अक्टूबर महीने के करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर ही पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स को हल करके आप सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
मैंने प्रतियोगिता परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों को देखते हुए अक्टूबर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उनके उत्तरों के साथ निचे दिए हैं जिससे आप इसका अभ्यास कर सकते हैं और परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।
अक्टूबर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – October Current Affairs Question Answer in Hindi
#1. इनमें से किसे भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India – ASCI) का (new chairman) नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) सौगत गुप्ता
(b) प्रशांत महेश्वरी
(c) ज्योति रावत
(d) दीपक कुमार
Show Answer
उत्तर ➲ (a) सौगत गुप्ता
#2. इनमें से किसे CBDT के (Chairman) अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) निखिल रस्तोगी
(b) शिवांगी ठाकुर
(c) नितिन गुप्ता
(d) अशोक मेहता
Show Answer
उत्तर ➲ (c) नितिन गुप्ता
#3. दक्षिण पूर्व एशिया (South East Asia) की पहली (high speed railway) हाई स्पीड रेलवे (Whoosh) ‘व्हूश’ को किसने लॉन्च किया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) भारत
(c) सिंगापुर
(d) जापान
Show Answer
उत्तर ➲ (a) इंडोनेशिया
#4. अन्नू रानी (Annu Rani) एशियाई खेलों (Asian Games) में किस खेल में (gold medal) स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला बन गयी हैं?
(a) भाला फेंक (Javelin Throw)
(b) टेबल टेनिस (Table Tennis)
(c) तैराकी (Swimming)
(d) वुशु (Wushu)
Show Answer
उत्तर ➲ (a) भाला फेंक (Javelin Throw)
#5. इनमें से किसे (Golden Peacock Award) गोल्डन पीकॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) REC लिमिटेड
(b) एनटीपीसी
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) नीति आयोग
Show Answer
उत्तर ➲ (a) REC लिमिटेड
#6. इनमें से किस राज्य ने बाघ अभयारण्यों (tiger reserves) की सुरक्षा के लिए (Special Tiger Protection Force) ‘विशेष बाघ सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Show Answer
उत्तर ➲ (a) अरुणाचल प्रदेश
#7. ‘रिवर्स स्विंग’ (Reverse Swing) नामक किताब इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) पुनीत उपाध्याय
(b) किशन शर्मा
(c) अशोक टंडन
(d) ज्योति वर्मा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) अशोक टंडन
#8. अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मलेन (Abu Dhabi International Petroleum Exhibition and Conference) में इनमें से किसने भारत का प्रतिनिधित्व किया?
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) अमित शाह
(c) द्रौपदी मुर्मु
(d) राजनाथ सिंह
Show Answer
उत्तर ➲ (a) हरदीप सिंह पुरी
#9. पैसिफिक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन (Pacific Asia Travel Association – PATA) ट्रेवल मार्ट (Travel Mart) के (46th edition) 46 वें संस्करण का आयोजन इनमें से कहाँ किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
Show Answer
उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली
#10. सुब्रतो कप (Subroto Cup) अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल सब जूनियर (International Football Sub Junior) के 62 वें संस्करण (62nd edition) का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) चंडीगढ़
(b) नोएडा
(c) बेंगलुरु
(d) गुरुग्राम
Show Answer
उत्तर ➲ (c) बेंगलुरु
#11. ऋतुजा भोसले (Rutuja Bhosale) ने 19 वें एशियाई खेलों (Asian Games) में स्वर्ण पदक जीता है। वे इनमें से किस खेल से संबंधित है ?
(a) शतरंज
(b) टेनिस
(c) स्वीमिंग
(d) बैडमिंटन
Show Answer
उत्तर ➲ (b) टेनिस
#12. इनमें से किस राज्य ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों (aim of empowering government school teachers) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से (Saksham) ‘सक्षम’ नामक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) मिजोरम
(d) ओडिशा
Show Answer
उत्तर ➲ (a) मध्य प्रदेश
#13. इनमें से किसे प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान (prestigious Saraswati Samman 2022) से सम्मानित किया गया है?
(a) रामदरश मिश्र
(b) शिवशंकरी
(c) वासदेव मोहि
(d) के. शिवा रेड्डी
Show Answer
उत्तर ➲ (b) शिवशंकरी
#14. 8वें ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्मलेन (BRICS International Competition Conference) का आयोजन इनमें से किस स्थान पर किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Show Answer
उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली
#15. इनमें से किसे ओडिशा (Odisha) के नए (Governor) राज्यपाल के रूप में चुना गया है?
(a) आनंदी बेन पटेल
(b) अनिल बैजल
(c) रघुवर दास
(d) रमेश बैस
Show Answer
उत्तर ➲ (c) रघुवर दास
#16. इंद्र सेना रेड्डी नाल्लू (Indra Sena Reddy Nallu) को इनमें से किस राज्य के (Governor) राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) तमिलनाडु
Show Answer
उत्तर ➲ (b) त्रिपुरा
#17. भारत और इनमें से किस देश के बीच सम्प्रीती सैन्य अभ्यास (Sampriti military exercise) के (11th edition) 11 वें संस्करण की शुरूआत की गयी?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
Show Answer
उत्तर ➲ (b) बांग्लादेश
#18. पश्मीना क्राफ्ट (Pashmina craft) को हाल ही में (GI tag) GI टैग दिया गया है। यह इनमें से किस स्थान से संबंधित है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) लक्षद्वीप
Show Answer
उत्तर ➲ (a) जम्मू कश्मीर
#19. इनमें से कौन कनाडा इंडिया फाउंडेशन (Canada India Foundation – CII) द्वारा प्रतिष्ठित (Global Indian Award) ग्लोबल इंडियन अवार्ड पाने वाली (first woman) पहली महिला बन गयी हैं?
(a) नीता अंबानी
(b) सुधा मूर्ती
(c) इंदिरा नूयी
(d) मिताली राज
Show Answer
उत्तर ➲ (b) सुधा मूर्ती
#20. इनमें से किसे सीमा सड़क सुरक्षा संगठन (Border Roads Security Organization – BRO) के 28 वें (Director General) महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) आशुतोष मेहता
(b) रघु श्रीनिवासन
(c) अतुल प्रजापति
(d) स्नेहा सक्सेना
Show Answer
उत्तर ➲ (b) रघु श्रीनिवासन
#21. इनमें से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश (state / UT) ने 100% (Open Defecation Free Plus Model) खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल का दर्जा प्राप्त किया है?
(a) दिल्ली
(b) जम्मू कश्मीर
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
Show Answer
उत्तर ➲ (b) जम्मू कश्मीर
#22. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित “मार्टि अहतिसारी” (Martti Ahtisaari) का संबंध इनमें से किस देश से है ?
(a) होलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) फ़िनलैंड
(d) कनाडा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) फ़िनलैंड
#23. महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Hockey Asian Champions Trophy 2023) का आयोजन इनमें से किस राज्य में किया जायेगा?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखण्ड
(d) ओडिशा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) झारखण्ड
#24. डेनिएल नोबोया (Daniel Noboya) इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति बन गए हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) स्वीडन
(c) इक्वाडोर
(d) जर्मनी
Show Answer
उत्तर ➲ (c) इक्वाडोर
#25. इनमें से किस दिन (Ayurveda Day) आयुर्वेद दिवस मनाने की घोषणा की गयी है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 29 अक्टूबर
(c) 4 नवंबर
(d) 11 नवंबर
Show Answer
उत्तर ➲ (d) 11 नवंबर
#26. इनमें से किस राज्य में (Clean Festivals, Healthy Festivals) ‘स्वच्छ त्यौहार, स्वस्थ त्यौहार’ नामक अभियान शुरू किया है?
(a) उतर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
उत्तर ➲ (a) उतर प्रदेश
#27. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की मुख्य कोच (head coach) इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमोल मजूमदार
(b) शांता रंगास्वामी
(c) प्रवीण कुमार
(d) अंजुम चोपड़ा
Show Answer
उत्तर ➲ (a) अमोल मजूमदार
#28. न्यायमूर्ति सिद्धार्थ (Justice Siddhartha) इनमें से किस (High Court) उच्च न्यायालय के 7 वें (Chief Justice) मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए हैं?
(a) मणिपुर उच्च न्यायालय
(b) दिल्ली उच्च न्यायालय
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय
(e) गुजरात उच्च न्यायालय
Show Answer
उत्तर ➲ (a) मणिपुर उच्च न्यायालय
#29. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने इनमें से किसके साथ मिलकर (Global Capacity Building Initiative) ग्लोबल कैपेसिटी बिलिडिंग इनिशिएटिव पहल को शुरू किया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) साउथ कोरिया
Show Answer
उत्तर ➲ (a) भारत
#30. इनमें से किसे संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दिनेश दासा
(b) हिमानी शर्मा
(c) मानवी मेहरा
(d) अश्विनी घोष
Show Answer
उत्तर ➲ (a) दिनेश दासा
#31. 37 वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का उद्घाटन इनमें से किस राज्य में किया गया?
(a) तेलंगाना
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
Show Answer
उत्तर ➲ (d) गोवा
#32. विक्रम – 1 ऑर्बिटल (Vikram 1 Orbital) नामक रॉकेट को इनमें से किस स्थान से (launch) लॉन्च किया गया?
(a) पठानकोट
(b) लद्दाख
(c) दिसपुर
(d) हैदराबाद
Show Answer
उत्तर ➲ (d) हैदराबाद
#33. हरिमाऊ शक्ति (Harimau Shakti) सैन्य अभ्यास (military exercise) भारत और इनमें से किस देश के मध्य आयोजित किया जाता है?
(a) मेडागास्कर
(b) मलेशिया
(c) थाईलैंड
(d) सेशेल्स
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मलेशिया
#34. इनमें से किस शहर में (International Music and Dance Festival) अंतर्राष्ट्रीय संगीत और नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया?
(a) वाराणसी
(b) अहमदाबाद
(c) चेन्नई
(d) चंडीगढ़
Show Answer
उत्तर ➲ (d) चंडीगढ़
#35. इनमें से किस राज्य (state) में भारत के पहले ‘नैनो तरल डाई अमोनियम फॉस्फेट (Nano Liquid Di Ammonium Phosphate – DAI) संयंत्र’ की स्थापना की गयी?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) ओडिशा
Show Answer
उत्तर ➲ (a) गुजरात
#36. इनमें से किस राज्य (state) ने नदियों में (idol immersion) प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दी है?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
उत्तर ➲ (c) बिहार
#37. इनमें से किसके द्वारा मक्के की खेती (maize cultivation) को बढ़ावा देने के लिए (Chief Minister Maize Mission – MMM) “मुख्यमंत्री मक्का मिशन” शुरू किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) कर्नाटक
Show Answer
उत्तर ➲ (a) ओडिशा
#38. इनमें से कौन एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) में एक से अधिक बार (five wickets) पांच विकेट लेने वाले (first Indian bowler) पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं?
(a) हार्दिक पंडया
(b) मोहम्मद शमी
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) जसप्रीत बुमराह
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मोहम्मद शमी
#39. इनमें से किसे प्यूमा इंडिया (PUMA India) के (brand ambassador) ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है?
(a) शैफाली वर्मा
(b) तजिंदर पाल सिंह तूर
(c) नीरज चोपड़ा
(d) मोहम्मद शमी
Show Answer
उत्तर ➲ (d) मोहम्मद शमी
#40. इनमें से किसे ‘लेज’ (Lays) द्वारा हाल ही में अपना (brand) ब्रांड चुना गया है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) राहुल द्रविड़
(c) सौरव गांगुली
(d) हरभजन सिंह
Show Answer
उत्तर ➲ (a) महेंद्र सिंह धोनी
#41. केंद्रपाडा रसबली (Kendrapara Rasabali) इनमें से किस (state) राज्य से संबंधित है, जिसे हाल ही में (GI tag) जीआई टैग दिया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
उत्तर ➲ (b) ओडिशा
#42. इनमें से किसे लॉरियस (Laureus) के (ambassador) एंबेसडर के रूप में चुना गया है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) ताजिंदरपाल सिंह तूर
(c) पारुल चौधरी
(d) नीरज चोपड़ा
Show Answer
उत्तर ➲ (d) नीरज चोपड़ा
#43. इनमें से किस स्थान पर 17th CII Annual Tourism Summit का आयोजन किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) मुंबई
(c) लद्दाख
(d) नई दिल्ली
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मुंबई
#44. इनमें से किस राज्य के (cashew) काजू को (GI tag) जीआई टैग दिया गया है?
(a) गोवा
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु
Show Answer
उत्तर ➲ (a) गोवा
#45. इनमें से किस शहर में ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (Global Maritime India Summit 2023) का आयोजन किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मुंबई
#46. भारत द्वारा इनमें से किस (Olympics) ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की घोषणा की गयी है?
(a) ओलंपिक 2028
(b) ओलंपिक 2032
(c) ओलंपिक 2036
(d) ओलंपिक 2040
Show Answer
उत्तर ➲ (c) ओलंपिक 2036
#47. इनमें से किस ओलंपिक (Olympic) में (cricket) क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की गयी है?
(a) ओलंपिक 2024
(b) ओलंपिक 2028
(c) ओलंपिक 2032
(d) ओलंपिक 2036
Show Answer
उत्तर ➲ (b) ओलंपिक 2028
#48. इनमें से किसे 25वें राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान (25th Rashtriya Kishore Kumar Samman) 2022-23 से सम्मानित किया गया है?
(a) धर्मेंद्र
(b) अमिताभ बच्चन
(c) विद्या बालन
(d) कार्तिक आर्यन
Show Answer
उत्तर ➲ (a) धर्मेंद्र
#49. इनमें से किस राज्य ने केंद्र सरकार (central Government) की तर्ज पर राज्य में एक स्वतंत्र (Scheduled Tribe commission) अनुसूचित जनजाति आयोग स्थापित करने को मंजूरी दे दी है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Show Answer
उत्तर ➲ (a) मध्य प्रदेश
#50. भारत का प्रथम थाना जिसे Women Centric Police Station के लिए ISO 9001: 2015 सर्टिफिकेट दिया गया है ?
(a) जबलपुर
(b) पूना
(c) भोपाल
(d) इंदौर
Show Answer
उत्तर ➲ (c) भोपाल
#51. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री इनमें से कौन बने है ?
(a) जेसिडा अर्डन (Jessica Ardern)
(b) लुईस कैफरेली (Lewis Caffarelli)
(c) क्रिस्टोफ़र लक्सन (Christopher Luxon)
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर ➲ (c) क्रिस्टोफ़र लक्सन (Christopher Luxon)
#52. इनमें से कौन सा दिन (National Dolphin Day) राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रुप में मनाया जाता है?
(a) 3 अक्टूबर
(b) 4 अक्टूबर
(c) 5 अक्टूबर
(d) 6 अक्टूबर
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 5 अक्टूबर
#53. जॉन फॉसे (John Fosse) को साहित्य (Literature) में नोबेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। वे इनमें से किस देश से संबंधित हैं?
(a) स्वीडन
(b) नॉर्वे
(c) यूक्रेन
(d) अमेरिका
Show Answer
उत्तर ➲ (b) नॉर्वे
#54. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Former Indian cricketer Ajay Jadeja) को इनमें से किस टीम के (mentor) मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) स्कॉटलैंड
Show Answer
उत्तर ➲ (b) अफगानिस्तान
#55. दक्षिण ल्होनक झील (South Lhonak Lake) इनमें से किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) तेलंगाना
Show Answer
उत्तर ➲ (c) सिक्किम
#56. इनमें से किस राज्य में मोरण्ड-गंजाल संयुक्त सिंचाई (Morand-Ganjal Joint Irrigation) नामक परियोजना को शुरू किया गया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
उत्तर ➲ (d) मध्य प्रदेश
#57. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा इनमें से किसे अपना (national icon) राष्ट्रीय आइकन नियुक्त किया गया है?
(a) राजकुमार राव
(b) पंकज त्रिपाठी
(c) सौरव गांगुली
(d) सचिन तेंदुलकर
Show Answer
उत्तर ➲ (a) राजकुमार राव
#58. ताजिंदरपाल सिंह (Tajinderpal Singh) ने हाल ही में (Asian Games) एशियाई खेलों में (gold medal) स्वर्ण पदक जीता है। वे किस खेल से संबंधित हैं?
(a) भाला फेंक
(b) शॉटपुट
(c) बैडमिंटन
(d) टेनिस
Show Answer
उत्तर ➲ (b) शॉटपुट
#59. एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) में सबसे तेज शतक (fastest century) का रिकॉर्ड इनमें से किसने बनाया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) डेविड मिलर
(d) एडेन मार्क्रम
Show Answer
उत्तर ➲ (b) ग्लेन मैक्सवेल
#60. सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने एशियन पैरा गेम्स (Asian Para Games) में स्वर्ण पदक जीता है। वे किस खेल से संबंधित हैं?
(a) भाला फेंक (Javelin Throw)
(b) तैराकी (Swimming)
(c) टेबल टेनिस (Table Tennis)
(d) हैंडबॉल (Handball)
Show Answer
उत्तर ➲ (a) भाला फेंक (Javelin Throw)
#61. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index 2023) में भारत को इनमें से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 107 वां
(b) 109 वां
(c) 111 वां
(d) 113 वां
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 111 वां
#62. ‘कोल्ड ब्लडेड लव’ (Cold Blooded Love) नामक किताब इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) पुनीत उपाध्याय
(b) गिरीश दत्त शुक्ल
(c) अशोक टंडन
(d) ज्योति वर्मा
Show Answer
उत्तर ➲ (b) गिरीश दत्त शुक्ल
#63. ऑनलाइन धोखाधड़ी (online fraud) से बचने के लिए इनमें से किसके द्वारा भारत (Digiwatch) ‘डिजिकवच’ नामक प्रोग्राम शुरू किया गया है?
(a) गूगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) मेटा
(d) एक्स
Show Answer
उत्तर ➲ (a) गूगल
#64. 19 वें एशियाई खेलों (Asian Games) में 4×400 मीटर रिले में (India’s men) भारत की पुरुष ने इनमें से कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) कोई नहीं
Show Answer
उत्तर ➲ (a) स्वर्ण पदक
#65. भारत का पहला (solar roof cycling track) सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक का उद्घाटन इनमें से कहाँ पर किया गया?
(a) तेलंगाना
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) पंजाब
Show Answer
उत्तर ➲ (a) तेलंगाना
#66. मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) को इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
(a) ब्रुनेई
(b) मालदीव
(c) मलेशिया
(d) ओमान
Show Answer
उत्तर ➲ (b) मालदीव
#67. इनमें से किसे भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नए (Executive Director) एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में चुना गया है?
(a) मुनीश कपूर
(b) रघु श्रीनिवासन
(c) राणा कपूर
(d) नितिन गुप्ता
Show Answer
उत्तर ➲ (a) मुनीश कपूर
#68. इनमें से किस राज्य ने हाल ही में (Ayush Board) आयुष बोर्ड की स्थापना की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) उत्तराखण्ड
Show Answer
उत्तर ➲ (b) उत्तर प्रदेश
#69. इनमें से किसे प्रतिष्ठित (2023 SASTRA Ramanujan Award) 2023 SASTRA रामानुजन अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) रुईक्सियांग झांग
(b) मनोज मेहता
(c) कैथरीन डेविड
(d) सद्दाम हुसैन
Show Answer
उत्तर ➲ (a) रुईक्सियांग झांग
#70. इनमें से किसे प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (Press Trust of India – PTI) बोर्ड के (Chairman) अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) के. एन. शांता कुमार
(b) शुभम मेहता
(c) पंकज त्रिपाठी
(d) रचना यादव
Show Answer
उत्तर ➲ (a) के. एन. शांता कुमार
#71. इनमें से किसके द्वारा (Sankalp Saptah) ‘संकल्प सप्ताह’ को शुरू किया गया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) अमित शाह
(c) नरेंद्र मोदी
(d) रामनाथ कोविंद
Show Answer
उत्तर ➲ (c) नरेंद्र मोदी
#72. कैटालिन कारीको (Catalin Kariko) और ड्र वीसमैन (Drew Weissman) को इनमें से किस कैटेगरी में (Nobel Prize 2023) नोबेल पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) चिकित्सा
(b) भौतिकी
(c) शान्ति
(d) साहित्य
Show Answer
उत्तर ➲ (a) चिकित्सा
#73. भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को इनमें से किस देश ने (visa – free entry) वीजा – मुक्त प्रवेश की सुविधा दी है?
(a) डेनमार्क
(b) श्रीलंका
(c) साउथ कोरिया
(d) जर्मनी
Show Answer
उत्तर ➲ (b) श्रीलंका
#74. इनमें से किसके द्वारा (Revolutionizing Business Operations) ‘रिवॉल्यूशनाइजिंग बिजनेस ऑपरेशंस’ नामक किताब लिखी गयी है?
(a) फिलिपो पसेरिनी
(b) टोनी सलदान्हा
(c) कोई नहीं
(d) ये दोनों
Show Answer
उत्तर ➲ (d) ये दोनों
#75. आईआरसीटीसी (IRCTC) के नए (Chairman and Managing Director) अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक इनमें से कौन नियुक्त किये गए हैं?
(a) संजय कुमार जैन
(b) रोहित खत्री
(c) अंशुमन सिन्हा
(d) राजीव त्रिपाठी
Show Answer
उत्तर ➲ (a) संजय कुमार जैन
#76. इनमें से किसके द्वारा हाल ही में (India’s largest) भारत की सबसे बड़ी (Kanya Puja) कन्या पूजन का आयोजन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
उत्तर ➲ (a) उत्तर प्रदेश
#77. 37 वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) में (first gold medal) पहला स्वर्ण पदक किसने जीता है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) ओडिशा
Show Answer
उत्तर ➲ (a) असम
#78. 8वें ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्मलेन (BRICS International Competition Conference) का आयोजन इनमें से किस स्थान पर किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Show Answer
उत्तर ➲ (a) नई दिल्ली
इन्हे भी पढ़ें –
Previous Year Question in Hindi on History
Previous Year Question in Hindi on Science
Previous Year Question in Hindi on Static GK
Previous Year Question in Hindi on Polity
संविधान सभा Previous Year Quiz | Click Here |
मौलिक अधिकार Previous Year Quiz | Click Here |
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के राष्ट्रपति Previous Year Quiz | Click Here |
Previous Year Question in Hindi on Geography
भारत की मिट्टी Previous Year Quiz | Click Here |
भारत की नदियाँ Previous Year Quiz | Click Here |
भारत के पर्वत Previous Year Quiz | Click Here |
October महीने के Current Affairs के प्रश्न उत्तर का अभ्यास कर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर ढंग से कर सकते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Online Test की practice करके आप परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
अगर इस पोस्ट “2023 October Current Affairs Question Answer in Hindi” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !