[2024] SSC GD Online Test in Hindi – एसएससी जीडी के प्रश्न उत्तर

SSC GD Online Test in Hindi

नए पैटर्न पर आधारित SSC GD Online Test 2024 में होने वाले SSC GD Constable Exam के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। SSC GD Online Test को हल करके आप previous Year के प्रश्नों को हल कर पाएंगे तथा इस परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से कर सकेंगे।

SSC GD Constable Exam में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न 4 विषयों में बंटे होते हैं जिसमें GK एक विषय हैं इसलिए SSC GD Online Test को देना और भी महत्वपूर्ण हो जाता हैं। GK के 1 प्रश्न पर 2 अंक प्राप्त होंगे इसी कारण से SSC GD Constable Exam में सभी विद्यार्थी SSC GD Online Test पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

‘इंद्र’ (INDRA) सैन्य अभ्यास (military exercise) भारत और इनमें से किस देश की सेना के बीच आयोजित किया जाता है ?

(a) रूस
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अमेरिका

Show Answer

उत्तर ➲ (a) रूस

महरौली (Mehrauli) का लौह स्तंभ (iron pillar) इनमें से किस (dynasty) वंश के (reign) शासन काल के समय बनाया गया था ?

(a) गुप्त वंश
(b) सातवाहन वंश
(c) कुषाण वंश
(d) मौर्य वंश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) गुप्त वंश

भारत की प्रमुख (main cereal crop) अनाज की फसल इनमें से कौन है ?

(a) बाजरा
(b) मक्का
(c) गेहूँ
(d) चावल

Show Answer

उत्तर ➲ (d) चावल

हिन्दस्तान शिपयार्ड (Hindustan Shipyard) इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?

(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोचीन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) विशाखापत्तनम

भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुच्छेद-21 (Article 21) में ‘जीवन का अधिकार’ (right to life) के अलावा इनमें से और क्या सम्मिलित है?

(a) भोजन का अधिकार
(b) पानी का अधिकार
(c) स्वास्थ्य का अधिकार
(d) ये सभी

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ये सभी

इनमें से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम (Constitutional Amendment constitutional) ने (Municipality) नगर पालिका को संवैधानिक मान्यता दी ?

(a) 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(b) 75वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(c) 72वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम
(d) 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम

इनमें से कौन-सा वृक्कों (kidneys) में रुधिर (blood) से निकाला जाने वाला (waste product) अपशिष्ट पदार्थ नहीं है?

(a) यूरिक अम्ल
(b) यूरिया
(c) अमोनिया
(d) कार्बन डाईऑक्साइड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कार्बन डाईऑक्साइड

भरतनाट्यम नृत्य (Bharatnatyam Dance) इनमें से किस (state) राज्य से संबंधित है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) केरल

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तमिलनाडु

साबुन के बुलबुले (Soap bubble) के अन्दर का (Pressure) दाब इनमें से क्या होता है ?

(a) वायुमंडलीय दाब से कम होता है।
(b) वायुमंडलीय दाब आधा होता है।
(c) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है।
(d) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।

Show Answer

उत्तर ➲ (c) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है।

भारतीय संविधान (Indian constitution) में (The independence of Judiciary) “न्यायपालिका की स्वतंत्रता” इनमें से किस देश से ली गई है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अमेरीका
(d) ब्रिटेन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ब्रिटेन

सरकार (Government) के संसदीय स्वरूप (parliamentary form) में राज्य की (real powers) वास्तविक शक्तियाँ इनमें से किसमें में निहित होती हैं ?

(a) प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद
(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति

Show Answer

उत्तर ➲ (a) प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद

इनमें से किस संशोधन अधिनियम (amendment acts) ने (Indian constitution) भारतीय संविधान की (Preamble) प्रस्तावना में संशोधन किया?

(a) 56 वां संशोधन अधिनियम
(b) 44 वां संशोधन अधिनियम
(c) 42 वां संशोधन अधिनियम
(d) संशोधन नहीं किया गया

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 42 वां संशोधन अधिनियम

भारतीय संविधान (Indian Constitution) का इनमें से कौन सा (article) अनुच्छेद भारत की (Parliament) संसद के (constitution) संविधान से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 73
(d) अनुच्छेद 78

Show Answer

उत्तर ➲ (a) अनुच्छेद 79

इनमें से कौन सा अनुच्छेद (article) राज्यों की परिषद (राज्य सभा) की संरचना और उसके (election of its members) सदस्यों के चुनाव के तरीके से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 90
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 82
(d) अनुच्छेद 81

Show Answer

उत्तर ➲ (b) अनुच्छेद 80

राज्यसभा (Rajya sabha) में (representatives of the state) राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव इनमें से किसके द्वारा किया जाता है?

(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य के मुख्यमंत्री

Show Answer

उत्तर ➲ (c) राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (states and union territories) से राज्यसभा के (representatives) प्रतिनिधियों की संख्या इनमें से क्या है ?

(a) 200
(b) 220
(c) 238
(d) 212

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 238

राष्ट्रपति (President) द्वारा राज्यसभा (Rajya sabha) के लिए इनमें से कितने (members) सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?

(a) 12
(b) 15
(c) 20
(d) 18

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 12

इनमें से किसे (Sea of Mountains) ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है ?

(a) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट
(b) दक्षिण-पूर्व एशिया
(c) जापान
(d) ब्रिटिश कोलम्बिया

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ब्रिटिश कोलम्बिया

बास्केटबाल खेल (basketball game) में प्रत्येक टीम में कितने (player) खिलाड़ी होते हैं ?

(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 5

Show Answer

उत्तर ➲ (d) 5

सिकंदर (Alexander) भारत को छोड़ते समय इनमें से किसे (Governor) गवर्नर नियुक्त कर के गया था ?

(a) पेत्रोकल्स (Petrokels)
(b) सेल्यूकस (Seleucus)
(c) प्टोलेमी (Ptolemy)
(d) चन्द्रगुप्त (Chandra Gupta)

Show Answer

उत्तर ➲ (b) सेल्यूकस (Seleucus)

इनमें से किसने (Swadesh Bandhab Samiti) स्वदेश बन्धु समिति की स्थापना की थी ?

(a) सूर्य सेन
(b) बरिंद्र घोष
(c) पुलिनदास
(d) अश्विनी कुमार दत्ता

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अश्विनी कुमार दत्ता

उस्ताद मुश्ताक अली खान (Ustad Mushtaq Ali Khan) इनमें से किस (musical instrument) वाद्य यंत्र से जुड़े थे?

(a) सितार
(b) तबला
(c) बांसुरी
(d) शहनाई

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सितार

नोबेल शान्ति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) इनमें से किस (city) शहर में पुरस्कृत किया जाता है?

(a) स्टॉकहोम
(b) ब्रसेल्स
(c) जिनेवा
(d) ओस्लो

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ओस्लो

वायुदाबमापी (barometer) की रीडिंग में (sudden drop) अचानक गिरावट इनमें से किस बात का संकेत है ?

(a) वर्षायुक्त होगा
(b) तूफानी होगा
(c) स्थिर तथा शांत होगा
(d) ठंडा होगा

Show Answer

उत्तर ➲ (b) तूफानी होगा

जहाँगीर के शासनकाल (Jahangir’s period) में इनमें से किस चित्रकार को (‘Nadir-ul-Asr’) ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई ?

(a) मनोहर
(b) दौलत
(c) मंसूर
(d) बिशनदास

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मंसूर

राष्ट्रीय ध्वज (national flag) में, लम्बाई (length) का चौड़ाई (width) से (ratio) अनुपात इनमें से कितना है?

(a) 2:5
(b) 2:6
(c) 2:3
(d) 2:4

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 2:3

चोकुवा चावल (Chokuwa rice) इनमें से किस (state) राज्य में पाया जाता है जिसे (GI tag) जीआई टैग दिया गया है?

(a) असम
(b) नागालैंड
(c) तेलंगाना
(d) गुजरात

Show Answer

उत्तर ➲ (a) असम

इनमें से कौन-सा देश (country) भौगोलिक रूप से (geographically) अमेरिका में स्थित होने के बावजूद (politically) राजनीतिक दृष्टि से (Europe) यूरोप का भाग है ?

(a) क्यूबा
(b) आइसलैंड
(c) केनरी आइसलैंडस
(d) ग्रीनलैंड

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ग्रीनलैंड

इनमें से कौन सी विश्व की (deepest lake) सर्वाधिक गहरी झील है ?

(a) बैकाल (Baikal)
(b) मृत सागर (Dead Sea)
(c) विक्टोरिया (Victoria)
(d) टीटीकाका (Titicaca)

Show Answer

उत्तर ➲ (a) बैकाल (Baikal)

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) की (title) उपाधि इनमें से किसे प्रदान की गई ?

(a) भगत सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) सरदार बलदेव सिंह
(d) लाला लाजपत राय

Show Answer

उत्तर ➲ (d) लाला लाजपत राय

शून्य (Zero) का आविष्कार (invention) इनमें से किसके द्वारा किया गया था?

(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर
(c) चाणक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आर्यभट्ट

इनमें से किसके द्वारा रामचरितमानस (Ramcharitmanas) लिखा गया था?

(a) कालिदास
(b) रविदास
(c) तुलसीदास
(d) कबीर

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तुलसीदास

बौद्ध साहित्यिक रचनाएँ (Buddhist literary) इनमें से किस (language) भाषा में लिखी गई?

(a) प्राकृत
(b) पाली
(c) तामिल
(d) संस्कृत

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पाली

इनमें से किसे “भारतीय पुनर्जागरण के जनक” (Father of Indian Renaissance) के रूप में जाना जाता है?

(a) राजा राम मोहन राय
(b) शहीद भगत सिंह
(c) बी जी तिलक
(d) लाला लाजपत राय

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राजा राम मोहन राय

समुद्र की चौड़ी प्रवेशिका (sea-wide entrance) जो आम तौर पर (concave) अवतल आकार की होती है, उसे इनमें से किस नाम से जाना जाता है ?

(a) फ्योर्ड
(b) खाड़ी
(c) जलसंधि
(d) ध्वनि

Show Answer

उत्तर ➲ (b) खाड़ी

पंजाब में भारी संख्या में (floodplain canals) जलप्लावन नहर है वे इनमें से किस (river) नदी से जल लेते हैं ?

(a) सतलुज नदी
(b) झेलम नदी
(c) चेनाब नदी
(d) व्यास नदी

Show Answer

उत्तर ➲ (a) सतलुज नदी

फ्रांसीसी क्रांति (French Revolution) इनमें से किस (year) वर्ष हुई थी?

(a) 1787
(b) 1789
(c) 1786
(d) 1788

Show Answer

उत्तर ➲ (b) 1789

आर्य समाज (Arya Samaj) की शुरुआत इनमें से किसने की थी ?

(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) राजा राम मोहन राय
(d) गोपाल’ ‘कृष्ण गोखले

Show Answer

उत्तर ➲ (a) स्वामी दयानंद सरस्वती

इनमें से कौन (Yoga philosophy) योग दर्शन के (exponent) प्रतिपादक थे?

(a) गौतम
(b) शंकराचार्य
(c) जैमिनी
(d) पतंजलि

Show Answer

उत्तर ➲ (d) पतंजलि

मराठा काल (Maratha period) में ग्राम प्रशासन (village administration) की देखभाल करने वाला (officer) अधिकारी इनमें से कौन था?

(a) चौधरी
(b) सरदेशमुख
(c) पाटिल
(d) हवलदार

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पाटिल

गोविन्द स्वामी पिल्लई (Govinda Swami Pillai) का सम्बन्ध इनमें से किस (musical instrument) वाद्य यंत्र से है?

(a) वीणा
(b) वायलिन
(c) मृदंगम
(d) तबला

Show Answer

उत्तर ➲ (b) वायलिन

इनमें से किसने गांधी – इर्विन समझौते (Gandhi-Irwin Pact) में महात्मा गांधी के लाभ को (Consolation Award) ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था ?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) बी. जी. हार्निमन
(c) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(d) एस.सी. बोस

Show Answer

उत्तर ➲ (d) एस.सी. बोस

मिस अर्थ इंडिया 2023 (Miss Earth India 2023) का (title) खिताब इनमें से किसने जीता है?

(a) प्रियन सेन
(b) स्वाति शर्मा
(c) रुचिका पाल
(d) वंशिका परमार

Show Answer

उत्तर ➲ (a) प्रियन सेन

राष्ट्रीय प्रतीक (national emblem) को (Bangladesh) बांग्लादेश ने कब (adopt) अपनाया गया था?

(a) 1975
(b) 1977
(c) 1971
(d) 1973

Show Answer

उत्तर ➲ (c) 1971

द्रव्यमान संख्या (Mass number) हमेशा इनमें से किसके बराबर होती है।

(a) प्रोट्रॉनों (protons) की संख्या तथा (electrons) इलेक्ट्रॉनों की संख्या का योग
(b) प्रोट्रॉनों (protons) की संख्या तथा (neutrons) न्यूट्रॉनों की संख्या का योग
(c) प्रोट्रॉनों (protons) की संख्या
(d) न्यूट्रॉनों (neutrons) की संख्या

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रोट्रॉनों (protons) की संख्या तथा (neutrons) न्यूट्रॉनों की संख्या का योग

‘हक्क- ए- शर्ब’ (Haq-e-Sharb) अथवा सिंचाई कर (Irrigation Tax) लगाने वाला दिल्ली का प्रथम (Sultan) सुल्तान इनमें से कौन था ?

(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद बिन तुगलक

Show Answer

उत्तर ➲ (b) फिरोज तुगलक

इनमें से किसे (country of a thousand districts) ‘एक हजार जिलों का देश’ कहा जाता है ?

(a) ग्रीनलैंड
(b) यू. एस. ए.
(c) फ़िनलैंड
(d) स्वीडन

Show Answer

उत्तर ➲ (c) फ़िनलैंड

इनमें से कौन (source of pollution) प्रदूषण के स्रोत के उदाहरण नहीं है ?

(a) Jet engine sound
(b) Mixed pollutants in rainwater harvesting
(c) Oil refinery wastewater
(d) Air pollution from forest

Show Answer

उत्तर ➲ (b) Mixed pollutants in rainwater harvesting

इनमें से किस (state) राज्य में, (literacy rate) साक्षरता दर सबसे अधिक है?

(a) मिजोरम
(b) उड़ीसा
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मिजोरम

सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पर इनमें से किसके बीच (dispute) विवाद है ?

(a) भारत और नेपाल
(b) भारत और चीन
(c) भारत और अफगानिस्तान
(d) भारत और पकिस्तान

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भारत और पकिस्तान

तुइरिआल हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट (Turial Hydropower Project) इनमें से किस (state) राज्य में स्थित है?

(a) असम
(b) नागालैंड
(c) केरल
(d) मिजोरम

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मिजोरम

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services – TCS) के नए (CEO) सीईओ के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अनुपम मित्तल
(b) राज शुक्ला
(c) के. कृतिवासन
(d) शिव प्रताप

Show Answer

उत्तर ➲ (c) के. कृतिवासन

‘रिंगसाइड’ (Ringside) नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) डॉ. विजय दर्डा
(b) विनीत राणा
(c) शशि थरूर
(d) अखिलेश सिंह

Show Answer

उत्तर ➲ (c) शशि थरूर

इनमें से किसने इरविन (Irwin) तथा (Gandhi) गांधी को (two Mahatmas) ‘दो महात्मा’ कहा था ?

(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) मीरा बहन
(d) सरोजिनी नायडू

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सरोजिनी नायडू

इनमें से कौन सही नहीं है?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना : 1956-61
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना : 1966-71
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना : 1961-66
(d) प्रथम पंचवर्षीय योजना : 1951-56

Show Answer

उत्तर ➲ (b) चौथी पंचवर्षीय योजना : 1966-71

गंगा (Ganga) और ब्रह्मपुत्र (Brahmaputra) की (combined water stream) संयुक्त जल धारा इनमें से किस नाम से जानी जाती है?

(a) मेघना
(b) सांगपो
(c) जमुना
(d) पद्मा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) मेघना

दुनिया की पहली (world’s first) एथनॉल से चलने वाली (ethanol-powered) टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) कार इनमें से किस देश में लॉन्च की गयी?

(a) जर्मनी
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) जापान

Show Answer

उत्तर ➲ (b) भारत

इनमें से कौन सा (tomb) मकबरा (second Taj Mahal) द्वितीय ताजमहल कहलाता है ?

(a) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा
(b) अनारकली का मकबरा
(c) एत्माद-उद्-दौला का मकबरा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (a) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा

सांगों के काल (period of Sangas) में इनमें से किसका (revival) पुनरुद्धार हुआ था?

(a) पारसी धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बुद्ध धर्म
(d) ब्राह्मणवाद

Show Answer

उत्तर ➲ (d) ब्राह्मणवाद

टीपू सुल्तान (Tipu sultan) इनमें से कहाँ का (ruler) शासक था?

(a) हैदराबाद
(b) बंगाल
(c) मैसूर
(d) कर्नाटक

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मैसूर

जल की सतह (surface of water) पर तेल इनमें से किस कारण फैल जाता है ?

(a) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होता है।
(b) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक होता है।
(c) तेल जल की अपेक्षा अधिक घना होता है।
(d) तेल जल की अपेक्षा कम घना होता है।

Show Answer

उत्तर ➲ (a) तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होता है।

जब कुएँ (well) से पानी की बाल्टी (bucket) को ऊपर खींचते हैं तो हमें बाल्टी इनमें से कैसा महसूस होता है ?

(a) पानी से बाहर आकर उसके द्रव्यमान (Mass) में प्राप्ति हुई है।
(b) पानी से बाहर आकर स्थिरता खो बैठी है।
(c) पानी की सतह से ऊपर भारी हो गयी है।
(d) पानी की सतह से ऊपर हल्की हो गयी है।

Show Answer

उत्तर ➲ (c) पानी की सतह से ऊपर भारी हो गयी है।

इनमें से किसकी कमी के कारण (cloud) बादल (atmosphere) वायुमंडल में तैरते हैं ?

(a) वेग
(b) घनत्व
(c) ताप
(d) दाब

Show Answer

उत्तर ➲ (b) घनत्व

इनमें से कौन सही है ?

(a) आर.डी.एक्स. (RDX) एक विस्फोटक है।
(b) एल. एस. डी. (LSD) एक विशानुन है।
(c) टी. एन. टी. (TNT) एक कीटनाशक है।
(d) डी.डी.टी. (DDT) एक रोगाणुनाशक है।

Show Answer

उत्तर ➲ (a) आर.डी.एक्स. (RDX) एक विस्फोटक है।

इनमें से RDX का अन्य नाम क्या है ?

(a) Cyclohexane
(b) Cyclonite
(c) Dextran
(d) Cyanohydrin

Show Answer

उत्तर ➲ (b) Cyclonite

इनमें से किसे विस्फोटक (explosive) की तरह प्रयोग किया जाता है?

(a) नाइट्रो ग्लिसरीन
(b) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(c) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(d) ग्रेफाइट

Show Answer

उत्तर ➲ (a) नाइट्रो ग्लिसरीन

इनमें से किस गैस युग्मों (gas pairs) के मिश्रण (mixture) को ज्यादातर (mines) खानों में (explosion) विस्फोट करने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(a) ऑक्सीजन एवं एसीटिलीन
(b) मीथेन एवं वायु
(c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन
(d) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन

Show Answer

उत्तर ➲ (b) मीथेन एवं वायु

सेलेस्टे साउलो (Celeste Saulo) को संयुक्त राष्ट्र मौसम एजेंसी (United Nations Meteorological Agency) की पहली महिला प्रमुख के रूप में चुना गया है। वे इनमें से किस (country) देश से संबंधित हैं?

(a) स्वीडन
(b) फिनलैंड
(c) मेक्सिको
(d) अर्जेंटीना

Show Answer

उत्तर ➲ (d) अर्जेंटीना

रज्जब तैय्यब एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) को इनमें से किस देश के (President) राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?

(a) अंगोला
(b) अजरबैजान
(c) नामीबिया
(d) तुर्किये

Show Answer

उत्तर ➲ (d) तुर्किये

2 जून को इनमें से किस (state) राज्य का (foundation day) स्थापना दिवस मनाया जाता है ?

(a) त्रिपुरा
(b) ओडिशा
(c) तेलंगाना
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (c) तेलंगाना

जूनियर एशिया कप (Junior Asia Cup) का खिताब (title) इनमें से किस (country) देश ने जीता है ?

(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) ओमान

Show Answer

उत्तर ➲ (c) भारत

इनमें से किस राज्य सरकार (state government) ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत [‘Aai’ (mother)] ‘आई’ (मां) (tourism policy) पर्यटन नीति को मंजूरी दी है?

(a) महाराष्ट्र
(b) त्रिपुरा
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (a) महाराष्ट्र

जहांगीर (Jahangir) ने इनमें से किस कला को (patronized) संरक्षण प्रदान किया था ?

(a) चित्रकला
(b) संगीत
(c) मूर्तिकला
(d) स्थापत्य कला

Show Answer

उत्तर ➲ (a) चित्रकला

विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Program – WFP) संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की (food assistance branch) खाद्य सहायता शाखा है, इसका (headquarter) मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) ब्रुसेल्स
(d) रोम

Show Answer

उत्तर ➲ (d) रोम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India – BCCI) का (headquarter) मुख्यालय इनमें से कहाँ स्थित है ?

(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मुंबई

गोंड जनजाति (Gonds Tribe) इनमें से किस (state) राज्य में पाई जाती है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

उत्तर ➲ (c) मध्य प्रदेश

मुंडा जनजाति (Munda Tribe) इनमें से किस (state) राज्य में पाई जाती है?

(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

Show Answer

उत्तर ➲ (a) झारखंड

इनमें से कौन सा त्योहार (Diwali) दिवाली के (fifth and last day) पांचवें और अंतिम दिन मनाया जाता है?

(a) गोवर्धन पूजा
(b) धनतेरस
(c) नरक चतुर्दशी
(d) भाई दूज

Show Answer

उत्तर ➲ (d) भाई दूज

इनमें से किस हिंदू महीने (Hindu month) में (Diwali) दिवाली का (festival) त्योहार मनाया जाता है?

(a) फाल्गुन
(b) सावन
(c) चैत्र
(d) कार्तिक

Show Answer

उत्तर ➲ (d) कार्तिक

हलीम खान (Haleem Khan) इनमें से किस (classical dance) शास्त्रीय नृत्य से (associated) संबंधित हैं?

(a) कथक
(b) कुचिपुड़ी
(c) भरतनाट्यम
(d) मोहिनीअट्टम

Show Answer

उत्तर ➲ (b) कुचिपुड़ी

हिकत नृत्य (Hikat dance) इनमें से किस (state) राज्य से संबंधित है ?

(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा

Show Answer

उत्तर ➲ (a) जम्मू और कश्मीर

टेलर घाटी (Taylor Valley) इनमें से कहाँ (located) अवस्थित है ?

(a) अण्टार्कटिका
(b) सं.रा. अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) कनाडा

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ऑस्ट्रेलिया

जयपुर (Jaipur) की स्थापना (Raja Jai Singh) राजा जयसिंह द्वारा इनमें से कब की गई थी?

(a) 1725 ई.
(b) 1746 ई.
(c) 1735 ई.
(d) 1710 ई.

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 1725 ई.

रेहला (Rehla) नामक (book) पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गयी है ?

(a) अमीर खुसरो
(b) अब्दुर्रजाक
(c) अलबरूनी
(d) इब्न बतूता

Show Answer

उत्तर ➲ (d) इब्न बतूता

लोकसभा (Lok Sabha) के (first Speaker) पहले अध्यक्ष इनमें से कौन थे?

(a) एम. ए. अय्यंगार
(b) डॉ. पी.वी. चेरियन
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) जी. वी. मावलंकर

Show Answer

उत्तर ➲ (d) जी. वी. मावलंकर

पृथ्वी (Earth) का (approximate diameter) अनुमानित व्यास इनमें से कितना है ?

(a) 12800 km
(b) 15600 km
(c) 6400 km
(d) 4200 km

Show Answer

उत्तर ➲ (a) 12800 km

पृथ्वी (earth) अपनी धुरी (axis) पर इनमें से किस दिशा में (rotate around) चारों ओर घूमती है ?

(a) पूर्व से पश्चिम (East to West) की ओर
(b) पश्चिम से पूर्व (West to East) की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर (South to North) की ओर
(d) उत्तर से दक्षिण (North to South) की ओर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) पश्चिम से पूर्व (West to East) की ओर

लोकसभा (Lok Sabha) के पहले (Deputy Speaker) उपाध्यक्ष इनमें से कौन थे?

(a) एम.ए. अय्यंगर
(b) जी. वी. मावलंकर
(c) डॉ. पी.वी. चेरियन
(d) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Show Answer

उत्तर ➲ (a) एम.ए. अय्यंगर

सबसे गहरी (deepest) महासागरीय खाई मेरियाना (mariana trench) इनमें से किस (Ocean) महासागर में स्थित है ?

(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

Show Answer

उत्तर ➲ (b) प्रशांत महासागर

समुद्र के पानी का (Periodic movement) पीरियोडिक मूवमेंट इनमें से किससे जाना जाता है ?

(a) लहर (Waves)
(b) सुनामी (Tsunami)
(c) ज्वार (Tides)
(d) धारा (Current)

Show Answer

उत्तर ➲ (c) ज्वार (Tides)

इनमें से किसने (Ranji Trophy 2022) रणजी ट्रॉफी 2022 का (title) खिताब जीता है?

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) सौराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

उत्तर ➲ (d) मध्य प्रदेश

भारत (India) के पहले (Chief Election Commissioner) मुख्य निर्वाचन आयुक्त इनमें से कौन थे?

(a) वी.एस. रामादेवी
(b) सरदार पटेल
(c) मोरारजी देसाई
(d) सुकुमार सेन

Show Answer

उत्तर ➲ (d) सुकुमार सेन

इन्हे भी पढ़ें –

Previous Year Question in Hindi on History

प्रागैतिहासिक काल Previous Year QuizClick Here
सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year QuizClick Here
वैदिक सभ्यता Previous Year QuizClick Here
बौद्ध धर्म Previous Year QuizClick Here
जैन धर्म Previous Year QuizClick Here
महाजनपद काल Previous Year QuizClick Here
मौर्य साम्राज्य Previous Year QuizClick Here
यूरोपियन आगमन Previous Year QuizClick Here
प्लासी और बक्सर का युद्ध Previous Year QuizClick Here
आंग्ल-मैसूर युद्ध Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Science

परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) Previous Year QuizClick Here
पाचन तंत्र (Digestive System) Previous Year QuizClick Here
अंतः स्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) Previous Year QuizClick Here
तंत्रिका तंत्र (Nervous System) Previous Year QuizClick Here
उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) Previous Year QuizClick Here
कंकाल तंत्र (Skeleton System) Previous Year QuizClick Here
कोशिका (Cell) Previous Year QuizClick Here
श्‍वसन तंत्र (Respiratory system) Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Static GK

International Organizations Headquarter Previous Year QuizClick Here
National Park Previous Year QuizClick Here
Wildlife Sanctuary Previous Year QuizClick Here
Tiger Reserve Previous Year QuizClick Here
Bird Sanctuary Previous Year QuizClick Here
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख बांध Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख हवाई अड्डा Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख स्टेडियम Previous Year QuizClick Here
लोक नृत्य Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख दर्रे Previous Year QuizClick Here
भारत के प्रमुख झील Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Polity

संविधान सभा Previous Year QuizClick Here
मौलिक अधिकार Previous Year QuizClick Here
राज्य के नीति निर्देशक तत्व Previous Year QuizClick Here
भारत के राष्ट्रपति Previous Year QuizClick Here

Previous Year Question in Hindi on Geography

भारत की मिट्टी Previous Year QuizClick Here
भारत की नदियाँ Previous Year QuizClick Here
भारत के पर्वत Previous Year QuizClick Here

इस पोस्ट में दिए गए SSC GD Online Test देकर आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। SSC GD Important Question नए पैटर्न पर आधारित सिलेबस के अनुसार दिए गए हैं ताकि आप इस Online Test को देकर और भी अच्छे से तैयारी कर सकें।

अगर इस पोस्ट “SSC GD Online Test in Hindi – एसएससी जीडी के प्रश्न उत्तर” में आपको कोई भी त्रुटि दिखे तो हमें जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here