Science GK Question in Hindi – Science MCQ in Hindi

Science GK Question in Hindi

Science GK Question in Hindi – Science MCQ प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये सभी Science के Objective Question Answer Previous Year में पूछे जा चुके हैं तथा आने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Science GK Question in Hindi –

1. 10 मीटर की दूरी तक साफ ना देख पाने वाले रोग का कारण ? [SSC 2010]

(a) दूरदृष्टि
(b) निकटदृष्टि
(c) मोतियाबिंद
(d) दीर्घदृष्टि

निकटदर्शी नेत्र के eyeball के कुछ बड़े हो जाने या cornea अथवा lens के अधिक उत्तल हो जाने के कारण focus point एवं retina के बीच की दूरी बढ़ जाती है जिससे पास की वस्तुएं साफ दिखाई देती हैं परंतु दूर की वस्तुएं धुंधती दिखाई देती है, जिसे निकटदृष्टि दोष (मायोपिया) कहते हैं। दूर की वस्तु देखने के लिए अवतल लेंस लगाना पड़ता है।
उत्तर ➲ (b) निकटदृष्टि

2. इनमें से कौन एक (bad conductor of heat) बुरा ऊष्मा परिचालक है ? [SSC 2017]

(a) एल्युमीनियम
(c) शीशा
(b) तांबा
(d) चांदी

शीशा ऊष्मा तथा विद्युत दोनों का बुरा परिचालक (bad conductor) है। हालांकि इसकी पारदर्शिता के कारण यह विकिरण द्वारा गर्मी संचारित कर सकता है, जो प्रकाशिकी के नियमों का पालन करते हैं।
उत्तर ➲ (c) शीशा

3. किसी पत्थर को पानी में डुबाने पर पत्थर के किसके समान पानी displaced होता है ? [SSC 2013]

(a) घनत्व (Density)
(b) विशिष्ट गुरुत्व (Specific gravity)
(c) द्रव्यमान (Mass)
(d) आयतन (Volume)

किसी पत्थर को पानी में डुबाने पर पत्थर के volume के समान पानी displaced होता है।
उत्तर ➲ (d) विशिष्ट गुरुत्व (Specific gravity)

4. किसी object का photograph लेने के लिए Exposure Time किस पर depend करता है ? [SSC 2013]

(a) पदार्थ की चमक (brightness of the substance)
(b) फोटोग्राफर के कौशल (the skills of the photographer)
(c) पदार्थ की निकटता (Proximity of matter)
(d) पदार्थ के आकार (shape of the substance)

किसी object का photograph लेने के लिए exposure time object की brightness पर निर्भर करता है।
उत्तर ➲ (a) पदार्थ की चमक (brightness of the substance)

5. Atomic Clock इनमें से किसके Transitions पर आधारित होती है ? [SSC 2010]

(a) सोडियम
(b) सीजियम
(c) मैग्नीशियम
(d) एल्युमीनियम

Atomic Clock साजियम Transitions पर आधारित होती है।
उत्तर ➲ (b) सीजियम

6. Photoelectric Effect, धातु की सतह से किस स्थिति में Electrons के Ejection के रूप में Explain किया जाता है? [SSC 2013]

(a) वह गर्म हो जाए
(b) उसे strong electric field में रख दिया जाए
(c) suitable velocity के इलेक्ट्रॉन उससे टकराएं
(d) suitable wavelength का प्रकाश उस पर गिरे

photoelectric effect, धातु की सतह से Electrons के Ejection के रूप में Explain किया जाता है। यह घटना suitable wavelength का प्रकाश धातु की सतह पर गिरने से होती है।
उत्तर ➲ (d) suitable wavelength का प्रकाश उस पर गिरे

7. Optical fiber किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? [SSC 2014]

(a) refraction
(b) scattering
(c) interference
(d) total internal reflection

Optical fiber, total internal reflection के सिद्धांत पर कार्य करता है। optical fiber तीन भागों से मिलकर बना होता है- (1) core, (2) cladding तथा (3) coating।
उत्तर ➲ (d) total internal reflection

Science GK in Hindi –

8. Optical fiber किस Principle पर काम करते हैं? [SSC 2011]

(a) light scattering
(b) complete internal absorption
(c) total internal reflection
(d) polarization rotation

Optical fibers एक flexible, transparent cylindrical tube हैं जो silica की बनी होती हैं, जो प्रकाश के total internal reflection के सिद्धांत पर कार्य करती हैं। वर्ष 1952 में नरिंदर सिंह कपानी ने Optical fiber का आविष्कार किया था।
उत्तर ➲ (c) total internal reflection

9. Rainbow किस कारण से बनता है ? [SSC 2014]

(a) Refraction and Dispersion
(b) Scattering and Refraction
(c) Diffraction and Refraction
(d) Refraction and Reflection

Rainbow बनने का कारण Reflection, Total internal reflection तथा Refraction है। Rainbow हमेशा सूर्य के Opposite Direction में दिखाई देता है और यह morning में west में एवं evening में east में ही दिखाई देता है। इंद्रधनुष दो प्रकार का का होता है – primary एवं secondary.
जब बूंदों पर Incident सूर्य किरणों को दो बार Refraction तथा एक बार Reflection होता है, तो Primary Rainbow बनता है। इसमें Red Color बाहर और Purple Color अंदर की ओर होता है। जब बूंदों पर Incident सूर्य किरणों का दो बार Refraction तथा दो बार Reflection हो, तो secondary Rainbow बनता है। इसमें red color अंदर की ओर कुछ धुंधला दिखाई देता है।
उत्तर ➲ (d) Refraction and Reflection

10. इनमें से कौन-सी Waves polaroid की जा सकती हैं ? [SSC 2014]

(a) वायु में sound waves
(b) string पर longitudinal waves
(c) string पर transverse waves
(d) light waves

Light waves, Electromagnetic Nature प्रकृति की Transverse waves हैं जिनमें Electric and magnetic fields , mutually perpendicular vibrate करते हैं और प्रकाश तरंग की विशेषता है कि इसमें propagation के direction के perpendicular अनेक vibrational planes होते हैं। Light waves जब polaroid material से गुजरती है, तो यह एक vibrational plane को पार होने देता है। अतः polaroid material से टकराने के बाद उस पार निकलने वाला प्रकाश एक ही तल में vibration के स्वरूप का होता है तथा यह तल light wave के propagation के perpendicular होता है।
उत्तर ➲ (d) light waves

Science GK in Hindi
Science GK in Hindi

11. Ultraviolet rays में इनमे से किसकी अपेक्षा energy अधिक होती है? [SSC 2006]

(a) infrared rays
(b) Gamma rays
(c) X-rays
(d) cosmic rays

infrared rays की तुलना में Ultraviolet rays में energy अधिक जबकि X rays तथा gamma rays की अपेक्षा कम होती है। किसी electromagnetic radiation से संबंधित ऊर्जा उसकी frequency के समानुपाती (proportional) होती है अर्थात frequency अधिक होने पर energy भी अधिक होती है।
उत्तर ➲ (a) infrared rays

12. Danger signals Red Color होते हैं, जबकि आंख Yellow color के प्रति अधिक sensitive होती है, क्योंकि ? [SSC 2012]

(a) Yellow color की अपेक्षा Red Color में absorption कम होता है, अतः लाल काफ़ी दूर से visible होता है।
(b) लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में scattering कम होता है।
(c) लाल प्रकाश का wavelength पीले प्रकाश से अधिक होता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।

visible light के radiations में Blue light का wavelength सबसे कम जबकि red light का wavelength सबसे अधिक होता है। वायु कणों द्वारा red light का scattering सबसे कम होता है तथा कोहरे, वर्षा आदि परिस्थितियों में भी red light अन्य रंगों की तुलना में सर्वाधिक दूरी तक visible होता है।
उत्तर ➲ (c) लाल प्रकाश का wavelength पीले प्रकाश से अधिक होता है।

13. किसी वस्तु का Magnified and Virtual Image प्राप्त करने के लिए इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है ? [SSC 2012]

(a) समतल दर्पण (plane mirror)
(c) अवतल दर्पण (concave mirror)
(b) उत्तल दर्पण (convex mirror)
(d) अवतल लेंस (concave lens)

किसी वस्तु का Magnified and Virtual Image प्राप्त करने के लिए Concave Mirror प्रयोग किया जाता है।
उत्तर ➲ (c) अवतल दर्पण (concave mirror)

14. X-rays का उपयोग इनमे से किसमें किया जाता है ? [SSC 2015]

(a) जमीन के नीचे सोने का पता लगाने।
(b) बहुमूल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाने।
(c) हृदय रोग का पता लगाने।
(d) धातु को काटने और वेल्डिंग करने।

X-rays का प्रयोग करके बहुमूल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाया जा सकता है। X-ray diffraction patterns के द्वारा हीरों तथा बहुमूल्य पत्थरों की crystalline purity तथा उनमें अन्य minerals की उपस्थित का अध्ययन किया जाता है।
उत्तर ➲ (b) बहुमूल्य पत्थरों और हीरों में खराबी का पता लगाने।

Science Question in Hindi –

15. खुले पाइप से Blowing of air किसका उदाहरण है ? [SSC 2015]

(a) isovolumetric process
(b) isobaric process
(c) adiabatic process
(d) isothermal process

खुले पाइप से Blowing of air में isobaric process का पालन होता है क्योंकि पाइप के सिरे खुले होने के कारण पाइप की वायु सीधे वायुमंडल के संपर्क में होती है। अतः पाइप में दोनों ओर दाब वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।
उत्तर ➲ (b) isobaric process

16. मानवों में Sound इनमें से किसके द्वारा Produce होती है ? [SSC 2017]

(a) esophagus
(c) marrow
(b) throat
(d) larynx

मानवों में sound Larynx द्वारा उत्पन्न होती है। इसे voice box भी कहा जाता है। यह गले में मौजूद एक gland होती है। जिसके प्रयोग से humans एवं other mammals भिन्न प्रकार की ध्वनियों को बोल पाते हैं।
उत्तर ➲ (d) larynx

17. Newton’s first law इनमें से किस नियम के रूप में भी जाना जाता है ? [SSC 2017]

(a) Law of moment
(b) Law of displacement
(c) Law of momentum
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

न्यूटन का पहला नियम law of inertia कहलाता है।
उत्तर ➲ (d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

18. (ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया) Exothermic Reaction में क्या होता है ? [SSC 2017]

(a) जिसमें Heat Released (ऊष्मा विमोचित) होती है।
(b) जिसमें Heat Absorbed (ऊष्मा अवशोषित) होती है।
(c) जिसमें न तो Heat Released होती है और न ही Heat Absorbed होती है।
(d) इनमें से कोई नहीं

ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction) में ऊष्मा निकलती है जिससे reactants or the solution (अभिकर्मक या विलयन) गर्म हो जाते हैं। जैसे सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) या कास्टिक सोडा को जल में डालने पर ऊष्मा निकलती या उत्पन्न होती है जिससे इसका aqueous solution (जलीय विलयन) अभिक्रिया (reaction) के दौरान गर्म हो जाता है।
उत्तर ➲ (a) प्रतिक्रिया जिसमें Heat Released होती है।

Science Question in Hindi
Science Question in Hindi

19. Rocket किस Principle पर कार्य करता है ? [SSC 2014]

(a) Newton’s third law
(b) Newton’s first law
(c) Newton’s second law
(d) Archimedes’ principle

Rocket Newton’s third law of motion पर कार्य करता है। इस नियम के अनुसार, प्रत्येक क्रिया की सदैव बराबर एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसी सिद्धांत पर कार्य करने वाले Jet planes, spacecraft और missiles विभिन्न प्रकार के रॉकेटों के उदाहरण हैं।
उत्तर ➲ (a) Newton’s third law

20. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पृथ्वी के लिए कौन-सा Force Responsible है ? [SSC 2017]

(a) magnetic force
(c) longitudinal force
(b) electromagnetic force
(d) Gravitational force

gravitational force के कारण पृथ्वी सूर्य के चारों ओर move करती है। Gravity वह force of attraction है, जो प्रत्येक दो वस्तुओं के बीच उनके mass के कारण कार्य करता है।
उत्तर ➲ (d) Gravitational force

21. Cycle का Tire अचानक फटना इनमे से कौन सा Process है ? [SSC 2015]

(a) Isobaric process
(c) Isothermal process
(b) Isotonic process
(d) Adiabatic process

Bicycle Tire के अचानक फटने पर बहुत कम समय में टायर की हवा का विस्तार हो जाता है जिससे ऊष्मा को स्थानांतरण का समय नहीं मिल पाता। अतः इसे Adiabatic changes कहते हैं। Adiabatic changes या तो very rapid से होने वाले परिवर्तन में होता है या completely heat-insulating environment की उपस्थिति में होता है ताकि ऊष्मा के exchange की संभावना न रहे।
उत्तर ➲ (d) Adiabatic process

General Science Questions in Hindi –

22. Lift में मनुष्य का apparent weight actual weight से कम कब रहता है ? [SSC 2015]

(a) जब Lift uniform speed से नीचे आ रही हो।
(b) जब Lift rapidly ऊपर जा रही हो।
(c) जब Lift rapidly नीचे जा रही हो।
(d) जब Lift uniform speed से ऊपर जा रही हो।

Lift में मनुष्य का apparent weight actual weight से कम तब प्रतीत होता है जब लिफ्ट rapidly नीचे जा रही हो।
उत्तर ➲ (c) जब Lift uniform speed से ऊपर जा रही हो।

23. Conductor का Resistance किससे बढ़ जाता है ? [SSC 2014]

(a) Increase in length
(b) Rise in temperature
(c) Decrease in cross sectional area
(d) इनमें से सभी

अतः किसी Conductor का Resistance, Length में वृद्धि करने पर, Temperature में वृद्धि करने पर या Cross-sectional area में कमी करने पर बढ़ जाता है।
उत्तर ➲ (d) इनमें से सभी

24. जो solids high temperature पर electricity का वहन करते हैं परंतु low temperature पर नहीं, वे कहलाते हैं ? [SSC 2013]

(a) superconductor
(b) metallic conductor
(c) semiconductor
(d) insulator

Semiconductor पदार्थों की electrical conductivity ताप के बढ़ाने पर बढ़ती है तथा ताप के घटाने पर घटती है। absolute zero temperature पर Semiconductors ideal dielectrics की भांति व्यवहार करते हैं। semiconductor materials के उदाहरण हैं – carbon, silicon, germanium etc.
उत्तर ➲ (c) semiconductor

25. Ohm’s law इनमें से किसके बारे में सही है ? [SSC 2013]

(a) resistor
(b) Semiconductor
(c) conductor
(d) Superconductor

Ohm’s law – यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे ताप आदि में परिवर्तन ना हो तो चालक के सिरों के बीच उत्पन्न विभवांतर चालक से होकर प्रवाहित होने वाली धारा के अनुक्रमानुपाती होती है।
उत्तर ➲ (c) conductor

26. Fluorescent Lamp में Choke का purpose क्या है ? [SSC 2015]

(a) resistance को कम करना
(b) flow of current को कम करना
(c) flow of current को बढ़ाना
(d) voltage को momentary lowering करना

Fluorescent lamps में chokes का प्रयोग high voltage उत्प्रेरित करने के लिए किया जाता है। Fluorescent lamps में यह high voltage (1000 V लगभग) लैंप की प्लेटों के बीच उत्पन्न किया जाता है, जिससे इनके बीच Electrical Discharge उत्पन्न होता है। जिससे उत्पन्न होने वाले Ultraviolet radiation लैंप की आंतरिक सफेद सतह पर लगे Phosphors को उत्तेजित कर देते हैं जो प्रकाश की different frequencies की किरणें उत्पन्न करते हैं।
उत्तर ➲ (c) flow of current को बढ़ाना

General Science Questions in Hindi
General Science Questions in Hindi

27. Electric current से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता, क्योंकि ? [SSC 2008]

(a) उससे electrocution हो सकता है।
(b) उससे hydrolysis हो सकता है।
(c) उससे electrolysis हो सकता है।
(d) उससे wiring में fault आ सकती है।

Ordinary water electric current का good conductor है, इसलिए यदि electric current से लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग किया जाएगा, तो उससे electrocution (बिजली का झटका लगने से मौत) हो सकता है।
उत्तर ➲ (a) उससे electrocution हो सकता है।

28. Electric fan की गति बदलने के लिए इनमें से किस device का प्रयोग किया जाता है ? [SSC 2009]

(a) amplifier
(b) regulator
(c) switch
(d) rectifier

Regulator, Variable Resistance का कार्य करता है। Resistance बढ़ाने पर circuit में current घट जाती है जिससे पंखे की गति घट जाती है। resistance घटाने पर इसके विपरीत क्रिया होती है।
उत्तर ➲ (b) regulator

Science Objective Question in Hindi –

29. Heart beat के दौरान electrical changes को record करने वाले instrument का नाम क्या है ? [SSC 2014]

(a) sphygmomanometer
(b) electrocardiograph
(c) electrocardiogram
(d) stethoscope

Heart beat के दौरान electrical changes को records करने वाले उपकरण को ‘Electrocardiograph’ कहते हैं।
उत्तर ➲ (b) electrocardiograph

30. Atmosphere की कौन-सी Layer हमें wireless communication करने में समर्थ बनाती है ? [SSC 2014]

(a) Troposphere
(b) stratosphere
(c) outer atmosphere
(d) mesosphere

Atmosphere की outer layer हमें wireless communication करने में समर्थ बनाती है। यह mesosphere (मध्यमंडल) के ऊपर स्थित होती है। यह पृथ्वी की सतह से लगभग 480 किमी. ऊपर होती है। यह layer electrically charged ions से मिलकर बनी होती है, इसलिए इसे ‘Ionosphere’ भी कहते हैं।
उत्तर ➲ (c) outer atmosphere

31. Vaccine का invention किसने किया था ? [SSC 2012]

(a) James Simpson
(b) Edward Jenner
(c) Alexander Fleming
(d) Christian Bernard

Edward Jenner smallpox vaccine के आविष्कारक थे। विश्व में Vaccination इन्हीं की देन है।
उत्तर ➲ (b) Edward Jenner

32. Chlorofluorocarbons, ज्यादातर कहां इस्तेमाल होते हैं? [SSC 2013]

(a) micro ovens में
(b) Solar heaters में
(c) washing machines में
(d) Refrigerators में

Chlorofluorocarbon (CFC) एक organic compound है, जो carbon, chlorine, hydrogen और fluorine atoms से बनता है। Chlorofluorocarbon (CFC) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल refrigerators, inhalers, foam mattresses आदि में होता है।
उत्तर ➲ (d) Refrigerators में

Science Objective Question in Hindi
Science Objective Question in Hindi

33. एक श्वेत तथा चिकनी (white and smooth) सतह कैसी होती है ? [SSC 2013]

(a) ताप की (good absorber) अच्छी अवशोषक तथा (good reflector) अच्छी परावर्तक
(b) ताप की (poor absorber) खराब अवशोषक तथा (good reflector) अच्छी परावर्तक
(c) ताप की (good absorber) अच्छी अवशोषक तथा (poor reflector) खराब परावर्तक
(d) ताप की (poor absorber) खराब अवशोषक तथा (poor reflector) खराब परावर्तक

एक white and smooth surface ताप की poor absorber तथा good reflector होती है।
उत्तर ➲ (b) ताप की (poor absorber) खराब अवशोषक तथा (good reflector) अच्छी परावर्तक

34. Diet में Salt का main use है ? [SSC 2011]

(a) जल में food particles की solubility को बढ़ाना
(b) भोजन के digestion के लिए अपेक्षित hydrochloric acid small amount में पैदा करना
(c) cooking process को simplify बनाना
(d) food को tastier बनाना

Diet में Salt का main use भोजन को flavor देना होता है। Salt के taste को पहचानने हेतु मानव की जीभ पर special taste buds मौजूद होती हैं। अत: उपयुक्त उत्तर विकल्प (d) है, जबकि शेष विकल्प logical नहीं हैं।
उत्तर ➲ (d) food को tastier बनाना

35. Animal protein को first class protein क्यों माना जाता है ? [SSC 2015]

(a) Essential amino acids से भरपूर होता है।
(b) बाजार में Cheaper होता है।
(c) Digestible होता है।
(d) खाने में Tasty होता है।

Animal protein को first class protein माना जाता है क्योंकि यह Essential amino acids से भरपूर होता है। इन amino acids का निर्माण human body में नहीं होता, अतः इन्हें भोजन से लेना आवश्यक होता है।
उत्तर ➲ (a) Essential amino acids से भरपूर होता है।

Science MCQ in Hindi –

36. Diastase enzyme का स्रोत इनमें से क्या है ? [SSC 2008]

(a) salivary gland
(c) liver
(b) stomach
(d) pancreas

Diastase enzyme का स्रोत salivary gland है। यह starch को maltose में तोड़ता है।
उत्तर ➲ (a) salivary gland

37. इनमें से किसकी अधिकता के कारण Vegetables जल्दी खराब हो जाती हैं ? [SSC 2008]

(a) Enzymes
(b) Water
(c) Vitamins
(d) Sugars

Vegetables जल्दी खराब हो जाती हैं क्योंकि उनमें जल की अधिक मात्रा होती है।
उत्तर ➲ (b) Water

38. इनमें से किस Heavy metal की Poisoning liver cirrhosis पैदा करती है ? [SSC 2009]

(a) Copper
(b) Lead
(c) Mercury
(d) Zinc

Liver में copper के Accumulation से liver में विकार उत्पन्न हो जाता है तथा उसके tissue का क्षय होने लगता है, जिसे liver cirrhosis या ‘liver necrosis’ कहते हैं। जब copper शरीर के अन्य भागों brain, kidney तथा eyes पर भी जमने लगता है तो इसे ‘Wilson’s disease’ कहते हैं।
उत्तर ➲ (a) Copper

39. अस्थियों और दांतों में कौन सा Chemical Substance मौजूद है ? [SSC 2011]

(a) calcium phosphate
(b) calcium chloride
(c) calcium sulphate
(d) calcium borate

अस्थियों और दांतों में मौजूद chemical substance Calcium phosphate है।
उत्तर ➲ (a) calcium phosphate

Science MCQ in Hindi
Science MCQ in Hindi

40. Vitamin-D की deficiency से बच्चों में कौन-सा disease हो जाता है ? [SSC 2006]

(a) Beri-Beri
(b) Pellagra
(c) Rickets
(d) Scurvy

प्रातः कालीन धूप से human body में Vitamin-D produce होता है। Vitamin D का chemical name Calciferol है। यह fat soluble vitamin है। यह विटामिन calcium के absorption में सहायक है जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं। इसकी deficiency से बच्चों में rickets तथा adults में Osteomalacia नामक रोग हो जाता है। Rickets को सूखा रोग के नाम से भी जाना जाता है। यह vitamin butter, ghee, eggs, fish oil आदि में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
उत्तर ➲ (c) Rickets

41. इनमें से कौन-सा विटामिन B-complex group से संबंधित नहीं है ? [SSC 2017]

(a) Riboflavin
(c) ascorbic acid
(b) Thiamine
(d) folic acid

Vitamin ‘C’ का chemical name ascorbic acid है। इसकी deficiency से scurvy रोग हो जाता है। यह vitamin B complex group से संबंधित नहीं है। अन्य सभी विकल्प विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से संबंधित हैं।
उत्तर ➲ (c) ascorbic acid

42. वह metal कौन-सी है जो Vitamin B12 की एक component है ? [SSC 2007]

(a) Iron
(b) Magnesium
(c) Zinc
(d) Cobalt

Vitamin B12 का दूसरा नाम ‘Cyanocobalamin’ है। इसके स्रोत meat, fish, liver, egg, milk इत्यादि हैं। इसका काम growth, formation of red blood cells तथा synthesis of nucleic acid करना है। इसकी deficiency से anemia or pernicious anemia एवं nervous system में गड़बड़ी हो जाती है। Vitamin B12 का major component Cobalt है।
उत्तर ➲ (d) Cobalt

Science Question Answer in Hindi –

43. Tartaric acid इनमें से किसमें नहीं पाया जाता है ? [SSC 2017]

(a) Tamarind
(b) grapes
(c) Raw mango
(d) Spinach

Tartaric acid सामान्यतया Spinach में नहीं पाया जाता है। Spinach में मुख्यतः oxalic acid पाया जाता है, जिसकी उपस्थिति के कारण Calcium उपलब्ध नहीं होता है। Spinach में Mineral salts तथा vitamins पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं।
उत्तर ➲ (d) Spinach

44. Kidney का functional unit क्या है ? [SSC 2011]

(a) Exon
(b) neuron
(c) nephron
(d) artery

human body में दो kidney पाए जाते हैं तथा प्रत्येक kidney में लगभग 10 लाख Nephron होते हैं। Nephron kidney की functional unit होती है। kidney की functional unit के रूप में renal corpuscles रक्त का initial filtration पूर्ण करके, filtration से उन पदार्थों का दोबारा reabsorb कर लेते हैं जो शरीर के लिए उपयोगी होते हैं तथा waste substances मूत्र के रूप में शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
उत्तर ➲ (c) nephron

45. Urine इनमें से किसमें बनता है ? [SSC 2008]

(a) collector vessels में
(c) ureters में
(b) Calais में
(d) urinary bladder में

Urine, Collecting ducts में बनता है। Collecting ducts kidney का भाग होता हैं। Urine acidic होता है। Urine का light yellow color उसमें उपस्थित Urochrome pigment के कारण होता है।
उत्तर ➲ (a) collector vessels में

46. Refrigerators किस कारण foods को खराब होने से protect करते हैं ? [SSC 2009]

(a) इसके low temperature पर Bacteria and mold (जीवाणु और फफूंदी) निष्क्रिय होते हैं
(b) इसके low temperature पर microbes die (रोगाणु मर) जाते हैं
(c) इसके low temperature पर microbes freeze (रोगाणु जम) जाते हैं
(d) यह food items को sterilizes (रोगाणुरहित) कर देते हैं

रेफ्रिजरेटर के न्यून तापमान पर (Bacteria and mold are inactive) जीवाणु और फंफूदी निष्क्रिय होते हैं जिसके कारण खाद्य पदार्थ को लम्बे समय तक सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए minimum temperature 3°C से 5 °C ( 37°F- 41°F) के बीच रखा जाता है।
उत्तर ➲ (a) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिय होते हैं।

Science Question Answer in Hindi
Science Question Answer in Hindi

47. इनमें से किसका Heart शिरायुक्त होता है ? [SSC 2013]

(a) Mammal
(b) reptile
(c) Fish
(d) amphibian

Fish में two chambered हृदय होता है, जो Blood को Gills में Pump करता है और वहां से Blood शेष शरीर में जाता है। Fish का Heart शिरायुक्त होता है क्योंकि इसमें केवल deoxygenated blood होता है।
उत्तर ➲ (c) Fish

48. Astronaut को अंतरिक्ष कैसा दिखाई देता है ? [SSC 2006]

(a) श्वेत
(b) गहरा नीला
(c) हल्का नीला
(d) काला

दिन में वायुमंडल की धूल और गैसों के कणों द्वारा सूर्य के Optical Spectrum में उपस्थित Blue Color का प्रकीर्णन (Scattering) अन्य रंगों की तुलना में अधिक होता है परिणामस्वरूप हमें आकाश नीला दिखाई देता है। Astronauts आकाश को देखते हैं तब अंतरिक्ष में वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण उन्हें आकाश काला दिखाई देता है।
उत्तर ➲ (d) काला

49. Humans की Ribs इनमें से किसके साथ जुड़ी होती हैं ? [SSC 2017]

(a) clavicle
(b) Ilium
(c) sternum
(d) scapula

Humans में Total 12 pairs अर्थात 24 ribs पाई जाती हैं। ये Sternum के साथ जुड़ी होती हैं।
उत्तर ➲ (c) sternum

Science Quiz in Hindi –

50. किसी Muscle में Contractile proteins होते हैं ? [SSC 2010]

(a) Actin and myosin
(b) Actin and tropomyosin
(c) Myosin and troponin
(d) Troponin and tropomyosin

Actin and myosin muscle में contractile proteins होते हैं। यह muscles को सिकोड़कर शरीर एवं अंगों को movement प्रदान करते हैं।
उत्तर ➲ (a) Actin and myosin

51. Knee Joint इनमें से कैसा Joint होता है ? [SSC 2017]

(a) pivot joint
(b) hinge type synovial joint
(c) fallopian tubes
(d) slip joint

Knee Joint, hinge type synovial joint का उदाहरण है।
उत्तर ➲ (b) hinge type synovial joint

52. इनमें से Natural Colloid कौन-सा है ? [SSC 2013]

(a) Sugarcane-sugar
(b) Blood
(c) Sodium chloride
(d) Urea

Whole blood, plasma तथा albumin Natural Colloid के example हैं।
उत्तर ➲ (b) Blood

53. Joint पर Uric Acid Crystals का एकत्र हो जाना कारण है ? [SSC 2010]

(a) Arthritis का
(b) Osteoporosis का
(c) Osteomalacia का
(d) Rickets का

Blood में Uric acid के High levels के कारण joints पर uric acid crystals एकत्र हो जाने के कारण gout रोग (एक प्रकार का गठिया रोग) हो जाता है।
उत्तर ➲ (a) Arthritis का

54. Blood pressure को control कौन करता है? [SSC CPO 2008]

(a) Adrenal gland
(b) Thyroid gland
(c) Thai Mas
(d) Corpus luteum

यदि Body में blood pressure कम होता है, तो adrenal gland से adrenaline hormones निकलता है, जो blood pressure को increase करता है।
उत्तर ➲ (a) Adrenal gland

Science Quiz in Hindi
Science Quiz in Hindi

55. Christmas factor इनमें से किससे सम्बंधित है ? [SSC 2015]

(a) emissions
(c) respiration
(b) digestion
(d) blood coagulation

Christmas factor blood coagulation से संबंधित है। इसे Factor IX भी कहा जाता है।
उत्तर ➲ (d) blood coagulation

Science Objective Question –

56. Healthy heart के लिए person को लेना होता है संतुलित आहार, पर्याप्त निद्रा तथा ? [SSC 2008]

(a) उत्साही mental activity में लीन होना होता है।
(b) carrom, chess तथा cards जैसे खेल खेलने होते हैं।
(c) सही मात्रा में physical exercise करना होता है।
(d) Sitting work वाला काम करना होता है।

Healthy heart के लिए व्यक्ति को संतुलित आहार, पर्याप्त निद्रा लेना होता है और सही मात्रा में शारीरिक व्यायाम करना होता है।
उत्तर ➲ (c) सही मात्रा में physical exercise करना होता है।

57. इनमें से किसे, heart का primary ‘pacemaker’ कहा जाता है ? [SSC 2012]

(a) S.A. node
(b) A.V. node
(c) chordae tendineae
(d) A.V. septum

Pacemaker Heart से संबंधित है। Heart चार भागों में विभाजित होता है – right atrium, left atrium, right ventricle, left ventricle। Pacemaker SA Node (Sinoatrial node) को कहते हैं। यह right atrium में स्थित होता है। यहीं से Heart beat उत्पन्न होती है।
उत्तर ➲ (a) S.A. node

58. Insulin इनमें से किसमें active होता है ? [SSC 2017]

(a) pancreas
(b) Parathyroid
(c) thymus
(d) pituitary

Insulin एक hormone है जिसका स्रावण pancreas में स्थित Islets of Langerhans की beta cells (B-cells) द्वारा होता है। यह blood में sugar को regulates करता है। इसकी deficiency से व्यक्ति में Diabetes नामक disease हो जाता है।
उत्तर ➲ (a) pancreas

59. इनमें से कौन male sex hormone है ? [SSC 2014]

(a) progesterone
(b) estrogen
(c) Testosterone
(d) insulin

Male sex hormones को androgens के नाम से भी जाना जाता है। main male sex hormone को testosterone कहते हैं।
उत्तर ➲ (c) Testosterone

60. A.C.T. Hormone कहाँ से स्रावित होता है ? [SSC 2012]

(a) adrenal cortex से
(c) pituitary gland से
(b) adrenal medulla से
(d) pineal gland से

A.C.T. Hormone (Adrenocorticotropic Hormone) (Anterior Pituitary gland के द्वारा उत्पादित और स्रावित होता है। यह adrenal gland को नियंत्रित करता है।
उत्तर ➲ (c) pituitary gland से

Science Objective Question
Science Objective Question

61. जन्म के बाद human के किस tissue में कोई cell division नहीं होता? [SSC 2011]

(a) skeletal
(b) Nerve
(c) connective
(d) Genital

humans में nervous tissue में कोई division नहीं होता है। Nerve cells or Neuron Electrochemical impulse के रूप में sensory organs से information को transmit करती हैं।
उत्तर ➲ (b) Nerve

62. कौन-सा animal सबसे बड़ा शावक पैदा करता है ? [SSC 2006]

(a) गैंडा
(b) हाथी
(c) ऊंट
(d) नीली ह्वेल

नीली ह्वेल 24 फीट लम्बे तथा चार टन बच्चे को जन्म देती है। 100 फीट लम्बे ह्वेल का गर्भावस्था काल लगभग एक वर्ष होता है।
उत्तर ➲ (d) नीली ह्वेल

63. जल में तैरने वाले पक्षियों की विशेषता ? [SSC 2011]

(a) जालयुक्त पैर
(b) चौड़े पंख
(c) लंबी चोंच
(d) पंजों वाली उंगलियां

बत्तख, राजहंस आदि पानी में तैरने वाले पक्षियों में परांगुलियां आपस में जाल द्वारा जुड़ी रहती हैं। जालयुक्त पैर द्वारा तैरने में इन्हें मदद मिलती है।
उत्तर ➲ (a) जालयुक्त पैर

इन Questions का भी Practice TEST दें –

Science GK Question FAQ –

Optical Fiber किस Principle पर Work करता है ?

Total Internal Reflection

Hertz क्या मापने की Unit है ?

Frequency of Waves

Concave lens हमेशा कैसा image बनाता है ?

Virtual Image

Bats की Sound कैसी होती है ?

Ultrasound

Nature का सबसे Powerful Force कौन सा है ?

Nuclear Force

किसी भी एग्जाम के लिए Science MCQ का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Science GK Question in Hindi – Science MCQ in Hindi, Science से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने General Knowledge तथा General Science सामान्य विज्ञान से सम्बंधित Objective Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Science GK Question in Hindi – Science MCQ in Hindi में Science से सम्बंधित प्रश्न को Cover किया गया है।

अगर आपको General Knowledge के इस Section “Science GK Question in Hindi – Science MCQ in Hindi” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here