[2023] जून महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – June Current Affairs Question Answer in Hindi

जून महीने के करंट अफेयर्स आज कल सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स के प्रश्नों को हल करके आप प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने जून महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उनके उत्तर के साथ निचे दिए हैं ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे तरीके से कर सकें।

#1. स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स (Spanish Grand Prix 2023) का ख़िताब इनमें से किसने जीता ?

(a) सरजियो पेरेज (Sergio Perez)
(b) लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)
(c) मैक्स वरस्टैप्पेन (Max Verstappen)
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मैक्स वरस्टैप्पेन (Max Verstappen)

#2. संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 78 वें सत्र के (President) अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

(a) किम अर्नेस्टी
(b) डेनिस फ्रांसिस
(c) रिकी हैसि
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) डेनिस फ्रांसिस

#3. NASA के कैसिनी (Cassini) ने शनि के बर्फीले चंद्रमा पर जीवन के लिए किस (element) तत्व की खोज की है?

(a) फॉस्फोरस
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) सल्फर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फॉस्फोरस

#4. भारत के राष्ट्रीय खेलों (National Games) के 37वें संस्करण (37th edition) का आयोजन किस राज्य के विभिन्न स्थानों में किया जाएगा?

(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) असम
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गोवा

#5. UIDAI के नए CEO कोन बने हैं ?

(a) अजय सिन्हा
(b) अमित अग्रवाल
(c) मुकुल गोयल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अमित अग्रवाल

#6. भारतीय नौसेना (Indian Navy) का चौथा युद्धपोत (fourth warship) इनमें से किस स्थान से लॉन्च किया गया?

(a) तमिलनाडु
(b) चेन्नई
(c) गोवा
(d) मुंबई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चेन्नई

#7. इनमें से किसने राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए “Arunpole App” और “e-vigilance portal’” शुरू किया है?

(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पेमा खांडू
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पेमा खांडू 

#8. किस राज्य सरकार द्वारा “CM Learn and Earn Scheme” शुरू की गई ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मध्य प्रदेश

#9. किस राज्य में “Curry Ishaad mango” को GI tag मिला है?

(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कर्नाटक

#10. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने French Open final में कैस्पर रूड (Casper Ruud) पर जीत के साथ अपना कित्नाहवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता?

(a) 21 वां
(b) 22 वां
(c) 23 वां
(d) 24 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 23 वां

#11. बोला तिनुबु (Bola Tinubu) ने इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ?

(a) युगांडा
(b) न्यू गिनी
(c) नाइजीरिया
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नाइजीरिया

#12. इनमें से किसने Solar Energy Corporation of India Limited (SECI) के (Managing Director) प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है?

(a) प्रवीण श्रीवास्तव
(b) वरुण देसाई
(c) अजय यादव
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अजय यादव

#13. इनमें से किसने Steel Authority of India Limited (SAIL) के नए (Chairman and Managing Director) अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?

(a) अचल मोहंती
(b) अमरेंदु प्रकाश
(c) प्रवीण श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अमरेंदु प्रकाश

#14. अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-1 ballistic missile) का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण (training launch) इनमें से कहाँ से किया गया?

(a) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम
(b) एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा
(c) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा

#15. इनमें से किसे (Olympic Order) ओलंपिक आर्डर से सम्मानित किया गया है?

(a) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
(b) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
(c) डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस (Dr. Tedros Ghebreyess)
(d) थॉमस बाक (Thomas Bak)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस (Dr. Tedros Ghebreyess)

#16. वैश्विक लैंगिक सूचकांक (Global Gender Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) 121 वां
(b) 123 वां
(c) 125 वां
(d) 127 वां

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 127 वां

#17. दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर (Ramayana temple) का निर्माण किस राज्य में शुरू किया गया?

(a) मिजोरम
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार

Show Answer

उत्तर ➲ (d) बिहार 

#18. पेटेरी ओर्पो (Peteri Orpo) किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?

(a) फ़िनलैंड
(b) स्वीडन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) फ़िनलैंड

#19. इनमें से किस राज्य में (Palki Festival) पालकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) महाराष्ट्र 

#20. किस रेलवे स्टेशन ने “Eat Right Station” certification प्राप्त किया है ?

(a) हरिद्वार रेलवे स्टेशन
(b) सहारनपुर रेलवे स्टेशन
(c) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(d) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन

#21. व्हेन क्लाइमेट चेंज टर्न्स वायलेंट (When Climate Change Turns Violent) नामक फिल्म किस देश से संबंधित है जिसने हाल ही में WHO पुरस्कार जीता है ?

(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत 

#22. इनमें से किसने फ्रेंच ओपन (French Open) 2023 का महिला एकल का खिताब जीता है?

(a) इगा स्वियातेक (Iga Swiatek)
(b) नाओमी ओसाका (Naomi Osaka)
(c) कैरोलिना मुचोवा (Carolina Muchoava)
(d) एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) इगा स्वियातेक (Iga Swiatek)

#23. भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन (hydrogen train) कि शुरुआत किस राज्य में शुरू की जाएगी ?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) आंध्रप्रदेश
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हरियाणा 

#24. किस राज्य के (Chief Minister) मुख्यमंत्री ने (Seekho Aur Kamao scheme) सीखो और कमाओ योजना का शुभारंभ किया?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) बिहार
(d) मध्यप्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मध्यप्रदेश

#25. देश की पहली रोबोटिक कंट्रोल वेधशाला (first robotic control observatory) कहां पर स्थापित की जा रही है ?

(a) उज्जैन
(b) रतलाम
(c) ग्वालियर
(d) भोपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) उज्जैन

#26. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) का नया (Director General) महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जनार्दन प्रसाद
(b) अजय सिन्हा
(c) मुकुल गोयल
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जनार्दन प्रसाद

#27. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किस जिले के (diamond) हीरे को (GI tag) जीआई टैग प्रदान किया गया है?

(a) सतना
(b) सागर
(c) बालाघाट
(d) पन्ना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) पन्ना

#28. किस देश की नुसरत चौधरी (Nusrat Chowdhary) अमेरिकी इतिहास में ( first Muslim woman federal judge) पहली मुस्लिम महिला संघीय जज बनेंगी?

(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बांग्लादेश

#29. किस रेलवे स्टेशन (railway station) को FSSAI का “Eat Right Station” टैग मिला?

(a) गुवाहाटी
(b) इंदौर
(c) गोरखपुर
(d) सिलीगुड़ी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुवाहाटी

#30. पहला जनजाति खेल महोत्सव (First Tribal Sports Festival) कहाँ आयोजित किया गया?

(a) भुवनेश्वर
(b) दिसपुर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भुवनेश्वर 

#31. इनमें से किस राज्य के “संभल हॉर्न क्राफ्ट” (Sambhal Horn Craft) को भौगोलिक संकेतक (Geographical Indication – GI Tag) दिया गया है?

(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उत्तर प्रदेश 

#32. टी एस सिंघदेव (TS Singhdeo) को किस राज्य के (Deputy Chief Minister) उप मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (c) छत्तीसगढ़ 

#33. इनमें से किसे प्रोफ़ेसर कोठापल्ली जयशंकर (Professor Kothapalli Jaishankar) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) आचार्य एन. गोपी
(c) आशुतोष राणा
(d) सुधा मूर्ती

Show Answer

उत्तर ➲ (b) आचार्य एन. गोपी 

#34. किस खिलाडी ने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच (international matches) खेलने का (Guinness World Record) गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

(a) लिओनेल मेस्सी
(b) अल नासर
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

#35. जंपिंग स्पाइडर की नई प्रजाति की खोज इनमें से किस स्थान से की है?

(a) मुंबई
(b) असम
(c) गोवा
(d) कच्छ

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मुंबई

#36. किरियाकोस मित्सोताकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने किस देश के (Prime Minister) प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ?

(a) वियना
(b) मोरक्को
(c) ग्रीस
(d) फ्रांस

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ग्रीस 

#37. काठमांडू में आयोजित NSC – CAVA (Women Volleyball Challenge Cup) महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब इनमें से किसने जीता?

(a) नेपाल
(b) कजाखस्तान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भारत

#38. “NTR- A Political Biography” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) रामचंद्र मूर्ति कोंडुभाटला
(b) शशि थरूर
(c) तकाझी शिवशंकर पिल्लई
(d) आनंद नीलकंठन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) रामचंद्र मूर्ति कोंडुभाटला

#39. इनमें से किस राज्य की सरकार ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा का लाभ उठाने के लिए “Shakti Smart Card scheme” की शुरुआत की है?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कर्नाटक

#40. इनमें से किस राज्य सरकार ने “Nand Baba Milk Mission scheme” शुरू की है ?

(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उत्तर प्रदेश

#41. इनमें से किसे सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force – BSF) के (Director General) महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal)
(b) कैलाश नाथ (Kailash Nath)
(c) आदित्य रॉय (Aditya Roy)
(d) सुजॉय लाल थाउसेन (Sujoy Lal Thaosen)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal)

#42. महिला जूनियर एशिया कप (Women Junior Asia Cup) का खिताब इनमें से किसने पहली बार जीता है?

(a) भारत
(b) साउथ कोरिया
(c) जापान
(d) नेपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत 

#43. इनमें से किसने फ्रेंच ओपन (French Open) 2023 का पुरुष एकल का खिताब जीता है?

(a) नोवाक जोकोविच
(b) कैस्पर रुड
(c) कार्लोस अल्कारेज
(d) राफेल नडाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नोवाक जोकोविच

#44. इनमें से किसे विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organization) की (first woman Secretary General) पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया है ?

(a) किम अर्नेस्टी
(b) सेलेस्टे सौलो
(c) रिकी हेसि
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सेलेस्टे सौलो

#45. किस राज्य में अहमदनगर (Ahmednagar) का नाम बदलकर (Ahilyanagar) अहिल्यानगर किया जाएगा ?

(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) महाराष्ट्र

#46. इनमें से किसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) का (Director General) महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

(a) अमित अग्रवाल
(b) सुबोध कुमार सिंह
(c) रश्मि चौधरी
(d) नितिन अग्रवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सुबोध कुमार सिंह

#47. दुनिया की सबसे शक्तिशाली (hypersonic wind tunnel) हाइपरसोनिक पवन सुरंग का निर्माण किसके द्वारा किया गया?

(a) अमेरिका (America)
(b) चीन (China)
(c) भारत (India)
(d) रूस (Russia)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चीन (China)

#48. भारत की सबसे बड़ी निजी कोच फैक्ट्री (coach factory) मेधा रेल कोच फैक्ट्री (Medha Rail Coach Factory) का उद्घाटन इनमें से किस राज्य में किया गया है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तेलंगाना

#49. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स (Global Gender Gap Index) 2023 में भारत किस स्थान पर है?

(a) 120वें
(b) 128वें
(c) 127वें
(d) 137वें

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 127वें

#50. 2 जून को तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है। तेलंगाना किस वर्ष गठित किया गया था?

(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 2014

#51. जूनियर एशिया कप (Junior Asia Cup) का खिताब (title) इनमें से किस देश ने जीता है ?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ओमान
(d) नेपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#52. OTT Platforms पर तंबाकू विरोधी चेतावनी (anti tobacco warnings) देने के लिए अनिवार्य करने वाला पहला देश कौन बन गया है ?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) न्यूजीलैंड
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#53. एड्गर्स रिंकेविक्स (Edgard Rinkeviks) को इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?

(a) लातविया
(b) तुर्किये
(c) अजरबैजान
(d) शिमोगा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लातविया

#54. किस राज्य की पुलिस ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए “OPS Clean” अभियान चलाया ?

(a) पंजाब
(b) हरयाणा
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पंजाब

#55. एशिया में पहली बार किस देश ने (helicopter flight) हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए (navigation technology) नेविगेशन तकनीक का प्रयोग किया?

(a) चीन
(b) जापान
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भारत

#56. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में किस देश को हराकर World Test Champion का खिताब जीता?

(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) न्यू जीलैंड
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत

#57. प्रिंटर कम्पनी EPSON India की नई एम्बेसडर इनमें से कौन बनी है?

(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) आलिया भट्ट
(c) कैटरीना कैफ
(d) रश्मिका मंदाना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) रश्मिका मंदाना

#58. किस बाल अधिकार अधिवक्ता (child rights advocate) ने 2023 (Iqbal Masih Award) इकबाल मसीह पुरस्कार जीता?

(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) ललिता नटराजन
(c) लिसिप्रिया कंगुजम
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ललिता नटराजन

#59. एयर डिफेंडर (Air Defender) 2023 नामक युद्धाभ्यास का आयोजन इनमें से किस देश में किया जाएगा ?

(a) इंग्लैंड (England)
(b) जर्मनी (Germany)
(c) अमेरिका (America)
(d) पोलैंड (Poland)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) जर्मनी (Germany)

#60. 16वीं IPL फाइनल मैच इनमें से किस टीम ने जीती ?

(a) गुजरात टाइटन्स
(b) इंडियस मुंबई इंडियंस
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) लखनऊ सुपर जायंट्स

Show Answer

उत्तर ➲ (c) चेन्नई सुपर किंग्स

#61. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?

(a) अरुण कुमार श्रीवास्तव
(b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
(c) सुशील मोदी
(d) जय शाह

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव 

#62. तैयब इरदुगान (Tayyab Erdugan) किस देश के फिर से राष्ट्रपति चुने गये हैं?

(a) स्वीडन
(b) आयरलैंड
(c) तुर्की
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तुर्की

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

June महीने के Current Affairs के प्रश्न उत्तर आज कल सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Online Quiz को देकर आप प्रतियोगिता परीक्षाओं में और भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट “2023 June Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here