2024 January Current Affairs Question Answer in Hindi सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में जनवरी 2024 के करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी दिया गया है ताकि आप अच्छे से January Current Affairs को समझ सकें।
जनवरी करंट अफेयर्स 2024 के इस पोस्ट में विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, अर्थव्यवस्था, खेल, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी सभी विषयों के प्रश्न उत्तर के साथ दिया गया है ताकि आप Updated रहें। January Current Affairs Question Answer in Hindi आप सभी विद्यार्थियों के आगामी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए उपयोगी साबित हो सकता है इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य हल करें।
2024 January Current Affairs Question Answer in Hindi
(Q) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल का ब्रांड एम्बेसडर इनमें से किसे बनाया गया है ?
(a) नीना
(b) रश्मि
(c) पिंकी
(d) चित्रा
Show Answer
उत्तर # (c) पिंकी
(Q) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कौन बने हैं ?
(a) डॉ प्रदीप महाजन
(b) अनीस दयाल सिंह
(c) श्रीनिवासन स्वामी
(c) डॉ अदिति सेन डे
Show Answer
उत्तर # (b) अनीस दयाल सिंह
(Q) 16वें वित्त आयोग (finance commission) का चेयरमैन किसे बनाया गया है ?
(a) सत्यम साईं
(b) मीरा माझी
(c) अरविन्द पंगढ़िया
(d) राजीव कुमार
Show Answer
उत्तर # (c) अरविन्द पंगढ़िया
(Q) राज्य परिवहन निगम ने किस राज्य में भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की है ?
(a) ओडिशा
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
उत्तर # (c) असम
(Q) इनमें से किस देश में IIT मद्रास कैंपस खोलेगा ?
(a) थाईलैंड
(b) म्यांमार
(c) ईरान
(d) श्रीलंका
Show Answer
उत्तर # (d) श्रीलंका
(Q) सरकारी कर्मचारियों के लिए किस बैंक ने ‘सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड’ लांच किया है ?
(a) YES Bank
(b) IndusInd Bank
(c) HDFC Bank
(d) SBI Bank
Show Answer
उत्तर # (b) IndusInd Bank
(Q) रक्षा मंत्रालय में ‘महानिदेशक’ इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) समीर कुमार सिन्हा
(c) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(d) राजीव कुमार
Show Answer
उत्तर # (b) समीर कुमार सिन्हा
(Q) एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में रिदम सांगवान ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण
(b) कांस्य
(c) रजत
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर # (b) कांस्य
(Q) अगले पांच वर्षों के लिए IPL की टाइटल स्पोंसरशिप किसने हासिल की है ?
(a) TATA
(b) Paytm
(c) Dream 11
(d) Jio
Show Answer
उत्तर # (a) TATA
(Q) ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुयी फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill a Tiger) का निर्देशन किसने किया है ?
(a) निशा पाहुजा
(b) जूलिया कोच
(c) फ्रांसुआ बेटनकाट मायज
(d) मैकेंजी स्कोट
Show Answer
उत्तर # (a) निशा पाहुजा
(Q) यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली ‘AI Company’ कौन है ?
(a) FaceX
(b) Cutshort
(c) KRUTRIM
(d) IndAI
Show Answer
उत्तर # (c) KRUTRIM
(Q) वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने कितनी बार बजट पेश करके रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) सातवीं
(b) छठी
(c) पांचवीं
(d) आठवीं
Show Answer
उत्तर # (b) छठी
(Q) BRICS 2024 की अध्यक्षता कौन करेगा ?
(a) रूस
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) चीन
(d) भारत
Show Answer
उत्तर # (a) रूस
(Q) प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ‘राहत वाणी केंद्र’ खोला गया है ?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
उत्तर # (c) उत्तर प्रदेश
(Q) केनरा बैंक कहाँ अपना Data Analytics Center खोलेगा ?
(a) मथुरा
(b) बेंगलुरु
(c) लखनऊ
(d) छत्तीसगढ़
Show Answer
उत्तर # (b) बेंगलुरु
(Q) पश्चिमी नौसेना कमान (Western Naval Command) का कार्यभार किसने संभाला है ?
(a) CS राजन
(b) अनीश दयाल सिंह
(c) राहल रसगोत्रा
(d) संजय जसजीत सिंह
Show Answer
उत्तर # (d) संजय जसजीत सिंह
(Q) 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख कहाँ मिला है ?
(a) गोवा
(b) कोच्ची
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
Show Answer
उत्तर # (a) गोवा
(Q) पेप्सिको इंडिया का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) डॉ प्रदीप महाजन
(b) जागृत कोटेचा
(c) श्रीनिवासन स्वामी
(d) प्यारेलाल शर्मा
Show Answer
उत्तर # (b) जागृत कोटेचा
(Q) असम के सर्वोच्च सम्मान असम वैभव से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
(a) हीरालाल सामरिया
(b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(c) रंजन गोगोई
(d) शिव शंकरी
Show Answer
उत्तर # (c) रंजन गोगोई
(Q) ICC Mens T20I क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड किसने जीता है ?
(a) शुभमन गिल
(b) सूर्यकुमार यादव
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) रोहित शर्मा
Show Answer
उत्तर # (b) सूर्यकुमार यादव
(Q) कौन सा देश अगले 10 वर्षों में भारत को 10,000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा ?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) भूटान
Show Answer
उत्तर # (c) नेपाल
(Q) FIDE विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप (World Blitz Chess Championship) 2023 में किसने महिला वर्ग में रजत पदक जीता है ?
(a) दिव्या पांडेय
(b) कोनेरू हम्पी
(c) सविता कॅसवाल
(d) प्रीति अघलेआम
Show Answer
उत्तर # (b) कोनेरू हम्पी
(Q) ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) में ब्याज दर को केंद्र सरकार ने बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
(a) 8.6%
(b) 9.2%
(c) 8.2%
(d) 8.9%
Show Answer
उत्तर # (c) 8.2%
(Q) दक्षिणी नौसेना कमान (Southern Naval Command) के चीफ ऑफ स्टाफ कौन बने हैं ?
(a) विकास शील
(b) सेंथिल पांडियन
(c) शशि सिंह
(d) उपल कुंडू
Show Answer
उत्तर # (d) उपल कुंडू
(Q) भारतीय नौसेना के बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन’-24 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) विशाखापट्टनम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
Show Answer
उत्तर # (b) विशाखापट्टनम
(Q) इनमें से कहां की सड़कों के लिए नितिन गडकरी ने 1170 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं ?
(a) लद्दाख
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
Show Answer
उत्तर # (a) लद्दाख
(Q) वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) की आयु को आदिवासियों और दलितों के लिए घटाकर 50 वर्ष किस राज्य सरकार ने कर दी है?
(a) मिजोरम
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
उत्तर # (c) झारखंड
(Q) भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने किसे CEO नियुक्त किया है ?
(a) रघुराम अय्यर
(b) डॉ अदिति सेन डे
(c) श्रीनिवासन स्वामी
(d) प्यारेलाल शर्मा
Show Answer
उत्तर # (a) रघुराम अय्यर
(Q) अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (international hockey federation) ने हॉकी टूर्नामेंट के प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
(a) वायकॉम 18
(b) हॉटस्टार
(c) अमेजन प्राइम
(d) Jio
Show Answer
उत्तर # (a) वायकॉम 18
(Q) घुड़सवारी (horse riding) के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ?
(a) दिव्या पांडेय
(b) चित्रा बनर्जी
(c) आरती कुशवाहा
(d) दिव्यकृति सिंह
Show Answer
उत्तर # (d) दिव्यकृति सिंह
(Q) SEBI (Securities and Exchange Board of India) का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जितेश जॉन
(b) जी राम मोहन राव
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता
Show Answer
उत्तर # (b) जी राम मोहन राव
(Q) जिनेवा में WTO में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) विकास शील
(b) सेंथिल पांडियन
(c) शशि सिंह
(d) ऋत्विक रंजनम पांडे
Show Answer
उत्तर # (b) सेंथिल पांडियन
(Q) किस राज्य में टाटा पॉवर ने 70,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
Show Answer
उत्तर # (d) तमिलनाडु
(Q) Asian Olympic Qualifier में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) बांग्लादेश
(b) ओमान
(c) भारत
(d) सऊदी अरब
Show Answer
उत्तर # (c) भारत
इन्हे भी पढ़ें –
Previous Year Question in Hindi on History
Previous Year Question in Hindi on Science
Previous Year Question in Hindi on Static GK
Previous Year Question in Hindi on Polity
संविधान सभा Previous Year Quiz | Click Here |
मौलिक अधिकार Previous Year Quiz | Click Here |
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के राष्ट्रपति Previous Year Quiz | Click Here |
Previous Year Question in Hindi on Geography
भारत की मिट्टी Previous Year Quiz | Click Here |
भारत की नदियाँ Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के पर्वत Previous Year Quiz | Click Here |
हमें उम्मीद है की हमारा यह पोस्ट January Current Affairs Question Answer in Hindi आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट के Question Answer को solve कर आप रोज़ Current Affairs की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आप Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकते हैं। इस Quiz Test में 2024 January Current Affairs Question Answer in Hindi को Cover किया गया है।
आपको इस Post “2024 January Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !