[2024] March Current Affairs Question Answer in Hindi

2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में मार्च 2024 के करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ उनके सभी उत्तर को भी दिया है ताकि आप अपने exams में अच्छे से March Current Affairs से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को हल कर पाएं।

मार्च करंट अफेयर्स 2024 के इस पोस्ट में राष्ट्रीय, अर्थव्यवस्था, खेल, व्यवसाय, विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, प्रौद्योगिकी जैसे सभी विषयों के प्रश्न उत्तर के साथ उपलब्ध कराया गया है ताकि आप हमेशा Updated रहें। March Current Affairs Question Answer in Hindi आप सभी आगामी प्रतियोगीता परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य हल करें।

March Current Affairs Question Answer in Hindi – मार्च के करंट अफेयर्स

(Q) पहले भारतीय जिनको ब्रिटेन के राजा द्वारा नाइट (knight) की उपाधि प्रदान की गई ?

(a) डॉ प्रदीप महाजन
(b) डॉ अदिति सेन डे
(c) सुनील मित्तल
(d) प्यारेलाल शर्मा

Show Answer

उत्तर # (c) सुनील मित्तल

(Q) इनमें से किसे NTPC का निर्देशक (director) नियुक्त किया गया है ?

(a) रवीन्द्र कुमार
(b) शैलेश पाठक
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर # (a) रवीन्द्र कुमार

(Q) भारत का पहला ‘semiconductor fab’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर # (c) गुजरात

(Q) किस राज्य में ‘sea slug’ की नई प्रजाति मिली है ?

(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर # (a) ओडिशा

(Q) Flipkart ने किस बैंक के साथ मिलकर digital payment service ‘Flipkart UPI’ लॉन्च किया है ?

(a) बैंक ऑफ़ बड़ोदरा
(b) यस बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) ICICI बैंक

Show Answer

उत्तर # (c) एक्सिस बैंक

(Q) Moody’s ने 2024 में भारत की वृद्धि दर (growth rate) कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(a) 6.5%
(b) 7.9%
(c) 6.8%
(d) 7.4%

Show Answer

उत्तर # (c) 6.8%

(Q) BSF की पहली (female sniper) महिला स्नाइपर कौन बनीं हैं ?

(a) वीटा दानी
(b) गीतिका कॉल
(c) सुमन कुमारी
(d) कंचन देवी

Show Answer

उत्तर # (c) सुमन कुमारी

(Q) Semiconductor technology के लिए भारत किस देश के साथ साझेदारी करेगा ?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) यु. ए. ई.
(d) ब्रिटेन

Show Answer

उत्तर # (b) दक्षिण कोरिया

(Q) INS जटायु को कहाँ भारतीय नौसेना द्वारा कमीशन किया गया है ?

(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) लक्षद्वीप
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

उत्तर # (c) लक्षद्वीप

(Q) ‘Miss World 2023’ का खिताब किसने जीता है ?

(a) जेवियर मैली
(b) फेलिक्स त्सेसीकेदी
(c) क्रिस्टीना पिजकोवा
(d) यास्मीना जायटोन

Show Answer

उत्तर # (c) क्रिस्टीना पिजकोवा

(Q) पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति कौन बने हैं ?

(a) महमूद खान
(b) आसिफ अली जरदारी
(c) आरिफ अल्वी
(d) सुल्तान इब्राहीम

Show Answer

उत्तर # (b) आसिफ अली जरदारी

(Q) बिचोम (Bichom) किस राज्य का 27वां जिला बना है ?

(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर # (b) अरुणाचल प्रदेश

(Q) 2024 प्रित्जकर पुरस्कार (Pritzker Prize) किसने जीता है ?

(a) रिकेन यामामोटो
(b) जूलिया कोच
(c) फ्रांसुआ बेटनकाट मायज
(d) मैकेंजी स्कोट

Show Answer

उत्तर # (a) रिकेन यामामोटो

(Q) “International Women’s Day” कब मनाया जाता है ?

(a) 06 मार्च
(b) 08 मार्च
(c) 07 मार्च
(d) 09 मार्च

Show Answer

उत्तर # (b) 08 मार्च

(Q) NATO का 32वां सदस्य देश कौन बना है ?

(a) स्पेन
(b) स्वीडन
(c) फ़िनलैंड
(d) डेनमार्क

Show Answer

उत्तर # (b) स्वीडन

(Q) भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

(a) श्रीनगर
(b) जैसलमेर
(c) अल्मोड़ा
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर # (b) जैसलमेर

(Q) भारत की पहली ‘driverless metro train’ की शुरुआत कहाँ होगी ??

(a) लखनऊ
(b) बेंगलुरु
(c) अहमदाबाद
(d) कोच्चि

Show Answer

उत्तर # (b) बेंगलुरु

(Q) भारत में “Formula 1” ईंधन का उत्पादन इनमें से कौन करेगी ?

(a) HPCL
(b) Jio BP
(c) इंडियन ऑयल
(d) ऑयल इंडिया

Show Answer

उत्तर # (c) इंडियन ऑयल

(Q) CISF का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?

(a) 08 मार्च
(b) 10 मार्च
(c) 09 मार्च
(d) 11 मार्च

Show Answer

उत्तर # (b) 10 मार्च

(Q) ‘ऑपरेशन कामधेनु’ (Operation Kamdhenu) किस राज्य की पुलिस द्वारा शुरू किया गया है ?

(a) दिल्ली
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हरियाणा
(d) गोवा

Show Answer

उत्तर # (b) जम्मू कश्मीर

(Q) भारतीय पैरालंपिक समिति (Indian Paralympic Committee) के नए अध्यक्ष इनमें से कौन बने हैं ?

(a) जितेश जॉन
(b) देवेन्द्र झाझरिया
(c) संजय कुमार अग्रवाल
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर # (b) देवेन्द्र झाझरिया

(Q) नायब सिंह सैनी किस राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री बने हैं ?

(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर # (b) हरियाणा

(Q) आठ आँखों और पैरों वाली बिच्छू की नई प्रजाति कहाँ पाई गयी है ?

(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) थाईलैंड
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर # (c) थाईलैंड

(Q) असम और किस राज्य को जोड़ने वाली सेला टनल का उद्घाटन किया गया है ?

(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर

Show Answer

उत्तर # (b) अरुणाचल प्रदेश

(Q) चमेली देवी जैन पुरस्कार 2024 किसने जीता है ?

(a) ग्रीष्मा कुठार
(b) रितिका चोपड़ा
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर # (c) उपर्युक्त दोनों

(Q) रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब किसने जीता है ?

(a) मंबई
(b) विदर्भ
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर # (a) मंबई

(Q) संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

(a) मंजुला रामास्वामी
(b) चित्रा बनर्जी
(c) आरती कुशवाहा
(d) प्रीति अघलेआम

Show Answer

उत्तर # (a) मंजुला रामास्वामी

(Q) वित्त वर्ष 2025 के लिए फिच रेटिंग्स ने भारत की विकास दर का अनुमान कितना किया है ?

(a) 6.5%
(b) 7.0%
(c) 7.2%
(d) 7.5%

Show Answer

उत्तर # (b) 7.0%

(Q) किस राज्य की पुलिस ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म त्रिनेत्र 2.0 लांच किया है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर # (a) उत्तर प्रदेश

(Q) ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

(a) तनवे शर्मा
(b) तरुण M.
(c) टी. एम. कृष्णा
(d) चिराग सेन

Show Answer

उत्तर # (c) टी. एम. कृष्णा

(Q) ‘सरस्वती सम्मान 2023’ किसे प्राप्त हुआ है ?

(a) उदय भाटिया
(b) मानसी गमा
(c) प्रभा वर्मा
(d) नितिन गुप्ता

Show Answer

उत्तर # (c) प्रभा वर्मा

(Q) एशिया का सबसे बड़ा (tulip garden) ट्यूलिप गार्डन कहाँ खुला है ?

(a) शिमला
(b) नैनीताल
(c) श्रीनगर
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर # (c) श्रीनगर

(Q) भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) के चेयरमैन कौन बने हैं ?

(a) CS राजन
(b) अनीश दयाल सिंह
(c) एम. वी. राव
(d) नितिन अग्रवाल

Show Answer

उत्तर # (c) एम. वी. राव

(Q) एबेल पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है ?

(a) मिशेल टैलाग्रैंड
(b) मैकेंजी स्कोट
(c) वासिनी लारेड्ज
(d) पेरुमल मुरुगन

Show Answer

उत्तर # (a) मिशेल टैलाग्रैंड

(Q) NIA प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) अरुण भंसाली
(b) सदानंद दाते
(c) विजय बिश्नोई
(d) BR सारंगी

Show Answer

उत्तर # (b) सदानंद दाते

(Q) EV चार्जिंग स्टेशन के लिए टाटा ने किसके साथ साझेदारी की है ?

(a) HPCL
(b) BPCL
(c) IOCL
(d) Reliance

Show Answer

उत्तर # (a) HPCL

(Q) पहला परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन (nuclear energy summit) कहाँ आयोजित हुआ है ?

(a) बेल्जियम
(b) अर्जेंटीना
(c) पनामा
(d) ब्राज़ील

Show Answer

उत्तर # (a) बेल्जियम

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

हमें उम्मीद है इस पोस्ट March Current Affairs Question Answer in Hindi में दिए गए प्रश्न उत्तर बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा। इस पोस्ट के Question Answer को solve कर आप रोज़ Current Affairs की प्रैक्टिस कर सकते हैं जिससे आप Competitive Exams में बेहतर आंक प्राप्त कर सकते हैं। इस Quiz Test में 2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi को Cover किया गया है।

आपको इस Post “2024 March Current Affairs Question Answer in Hindi” में कोई त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here