिसार (Bimbisara) इनमें से किसका (ruler) शासक था ?

(a) मगध
(b) अवध
(c) कम्बोज
(d) गांधार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मगध

41. विजयनगर (Vijayanagara) की प्राचीन राजधानी (ancient capital) का प्रतिनिधित्व इनमें से किस स्थान के खण्डहर करते हैं ?

(a) अहमदाबाद
(b) बीजापुर
(c) गोलकुंडा
(d) हम्पी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) हम्पी

42. सिक्ख साम्राज्य (Sikh Empire) का (last ruler) अन्तिम शासक इनमें से कौन था ?

(a) दलीप सिंह
(b) नौनिहाल सिंह
(c) रणजीत सिंह
(d) शेरसिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दलीप सिंह

43. विजयनगर राज्य (Vijayanagara state) की स्थापना इनमें से किसने की थी ?

(a) विजय राय ने
(b) हरिहर II ने
(c) हरिहर और बुक्का ने
(d) बुक्का II ने

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हरिहर और बुक्का ने

44. दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate) के (Tughlaq dynasty) तुगलक राजवंश का (last ruler) अंतिम शासक इनमें से कौन था ?

(a) फिरोज तुगलक
(b) गियासुद्दीन तुगलक शाह द्वितीय
(c) नासिर – उद्दीन – महमूद
(d) नुसरत शाह

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नासिर – उद्दीन – महमूद

45. चीन के सम्राट (Emperor of China) के पास इनमें से (Vijayanagara) विजयनगर के किस शासक ने अपना (ambassador) राजदूत भेजा ?

(a) हरिहर प्रथम
(b) बुक्का प्रथम
(c) कृष्णदेवराय
(d) सालुव नरसिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बुक्का प्रथम

46. भारत में पहला (Mughal garden) मुगल उद्यान किसने बनवाया?

(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बाबर

47. इनमें से किस मुगल शासक (Mughal rulers) द्वारा (Jizya tax) जजिया कर समाप्त कर दिया गया था ?

(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अकबर

48. सर्वप्रथम (Public Works Department) लोक निर्माण विभाग की स्थापना इनमें से किसने की ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने
(b) बलबन ने
(c) फिरोजशाह तुगलक ने
(d) इल्तुतमिश ने

Show Answer

उत्तर ➲ (c) फिरोजशाह तुगलक ने

49. दिल्ली का कौन सुलतान (Ashoka Pillar) अशोक स्तम्भ को (Delhi) दिल्ली लाया था ?

(a) फिरोज तुगलक
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद बिन तुगलव
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फिरोज तुगलक

50. भारत में तैमूर (Taimur) के आक्रमण के बाद इनमें से किस (dynasty) वंश का राज्य स्थापित हुआ ?

(a) लोदी वंश
(b) सैय्यद वंश
(c) तुगलक वंश
(d) खिलजी वंश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सैय्यद वंश

51. तत्त्वबोधिनी सभा (Tattvabodhini Sabha) की स्थापना किसने की?

(a) देवेंद्रनाथ टैगोर
(b) राममोहन राय
(c) केशब चंद्र सेन
(d) एम जी रानाडे

Show Answer

उत्तर ➲ (a) देवेंद्रनाथ टैगोर

52. वल्लभभाई पटेल (Vallabhbhai Patel) का जन्म हुआ था ?

(a) नाडियाड
(b) अहमदाबाद
(c) बड़ौदा
(d) बोरसाड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नाडियाड

53. भारत के पहले (first Indian Governor-General) भारतीय गवर्नर – जनरल इनमें से कौन थे?

(a) बीआर अंबेडकर
(b) सी राजगोपालाचारी
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) डॉ. एस राधाकृष्णन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सी राजगोपालाचारी

54. भारतीय बिस्मार्क (Indian Bismarck) के नाम से इनमें से किसे जाना जाता है ?

(a) नेहरू
(b) राजाजी
(c) पटेल
(d) कामराज

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पटेल

55. राजस्व प्रशासन को (administration of justice) न्याय प्रशासन से इनमें से किस (Governor-General) गवर्नर – जनरल ने अलग कर दिया?

(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) वेलेस्ले
(d) विलियम बेंटिक

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लॉर्ड कार्नवालिस

56. हिन्दू धर्मग्रंथों (Hindu scriptures) का अध्ययन करने वाला इनमें से (first Muslim) प्रथम मुस्लिम कौन था ?

(a) अमीर खुसरो
(b) दारा शिकोह
(c) अमीर हसन
(d) शुजा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दारा शिकोह

57. वन्दे मातरम (Vande Mataram) किसने लिखा है?

(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) सुमित्रा नंदन पंत
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) विवेकानंद

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बंकिम चंद्र चटर्जी

58. 1883 में कलकत्ता (Calcutta) में इनमें से किसके द्वारा (Indian National Conference) भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन स्थापित किया गया था ?

(a) एसएन बनर्जी
(b) शिशिर कुमार घोष
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) ऊपर के सभी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) एसएन बनर्जी

59. 1857 के विद्रोह के दौरान इनमें से (Governor General) गवर्नर जनरल कौन था?

(a) डलहौजी
(b) लॉर्ड एल्गिन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) जॉन लॉरेंस

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लॉर्ड कैनिंग

60. किस महिला को (Indian independence movement) भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की (mother) माता कहा जाता है ?

(a) मैडम भीकाजी कामा
(b) सरोजिनी नायडू
(c) कस्तूरबा गांधी
(d) महारानी लक्ष्मीबाई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मैडम भीकाजी कामा

इन्हे भी पढ़ें –

SSC CGL GK Quiz on History in Hindi
प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here
SSC CGL GK Quiz on Science in Hindi
परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here
SSC CGL GK Quiz on Static GK in Hindi
International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here
SSC CGL GK Quiz on Polity in Hindi
संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here
SSC CGL GK Quiz on Geography in Hindi
भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

Conclusion

इस लेख में, हमने SSC CGL GK Quiz दिए हैं। जीके या सामान्य ज्ञान Students के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें इतिहास, Static GK, विज्ञान, भूगोल, राजनीति और बहुत कुछ जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। यह हमारे आसपास की दुनिया के बारे में हमारे ज्ञान और समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। SSC CGL GK Quiz को सीखकर हम विभिन्न विषयों को अच्छे से समझकर परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CGL GK Quiz प्रायः NDA, Patwari, Police, IBPS PO, SSC CHSL, Railways, SSC CGL, UPSC, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। GK Question Answer के इस Online Mock Test को complete करके आप GK Objective Questions and Answers को और बेहतर कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Mock Test में SSC CGL GK Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको इस Post “SSC CGL GK Quiz in Hindi” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here