Science ke Prashn Uttar – विज्ञान के प्रश्न उत्तर

Science ke Prashn Uttar - विज्ञान के प्रश्न उत्तर

Science ke Prashn Uttar – विज्ञान के प्रश्न उत्तर में रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान तथा सामान्य विज्ञान से संबंधित General Science Objective Questions दिए गए हैं। यह Mock Test सामान्य विज्ञान (General Science) के वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।

Science ke Prashn Uttar (विज्ञान के प्रश्न उत्तर) –

1. किसकी बहुलता के कारण बासमती चावल के दाने पकाने पर लंबे हो जाते हैं ?

(a) लाइसिन
(b) एमाइलोज
(c) शर्करा
(d) तेल

उत्तर ➲ (b) एमाइलोज

2. चंद्रमा पर पेंडुलम की समयावधि पर क्या असर पड़ेगा ?

(a) उतनी ही रहेगी
(b) घटेगी
(c) शून्य हो जाएगी
(d) बढ़ेगी

उत्तर ➲ (d) बढ़ेगी

3. परमाणु ईंधन की श्रेणी में इनमें से कौन नहीं आता है ?

(a) कैडमियम
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम

उत्तर ➲ (a) कैडमियम

4. रसोई गैस मिश्रण है ?

(a) मेथेन और एथिलीन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(c) ब्यूटेन और प्रोपेन
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर ➲ (c) ब्यूटेन और प्रोपेन

5. अवतल लेंस से बनने वाला प्रतिबिम्ब ?

(a) वास्तविक और सीधा
(b) आभासी और सीधा
(c) वास्तविक और अधोशीर्षी
(d) आभासी और अधोशीर्षी

उत्तर ➲ (b) आभासी और सीधा

6. MRI मशीन में किस तरंग का उपयोग किया जाता है ?

(a) ध्वनि तरंग
(b) एक्स किरण
(c) पराश्रव्य तरंग
(d) चुंबकीय तरंग

उत्तर ➲ (d) चुंबकीय तरंग

7. भोपाल गैस त्रासदी में इनमें से किसका रिसाव हुआ था ?

(a) मिथाइल आइसो सायनेट
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

उत्तर ➲ (a) मिथाइल आइसो सायनेट

8. नीलगाय है एक ?

(a) गाय
(b) बकरी
(c) भेड़
(d) हिरन

उत्तर ➲ (d) हिरन

9. खानों में किसके मिश्रण के कारण विस्फोट होता है ?

(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं एसीटलीयम
(c) मेथेन एवं वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन

उत्तर ➲ (c) मेथेन एवं वायु

10. जंग लगने पर लोहे का भार ?

(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) वही रहता है
(d) अनश्चित

उत्तर ➲ (a) बढ़ता है

top 100 gk questions in hindi for class 6

Science ke Question –

11. शरीर के किस भाग में अधिकांश पाचन होता है ?

(a) अग्नाशय
(b) बड़ी आँत
(c) छोटी आँत
(d) अमाशय

उत्तर ➲ (c) छोटी आँत

12. रक्त का थक्का बनने में किस विटामिन की आवश्यकता होती है?

(a) विटामिन C
(b) विटामिन K
(c) विटामिन E
(d) विटामिन D

उत्तर ➲ (b) विटामिन K

13. किसकी कमी से घेंघा रोग होता है ?

(a) नाइट्रोजन
(b) कैल्शियम
(c) आयोडीन
(d) फास्फोरस

उत्तर ➲ (c) आयोडीन

14. खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया कहलाती है ?

(a) डायलिसिस
(b) हिमोलेसिस
(c) ओसमोसिस
(d) पैरालेसिस

उत्तर ➲ (a) डायलिसिस

15. कॉकरोच का श्वसन अंग ?

(a) गिल
(b) ट्रैकिया
(c) पुस्त फुफ्फुस
(d) फुफ्फुस कोश

उत्तर ➲ (b) ट्रैकिया

16. इनमें से कौन सा नाभिकीय ईंधन भारत में बहुलता में पाया जाता है ?

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
(d) प्लूटोनियम

उत्तर ➲ (b) थोरियम

17. पानी के 0°C से 10°C तक गर्म होने पर उसका आयतन ?

(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) नहीं बदलता ।
(d) पहले घटता है और तब बढ़ता है।

उत्तर ➲ (d) पहले घटता है और तब बढ़ता है।

18. शुष्क सेल (बैटरी) में प्रयोग होता है ?

(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड

उत्तर ➲ (a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड

19. इनमें से किस प्रयोग के लिए सर सी. वी. रमन को नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(a) प्रकाश परावर्तन
(b) प्रकाश विक्षेपण
(c) प्रकाश प्रकीर्णन
(d) प्रकाश परिक्षेपण

उत्तर ➲ (c) प्रकाश प्रकीर्णन

20. सेल का ‘पॉवर प्लांट’ ?

(a) गॉल्जीकाय
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) लाइसोसोम

उत्तर ➲ (b) माइटोकॉन्ड्रिया

basic gk questions in hindi

Science ke Question Answer –

21. हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है ?

(a) तरंगों की आवृत्ति
(b) तरंगदैर्ध्य
(c) तरंगों की तीव्रता
(d) तरंगों की स्पष्टता

उत्तर ➲ (a) तरंगों की आवृत्ति

22. निम्न में से किसमें संवहन (Convection) होता है?

(a) केवल ठोसों और द्रवों में
(b) केवल द्रवों और गैसों में
(c) केवल गैसों और ठोसों में
(d) ठोसों, द्रवों और गैसों में

उत्तर ➲ (b) केवल द्रवों और गैसों में

23. पुरानी किताबों के कागज का भूरा होने का कारण ?

(a) लगातार उपयोग से
(b) संवातन (ventilation) की कमी से
(c) धूल जम जाने से
(d) सेलुलोज के आक्सीकरण से

उत्तर ➲ (d) सेलुलोज के आक्सीकरण से

24. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या (Radius of Curvature) ?

(a) शून्य
(b) एक
(c) अनंत
(d) एक और अनंत के बीच

उत्तर ➲ (c) अनंत

25. गाड़ी के चलने पर सर पीछे की ओर जाने का कारण ?

(a) स्थिरता का जड़त्व (inertia of stability)
(b) गति का जड़त्व (inertia of motion)
(c) जड़त्व आघूर्ण (moment of inertia)
(d) द्रव्यमान का संरक्षण (conservation of mass)

उत्तर ➲ (a) स्थिरता का जड़त्व (inertia of stability)

26. डायस्टेज इन्जाइम का स्रोत है ?

(a) लार ग्रंथि
(b) अमाशय
(c) यकृत
(d) अग्नाशय

उत्तर ➲ (a) लार ग्रंथि

27. निम्नलिखित विटामिन में से कौन-सा शरीर में भंडारित (Stored) नहीं होता है?

(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – C
(c) विटामिन – D
(d) विटामिन – E

उत्तर ➲ (b) विटामिन – C

28. गंदे पानी को फिटकरी से शुद्ध करने की प्रक्रिया कहलाती है ?

(a) स्कंदीकरण (Condensation)
(b) इमल्सीकरण (Emulsification)
(c) अवशोषण (Absorption)
(d) अधिशोषण (Adsorption)

उत्तर ➲ (a) स्कंदीकरण (Condensation)

29. यूरिया किसमें संश्लेषित (Synthesized) होता है?

(a) यकृत (Liver)
(b) फेफड़ों (Lungs)
(c) प्लीहा (Spleen)
(d) वृक्क (Kidney)

उत्तर ➲ (a) यकृत (Liver)

30. डेंगू क्या है तथा किससे उत्पन्न होता है ?

(a) वायरस तथा मादा एडीज मच्छर द्वारा
(b) बैक्टीरिया तथा मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(c) फंगस तथा मादा एडीज मच्छर द्वारा
(d) प्रोटोजोआ तथा मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा

उत्तर ➲ (a) वायरस तथा मादा एडीज मच्छर द्वारा

most important gk question in hindi

Science GK Question in Hindi –

31. दाब की इकाई क्या है?

(a) न्यूटन /वर्ग मीटर
(b) न्यूटन मीटर
(c) न्यूटन
(d) न्यूटन / मीटर

उत्तर ➲ (a) न्यूटन /वर्ग मीटर

32. पदार्थ के संवेग (Momentum) और वेग (Speed) के अनुपात में इनमें से कौन सी भौतिक राशि (Physical Quantity) पाई जाती है ?

(a) वेग (Speed)
(b) त्वरण (Acceleration)
(c) द्रव्यमान (Mass)
(d) बल (Force)

उत्तर ➲ (c) द्रव्यमान (Mass)

33. रासायनिक अभिक्रिया नहीं हैं?

(a) कागज़ का जलना
(b) भोजन पकना
(c) पानी का भाप में बदलना
(d) कोयले का जलना

उत्तर ➲ (c) पानी का भाप में बदलना

34. पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) में ऊर्जा इनमें से किससे अधिक होती है ?

(a) अवरक्त किरणों (Infrared rays)
(b) गामा किरणों (Gamma rays)
(c) एक्स किरणों (X – rays)
(d) अंतरिक्ष-किरणों (Space rays)

उत्तर ➲ (a) अवरक्त किरणों (Infrared rays)

35. वृक्क से प्रति मिनट रक्त प्रवाह ?

(a) 1000 सी.सी.
(b) 1200 सी.सी.
(c) 200 सी.सी.
(d) 500 सी.सी.

उत्तर ➲ (b) 1200 सी.सी.

36. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है ?

(a) उर्ध्वपातन द्वारा (Sublimation)
(b) वाष्पीकरण द्वारा (Evaporation)
(c) अवसादन द्वारा (Sedimentation)
(d) निस्पंदन द्वारा (Filtration)

उत्तर ➲ (a) उर्ध्वपातन द्वारा (Sublimation)

37. दूध से क्रीम किस बल के द्वारा अलग किया जाता है ?

(a) गुरुत्वीय बल (Gravitational Force)
(b) अभिकेंद्र बल (Centripetal Force)
(c) अपकेंद्र बल (Centrifugal Force)
(d) घर्षण बल (Frictional Force)

उत्तर ➲ (c) अपकेंद्र बल (Centrifugal Force)

38. डी. एन. ए. (DNA) नाभिक (Nucleus) के आलावा पाया जाता है ?

(a) क्लोरोप्लास्ट (Chloroplast)
(b) गॉल्जी उपकरण (Golgi Apparatus)
(c) लाइसोसोम (Lysosome)
(d) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)

उत्तर ➲ (d) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)

39. वस्तुओं के बीच ऊष्मा (Heat) के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है ?

(a) उनकी (Specific Heat) विशिष्ट ऊष्मा से
(b) उनकी (Latent Heat) गुप्त ऊष्मा पर
(c) उनके अपने-अपने तापमान पर
(d) ऊष्मा की उनकी अपनी-अपनी मात्रा (Quantity) पर

उत्तर ➲ (c) उनके अपने-अपने तापमान पर

40. खाने का सोडा है ?

(a) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium bicarbonate)
(c) सोडियम सल्फेट (Sodium sulfate)
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (Sodium hydroxide)

उत्तर ➲ (b) सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium bicarbonate)

Science Question in Hindi –

41. इनमें से सबसे ज्यादा विटामिन ‘C’ पाया जाता है ?

(a) मिर्च में
(b) कुम्हड़े में
(c) मटर में
(d) मूली में

उत्तर ➲ (a) मिर्च में

42. वाशिंग मशीन (Washing Machines) के कार्य करने का सिद्धांत ?

(a) अपकेंद्रण (Centrifuge)
(b) अपोहन (Dialysis)
(c) उत्क्रम परासरण (Reverse osmosis)
(d) विसरण (Diffusion)

उत्तर ➲ (a) अपकेंद्रण (Centrifuge)

43. एल्कोहल से जल को अलग करने की प्रक्रिया ?

(a) (Decantation) निस्तारण द्वारा
(c) (Distillation) आसवन द्वारा
(b) (Evaporation) वाष्पन द्वारा
(d) (Sublimation) उर्ध्वपातन द्वारा

उत्तर ➲ (c) (Distillation) आसवन द्वारा

44. हवाओं की ऊर्जा होती है?

(a) केवल स्थितिज
(b) केवल गतिज
(c) वैद्युत
(d) स्थितिज और गतिज दोनों

उत्तर ➲ (b) केवल गतिज

45. सेल का ‘एटम बम’ कहते हैं ?

(a) सूक्ष्मनलिका (Microtubule)
(b) न्यूक्लिओलस (Nucleolus)
(c) गॉल्जीकाय (Golgi body)
(d) लाइसोसोम (Lysosome)

उत्तर ➲ (d) लाइसोसोम (Lysosome)

46. मनुष्यों के लिये मानक ध्वनि स्तर (Standard Sound Level) है ?

(a) 90 Decibel (dB)
(b) 60 Decibel (dB)
(c) 120 Decibel (dB)
(d) 100 Decibel (dB)

उत्तर ➲ (b) 60 Decibel (dB)

47. ल्यूकेमिया बीमारी में किसकी बढ़ोतरी होती है ?

(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(d) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

उत्तर ➲ (d) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

48. विटामिन ‘C’ किसके अवशोषण (Absorption) में सहायक है?

(a) (Iron) लौह के
(c) (Iodine) आयोडीन के
(b) (Calcium) कैल्शियम के
(d) (Sodium) सोडियम के

उत्तर ➲ (a) (Iron) लौह के

49. पॉलिथीन बनता है ?

(a) एथिलीन से
(b) प्रोपिलीन से
(c) एसिटिलीन से
(d) एनिलीन से

उत्तर ➲ (a) एथिलीन से

50. भैंस के दूध में वसा (Fat) की मात्रा ?

(a) 7.2%
(b) 4.5%
(c) 9.0%
(d) 10.0%

उत्तर ➲ (a) 7.2%

top 100 gk questions in hindi

General Science Questions in Hindi –

51. इंद्रधनुष किस कारण से बनता है?

(a) अपवर्तन और परिक्षेपण (refraction and dispersion)
(b) प्रकीर्णन और अपवर्तन (scattering and refraction)
(c) विवर्तन और अपवर्तन (diffraction and refraction)
(d) अपवर्तन और परावर्तन (refraction and reflection)

उत्तर ➲ (a) अपवर्तन और परिक्षेपण (refraction and dispersion)

52. इनमें से एक सदिश राशि (Vector quantity) है?

(a) संवेग (Impulse)
(b) दाब (Pressure)
(c) ऊर्जा (Energy)
(d) कार्य (Work)

उत्तर ➲ (a) संवेग (Impulse)

53. प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है ?

(a) (Protein) प्रोटीन से
(b) (Lipid) लिपिड से
(c) (Carbohydrates) कार्बोहाइड्रेट से
(d) (a) और (b) दोनों

उत्तर ➲ (d) (a) और (b) दोनों

54. किस बीमारी के लिए डी. पी. टी. वैक्सीन का प्रयोग किया जाता है ?

(a) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस
(b) पोलियो, डिप्थीरिया, तपेदिक
(c) टिटनेस, तपेदिक, पोलियो
(d) तपेदिक, टाइफॉइड, पोलियो

उत्तर ➲ (a) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस

55. प्राकृतिक बहुलक (Natural polymers) है ?

(a) बेकेलाइट (Bakelite)
(b) सेलुलोस (Cellulose)
(c) पी.वी.सी. (PVC)
(d) नायलॉन (Nylon)

उत्तर ➲ (b) सेलुलोस (Cellulose)

56. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि (Vector quantity) है ?

(a) समय (Time)
(b) चाल (Speed)
(c) विस्थापन (Displacement)
(d) दूरी (Distance)

उत्तर ➲ (c) विस्थापन (Displacement)

57. यूकैरियॉटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली (Plasma Membrane) बनी होती है ?

(a) फॉस्फोलिपिड (Phospholipid)
(b) लिपोप्रोटीन (Lipoprotein)
(c) फॉस्फोलिपिड तथा प्रोटीन (Phospholipids and Proteins)
(d) फॉस्फो-प्रोटीन (Phospho-Protein)

उत्तर ➲ (c) फॉस्फोलिपिड तथा प्रोटीन (Phospholipids and Proteins)

58. रक्त दाब (Blood Pressure) को मापने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) टैकोमीटर (tachometer)
(b) स्फिग्मोमैनोमीटर (sphygmomanometer)
(c) ऐक्टीमीटर (Actimeter)
(d) बैरीमीटर (barometer)

उत्तर ➲ (b) स्फिग्मोमैनोमीटर (sphygmomanometer)

59. शरीर में किसका निर्माण नहीं होता ?

(a) विटामिन A
(b) प्रोटीन
(c) एंजाइम
(d) हार्मोन

उत्तर ➲ (a) विटामिन A

60. (X-rays) X-किरणें किस प्रकार की तरंगें (Waves) हैं ?

(a) अनुदैर्ध्य (Longitudinal)
(b) अनुप्रस्थ (Transverse)
(c) विद्युतचुंबकीय (Electromagnetic)
(d) प्रत्यास्थ (Elastic)

उत्तर ➲ (c) विद्युतचुंबकीय (Electromagnetic)

Science Objective Question –

61. लार किसका पाचन करता है ?

(a) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c) रेशे
(d) वसा

उत्तर ➲ (a) स्टार्च

62. इनमें से किसका उपयोग सूर्य की फोटोग्राफी करने में किया जाता है ?

(a) स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ (Spectroheliograph)
(b) सोनार (Sonar)
(c) साइक्लोट्रॉन (Cyclotron)
(d) सिस्मोग्राफ (Seismograph)

उत्तर ➲ (a) स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ (Spectroheliograph)

63. सोडा वाटर है ?

(a) एक आक्सीकारक (Oxidizer)
(b) क्षारीय प्रकृति का (Alkaline nature)
(c) अम्लीय प्रकृति का (Acidic nature)
(d) एक अपचायक (Reducing agent)

उत्तर ➲ (c) अम्लीय प्रकृति का (Acidic nature)

64. इनमें से विटामिन ‘A’ का प्राकृतिक स्रोत नहीं है ?

(a) आम
(b) पपीता
(c) गाजर
(d) दूध

उत्तर ➲ (d) दूध

65. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(a) न्यूटन का तृतीय नियम
(b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत

उत्तर ➲ (a) न्यूटन का तृतीय नियम

66. पित्त (Bile) का स्रोत क्या है ?

(a) पित्ताशय (Gall Bladder)
(b) यकृत (Liver)
(c) पित्तवाहिनी (Bile duct)
(d) अग्नाशय (Pancreatic)

उत्तर ➲ (b) यकृत (Liver)

67. (Cosmic Rays) कॉस्मिक किरणें ?

(a) आवेशित कण हैं। (Charged Particles)
(b) अनावेशित कण हैं। (Uncharged Particle)
(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर ➲ (a) आवेशित कण हैं। (Charged Particles)

68. टाइफॉइड और कॉलरा उदाहरण है ?

(a) संक्रामक रोगों के
(b) वायु जन्य रोगों के
(c) जल जन्य रोगों के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ➲ (c) जल जन्य रोगों के

69. एलिसा ( ELISA ) परीक्षण किया जाता है ?

(a) एड्स पहचानने के लिये
(b) क्षयरोग की पहचान के लिये
(c) मधुमेह की पहचान के लिये
(d) टाइफॉइड की पहचान के लिये

उत्तर ➲ (a) एड्स पहचानने के लिये

70. शरीर में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46

उत्तर ➲ (d) 46

500 Science General Knowledge Question Answer –

71. इनमें से आनुवंशिक रोग (Genetic Disease) नहीं है ?

(a) रतौंधी (Night Blindness)
(b) रंजकहीनता (Albinism)
(c) हीमोफीलिया (Hemophilia)
(d) वर्णांधता (Color Blindness)

उत्तर ➲ (a) रतौंधी (Night blindness)

72. प्लेग (Plague) किससे फैलता है ?

(a) जीवाणु (Bacteria)
(b) प्रोटोजोआ (Protozoa)
(c) विषाणु (Virus)
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर ➲ (a) जीवाणु (Bacteria)

73. आनुवंशिकता के जनक के रूप में विख्यात वैज्ञानिक हैं ?

(a) जॉनसन
(b) जी. जे. मेंडल
(c) एफ.बी. मोरिसन
(d) मोर्गन

उत्तर ➲ (b) जी. जे. मेंडल

74. निम्नलिखित में से कौन सी मछली है ?

(a) सिल्वर फिश
(b) स्टार फिश
(c) डॉग फिश
(d) कटल फिश

उत्तर ➲ (c) डॉग फिश

75. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है ?

(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) रूमेटी हृदय रोग
(c) WBC में कमी
(d) (Blood Clotting) रक्त का स्कंदन न होना

उत्तर ➲ (d) (Blood Clotting) रक्त का स्कंदन न होना

76. गेहूँ से रोटी बनने में मदद करता है ?

(a) ग्लूटिन
(b) ग्लोबुलिन
(c) ग्लाइसीन
(d) लायसीन

उत्तर ➲ (a) ग्लूटिन

77. न्यूटन का पहला गति नियम इनमें से किसे निरूपित करता है ?

(a) ऊर्जा की
(b) कार्य की
(c) संवेग की (Impulse)
(d) जड़त्व की (Inertia)

उत्तर ➲ (d) जड़त्व की (Inertia)

78. नीला थोथा (Blue Vitriol) क्या है ?

(a) कॉपर सल्फेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट
(d) सोडियम सल्फेट

उत्तर ➲ (a) कॉपर सल्फेट

79. पारसेक मात्रक है ?

(a) दूरी का
(b) समय का
(c) प्रकाश की चमक का
(d) चुम्बकीय बल का

उत्तर ➲ (a) दूरी का

80. विटामिन ‘E’ का महत्त्वपूर्ण स्रोत ?

(a) ताड़ का तेल
(b) नारियल का तेल
(c) गेहूँ-अंकुर का तेल
(d) राई (सरसों) का तेल

उत्तर ➲ (c) गेहूँ – अंकुर का तेल

General Science Questions and Answers –

81. शक्ति का मात्रक ?

(a) हर्ट्ज
(b) वोल्ट
(c) वॉट
(d) न्यूट्रॉन

उत्तर ➲ (c) वॉट

82. खसरा की बीमारी होती है ?

(a) वाइरस से
(b) कवक से
(c) जीवाणु से
(d) माइक्रोप्लाज्मा से

उत्तर ➲ (a) वाइरस से

83. हाइड्रोजन बम (Hydrogen bomb) का सिद्धांत आधारित है ?

(a) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया (controlled fusion reaction)
(b) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया (uncontrolled fusion reaction)
(c) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया (controlled fission reaction)
(d) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया (uncontrolled fission reaction)

उत्तर ➲ (b) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया (uncontrolled fusion reaction)

84. निम्न में से किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

(a) जामुन
(b) करौंदा
(c) लोकाट
(d) अमरूद

उत्तर ➲ (b) करौंदा

85. ‘थर्म’ किसका यूनिट है ?

(a) शक्ति का
(b) ऊष्मा का
(c) प्रकाश का
(d) दूरी का

उत्तर ➲ (b) ऊष्मा का

86. बहुत उच्च तापमान को मापा जाता है ?

(a) मर्करी तापमापी (Mercury thermometer)
(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी (Platinum resistance thermometer)
(c) ताप वैद्युत उत्तापमापी (Heat electric thermometer)
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।

उत्तर ➲ (c) ताप वैद्युत उत्तापमापी (Heat electric thermometer)

87. निम्नलिखित में से कौन सा रोग कवक (Fungus) जनित है ?

(a) प्रत्यूर्जता (Allergies)
(b) वर्णांधता (Color blindness)
(c) एड्स (AIDS)
(d) गंजापन (Baldness)

उत्तर ➲ (d) गंजापन (Baldness)

88. मेथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र ?

(a) गेहूँ के खेत
(b) धान के खेत
(c) कपास के खेत
(d) मूँगफली के खेत

उत्तर ➲ (b) धान के खेत

89. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

(a) स्पेन्सर ने
(b) डार्विन ने
(c) वालेस ने
(d) हक्सले ने

उत्तर ➲ (b) डार्विन ने

90. विटामिन ‘A’ का प्रचुरतम स्रोत है ?

(a) सेब
(b) पपीता
(c) अमरूद
(d) आम

उत्तर ➲ (d) आम

General Science Questions for Competitive Exams –

91. AIDS होने का कारक ?

(a) प्रोटोजोआ
(b) वायरस
(c) फंगस
(d) बैक्टीरिया

उत्तर ➲ (b) वायरस

92. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?

(a) सैमुएल कोहेन
(b) नरिंदर कपानी
(c) पसी एल. स्पेंसर
(d) टी. एच. मइमाह

उत्तर ➲ (b) नरिंदर कपानी

93. टाइफॉइड बुखार किसके द्वारा होता है ?

(a) जीवाणु (Bacteria)
(b) विषाणु (Virus)
(c) प्रोटोजोआ (Protozoa)
(d) कवक (Fungus)

उत्तर ➲ (a) जीवाणु (Bacteria)

94. रक्त का थक्का बनने में सहायक होता है ?

(a) विटामिन A
(b) विटामिन-D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K

उत्तर ➲ (d) विटामिन K

95. संतान में आनुवंशिक लक्षण पहुँचती है ?

(a) राइबोसोम द्वारा
(b) क्रोमोसोम द्वारा
(c) प्लाज्मा द्वारा
(d) लाइसोसोम द्वारा

उत्तर ➲ (b) क्रोमोसोम द्वारा

96. भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र स्थित है ?

(a) नरोरा
(b) कलपक्कम
(c) तारापुर
(d) कोटा

उत्तर ➲ (c) तारापुर

97. जीभ में खट्टे स्वाद का भाग ?

(a) अगले
(b) पिछले
(c) पार्श्व
(d) मध्य

उत्तर ➲ (c) पार्श्व

98. वह चुनिये जो मिश्रण नहीं है ?

(a) वायु
(b) गैसोलिन
(c) एल.पी.जी.
(d) आसुत जल

उत्तर ➲ (d) आसुत जल

(विज्ञान के प्रश्न उत्तर) Science ke Prashn Uttar FAQ –

किस स्तनधारी प्राणी की सबसे बड़ी आँखें होती हैं ?

हिरण

कौन सा दर्पण उसके सामने खड़े व्यक्ति की छोटी छवि बनाएगा ?

उत्तल दर्पण

किस कारण ‘प्रिज्म’ के विभिन्न रंगों का विभाजन होता है?

प्रकाश का अपवर्तन

(Insulin) इन्सुलिन की खोज की थी ?

बैन्टिग ने

सबसे लंबी कोशिका ?

तंत्रिका कोशिका

General Science ke Prashn Uttar –

इन Questions का भी Practice TEST दें –

किसी भी एग्जाम के लिए Science Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Science ke Prashn Uttar – विज्ञान के प्रश्न उत्तर, Science से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Science विषय के General Science सामान्य विज्ञान से सम्बंधित Objective Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Science Mock Test में Science ke Prashn Uttar – विज्ञान के प्रश्न उत्तर को Cover किया गया है।

अगर आपको Science Quiz के इस Section “Science ke Prashn Uttar – विज्ञान के प्रश्न उत्तर” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here