[2023] नवंबर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – November Current Affairs Question Answer in Hindi

नवंबर महीने के करंट अफेयर्स परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जो आज कल के सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। निचे दिए गए सभी प्रश्न उत्तर नवंबर महीने के करंट अफेयर्स से सम्बंधित है जो आपको परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा।

इस पोस्ट में दिए गए प्रश्नों को हल करके आप नवंबर महीने के करंट अफेयर्स का अभ्यास कर सकते हैं तथा अपने परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।

#1. इनमें से किसने (NASA Impact Planet Award 2023) नासा इम्पैक्ट प्लैनेट अवार्ड 2023 का अवार्ड जीता है?

(a) के. सिवान
(b) एस. सोमनाथ
(c) अंकिता तिवारी
(d) सुजीत रॉय

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सुजीत रॉय

#2. ल्यूक फ्रीडेन (Luke Frieden) को इनमें से किस देश के (Prime Minister) प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?

(a) डेनमार्क
(b) लक्जमबर्ग
(c) अर्जेंटीना
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लक्जमबर्ग

#3. इनमें से किसे इथियोपिया गणराज्य (Republic of Ethiopia) में भारत के अगले (Ambassador) राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) मोहन वर्मा
(b) अमित एस तेलंग
(c) अनिल कुमार राय
(d) निर्मला चौहान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अनिल कुमार राय

#4. विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (World Billiards Championship) का खिताब इनमें से किसने जीता?

(a) पंकज आडवाणी
(b) माइक सिगेल
(c) लूथर लैसिटर
(d) सौरव कोठारी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पंकज आडवाणी

#5. इनमें से किसने कॉमेडी कैटेगरी (comedy category) में (International Emmy Awards 2023) अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2023 का अवार्ड जीता है?

(a) वीर दास
(b) मार्टिन फ्रीमैन
(c) राइस डार्बी
(d) एकता आर. कपूर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) वीर दास

#6. दुनिया के पहले 3D – मुद्रित मंदिर (3D-printed temple) का (unveiled) अनावरण इनमें से किस राज्य में किया गया?

(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तेलंगाना

#7. इनमें से कौन सशस्त्र बल ट्रांसफ्यूजन केंद्र (Armed Forces Transfusion Centre) की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला बन गयी हैं?

(a) मेजर योगिता सिंह
(b) ब्रिगेडियर मानसी वर्मा
(c) कर्नल सुनीता
(d) कर्नल स्वाती राणा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कर्नल सुनीता

#8. इनमें से किस राज्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा (New Education for New India) “नए भारत के लिए नई शिक्षा” नामक (National Education Campaign) राष्ट्रीय शिक्षा अभियान शुरु किया गया है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) गोवा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ओडिशा

#9. आईसीसी पुरुष U19 क्रिकेट विश्व कप 2024 (ICC Men’s U19 Cricket World Cup 2024) का आयोजन इनमें से किस देश में किया जायेगा ?

(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer

उत्तर ➲ (d) दक्षिण अफ्रीका

#10. संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर इनमें से किस स्थान पर (BR Ambedkar) बीआर अंबेडकर की 7 फीट से अधिक ऊंची (statue) प्रतिमा का अनावरण किया गया?

(a) दिल्ली विधानसभा
(b) राज्यसभा
(c) सुप्रीम कोर्ट
(d) लोकसभा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) सुप्रीम कोर्ट

#11. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस (Ayushman Bharat Health and Wellness) का नाम बदलकर इनमें से क्या कर दिया गया है?

(a) आयुष्मान आरोग्य मंदिर
(b) आयुष्मान आरोग्य प्रदेश
(c) आयुष्मान हिंदुस्तान
(d) आयुष्मान महाभियान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आयुष्मान आरोग्य मंदिर

#12. इनमें से किसने 2023 का (Booker Prize) बुकर पुरस्कार जीता है?

(a) पॉल पिंच
(b) अमित उपाध्याय
(c) डायना रैंड
(d) मैट जेवियर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पॉल पिंच

#13. इनमें से किस देश ने अपना पहला (first Billie Jean King Cup title) बिली जीन किंग कप का खिताब जीता है?

(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) भारत
(d) कनाडा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कनाडा

#14. झंगोरा (Jhangora) इनमें से किस राज्य से संबंधित है जिसे हाल ही में (GI tag) जीआई टैग दिया गया है?

(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) गोवा
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तराखंड

#15. इनमें से किसे ‘चेंजमेकर ऑफ़ द ईयर 2023’ (‘Changemaker of the Year 2023’) के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) नीति आयोग (NITI Ayog)
(b) स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL)
(c) अमूल (Amul)
(d) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

#16. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा (free ration scheme) मुफ्त राशन योजना में कितने वर्ष की वृद्धि की गयी है?

(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 5 वर्ष

#17. 24 वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championship) का आयोजन इनमें से किस देश में किया जाएगा?

(a) साउथ कोरिया
(b) बांग्लादेश
(c) जापान
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) बांग्लादेश

#18. इनमें से किसके द्वारा (Lord Shri Krishna’s Rashtraleela) ‘भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला’ नामक किताब लिखी गयी है?

(a) जगद्गुरु रामभद्राचार्य
(b) रामदास पंडित
(c) अनिरुद्धाचार्य
(d) स्वामी जयशंकर

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जगद्गुरु रामभद्राचार्य

#19. इनमें से किस स्थान पर यूरोपीय संघ (European Union) और भारत के बीच (joint maritime exercise) संयुक्त समुद्री अभ्यास किया गया?

(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) गिनी की खाड़ी
(d) मलक्का स्ट्रेट

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गिनी की खाड़ी

#20. इनमें से किसे भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) के रूप में चुना गया है?

(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) मैरी कॉम
(c) नीरज चोपड़ा
(d) शाहरुख खान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) महेंद्र सिंह धोनी

#21. इनमें से कौन सी कंपनी (37th National Games) 37 वें राष्ट्रीय खेलों की (official sponsor) आधिकारिक प्रायोजक चुनी गयी है?

(a) माई एलेवेन सर्कल
(b) एयरटेल
(c) पेटीएम
(d) जियो

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पेटीएम

#22. सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) इनमें से कौन हैं जिन्होंने पहला (‘Lifetime Disturbing the Peace Award’) ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवॉर्ड’ जीता है?

(a) लेखक
(b) अभिनेता
(c) राजनेता
(d) गायक

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लेखक

#23. इनमें से कौन सा राज्य समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code – UCC) अपनाने वाला पहला राज्य बनने वाला है?

(a) पंजाब
(b) कर्नाटक
(c) उत्तराखंड
(d) असम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उत्तराखंड

#24. शरणार्थी एथलीट (refugee athletes) को बढ़ावा देने के लिए इनमें से किसे 2023 (Olympics Cup) ओलिंपिक कप से सम्मानित किया गया?

(a) ताइक्वान्डो ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (THF)
(b) स्कॉटिश हैंडबॉल फेडरेशन (SHF)
(c) अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (FIBA)
(d) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) ताइक्वान्डो ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (THF)

#25. भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच (Mitra Shakti exercise) मित्र शक्ति अभ्यास का आयोजन इनमें से किस स्थान पर किया गया?

(a) पुणे
(b) पठानकोट
(c) चेन्नई
(d) कोलंबो

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पुणे

#26. पेड्रो सांचेज़ (Pedro Sanchez) को इनमें से किस (country) देश के (Prime Minister) प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) स्पेन
(b) पोलैंड
(c) बोलीविया
(d) स्वीडन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) स्पेन

#27. इनमें से किस देश में एशिया प्रशांत महासागरीय आर्थिक सहयोग (Asia- Pacific Economic Cooperation – APEC) समिट 2023 का आयोजन किया गया?

(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अमेरिका

#28. इनमें से कौन सा देश (International Solar Alliance) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 95 वां सदस्य बना है?

(a) सिंगापुर
(b) सोलोमन द्वीप
(c) साइप्रस
(d) चिली

Show Answer

उत्तर ➲ (d) चिली

#29. ‘डॉ. पुनीत राजकुमार ह्रदय ज्योति योजना’ (‘Dr. Punit Rajkumar Hridaya Jyoti Yojana’) इनमें से किस राज्य ने शुरू की है?

(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) झारखण्ड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कर्नाटक

#30. इनमें से किस डिक्शनरी ने (‘AI’) ‘एआई’ शब्द को अपना (Word of the Year) वार्ड ऑफ़ द ईयर घोषित किया है?

(a) कॉलिन्स डिक्शनरी (Collins Dictionary)
(b) कैंब्रिज डिक्शनरी (Cambridge Dictionary)
(c) मरियम वेबस्टर डिक्शनरी (Merriam Webster Dictionary)
(d) ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी (Oxford Dictionary)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कॉलिन्स डिक्शनरी (Collins Dictionary)

#31. ‘साब’ (SAAB) नामक कंपनी ने भारत का पहला (100 percent FDI) 100 फीसदी FDI हासिल किया है। यह कंपनी इनमें से किस (country) देश की है?

(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) स्वीडन
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (c) स्वीडन

#32. भारत ने सुलतान जोहोर कप (Sultan of Johor Cup 2023) टूर्नामेंट में इनमें से कौन सा (medal) पदक जीता है?

(a) रजत पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) कांस्य पदक
(d) कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कांस्य पदक

#33. एस. के. वसंथन (S.K. Vasanthan) को वर्ष 2023 के (Ezhuthachan Award) एज़ुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया। यह पुरस्कार किस (state) राज्य द्वारा दिया जाता है?

(a) केरल
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

Show Answer

उत्तर ➲ (a) केरल

#34. हाल ही में जारी किये गए राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (State Food Security Index) में बड़े राज्यों की सूची में किस (state) राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) केरल

#35. इनमें से किसे दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महिला प्रमुख (world’s longest-ruling female head) घोषित किया गया है?

(a) एंजेला मर्केल
(b) इंदिरा गांधी
(c) शेख हसीना
(d) मार्गरेट थैचर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) शेख हसीना

#36. इनमें से कौन फिडे ग्रैंड स्विस खिताब (FIDE Grand Swiss title) जीतने वाली (first Indian) पहली भारतीय बन गयी हैं?

(a) आर. वैशाली
(b) अंजलि ठाकुर
(c) सुनीता एस. चौहान
(d) ज्योति रावत

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आर. वैशाली

#37. दीप नारायण नायक (Deep Narayan Nayak) इनमें से किस राज्य से संबंधित हैं जिन्हें (Global Teacher Award 2023) वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पश्चिम बंगाल

#38. सिद्धार्थ बाबू (Siddharth Babu) इनमें से किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में (Asian Para Games) एशियाई पैरा गेम्स में (gold medal) स्वर्ण पदक जीता है?

(a) टेनिस
(b) डिस्कस थ्रो
(c) हैंड बॉल
(d) शूटिंग

Show Answer

उत्तर ➲ (d) शूटिंग

#39. नई किताबों में (India) ‘इंडिया’ की जगह (Bharat) ‘भारत’ करने की घोषणा इनमें से किसके द्वारा की गयी है?

(a) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
(b) एनसीईआरटी (NCERT)
(c) दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)
(d) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) एनसीईआरटी (NCERT)

#40. विक्रम – 1 ऑर्बिटल (Vikram- 1 Orbital) नामक रॉकेट (rocket) को इनमें से किस स्थान से (launch) लॉन्च किया गया?

(a) दिसपुर
(b) लद्दाख
(c) पठानकोट
(d) हैदराबाद

Show Answer

उत्तर ➲ (d) हैदराबाद

#41. ‘Building Partnerships: India and International Cooperation for Maritime Security’ नामक किताब इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) शिवानी शर्मा
(b) आशुतोष राणा
(c) हिमाद्री दास
(d) जगदीप धनखड

Show Answer

उत्तर ➲ (c) हिमाद्री दास

#42. वैश्विक यूनिकॉर्न रैंकिंग (global unicorn ranking) में भारत को इनमें से कौन सा (position) स्थान प्राप्त हुआ है?

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तीसरा

#43. हाल ही में लॉन्च किया गया (Indian Navy) भारतीय नौसेना की (fourth anti-submarine warfare aircraft) चौथी पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान का नाम इनमें से क्या है?

(a) भेदक
(b) अकुला
(c) अमिनी
(d) दुर्गा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अमिनी

#44. इनमें से किसे (Lata Mangeshkar Award 2023) लता मंगेशकर पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है?

(a) सुरेश वाडकर
(b) श्रुति यादव
(c) सुमित चौहान
(d) अंकित जैन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सुरेश वाडकर

#45. इनमें से किसे FICCI का (President) अध्यक्ष चुना गया है?

(a) संजीव रेड्डी
(b) अनुराग त्रिपाठी
(c) अनीश शाह
(d) पलक श्रीवास्तव

Show Answer

उत्तर ➲ (c) अनीश शाह

#46. गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana) कितने वर्षों के लिए बढ़ाया गया है?

(a) 1 साल
(b) 3 साल
(c) 4 साल
(d) 5 साल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 5 साल

#47. इनमें से किस राज्य ने (Hot Cooked Meal Scheme) ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू की है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) उत्तर प्रदेश

#48. इनमें से किसे अंतर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (International Sugar Organization) का (President) अध्यक्ष बनाया गया है?

(a) भारत
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) चीन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#49. इनमें से किसने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) का (title) खिताब जीता है?

(a) भारत
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) भारत

#50. चौथे पैरा एशियाई खेलों (4th Para Asian Games) में भारत ने कितने (medals) पदक जीते हैं?

(a) 97
(b) 108
(c) 111
(d) 121

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 111

#51. किश्तवाड जिला (Kishtwar district) किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है जिसे (saffron cultivation) केसर की खेती के लिए (GI tag) जीआई टैग दिया गया है?

(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) लद्दाख

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जम्मू कश्मीर

#52. इनमें से कौन (Manohar Parrikar Young Scientist Award) मनोहर पर्रीकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता बन गए हैं?

(a) सुनैना शर्मा
(b) एस. सोमनाथ
(c) डॉ. मथवराज
(d) सद्दाम हुसैन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) डॉ. मथवराज

#53. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को इनमें से किस राज्य के (brand ambassador) ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पश्चिम बंगाल

#54. भारत और अमेरिका के बीच 14वां (Vajra Prahar military exercise) वज्र प्रहार सैन्य अभ्यास का आयोजन इनमें से किस (state) राज्य में शुरू किया गया?

(a) असम
(b) गुजरात
(c) मेघालय
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मेघालय

#55. पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स (first Khelo India Para Games) का आयोजन इनमें से कहाँ किया जाएगा?

(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) जयपुर
(d) मुंबई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दिल्ली

#56. इनमें से किस राज्य (state) द्वारा घोल मछली को राजकीय मछली चुना गया है?

(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) झारखंड
(d) असम

Show Answer

उत्तर ➲ (b) गुजरात

#57. इनमें से किसने (Ballon d’Or 2023) बैलन डी’ओर 2023 का पुरस्कार जीता है?

(a) कीलियन एम्बाप्पे
(b) लियोनेल मेसी
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) जूनियर नेमार

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लियोनेल मेसी

#58. इनमें से किस देश में (AI Security) एआई सुरक्षा पर पहले (global leaders’ summit) वैश्विक नेताओं का शिखर सम्मलेन आयजित किया जाएगा?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) अमेरिका
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) इंग्लैंड

#59. अंडर 23 कुश्ती विश्व चैंपियन (Under-23 Wrestling World Champion) बनने वाली (first female wrestler) पहली महिला पहलवान इनमें से कौन बन गयी हैं?

(a) रितिका हुड्डा
(b) अंतुश अग्रवाल
(c) पारुल चौधरी
(d) कृति सैनी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) रितिका हुड्डा

#60. इनमें से किस स्थान पर (World Food India 2023) वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2023 (exhibition) प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा?

(a) लखनऊ
(b) भुवनेश्वर
(c) नई दिल्ली
(d) पटना

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नई दिल्ली

#61. ‘ब्रेकिंग द मोल्ड’ (Breaking the Mould) नामक किताब इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) रघुराम राजन
(b) नीलम शर्मा
(c) अर्जुन तिवारी
(d) शक्तिकांत दास

Show Answer

उत्तर ➲ (a) रघुराम राजन

#62. इनमें से किसे (Rohini Nayyar Award) रोहणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मनित किया गया है?

(a) दीनानाथ राजपूत
(b) नंदिनी शर्मा
(c) रामप्रकाश
(d) अंकित तिवारी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दीनानाथ राजपूत

#63. ‘मेरा हाउचोंगबा’ (Mera Hou Chongba) नामक (festival) फेस्टिवल इनमें से किस (state) राज्य में मनाया गया?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मणिपुर

#64. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की (head coach) मुख्य कोच इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अमोल मजूमदार
(b) अंजुम चोपड़ा
(c) प्रवीण कुमार
(d) शांता रंगास्वामी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अमोल मजूमदार

#65. भारत एशिया की (second largest economy) दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस वर्ष तक जापान को पछाड़कर बन जाएगा?

(a) 2028
(b) 2033
(c) 2030
(d) 2029

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 2030

#66. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा इनमें से किसे अपना (national icon) राष्ट्रीय आइकन नियुक्त किया गया है?

(a) राजकुमार राव
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) सौरव गांगुली
(d) पंकज त्रिपाठी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राजकुमार राव

#67. एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) में (fastest century) सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इनमें से किसने बनाया है?

(a) एडेन मार्क्रम
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) डेविड मिलर
(d) रोहित शर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) ग्लेन मैक्सवेल

#68. ‘थ्रेड बाय थ्रेड’ (Thread by Thread) नामक किताब इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?

(a) सुधा मूर्ती
(b) सत्य सरन
(c) कपिल देव
(d) संभु कुमार कासलीवाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सत्य सरन

#69. 13 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप (Hockey India Senior Men’s National Hockey Championship) का खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) पंजाब
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) पंजाब

#70. विश्व के 8वें अजूबे (8th wonder of the world) के रूप में (Angkor Wat Temple) अंगकोरवाट मंदिर को चुना गया है। यह किस देश में स्थित है?

(a) कंबोडिया
(b) इंग्लैंड
(c) नेपाल
(d) भारत

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कंबोडिया

#71. एंड्री राजोलिना (Andrey Rajolina) को किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(a) फ़िनलैंड
(b) मेडागास्कर
(c) ब्राजील
(d) न्यूजीलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मेडागास्कर

#72. भारत में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) के कौन से (edition) संस्करण का उद्घाटन किया गया?

(a) 41 वें
(b) 40 वें
(c) 42 वें
(d) 43 वें

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 42 वें

#73. किसानों को सशक्त (empowering farmers) बनाने के उद्देश्य से इनमें से कौन सी योजना शुरू की जाएगी?

(a) भारत मित्र किसान
(b) पीएम किसान भाई
(c) सुपर किसान भाई
(d) किसान भाई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पीएम किसान भाई

#74. इनमें से किस स्थान पर (European Union) यूरोपीय संघ और भारत के बीच (joint maritime exercise) संयुक्त समुद्री अभ्यास किया गया?

(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) गिनी की खाड़ी
(d) मलक्का स्ट्रेट

Show Answer

उत्तर ➲ (c) गिनी की खाड़ी

#75. इनमें से किस स्थान पर भारतीय सेना द्वारा (Chanakya Raksha Samvad 2023) ‘चाणक्य रक्षा संवाद 2023’ आयोजित किया गया?

(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) आगरा
(d) नई दिल्ली

Show Answer

उत्तर ➲ (d) नई दिल्ली

#76. इनमें से किस स्थान पर (Sixteenth Urban Mobility India Conference) सोलहवां शहरी गतिशीलता भारत सम्मलेन आयोजित किया गया?

(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली

#77. इनमें से किस देश में (G7 countries) G7 देशों के (trade ministers) व्यापार मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया?

(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जापान

#78. इनमें से किस स्थान पर भारत का पहला (domestically produced) घरेलू निर्मित (reference fuel) रेफेरेंस फ्यूल लॉन्च किया गया?

(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) सूरत
(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नई दिल्ली

#79. इनमें से किस स्थान पर (SARAS Livelihood Fair 2023) सरस आजीविका मेला 2023 आयोजित किया गया?

(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) हरियाणा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) हरियाणा

#80. सुलतान इब्राहीम इस्कंदर (Sultan Ibrahim Iskandar) को इनमें से किस देश के (new king) नए राजा चुने गए हैं?

(a) क़तर
(b) मलेशिया
(c) कुवैत
(d) मालदीव

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मलेशिया

#81. इनमें से किस (state) राज्य के द्वारा (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana) जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को शुरू किया गया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) दिल्ली

#82. इनमें से किस (state) राज्य के द्वारा (job providers and job seekers) नौकरी प्रदाताओं और नौकरी चाहने वालों के लिए (iStart Talent Connect Portal) ‘iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया ?

(a) असम
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (d) राजस्थान

#83. इनमें से किसे राडो (Rado) के (Global Ambassador) ग्लोबल एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) सलमान खान
(b) अक्षय कुमार
(c) कैटरीना कैफ
(d) विराट कोहली

Show Answer

उत्तर ➲ (c) कैटरीना कैफ

#84. रॉबर्ट फिको (Robert Fico) को इनमें से किस देश के (Prime Minister) प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) स्वीडन
(b) स्लोवाकिया
(c) जर्मनी
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (b) स्लोवाकिया

#85. इनमें से किस दिन होमी जहाँगीर भाभा (Homi Jahangir Bhabha) की 114 वीं (birth anniversary) जयंती मनाई गयी?

(a) 29 अक्टूबर
(b) 28 अक्टूबर
(c) 27 अक्टूबर
(d) 30 अक्टूबर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 30 अक्टूबर

#86. भारत और इनमें से किस के (country) देश बीच (Kajind 2023) काजिंद 2023 नामक (exercise) अभ्यास हाल ही में शुरू हुआ?

(a) उज्बेकिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) भूटान
(d) नेपाल

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कजाकिस्तान

#87. इनमें से कौन सभी (districts) जिलों में (hallmarking center) हॉलमार्किंग केंद्र खोलने वाला (first state) पहला राज्य बन गया है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) केरल

#88. मेरा युवा भारत मंच (Mera Yuva Bharat Manch) को इनमें से कहाँ शुरू किया जाएगा?

(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) लखनऊ

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नई दिल्ली

#89. ‘सी बकथॉर्न’ (‘Sea Buckthorn’) को (GI tag) जीआई टैग दिया गया है। यह इनमें से किस स्थान से संबंधित है?

(a) पुडुचेरी
(b) लद्दाख
(c) नई दिल्ली
(d) अंडमान निकोबार

Show Answer

उत्तर ➲ (b) लद्दाख

#90. जेवियर माइली (Xavier Miley) को इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?

(a) अर्जेंटीना
(b) डेनमार्क
(c) कंबोडिया
(d) ब्राजील

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अर्जेंटीना

#91. मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) का खिताब (Shanice Palacio) शेनिस पलाशियो ने जीता है। वे इनमें से किस देश से संबंधित हैं?

(a) निकारागुआ
(b) डेनमार्क
(c) क्यूबा
(d) स्वीडन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) निकारागुआ

#92. पंजाबी साहित्य (Punjabi literature) के लिए (Dhahan Award) धाहान पुरस्कार पाने वाली पहली महिला इनमें से कौन बन गयी हैं?

(a) दीप्ति बबुता
(b) सुखमीत बादल
(c) परविंदर कौर
(d) सोनाली शाह

Show Answer

उत्तर ➲ (a) दीप्ति बबुता

#93. कैरेबियन समुदाय (Caribbean Community) में भारतीय दूत (Indian Ambassador) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सृष्टि शर्मा
(b) अमित एस. तेलंग
(c) देवराज चौहान
(d) सुरेश वाडकर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अमित एस. तेलंग

#94. इनमें से किस राज्य के द्वारा (Every Right for Every Child) ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ नामक (campaign) अभियान को शुरू किया गया है?

(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश

#95. इनमें से किस राज्य ने (inland fisheries) अंतर्देशीय मत्स्य पालन के लिए (best state) सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीता है?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश

#96. 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India – IFFI) का उद्घाटन इनमें से किस (state) राज्य में किया गया?

(a) गोवा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गोवा

#97. तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन (Perumal Murugan) को उनके किस (novel) उपन्यास के लिए (Literature) साहित्य का (JCB Prize) जेसीबी पुरस्कार दिया गया है?

(a) An Era that never ended
(b) Fire Bird
(c) Why I Am a Hindu
(d) I am not looser

Show Answer

उत्तर ➲ (b) Fire Bird

#98. इनमें से किसे (Indira Gandhi Peace Prize) इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) भारतीय प्रशिक्षित नर्स संघ (TNAI)
(b) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA)
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ये दोनों

इन्हे भी पढ़ें –

जनवरी महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
फरवरी महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
मार्च महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
मई महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
जून महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
जुलाई महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अगस्त महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
सितम्बर महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here
अक्टूबर महीने के करंट अफेयर्स Online QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

November महीने के Current Affairs आज कल के सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इस पोस्ट के Online Quiz को हल करके आप नवंबर महीने के करंट अफेयर्स की अभ्यास कर सकते हैं।

अगर इस पोस्ट “2023 November Current Affairs Question Answer in Hindi” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here