[2023] सितम्बर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर – September Current Affairs Question Answer in Hindi

September Current Affairs Question Answer in Hindi

सितम्बर महीने के करंट अफेयर्स सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स को हल करके आप आने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

मैंने सितम्बर महीने के करंट अफेयर्स के प्रश्न उनके उत्तरों के साथ निचे दिए हैं जिससे आप इसका अभ्यास कर आने वाले परीक्षा को आसानी से पास करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

#1. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (Digital Infrastructure Providers Association – DIPA) द्वारा दूरसंचार उद्योग का (chairman) अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) Rahul Navin
(b) Nihar Malaviya
(c) Dhananjay Joshi
(d) Srinivasan K. Swamy

Show Answer

उत्तर ➲ (c) Dhananjay Joshi

#2. किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है ?

(a) जया बच्चन
(b) आशा पारेख
(c) वहीदा रहमान
(d) रेखा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) वहीदा रहमान

#3. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम (International Tennis Hall of Fame) के लिए नामांकित होने वाले (first Asian man) पहले एशियाई व्यक्ति कौन बन गए हैं?

(a) रोहन बोपन्ना
(b) महेश भूपति
(c) लिएंडर पेस
(d) साकेत माइनेनी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) लिएंडर पेस

#4. Who is the Chairman of the committee tasked with examining ‘one nation, one election’? ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की जांच करने वाली समिति का अध्यक्ष कौन है ?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राम नाथ कोविन्द
(d) जे. पी. नड्डा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राम नाथ कोविन्द

#5. पुराने संसद भवन (old Parliament building) का नया नाम क्या प्रस्तावित है ?

(a) लोकभवन
(b) सभा सदन
(c) संविधान सदन
(d) संसद भवन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) संविधान सदन

#6. भारतीय सेना के विशिष्ट पैरा स्पेशल फोर्सेज (Elite Para Special Forces) में शामिल होने वाली (first woman surgeon) पहली महिला सर्जन कौन बन गई हैं?

(a) भावना कांत
(b) प्रिया झिंगन
(c) पायल छाबड़ा
(d) दीपिका मिश्रा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पायल छाबड़ा

#7. एक साल के अंदर कितने (Khelo India Centres) खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने की योजना है ?

(a) 500
(b) 1,000
(c) 2,000
(d) 5,000

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 1,000

#8. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) के जुड़ने से अब भारत में कितने (Tiger Reserves) टाइगर रिजर्व हो गए हैं?

(a) 45
(b) 54
(c) 63
(d) 72

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 54

#9. मास्टरकार्ड इंडिया (Mastercard India) के अध्यक्ष (Chairman) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) रजनीश कुमार
(b) श्याम सुंदर गुप्ता
(c) राजेश नांबियार
(d) नीरज मित्तल

Show Answer

उत्तर ➲ (a) रजनीश कुमार

#10. ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले (High Commissioner) उच्चायुक्त के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया है?

(a) श्याम सुंदर गुप्ता
(b) नीरज मित्तल
(c) रजनीश कुमार
(d) गोपाल बागले

Show Answer

उत्तर ➲ (d) गोपाल बागले

#11. भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India) के Director (Finance) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) श्याम सुंदर गुप्ता
(b) रजनीश कुमार
(c) जोशीत रंजन सिकिदार
(d) राजेश नांबियार

Show Answer

उत्तर ➲ (c) जोशीत रंजन सिकिदार

#12. मदन लाल रेगर (Madan Lal Regar) को किस देश में भारत का नया (Ambassador) राजदूत नियुक्त किया गया है?

(a) कांगो गणराज्य
(b) गैबॉन
(c) नाइजीरिया
(d) कैमरून

Show Answer

उत्तर ➲ (a) कांगो गणराज्य

#13. TIME पत्रिका की ‘2023 की विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों’ (The World’s Best Companies of 2023) की सूची में इंफोसिस (Infosys) ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?

(a) 61th
(b) 62th
(c) 63th
(d) 64th

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 64th

#14. केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation – CBI) के नए उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) रजनीश कुमार
(b) राहुल नवीन
(c) निहार मालवीय
(d) कुलदीप द्विवेदी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कुलदीप द्विवेदी

#15. महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) के तहत संसद (Parliament) में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है?

(a) 10%
(b) 25%
(c) 33%
(d) 50%

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 33%

#16. एशियाई खेल (Asian Games 2023) में किस देश की (women’s cricket team) महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत

#17. ब्रिक्स इनोवेशन फोरम (BRICS Innovation Forum) में वर्ल्ड इनोवेशन अवार्ड (World Innovation Award) से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) शांता थौतम
(c) एलोन मस्क
(d) जया सिन्हा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) शांता थौतम

#18. इनमें से किसने ‘द सॉन्ग ऑफ द सेल’ (The Song of the cell) पुस्तक लिखी है?

(a) सिद्धार्थ शर्मा
(b) आर दिनेश
(c) पवन मुंजाल
(d) सिद्धार्थ मुखर्जी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सिद्धार्थ मुखर्जी

#19. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का कौन सा शहर (India’s first solar city) भारत का पहला सोलर शहर बन गया है?

(a) सांची
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) उज्जैन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सांची

#20. विश्व की पहली 100 प्रतिशत Ethanol Fueled car इनमें से कहाँ लॉन्च की गई ?

(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई

Show Answer

उत्तर ➲ (b) नई दिल्ली

#21. वित्त उद्योग विकास परिषद (Finance Industry Development Council) के नए (chairman) अध्यक्ष के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) रतन टाटा
(b) मुकेश अंबानी
(c) उमेश रेवनकर
(d) नीता अंबानी

Show Answer

उत्तर ➲ (c) उमेश रेवनकर

#22. रेलवे बोर्ड (Railway Board) की पहली महिला सीईओ और अध्यक्ष (CEO and Chairperson) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जया वर्मा सिन्हा
(b) गीतिका श्रीवास्तव
(c) परमिंदर चोपड़ा
(d) शोहिनी सिन्हा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जया वर्मा सिन्हा

#23. इनमें से किस (railway station) रेलवे स्टेशन को (Green Railway Station) ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ से सम्मानित किया गया है ?

(a) विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन
(b) गुंटूर रेलवे स्टेशन
(c) विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
(d) राजमुंदरी रेलवे स्टेशन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

#24. Tata Steel Chess इंडिया का (Open Blitz title) ओपन ब्लिट्ज खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) मैग्नस कार्लसन
(b) रमेशबाबू प्रग्गनानंद
(c) अर्जुन एरिगैसी
(d) अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक

#25. 2022 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार (Shanti Swaroop Bhatnagar Awards) के लिए इनमें से कितने वैज्ञानिकों को चुना गया है ?

(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 12

#26. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (badminton player) ने इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters 2023) में पुरुष एकल का खिताब जीता है?

(a) किरण जॉर्ज
(b) श्रीकांत किदांबी
(c) लक्ष्य सेन
(d ) समीर वर्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) किरण जॉर्ज

#27. इनमें से किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र बनाया जा रहा है ?

(a) लद्दाख
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड

Show Answer

उत्तर ➲ (a) लद्दाख

#28. 2023 का प्रतिष्ठित (Borlaug Field Award) बोरलॉग फील्ड पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है?

(a) स्वाति मालीवाल
(b) स्वाति नायक
(c) स्वाति स्वामीनाथन
(d) स्वाति ठाकुर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) स्वाति नायक

#29. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) के निदेशक (Director) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) निहार मालवीय
(b) तजिंदर गुप्ता
(c) राहुल नवीन
(d) रजनीश कुमार

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तजिंदर गुप्ता

#30. किस मूर्तिकार (sculptor) ने G20 शिखर सम्मेलन के लिए 28 फुट ऊंची (Nataraja statue) नटराज प्रतिमा बनाई है?

(a) महात्मा कुमार
(b) राधाकृष्णन स्टापथी
(c) रामसुतार
(d) शिवा रेड्डी

Show Answer

उत्तर ➲ (b) राधाकृष्णन स्टापथी

#31. डोपिंग उल्लंघन (doping violation) के लिए किस धाविका को NADA द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है?

(a) हिमा दास
(b) दुती चंद
(c) पी. टी. उषा
(d) सरस्वती साहा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) हिमा दास

#32. इनमें से कौन – सा समूह भारत की (Presidency) अध्यक्षता में G20 का (Permanent Member) स्थायी सदस्य बन गया है ?

(a) अफ्रीकी संघ
(b) यूरोपीय संघ
(c) अरब संघ
(d) फ्रांसीसी संघ

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अफ्रीकी संघ

#33. इनमें से किस महिला फैशन ब्रांड (women’s fashion brand) ने अनुष्का शर्मा को अपना (Brand Ambassador) ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(a) जारा (Zara)
(b) डब्ल्यू (W)
(c) एच एंड एम (H&M)
(d) गुच्ची (Gucci)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) डब्ल्यू (W)

#34. कॉमिक बुक “Let’s Move Forward” शिक्षा मंत्री द्वारा इनमें से कहाँ (launch) लॉन्च किया गया ?

(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नई दिल्ली

#35. कौन – सा राज्य पूर्वोत्तर क्षेत्र (northeastern region) में आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण (Aadhaar-linked birth registration – ALBR) शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है ?

(a) मणिपुर
(b) असम
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर ➲ (c) नागालैंड

#36. अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता पैनल (International Mediation Panel) के सदस्य के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) आर. माधवन
(b) मनीष देसाई
(c) एन.वी. रमन्ना
(d) जया वर्मा सिन्हा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) एन.वी. रमन्ना

#37. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (Film and Television Institute of India – FTII) सोसाइटी का अध्यक्ष (president) इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) परेश रावल
(b) अनुपम खेर
(c) आर माधवन
(d) रजनीकांत

Show Answer

उत्तर ➲ (c) आर माधवन

#38. वित्त उद्योग विकास परिषद (Finance Industry Development Council) के नए अध्यक्ष (chairman) के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) मनीष देसाई
(b) आर. माधवन
(c) दीपक गुप्ता
(d) उमेश रेवनकर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) उमेश रेवनकर

#39. नैसकॉम (Nasscom) का अध्यक्ष (Chairperson) इनमें से किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) राजेश नांबियार
(b) दीपक गुप्ता
(c) आर. माधवन
(d) मनीष देसाई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राजेश नांबियार

#40. Italian Grand Prix 2023 इनमें से किसने जीता है?

(a) Lewis Hamilton
(b) Fernando Alonso
(c) Sergio Pérez
(d) Max Verstappen

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Max Verstappen

#41. भारत के पहले AI – संचालित (anti-drone system) एंटी-ड्रोन सिस्टम को क्या नाम दिया गया है?

(a) प्रखर
(b) चेतक
(c) इंद्रजाल
(d) गगनयान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) इंद्रजाल

#42. वानुअतु (Vanuatu) के प्रधानमंत्री के रूप में इनमें से किसे चुना गया है?

(a) Bruno Lengkon
(b) Ralph Regenvanu
(c) Ishmael Kalsakau
(d) Sato Kilman

Show Answer

उत्तर ➲ (d) Sato Kilman

#43. मध्य रेलवे (Central Railway) में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक (Principal Chief Operations Manager) का पद किसने ग्रहण किया है?

(a) श्याम सुंदर गुप्ता
(b) राजेश नांबियार
(c) दीपक गुप्ता
(d) मनीष देसाई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) श्याम सुंदर गुप्ता

#44. इनमें से किसे दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) में सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है ?

(a) नीरज मित्तल
(b) नीरज शर्मा
(c) नीरज कुमार
(d) नीरज खुराना

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नीरज मित्तल

#45. 37वें राष्ट्रीय खेल (National Games) का आयोजन इनमें से किस राज्य में किया गया है?

(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गोवा

Show Answer

उत्तर ➲ (d) गोवा

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

September महीने के Current Affairs के प्रश्न उत्तर का अभ्यास आप रोजाना कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते हैं। इस पोस्ट में दिए गए Mock Test की practice करके आप आने वाले सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

अगर इस पोस्ट “2023 September Current Affairs Question Answer in Hindi” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here