[60+] Interesting GK Quiz in Hindi 2023 | SSC CGL सामान्य ज्ञान प्रश्न

Interesting GK Quiz in Hindi with Option
Interesting GK Quiz in Hindi with Option

क्या आपको SSC CGL GK के Interesting Questions का जवाब देना पसंद है? इस पोस्ट में, हमने 50+ SSC CGL Interesting GK Quiz का collection लाये हैं, जो आपको SSC CGL Class के Interesting GK Exams में भी मदद करेंगे। ये प्रश्न विभिन्न विषयों पर आधारित हैं, जैसे कि भारत, विश्व, सामाजिक, संस्कृति, स्पोर्ट्स, साइंस, प्रकृति, मनोरंजन, इतिहास, भूगोल, पुरस्कार, प्रौद्योगिकी, आदि।

हमने हर प्रश्न के साथ सही उत्तर भी दिए हैं, ताकि आप जांच कर सकें की आपका उत्तर सही है या नहीं। हमने SSC CGL Interesting GK Quiz के साथ महत्वपूर्ण टिप्स और facts की जानकारी भी दी है ताकि आपको कुछ नया सीखने को मिले।

SSC CGL Interesting GK Quiz in Hindi 2023

1. ‘मधुबनी’ लोक चित्रकला शैली (Madhubani folk painting style) इनमें से किस (Indian State) राज्य में प्रचलित है ? [S.S.C 2015]

(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) बिहार

मधुबनी चित्रकला मिथिलांचल क्षेत्र जैसे बिहार के दरभंगा, मधुबनी एवं नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है। मधुबनी चित्रकला दो तरह की होती है – भित्ति चित्र और अरिपन या अल्पना भित्ति। चित्र को मिट्टी से पुती दीवारों पर बनाया जाता है।

2. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप (Mohiniyattam dance form) इनमें से किस (Indian State) राज्य में विकसित हुआ ? [S.S.C 2015]

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (b) केरल

मोहिनीअट्टम केरल की एक शास्त्रीय नृत्य शैली है। यह नृत्य प्राचीन देवदासी प्रथा का विकसित रूप है। यह एकल नृत्य है जो महिलाओं द्वारा किया जाता है।

3. ‘ऑरिजिन ऑफ स्पेशीज’ (Origin of Species) पुस्तक के (Author) लेखक इनमें से कौन थे ? [S.S.C 2014]

(a) वाटसन
(b) मंडल
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) हचिन्सन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चार्ल्स डार्विन

‘ऑरिजिन ऑफ स्पेशीज’ नामक पुस्तक के लेखक चार्ल्स डार्विन हैं।

4. सरोद (Sarod) में इनमें से कितने (Strings) तार होते हैं ? [S.S.C 2007]

(a) 7
(b) 19
(c) 5
(d) 4

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 19

सरोद में तारों की संख्या 17 से 25 होते हैं।

6. हमारे राष्ट्रीय चिह्न (National emblem) के नीचे लिखे (Motto) आदर्श वाक्य इनमें से क्या है ? [S.S.C 2009]

(a) सत्यं शिवम्
(b) सत्यं शिवम् सुन्दरम्
(c) सत्यमेव जयते
(d) जय हिन्द

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सत्यमेव जयते

भारत का राष्ट्रीय चिह्न सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ से लिया गया है। इसके नीचे की पट्टी में मुंडकोपनिषद का सूत्र ‘सत्यमेव जयते’ देवनागरी लिपि में संस्कृत भाषा में लिखी गई है। भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी, 1950 को इसे राष्ट्रीय चिह्न के रूप में अपनाया गया।

7. इनमें से किस (Indian State) राज्य का (Folk dance) लोक नृत्य (Nautanki) नौटंकी है ? [S.S.C, F.C.I. 2012]

(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश

नौटंकी उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य है। इसके अतिरिक्त रासलीला, रामलीला, चरकुला, रसिया आदि भी उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य हैं।

8. किस भारतीय अभिनेता (Indian actor) की (autobiography) आत्मकथा (Khullam Khulla) ‘खुल्लम खुल्ला’ है ? [S.S.C 2017]

(a) शत्रुध्न सिन्हा
(b) मिथुन चक्रवर्ती
(c) जितेंद्र
(d) ऋषि कपूर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ऋषि कपूर

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता ऋषि कपूर की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है।

9. इनमें से किसने ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) सीरीज (Series) की पुस्तकें है ? [S.S.C 2006]

(a) पी. जी. वुडहाउस
(b) जे.के. राउलिंग
(c) फ्रैंकलिन डब्ल्यू. डिक्सन
(d) कैरोलिन कीन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जे.के. राउलिंग

‘हैरी पॉटर’ सीरीज की पुस्तकों का लेखन जे. के. राउलिंग द्वारा किया गया है।

10. प्रसिद्ध काव्य (Famous poetry) ‘गीत गोविंद’ (Geet Govind) के रचयिता इनमें से कौन हैं ? [S.S.C 2006, 2010]

(a) जयचंद्र
(b) जयदेव
(c) जयसिंह
(d) जयंत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जयदेव

‘गीत गोविंद’ जयदेव की रचना है। ये सेन वंशी शासक लक्ष्मण सेन के दरबार में थे।

11. अभिज्ञानशाकुंतलम (Abhijñānaśākuntalam) इनमें से क्या है ? [S.S.C 2017]

(a) ड्रामा
(c) कविता
(b) उपन्यास
(d) कहानी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ड्रामा

अभिज्ञानशाकुंतलम महाकवि कालिदास कृति विश्वविख्यात नाटक अथवा ड्रामा (Play) है। इसमें राजा दुष्यंत और शकुंतला के प्रणय, विवाह, विरह तथा पुनर्मिलन का सुंदर वर्णन है।

12. ‘इंडिका’ (Indica) का लेखक (author) इनमें से कौन है ? [S.S.C 2015]

(a) फाह्यान
(b) ह्वेन त्सांग
(c) मेगस्थनीज
(d) सेल्यूकस

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मेगस्थनीज

‘इंडिका’ मेगस्थनीज द्वारा रचित रचना है जिसमें उसने भारत के तत्कालीन सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक व्यवस्था के विषय में विस्तार से चर्चा की है।

13. NATO का (full form) पूरा रूप इनमें से क्या है ? [S.S.C 2008]

(a) नॉर्थ अफ्रीकन ट्रीट ऑर्गनाइजेशन
(b) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटि ऑर्गनाइजेशन
(c) नॉर्थ एशियन ट्रीटि ऑर्गनाइजेशन
(d) नॉर्थ अमेरिकन ट्रीट ऑर्गनाइजेशन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटि ऑर्गनाइजेशन

NATO का पूरा नाम ‘नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटि ऑर्गनाइजेशन’ (North Atlantic Treaty Organization) है।

14. इंटरनेट (Internet) के पते http का सही Full Form इनमें से क्या है ? [S.S.C. 2008]

(a) higher text transfer protocol
(b) higher transfer text protocol
(c) hybrid text transfer protocol
(d) hyper text transfer protocol

Show Answer

उत्तर ➲ (d) hyper text transfer protocol

http का Full Form (hyper text transfer protocol) ‘हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल’ है।

15. बैंकिंग (Banking) में ए.टी.एम (ATM) का (meaning) मतलब इनमें से क्या है ? [S.S.C. 2008, 2012]

(a) ऑटोमैटिक टेलर मशीन
(b) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(c) ऑटोमैटिक टैली मशीन
(d) ऑटोमेटेड टैली मेकैनिज्म

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ऑटोमेटेड टेलर मशीन

ए. टी. एम. का पूरा नाम ‘ऑटोमेटेड टेलर मशीन’ (Automated Teller Machine) है। विभिन्न प्रकाशनों में ए.टी.एम. का पूर्ण रूप ऑटोमेटिक टेलर मशीन भी प्राप्त होता है। यद्यपि कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने प्रकाशनों में पूर्ण रूप विकल्प (b) के अनुरूप ही दिया है।

16. मोबाइल फ़ोनों (Mobile phones) में प्रयुक्त (CDMA technology) ‘CDMA’ प्रौद्योगिकी है ? [S.S.C. 2006]

(a) कम्प्यूटर डिबेलप्ट मैनेजमेंट एप्लीकेशन
(b) कोड डिविज़न मल्टिपल एप्लीकेशन
(c) कोड डिविज़न मल्टिपल एक्सेस
(d) कोड डिविज़न मोबाइल एप्लीकेशन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कोड डिविज़न मल्टिपल एक्सेस

CDMA का पूरा नाम ‘कोड डिविज़न मल्टिपल ऐक्सेस’ (Code Division Multiple Access) है।

17. M.R.I. का (Full form) पूरा रूप इनमें से क्या है ? [S.S.C. 2006]

(a) मीटर्ड रेज़ोनेन्स इमेजिंग
(b) मैग्नेटिक रेज़ोनेन्स इमेजिंग
(c) मैग्नेटिक रीएक्शन इमेजिंग
(d) मीटर्ड एक्शन इमेजिंग

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मैग्नेटिक रेज़ोनेन्स इमेजिंग

M.R.I. का पूर्ण रूप – मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग (Magnetic Resonance Imaging ) है । यह रेडियो फ्रीक्वेंसी और चुंबकीय क्षेत्र सिद्धांत पर कार्य करता है।

18. संयुक्त राष्ट्र संगठन (यू. एन.ओ.) [United Nations Organization (UNO)] का (Headquarters) मुख्यालय इनमें से कहां स्थित है ? [S.S.C. 2015]

(a) जेनेवा
(b) न्यूयॉर्क
(c) रोम
(d) वाशिंगटन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) न्यूयॉर्क

संयुक्त राष्ट्र संघ जो सदस्य 193 देशों का संगठन है, की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को हुई थी। संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

19. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का (Headquarters) मुख्यालय कहां है ? [S.S.C. 2013]

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मुंबई

भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। इसे पहले ‘इम्पीरियल बैंक’ के नाम से जाना जाता था।

20. संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) की (established) स्थापना इनमें से कब हुई थी ? [S.S.C. 2008]

(a) 20 जनवरी, 1919 को
(b) 20 जनवरी, 1920 को
(c) 24 अक्टूबर, 1945 को
(d) 26 नवंबर, 1949 को

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 24 अक्टूबर, 1945 को

  • अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रुजवेल्ट के प्रयासों द्वारा 24 अक्टूबर, 1945 को ‘ संयुक्त राष्ट्र संघ’ (United Nation Organization : UNO) की स्थापना हुई।
  • संस्थापक सदस्य देशों में भारत भी शामिल था जिस पर 26 जनू, 1945 को 50 सदस्य राष्ट्रों ने हस्ताक्षर किए थे।
  • पोलैंड भी संस्थापक सदस्यों में से एक था, लेकिन 26 जून, 1945 को अनुपस्थित होने के कारण इसने 15वें संस्थापक सदस्य के रूप में बाद में हस्ताक्षर किया।

21. विश्व बैंक (World Bank) का (Headquarter) मुख्यालय स्थित है ? [S.S.C. 2008]

(a) मनीला में
(b) वाशिंगटन डी. सी. में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) जेनेवा में

Show Answer

उत्तर ➲ (b) वाशिंगटन डी. सी. में

विश्व बैंक (World Bank) का मुख्यालय वाशिंगटन डी. सी. (संयुक्त राज्य अमेरिका) में है। इसकी स्थापना वर्ष 1944 में की गई थी, जिसका उद्देश्य उत्पादन एवं विकास प्रयोजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूंजी के विनिमय को प्रोत्साहन देना है।

22. इनमें से किस देश ने नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) की (Establish) स्थापना की थी ? [S.S.C. 2011]

(a) यूएसए
(b) यूके
(c) रूस
(d) स्वीडन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) स्वीडन

  • डॉ. अल्फ्रेड नोबेल द्वारा निर्धारित निधि में से भौतिक शास्त्र, रसायनशास्त्र, शारीरिक क्रिया विज्ञान व चिकित्सा विज्ञान (औषध), साहित्य एवं शांति के लिए प्रदान किए जाते हैं।
  • अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार वर्ष 1968 में ‘रिक्स बैंक दि सेंट्रल बैंक ऑफ स्वीडन’ द्वारा स्थापित किया गया है, जिसे सर्वप्रथम वर्ष 1969 में प्रदान किया गया था। इसकी स्थापना स्वीडन में हुई थी।

23. मूर्तिदेवी पुरस्कार (Murtidevi Award every year) प्रतिवर्ष इनमें से किस (Fields) क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? [S.S.C. 2014]

(a) साहित्य
(b) फिल्म
(c) पत्रकारिता
(d) संगीत

Show Answer

उत्तर ➲ (a) साहित्य

मूर्तिदेवी पुरस्कार प्रतिवर्ष साहित्य के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में विजेता को चार लाख रुपये, प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न और वाग्देवी की प्रतिमा दी जाती है। वर्ष 2017 का 31वां मूर्तिदेवी पुरस्कार जॉय गोस्वामी को प्रदान किया गया।

24. इनमें से कौन सा व्यक्ति (Land on the moon) चांद पर उतरने वाला (Second person) दूसरा व्यक्ति था ? [S.S.C. C.P.O. 2008]

(a) यूरी गैगरिन
(b) नील आर्मस्ट्रांग
(c) बज ऐल्ड्रिन
(d) माइकल कोलिन्स

Show Answer

उत्तर ➲ (c) बज ऐल्ड्रिन

  • ‘बज ऐल्ड्रिन’ अमेरिकी मैकेनिकल इंजीनियर व अंतरिक्ष यात्री थे। वे अपोलो 11 विमान यात्रियों के सहयात्री थे। वे 20 जुलाई, 1969 को चांद पर उतरे।
  • चांद पर पैर रखने वाले बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) दूसरे व्यक्ति थे। चांद पर पैर रखने वाले प्रथम व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग थे।

25. डायनामाइट (Dynamite) का (invention) आविष्कार किसने किया ? [S.S.C. 2017]

(a) जे. बी. डनलप
(b) अल्फ्रेड नोबेल
(d) पीटर हारग्रीव्ज़
(c) जेम्स सिमोन्स

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अल्फ्रेड नोबेल

डायनामाइट एक प्रमुख विस्फोटक है। डायनामाइट का आविष्कार अल्फ्रेड नोबेल ने किया था।

26. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ (Saare Jahan Se Achha Hindustan Hamara) गीत (Song) इनमें से किसने लिखा ? [S.S.C. 2013]

(a) अशफाक उल्ला खां
(b) साहिर लुधियानवी
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) रामप्रसाद बिस्मिल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मुहम्मद इकबाल

‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ गीत स्वतंत्रता पूर्व प्रसिद्ध कवि एवं लेखक मुहम्मद इकबाल द्वारा लिखा गया था।

27. इनमें से किसका उपयोग कस्टर्ड पाउडर (Custard powder) तैयार (prepare) करने में किया जाता है ? [S.S.C. 2015]

(a) रागी
(b) मक्का
(c) गेहूं
(d) चावल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मक्का

कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में सामान्यतः मक्के के आटे का प्रयोग होता है। अतः विकल्प (b) मक्का सही उत्तर होगा।

28. इनमें से किसको (Pearl City) ‘पर्ल सिटी’ कहा जाता है ? [S.S. C. 2011]

(a) कांडला
(b) तूतीकोरिन
(c) कोची
(d) हैदराबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (d) हैदराबाद

हैदराबाद को ‘पर्ल सिटी’ कहा जाता है। यह हीरा एवं मोती व्यापार का वैश्विक केंद्र था। वर्ष 1990 से यह सूचना प्रौद्योगिकी, फर्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी के हब के रूप में उभर रहा है।

29. इनमें से किस (Soil) मिट्टी का प्रयोग (Manufacturing bricks) ईंटों के निर्माण के लिए किया जाता है? [S.S.C. 2013]

(a) पीटमय और कार्बनिक
(b) लवणीय
(c) लैटेराइट
(d) लाल-पीली

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लैटेराइट

लैटेराइट मृदाएं फसलों की कृषि के लिए पर्याप्त उपजाऊ नहीं हैं। फसलों की उपज के लिए इसमें खाद और उर्वरकों की भारी मात्रा डालनी पड़ती है। मकान बनाने के लिए प्रायः ईंटों के रूप में लैटेराइट मृदाओं को काट लिया जाता है।

30. ‘ब्राउन पेपर’ (Brown paper) इनमें से किसे कहा जाता है ? [S.S.C., C.P.O. 2009]

(a) जूट
(b) कपास
(c) रबड़
(d) चाय

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जूट

भारतीय फसलों को सामान्यतः दो भागों खाद्य एवं नवदी वे अंतर्गत रखा जाता है। खाद्य फसलों के अंतर्गत गेंहू, चावल, चना, मटर, जौ, बाजरा, ज्वार, मक्का आदि आते हैं जबकि नकदी फसलों के अंतर्गत कपास, जूट, गन्ना आदि को रखा जाता है। प्रमुख नकदी फसल जूट को ‘ब्राउन पेपर’ भी कहा जाता है।

31. नीली क्रांति (Blue Revolution) का संबंध इनमें से किससे है ? [S.S.C. 2015]

(a) मुर्गी पालन
(b) मत्स्य पालन
(c) पेय जल
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मत्स्य पालन

नीली क्रांति मत्स्य पालन से सम्बंधित है।

32. दक्षिण भारत (South India) का (Manchester) ‘मैनचेस्टर’ इनमें से किसे कहा जाता है ? [S.S.C. 2011]

(a) कोयंबटूर
(b) मदुरै
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कोयंबटूर

‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ तमिलनाडु के औद्योगिक शहर कोयंबटूर को कहा जाता है।

33. ISRO की स्थापना (established) कब हुई थी ? [S.S.C, C.P.O. 2007]

(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1971
(d) वर्ष 1976

Show Answer

उत्तर ➲ (b) वर्ष 1969

अंतरिक्ष विज्ञान के अनुसंधान के लिए वर्ष 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन किया गया था, जिसको वर्ष 1969 में पुनर्गठित करके भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization : ISRO) कर दिया गया।

34. दादासाहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke) ने पहली फिल्म (first film) इनमें से कब तैयार की थी ? [S.S.C. 2015]

(a) 1912
(b) 1911
(c) 1910
(d) 1913

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 1913

दादासाहेब फाल्के ने 3 मई, 1913 को बंबई के ‘कोरोनेशन थिएटर’ में ‘राजा हरिश्चंद्र’ नामक अपनी पहली मूक फिल्म दर्शकों को दिखाई थी।

35. भारत में (First talking film) पहली बोलती फिल्म इनमें से कौन थी ? [S.S.C. 2008]

(a) राजा हरिश्चंद्र
(b) आलमआरा
(c) चंडीदास
(d) झांसी की रानी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) आलमआरा

भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलमआरा’ थी। जिसका निर्देशन आर्देशिर ईरानी द्वारा वर्ष 1931 में किया गया जबकि ‘राजा हरिश्चंद्र’ प्रथम मूक फिल्म थी।

36. भारत के ध्वज (Indian flag) के अशोक चक्र (Ashoka Chakra) में (Number of poles) डंडों की संख्या कितनी है ? [S.S.C. 2012]

(a) 16
(b) 20
(c) 24
(d) 32

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 24

भारत का राष्ट्रीय ध्वज तीन रंगों (केसरिया, सफेद एवं हरा) का है, जिसकी लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 है। सफेद पट्टी के मध्य में गहरे नीले रंग का 24 तीलियों वाला अशोक चक्र है, जो सारनाथ (वाराणसी) के अशोक स्तंभ से लिया गया है।

37. भूटान (Bhutan) के साथ इनमें से किस (state) राज्य की (not share its border) सीमा नहीं मिलती हैं ? [S.SC. 2017]

(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मेघालय

भारत की स्थलीय सीमा उत्तर-पूर्व में भूटान से मिलती है। भूटान के साथ सीमा साझा करने वाले भारतीय राज्यों में सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

38. शेरशाह सूरी मार्ग (Shershah Suri Marg) इनमें से किस (National highways) राष्ट्रीय राजमार्ग को कहते हैं ? [S.S.C. 2014]

(a) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 8
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 7
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 1
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 3

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 1

  • राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 1 उत्तरी भारत में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली को भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप पंजाब के अटारी कस्बे से जोड़ता है।
  • यह ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ जिसे ‘शेरशाह सूरी मार्ग’ भी कहा जाता है, का हिस्सा है जो लाहौर से बंगाल तक विस्तारित है।
  • ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने इसे दो भागों में विभाजित कर दिया है। NH-1 को दिल्ली के उत्तर तथा NH-2 को दिल्ली के दक्षिण भागों के लिए प्रयोग किया जाता है।

39. इनमें से किस तारीख को (Earth) पृथ्वी, सूर्य (Sun) से अपनी (Maximum distance) अधिकतम दूरी पर होती है ? [S.S.C. 2012]

(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसंबर को
(c) 22 सितंबर को
(d) 4 जुलाई को

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 4 जुलाई को

पृथ्वी सामान्यतः 4 जुलाई को सूर्य से अधिकतम दूरी पर जबकि 3 जनवरी को न्यूनतम दूरी पर होती है। इन परिघटनाओं को क्रमशः अपहेलियन (अपसौर) एवं पेरीहेलियन (उपसौर) कहते हैं।

40. बृहस्पति (Jupiter) का द्रव्यमान लगभग (Approximately mass) इनमें से कितना है ? [S.S.C. 2011, 2010]

(a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग

बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा तथा सूर्य से दूरी के क्रम में पांचवां ग्रह है। इसका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का एक हजारवां भाग है।

41. सौरमंडल (Solar system) का सबसे (Brightest planet) चमकीला ग्रह कौन-सा है ? [S.S.C. 2006, 2012]

(a) बृहस्पि
(b) बुध
(c) यूरेनस
(d) शुक्र

Show Answer

उत्तर ➲ (d) शुक्र

  • शुक्र ग्रह, सूर्य से दूरी के क्रम में दूसरा ग्रह है। सभी ग्रहों में यह सर्वाधिक चमकीला ग्रह है। इसे ‘पृथ्वी की बहन’ के रूप में भी जाना जाता है।
  • कार्बन डाइऑक्साइड का वायुमंडल होने के कारण सर्वाधिक तापक्रम भी इसी ग्रह पर पाया जाता है।
  • शुक्र ग्रह को ही ‘शाम का तारा’ और ‘भोर का तारा’ भी कहा जाता है।

42. हम किस कारण चन्द्रमा (Moon) के (See only one part) एक ही भाग को देख पाते हैं ? [S.S.C. 2007]

(a) यह पृथ्वी से छोटा है।
(b) यह पृथ्वी की विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है।
(c) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घूमने में समान समय लेता है।
(d) यह उतनी ही गति से घूमता है जितनी कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है।

Show Answer

उत्तर ➲ (c) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घूमने में समान समय लेता है।

  • चंद्रमा की अक्षीय और कक्षीय गति समान होने के कारण ही सदैव चंद्रमा के केवल एक ही पृष्ठ को देखा जा सकता है।
  • चंद्रमा के अधिकतम 59% भाग को पृथ्वी की सतह से देखा जा सकता है। इसमें से 18% भाग को कुछ निश्चित समय पर ही देखा जा सकता है।
  • चंद्रमा के 41% भाग को पृथ्वी से कभी भी नहीं देखा जा सकता है।

43. ग्रहण लगने (eclipse) पर छाया के सबसे काले भाग (darkest part of the shadow) को क्या कहा जाता है ? [S.S. C. 2014]

(a) प्रभामंडल
(b) प्रच्छाया
(c) उपच्छाया
(d) ब्लैक होल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रच्छाया

ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग प्रच्छाया (Umbra) का होता है।

44. सूर्य और चांद (Sun and the Moon) के गुरुत्वकर्षण (gravity) कारण (surface of the oceans) महासागरों की सतह पर इनमें से क्या बनती हैं ? [S.S.C. 2014]

(a) धाराएं
(b) अपवाह
(c) ज्वार-भाटा
(d) लहरें

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ज्वार-भाटा

  • पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य की पारस्परिक गुरुत्वाकर्षण शक्ति की क्रियाशीलता ही ज्वार-भाटा की उत्पत्ति का प्रमुख कारण है।
  • महीने में दो बार पृथ्वी, चंद्रमा एवं सूर्य एक ही सीधी रेखा में स्थित होते हैं। यह घटना अमावस्या और पूर्णिमा के दिन घटती है और इन दिनों ज्वार अधिकतम ऊंचाई प्राप्त करते हैं। इसे ‘उच्च ज्वार’ कहते हैं।
  • चंद्रमास के दोनों पक्षों (कृष्ण पक्ष तथा शुक्ल पक्ष) की सप्तमी या अष्टमी को सूर्य और चंद्रमा, पृथ्वी के केंद्र पर समकोण बनाते हैं।
  • अतः इनके आकर्षण बल तथा अपकेंद्रीय बल संयुक्त नहीं हो पाते हैं। इससे ज्वार की ऊंचाई घटकर सबसे कम हो जाती है, जिसे ‘लघु ज्वार’ कहते हैं।

45. पृथ्वी (Earth) एक चक्कर अपने अक्ष (one revolution on its axis) पर कितने समय में पूरा करती है ? [S.S.C 2015]

(a) 23 घंटे 30 मिनट
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड
(c) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड
(d) 24 घंटे

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड

पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड लगता है।

46. इनमें से कहां पर (Day and night) दिन तथा रात एक (Equal) समान होते हैं ? [S.S.C. 2015]

(a) ध्रुव
(b) प्रमुख याम्योत्तर
(c) अंटार्कटिका
(d) भूमध्य रेखा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भूमध्य रेखा

भूमध्य रेखा पर सदैव दिन-रात बराबर होते हैं क्योंकि इसे प्रकाश वृत्त हमेशा दो बराबर भागों में बांटता है।

47. इनमें से इक्वीनॉक्स (Equinox) का तात्पर्य है, वह तिथि ? [S.SC. 2018]

(a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं।
(b) रात की अपेक्षा दिन लंबे होते हैं।
(c) दिन की अपेक्षा रात लंबी होती है।
(d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है।

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं।

20 / 21 मार्च को वसंत विषुव (Equinox) के समय तथा 22/23 सितंबर को शरद विषुव के समय उत्तरी गोलार्द्ध में रात-दिन बराबर होते हैं। 20/21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 22 / 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।

48. इनमें से किसके (Depletion) अवक्षय के कारण (Ultraviolet radiation) पराबैंगनी विकिरण (hits the earth) पृथ्वी से टकराता है ? [S.S.C. 2008]

(a) कार्बन मोनोक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ओज़ोन
(d) ऑक्सीजन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ओज़ोन

  • वायुमंडल को विभिन्न संस्तरों में बांटा गया है। ये हैं- क्षोभमंडल, समतापमंडल, मध्यमंडल, आयनमंडल (बाह्य वायुमंडल), वहिर्मंडल।
  • क्षोभमंडल (Troposphere), वायुमंडल का सबसे नीचे का संस्तर है। इसकी ऊंचाई सतह से लगभग 13 किमी. है तथा यह ध्रुव के निकट 8 किमी. एवं विषुवत वृत्त पर 18 किमी. की है।
  • क्षोभमंडल की ऊंचाई विषुवत वृत्त पर सबसे अधिक है क्योंकि तेज वायु प्रवाह के कारण ताप का अधिक ऊंचाई तक संवहन किया जाता है।
  • इसकी सघनता शीत ऋतु में अधिक होती है। इस संस्तर में धूलकण तथा जलवाष्प मौजूद होते हैं। मौसम में परिवर्तन इसी संस्तर में होता है। इस संस्तर में प्रत्येक 165 मी. की ऊंचाई पर तापमान 1 से घटता जाता है। जैविक क्रिया के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण संस्तर है।
  • क्षोभमंडल के ऊपर की परत को समतापमंडल (Stratosphere) कहते हैं। इसकी ऊंचाई 50 किमी. तक पाई जाती है। समतापमंडल में ही ओजोन परत पाई जाती है। यह परत पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी को ऊर्जा के तीव्र तथा हानिकारक तत्त्वों से बचाती है।

49. वायुमंडल (Atmosphere) में इनमें से किस (gases) गैस की (maximum quantity) सर्वाधिक मात्रा है ? [S.S.C 2008]

(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नाइट्रोजन

पृथ्वी को घेरती हुई जितने स्थान पर वायु रहती है उसे ‘वायुमंडल’ कहते हैं। वायुमंडल की निम्नतर परत ( क्षोभमंडल) में सर्वाधिक मात्रा नाइट्रोजन की होती है।

50. पृथ्वी (Earth) के (atmospheric layers) वायुमंडलीय परतों की संख्या कितनी है ? [S.S.C. 2014]

(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 5

वायुमंडल अलग-अलग घनत्व तथा तापमान वाली विभिन्न परतों का बना होता है। इसका विस्तार लगभग 10000 किमी. की ऊंचाई तक मिलता है। तापमान की स्थिति तथा अन्य विशिष्टताओं के आधार पर इसे क्रमशः नीचे से ऊपर पांच निम्न संस्तरों में विभक्त किया गया है – 1. क्षोभमंडल या परिवर्तन मंडल (औसत ऊंचाई लगभग 13 किमी.), 2. समतापमंडल ( 13-50 किमी.), 3. मध्यमंडल (50-80 किमी.), 4. आयन मंडल ( 80-400 किमी.) तथा 5. बाह्यमंडल (400 किमी. से ऊपर)।

51. ‘मोनालीसा’ (Monalisa) का (famous picture) सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था? [S.S.C. 2011]

(a) माइकल एंजेलो
(b) लियोनार्डो द विंसी
(c) पिकासो
(d) वान गोग

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लियोनार्डो द विंसी

मोनालीसा (Monalisa) लियोनार्डो द विंसी द्वारा चित्रित एक तैलीय चित्र है, जो 1503-1519 ई. के मध्य पूरा हुआ था।

52. प्रसिद्ध (Famous painter) चित्रकार (Pablo Picasso) पैब्लो पिकासो इनमें से कहाँ से थे? [S.S.C. 2014]

(a) फ्रेंच
(b) इटालियन
(c) फ्लेमिश
(d) स्पेनिश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) स्पेनिश

पैब्लो पिकासो, स्पेनिश चित्रकार थे।

53. इनमें से वातावरण की वह (Layer of the atmosphere) कौन सी परत है जो (Reflects radio waves) रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है ? [S.S.C. 2013]

(a) आयनमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) बाह्यमंडल

Show Answer

उत्तर ➲

(a) आयनमंडल

मध्यमंडल सीमा के ऊपर 80 किमी. से 400 किमी. की ऊंचाई तक आयनमंडल है। यहां पर उपस्थित गैसों के कण विद्युत- आवेशित होते हैं। ऐसे विद्युत आवेशयुक्त कणों को ‘आयन’ (Ions) कहते हैं। आयनमंडल, पृथ्वी से प्रेषित रेडियो तरंगों को परावर्तित करके पृथ्वी पर वापस भेज देता है। इससे पृथ्वी पर रेडियो प्रसारण में सहायता मिलती है।

54. कितनी ऊंचाई तक (Earth’s atmosphere) पृथ्वी के (covered by gases) वायुमंडल में गैसों का आवरण है? [S.S.C. 2012]

(a) 100 किमी.
(b) 150 किमी.
(c) 200 किमी.
(d) 300 किमी.

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 300 किमी.

वायुमंडल का सागर तल से 90 किमी. से 1000 किमी. की ऊंचाई तक विस्तार पाया जाता है। इस मंडल की विभिन्न परतों के रासायनिक एवं भौतिक गुणों में अंतर पाया जाता है। इस मंडल में गैसों की चार सुस्पष्ट परतें पाई जाती हैं। पृथ्वी के वायुमंडल में लगभग 300 किमी. ऊंचाई तक गैसों को आवरण है।

55. ओज़ोन परत (ozone layer) इनमें से कहां पाई जाती है ? [S.S.C. 2011]

(a) क्षोभमंडल
(b) आयनमंडल
(c) समतापमंडल
(d) बहिर्मंडल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) समतापमंडल

ओजोन परत पृथ्वी के धरातल से 20-30 किमी. की ऊंचाई पर वायुमंडल के समतापमंडल के निचले भाग में ओज़ोन गैस का एक आवरण है।

56. पृथ्वी को क्षितिज को समांतर (Earth parallel to the horizon) रूप से काटने वाली (imaginary lines) काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती हैं ? [SSC. 2017]

(a) अक्षांश
(b) देशांतर
(c) समदाब रेखाएं
(d) समताप रेखाएं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अक्षांश

पृथ्वी को क्षितिज को समांतर रूप से काटने वाली काल्पनिक रेखाएं अक्षांश रेखाएं कहलाती हैं।

57. किसी जगह के स्थानीय समय में रेखांश की (each degree of longitude) प्रत्येक डिग्री के लिए (Greenwich time) ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है ? [SSC. 2006]

(a) दो मिनट
(b) चार मिनट
(c) छः मिनट
(d) आठ मिनट

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चार मिनट

  • पृथ्वी के दोनों ध्रुवों को मिलाने वाली रेखाओं को ‘देशांतर’ कहते हैं। प्रत्येक देशांतर एक अर्द्ध वृत्त होता है और अपने सह- देशांतर के साथ मिलकर पूर्ण वृत्त बनाता है। जो पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करता है। इनकी कुल संख्या 360 है।
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में लगभग 24 घंटे का समय लेती है। इसका अर्थ है कि यह 24 घंटे में 360° घूम जाती है। इस प्रकार प्रत्येक 15° को पूरा करने में यह लगभग 1 घंटे का समय लेती है अथवा 4 मिनट का समय प्रत्येक डिग्री को पूरा करने में लगता है। ग्रीनवीच से प्रत्येक अंश पर 4 मिनट का अंतर होता है।

58. दो घंटे के अंतराल (interval of two hours) के लिए (Longitude distance) देशांतर दूरी क्या होगी ? [SSC. 2017]

(a) 15°
(b) 30°
(c) 45°
(d) 60°

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 30°

पृथ्वी को 4 मिनट का समय लगता है 1° देशांतर की दूरी तय करने में इसलिए 30° देशांतर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय लगेगा।

59. विषुवत रेखा (equator) इनमें से क्या है ? [S.S.C, C.P.O. 2009]

(a) दक्षिण और उत्तरी ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा
(b) दक्षिण और उत्तरी ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा
(c) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला
(d) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दक्षिण और उत्तरी ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा

  • विषुवत रेखा, उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा है। विषुव (Equinox) शब्द दिन और रात बराबर होने की अवधि का द्योतक है।
  • 21 मार्च को बसंत विषुव के समय तथा 23 सितंबर को शरद विषुव के समय दोनों गोलार्द्ध में रात-दिन बराबर होते हैं।
  • 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है इन दो तिथियों को दोनों गोलार्द्ध में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।

60. इनमें से कौन-सी (imaginary lines) काल्पनिक रेखा (0° latitude) 0° अक्षांश पर स्थित है ? [SSC. 2017]

(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) मानक मध्याहन रेखा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भूमध्य रेखा

भूमध्य रेखा या विषुवत रेखा 0° अक्षांश रेखा पर स्थित है। यह रेखा संपूर्ण पृथ्वी को उत्तरी और दक्षिणी गोलाद्ध में विभाजित करती है।

61. ग्लोब (globe) को दो बराबर भागों (two equal parts) में इनमें से कौन सी (imaginary lines divides) काल्पनिक रेखा बांटती है ? [SSC. 2017]

(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) विषुवत रेखा

विषुवत रेखा (0° अक्षांश रेखा) ग्लोब को दो बराबर भागों में बांटती है। यह रेखा संपूर्ण पृथ्वी को दो गोलाद्धों, उत्तरी गोलार्द्ध तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बांटती है।

इन्हे भी पढ़ें –

SSC CGL Interesting GK Quiz on History in Hindi
प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here
SSC CGL
SSC CGL Interesting GK Quiz on Science in Hindi
परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here
SSC CGL
SSC CGL Interesting GK Quiz on Static GK in Hindi
International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here
SSC CGL
SSC CGL Interesting GK Quiz on Polity in Hindi
संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here
SSC CGL
SSC CGL Interesting GK Quiz on Geography in Hindi
भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here
SSC CGL

Conclusion

ये हैं 60+ Interesting GK Quiz with Answers. उम्मीद करते हैं कि आपको इन्हें पढ़कर मजा आएगा और आपने अपना ज्ञान बढ़ाया होगा। अगर आपको भी ऐसा रोचक और दिलचस्प प्रश्न पढ़ने हैं, तो आप हमारी website पर visit कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको और भी बहुत से Interesting GK Quiz मिलेंगे, जो आपके लिए फ़ायदेमंद होंगे।

और हां, अगर आपको हमारा ये पोस्ट “Interesting GK Quiz” पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और कमेंट करके बताएं कि आपको सबसे ज्यादा कौन सा प्रश्न पसंद आया।

बच्चों के लिए Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Interesting GK Quiz के प्रश्न उत्तर प्रायः SSC CHSL, Railways, SSC CGL, UPSC, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test को complete करके आप Objective Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Mock Test में Interesting GK Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको Science Quiz के इस Section “[60+] Interesting GK Quiz in Hindi 2023 with Option” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here