Top 100 GK Questions in Hindi 2023 – जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये सभी GK Objective Question Answer Previous Year में पूछे जा चुके हैं तथा आने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
Top 100 GK Questions in Hindi –
1. इनमें से किसके कारण फलों का (sweet taste) मीठा स्वाद होता है ? [SSC 2013]
(a) लैक्टोज (lactose)
(b) फ्रुक्टोज़ (fructose)
(c) माल्टोज (Maltose)
(d) राइबोज़ (ribose)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) फ्रुक्टोज़ (fructose)
- फ्रुक्टोज़ (fructose) – फलों में पाया जाने वाला फ्रुक्टोज़ (fructose) एक मोनोसैकराइड शर्करा (monosaccharide sugar) है। यह प्रकृति में सबसे मीठा होता है। इसे फल शर्करा भी कहते हैं।
- लैक्टोज (lactose) – दूध में पाया जाने वाला शर्करा है।
- माल्टोज (Maltose) – अनाज में पाया जाने वाला शर्करा है।
2. इनमें से किसका नाम ‘देवानाम प्रियदर्शी’ था? [SSC 2012]
(a) मौर्य राजा अशोक
(b) मौर्य राजा चंद्रगुप्त मौर्य
(c) गौतम बुद्ध
(d) भगवान महावीर
Show Answer
उत्तर ➲ (a) मौर्य राजा अशोक
- मौर्य सम्राट अशोक के अभिलेखों में – देवानाम्प्रिय, देवानाम्प्रियदर्शी तथा राजा से संबोधित किया गया है।
- मास्की, गुर्जरा, निट्टूर तथा उदेगोलम लेखों में – अशोक
3. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ? [SSC 2012]
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) विधि विभाग का महासचिव
Show Answer
उत्तर ➲ (b) महाधिवक्ता
महाधिवक्ता राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है, उसका कार्य राज्य सरकार को विधि संबंधी विषयों पर सलाह देना है।
4. इनमें से किसे ‘भारतीय बिस्मार्क’ के रूप में जाना जाता है ? [SSC 2011]
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) सुभाषचंद्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer
उत्तर ➲ (a) वल्लभभाई पटेल
जिस तरह बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण किया था उसी तरह विभिन्न भारतीय रियासतों को भारत में समिल्लित करने के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल को ‘भारतीय बिस्मार्क’ के रूप में जाना जाता है।
5. मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग (swallowing and spitting) निगलने और उगलने का (regulatory center) नियामक केंद्र है ? [SSC 2013]
(a) अनुमस्तिष्क (cerebellum)
(b) प्रमस्तिष्क (cerebrum)
(c) मेडुला ऑब्लोंगेटा (Medulla oblongata)
(d) पोन्स (Pons)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) मेडुला ऑब्लोंगेटा (Medulla oblongata)
मेडुला ऑब्लोंगेटा (medulla oblongata) मस्तिष्क का सबसे पीछे का भाग (posterior part) होता है। इसका मुख्य कार्य उपापचय (metabolism), रक्तदाब (blood pressure), आहार नाल के क्रमाकुंचन ग्रंथि स्राव (peristalsis gland secretion of alimentary canal) तथा हृदय की धड़कनों (heartbeat) का नियंत्रण करना है।
6. ‘मोती मस्जिद’ इनमें से किस नगर में स्थित है ? [SSC 2011]
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) लाहौर
(d) अहमदाबाद
Show Answer
उत्तर ➲ (a) आगरा
मोती मस्जिद, आगरा के किले में स्थित है। इसका निर्माण शाहजहां द्वारा करवाया गया था। दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण औरंगज़ेब ने करवाया था।
7. बहुत ऊंचाई पर (very high altitude) उड़ते समय पक्षियों को सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस (birds not feel difficulty) होती ? [SSC 2009]
(a) उनके फेफड़े बहुत बड़े होते हैं। (their lungs are very large)
(b) वे निष्क्रियता के साथ उड़ते हैं। (they fly passively)
(c) उनमें अतिरिक्त वायु-कोश होते हैं। (They contain additional air sacs)
(d) वे कम ऑक्सीजन का प्रयोग करते हैं। (they use less oxygen)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) उनमें अतिरिक्त वायु-कोश होते हैं। (They contain additional air sacs)
पक्षियों के फेफड़ों से वायु-कोश जुड़े (Air-sacs are attached to the lungs) होते हैं। ये वायु- कोश पक्षियों को (help birds to store excess air) अतिरिक्त वायु संग्रहित कर उसे फेफड़ों को पहुंचाने में मदद करते हैं। इसी कारण पक्षियों को उड़ान के दौरान आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर होती रहती है।
8. पूना समझौता (1932) इनमें से किसके बीच हुआ था ? [SSC 2013]
(a) नेहरू तथा अंबेडकर
(b) गांधी तथा अंबेडकर
(c) मालवीय तथा अंबेडकर
(d) गांधी तथा नेहरू
Show Answer
उत्तर ➲ (b) गांधी तथा अंबेडकर
ऐतिहासिक पूना समझौता (1932) महात्मा गांधी तथा भीमराव अंबेडकर के बीच हुआ था। यद्यपि कि इस पर गांधीजी ने स्वयं हस्ताक्षर नहीं किए थे बल्कि इस पर अंबेडकर और गांधीजी के अनुयायियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।
9. नगरीय स्थानीय सरकारों को किस संशोधन ने सवैधानिक दर्जा दिया था? [SSC 2014]
(a) 73 वां
(b) 74 वां
(c) 71 वां
(d) 72 वां
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 74 वां
भारत के संविधान के 74वें संशोधन द्वारा संविधान में भाग IX A जोड़कर नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया गया। इसके साथ ही संविधान में 12वीं अनुसूची भी जोड़ी गई, जिसमें नगरीय स्थानीय सरकारों के अधीन आने वाले विषयों का उल्लेख है।
भारत की मिट्टी से सम्बंधित important MCQ – click here
10. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र इनमें से कौन था ? [SSC 2013]
(a) मदुरै
(b) अरिकामेडु
(c) पूम्पुहर
(d) मुसिरि
Show Answer
उत्तर ➲ (b) अरिकामेडु
अरिकामेडु एक प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र था, जहां देश के विभिन्न भागों से व्यापारिक वस्तुएं एकत्र की जाती थीं तथा फिर यहां से रोम को जाती थीं। अरिकामेडु (पांडिचेरी) की खुदाई से रोमन द्वीप के टुकड़े, कांच के कटोरे, रत्न, मनके तथा बर्तन प्राप्त किए गए हैं। अतः स्पष्ट है कि संगम काल में अरिकामेडु रोमन व्यापार के मुख्य केंद्रों में से एक था।
Top 100 GK Questions in Hindi 2023 –
11. भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश हैं ? [SSC 2017]
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 5
भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार में पांच प्रकार के रिट जारी करने की शक्ति प्राप्त है- (i) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) (ii) परमादेश (Mandamus) (iii) प्रतिषेध (Prohibition) (iv) उत्प्रेषण (Certiorari) (v) अधिकार पृच्छा (Quo warranto)
12. इनमें से कौन बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे ? [SSC 2017]
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) विलियम बेंटिक
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
Show Answer
उत्तर ➲ (c) वॉरेन हेस्टिंग्स
बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स को 1774 ई. में नियुक्त किया गया।
13. लिवर (Liver) किससे भरपूर स्रोत है ? [SSC 2013]
(a) शर्करा (sugar)
(b) वसा घुलनशील विटामिन (fat soluble vitamins)
(c) खनिज (minerals)
(d) प्रोटीन (proteins)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) वसा घुलनशील विटामिन (fat soluble vitamins)
लिवर (Liver) वसा घुलनशील विटामिन से भरपूर स्रोत है। विटामिन A, D, E एवं K वसा में घुलनशील विटामिन है।
14. इनमें से कौन-सी धातु हड़प्पन सभ्यता में नहीं पाई गई थी ? [SSC 2017]
(a) सोना
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) लोहा
Show Answer
उत्तर ➲ (d) लोहा
हड़प्पा सभ्यता में तांबा, कांसा, स्वर्ण और चांदी तो मिले हैं मगर लोहे नहीं पाए गए। हड़प्पा सभ्यता एक कांस्ययुगीन सभ्यता थी।
15. ‘दोहरी नागरिकता, इनमें से किसकी विशेषता है ? [SSC 2011]
(a) एकात्मक सरकार
(b) संघीय सरकार
(c) संसदीय सरकार
(d) राष्ट्रपति-शासित सरकार
Show Answer
उत्तर ➲ (b) संघीय सरकार
संघीय सरकार में दोहरी नागरिकता (संघ एवं राज्य की) हो सकती है। अमेरिका की संघीय सरकार में दोहरी नागरिकता की व्यवस्था है।
16. ‘हर्षचरित’ के लेखक कौन थे ? [SSC 2013]
(a) बाणभट्ट
(b) अमर सिंह
(c) कालिदास
(d) हरिसेण
Show Answer
उत्तर ➲ (a) बाणभट्ट
बाणभट्ट, हर्षवर्धन के दरबारी कवि थे, इन्होने हर्षचरित तथा कादंबरी जैसी प्रमुख कृतियों को लिखा तथा वर्धन इतिहास का सर्वप्रमुख स्रोत ‘हर्षचरित’ को ही मन जाता है।
17. प्रिज्म (Prism) से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक (Deviation) विचलन दिखाता है ? [SSC 2010]
(a) श्वेत (white)
(b) लाल (red)
(c) बैंगनी (violet)
(d) हरा (green)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) बैंगनी (violet)
प्रिज्म (prism) से गुजारने पर प्रकाश के रंगों में बैंगनी रंग (violet color) का (Deviation) विचलन सबसे अधिक होता है क्योंकि इस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम (shortest wavelength) और प्रिज्म में इस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक (highest refractive index) होता है। प्रकाश के किसी रंग का (Deviation) विचलन उसके तरंगदैर्ध्य (wavelength) तथा प्रिज्म में उस रंग के अपवर्तनांक (refractive index) पर निर्भर करता है।
18. कलकत्ता में किसके द्वारा उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई थी ? [SSC 2014]
(a) 1773 का विनियामक अधिनियम
(b) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम
(c) 1793 का चार्टर अधिनियम
(d) 1813 का चार्टर अधिनियम
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 1773 का विनियामक अधिनियम
कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट (विनियामक अधिनियम) के द्वारा की गई थी।
भारत के प्रमुख नदियाँ से सम्बंधित important MCQ – click here
19. सबसे बड़ा (white blood cell) श्वेत रुधिराणु इनमें से कौन है ? [SSC 2013]
(a) लसीकाणु (Lymphocyte)
(b) केंद्रकाणु (monocyte)
(c) बिम्बाणु (thrombocyte)
(d) लाल रुधिर कणिका (RBC)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) केंद्रकाणु (monocyte)
केंद्रकाणु (monocyte) सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है।
20. ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ (Project Tiger) को किस वर्ष में आरंभ किया गया था ? [SSC 2017]
(a) 1973
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1962
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 1973
बाघ परियोजना (Project Tiger) वर्ष 1973 में प्रारंभ की गई थी।
Top 100 Science GK Questions in Hindi –
21. संसद में शामिल हैं ? [SSC 2011]
(a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(b) लोक सभा और राज्य सभा
(c) लोक सभा और विधान सभा
(d) लोक सभा, विधान सभा और विधान परिषद
Show Answer
उत्तर ➲ (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
संविधान के अनु. 79 के अनुसार संसद, राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा से मिलकर बना है।
22. रज़िया सुल्तान इनमें से किसकी बेटी थीं? [SSC 2011]
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) नासिरुद्दीन
(d) बलबन
Show Answer
उत्तर ➲ (a) इल्तुतमिश
रज़िया सुल्तान इल्तुतमिश की पुत्री थीं। रज़िया सुल्तान गुलाम वंश की शासिका थीं। वह उत्तर भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका थीं। इन्होंने 1236-40 ई. तक शासन किया। रज़िया पर्दा प्रथा त्याग कर पुरुषों की तरह चोगा एवं कुलाह पहनकर राजदरबार में खुले मुंह से जाती थीं।
23. नीति निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से प्रेरित है ? [SSC 2015]
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) आयरलैंड
Show Answer
उत्तर ➲ (d) आयरलैंड
भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैंड के संविधान से प्रेरित है।
24. गुर्दे (kidney) की निस्यंदन इकाई (filtration unit) कौन-सी होती है ? [SSC 2013]
(a) एक्सॉन (Axon)
(b) नेफ्रॉन (Nephron)
(c) न्यूरॉन (Neuron)
(d) पीत फाइबर (Yellow fiber)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) नेफ्रॉन (Nephron)
गुर्दे (kidney) में लगभग 10 लाख वृक्काणु (Nephron) होते हैं। वृक्काणु (Nephron) गुर्दे (kidney) की कार्यात्मक इकाई (functional unit) है।
25. इनमें से किन तीन वेदों को संयुक्त रूप से ‘वेदत्रयी’ कहा जाता है ? [SSC 2017]
(a) ऋग्वेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद
(b) ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद
(d) यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
Show Answer
उत्तर ➲ (c) ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद
वेदत्रयी, ऋग्वेद, यजुर्वेद तथा सामवेद को संयुक्त रूप से कहा जाता है।
26. इनमें से किस विदुषी ने, वाद-विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी ? [SSC 2012]
(a) घोषा
(b) अपाला
(c) मैत्रेयी
(d) गार्गी
Show Answer
उत्तर ➲ (d) गार्गी
याज्ञवल्क्य को गार्गी ने चुनौती दी गई थी, इनके संवाद का उल्लेख वृहदारण्यकोपनिषद् में मिलता है।
27. अवतल लेंस (Concave lens) से हमेशा निम्नलिखित में से कौन-सा (image) प्रतिबिंब बनता है ? [SSC 2010]
(a) वास्तविक और सीधा (real and erect)
(b) आभासी और सीधा (virtual and erect)
(c) वास्तविक और अधोशीर्षी (real and hypotenuse)
(d) आभासी और अधोशीर्षी (virtual and hypotenuse)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) आभासी और सीधा (virtual and erect)
अवतल लेंस (Concave lens) से (image) प्रतिबिंब हमेशा (towards the object) वस्तु की ओर लेंस तथा फोकस के बीच (between the lens and the focus) बनता है। यह आभासी, सीधा तथा वस्तु से छोटा (virtual, erect and smaller than the object) होता है।
बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना से सम्बंधित important MCQ – click here
28. राष्ट्रपति इनमें से किसका एक अभिन्न भाग है ? [SSC 2014]
(a) संसद
(b) लोक सभा
(c) राज्य सभा
(d) मंत्रिपरिषद
Show Answer
उत्तर ➲ (a) संसद
भारत का राष्ट्रपति संसद का एक अभिन्न अंग है। संविधान के अनुच्छेद 79 में वर्णित है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी।
29. मानव रुधिर (human blood) का pH मान कितना होता है ? [SSC 2011]
(a) 7.2
(b) 7.8
(c) 6.6
(d) 7.4
Show Answer
उत्तर ➲ (d) 7.4
स्वस्थ मनुष्य (healthy person) में लगभग 5-6 लीटर (blood) रुधिर होता है, जिसका pH मान 7.3 से 7.5 होता है। यह एक (liquid connective tissue) तरल संयोजी ऊतक है, जो दो भागों से मिलकर बना होता है – प्लाज्मा (55%) एवं रुधिराणु (45%)
30. प्लेग (Plague) किससे फैलता है? [SSC 2013]
(a) जीवाणु (Bacteria)
(b) प्रोटोजोआ (Protozoa)
(c) विषाणु (Virus)
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer
उत्तर ➲ (a) जीवाणु (Bacteria)
प्लेग एक जीवाणु जनित (bacterial disease) रोग होता है। यह रोग चूहों के शरीर में पाए जाने वाले (fleas) पिस्सू से फैलता है।
GK Top 100 Question in Hindi –
31. इनमें कौन-सी अखिल भारतीय सेवा नहीं है ? [SSC 2013]
(a) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(b) भारतीय पुलिस सेवा
(c) भारतीय विदेश सेवा
(d) भारतीय वन सेवा
Show Answer
उत्तर ➲ (c) भारतीय विदेश सेवा
अखिल भारतीय सेवाएं अधिनियम, 1951 के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा का गठन किया गया है मगर भारतीय विदेश सेवा इसमें शामिल नहीं है।
32. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था ? [SSC 2011]
(a) 1627 ई.
(b) 1674 ई.
(c) 1680 ई.
(d) 1670 ई.
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 1674 ई.
शिवाजी का राज्याभिषेक 14 जून, 1674 को राजधानी रायगढ़ में हुआ था।
33. मानव शरीर में (pairs of ribs) पसलियों के कितने जोड़े हैं? [SSC 2017]
(a) 13
(b) 11
(c) 12
(d) 14
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 12
मानव शरीर में पसलियों (Ribs) की कुल संख्या 12 जोड़ी अर्थात 24 होती है। प्रत्येक पसली वक्ष के सामने की ओर उरोस्थि (Sternum) से तथा पीछे की ओर वक्षीय कशेरुकाओं (thoracic vertebrae) से जुड़े होते हैं। सभी पसलियां मिलकर पिंजड़ा (Cage) बनाती हैं, जो फेफड़े तथा हृदय को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
34. महावीर कौन थे ? [SSC 2012]
(a) 21वें तीर्थंकर
(b) 24वें तीर्थंकर
(c) 23वें तीर्थंकर
(d) 22वें तीर्थंकर
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 24वें तीर्थंकर
महावीर जैनियों के 24वें तीर्थंकर एवं जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक माने जाते हैं। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ थे।
मौर्य साम्राज्य से संबंधित Important Objective Questions – click here
35. शुद्ध जल (Pure Water) किस फॉरेनहाइट (Fahrenheit) पर जम जाता है ? [SSC 2017]
(a) 32°F
(b) 0°F
(c) 48°F
(d) 37°F
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 32°F
जल 0°C पर तथा 32° फॉरेनहाइट (Fahrenheit) पर जमता है तथा 100°C पर उबलता है। सूत्र °C = [(°F-32)×5]/9 की सहायता से फॉरेनहाइट को सेल्सियस में परिवर्तित किया जा सकता है।
36. किस मौलिक अधिकार के तहत ‘मानव व्यापार’ निषेध है ? [SSC 2017]
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
Show Answer
उत्तर ➲ (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
अनुच्छेद 23 में वर्णित शोषण के विरुद्ध अधिकार के तहत सभी प्रकार के बलात् श्रम को प्रतिबंधित किया गया है।
37. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता ? [SSC 2013]
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद
Show Answer
उत्तर ➲ (b) राज्य सभा
- राज्य सभा का अध्यक्ष राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है। भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है, जिसका वर्णन संविधान के अनुच्छेद 89 (1) में किया गया है।
38. इनमें से किसे ‘भारत का तोता’ कहा जाता है ? [SSC 2014]
(a) हुसैन शाह
(b) अमीर खुसरो
(c) बारबक शाह
(d) नानक
Show Answer
उत्तर ➲ (b) अमीर खुसरो
अमीर खुसरो को भारत का तोता या तोता-ए-हिंद कहा जाता है।
39. ताजे पानी (Fresh Water) का (Freezing Point) हिमांक बिंदु क्या है ? [SSC 2014]
(a) 3°C
(b) 5°C
(c) 0°C
(d) 4°C
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 0°C
ताजे पानी (Fresh Water) का (Freezing Point) हिमांक बिंदु 0°C होता है।
40. इनमें से कौन सी (glands) ग्रंथि वृद्धि हॉर्मोन (growth hormone) का रिसाव करती है? [SSC 2017]
(a) अधिवृक्क (Adrenal)
(b) पीयूष ग्रंथि (Pituitary gland)
(c) जननग्रंथि (gonads)
(d) अग्न्याशय (pancreas)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) पीयूष ग्रंथि (Pituitary gland)
पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) द्वारा सोमैटोट्रापिन (somatotropin) नामक वृद्धि हॉर्मोन (growth hormone) का स्रावण होता है।
Top 100 GK Questions and Answers in Hindi –
41. वह इटली का यात्री जो 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आया था ? [SSC 2013]
(a) एडोआर्डो बारबोसा
(b) निकोलो डि कोन्टी
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) डोमिन्गोज़ पेस
Show Answer
उत्तर ➲ (b) निकोलो डि कोन्टी
इटली का यात्री निकोलो डि कोन्टी 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आया था। निकोलो डि कोन्टी देवराय प्रथम के शासनकाल में आया था।
42. इनमें से कौन सी धातु (metal) विटामिन B12 की एक घटक (component of Vitamin B12) है ? [SSC 2007]
(a) आयरन (Iron)
(b) मैग्नीशियम (Magnesium)
(c) जिंक (Zinc)
(d) कोबॉल्ट (Cobalt)
Show Answer
उत्तर ➲ (d) कोबॉल्ट (Cobalt)
विटामिन B12 का दूसरा नाम ‘सायनोकोबा लैमिन’ (cyanocobalamin) है। इसके स्रोत मांस, मछली, जिगर, अंडा, दूध इत्यादि हैं। विटामिन B12 का प्रमुख घटक (component) कोबॉल्ट (Cobalt) है।
43. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है? [SSC 2014]
(a) लोक सभा अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer
उत्तर ➲ (c) उपराष्ट्रपति
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 56 (1) के अनुसार, राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को सौंपता है। लोक सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र लोक सभा उपाध्यक्ष को, प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को सौंपता है।
44. सातवाहन वंश का सबसे बड़ा शासक कौन था ? [SSC 2014]
(a) शातकर्णी I
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(c) सिमुक
(d) हाल
Show Answer
उत्तर ➲ (b) गौतमीपुत्र शातकर्णी
सातवाहन वंश का सबसे बड़ा शासक गौतमीपुत्र शातकर्णी था। नासिक प्रशस्ति से पता चलता है कि इसके वाहनों ने तीनों समुद्रों (इससे तात्पर्य बंगाल की खाड़ी, अरब सागर तथा हिंद महासागर) का जल पिया था।
45. मनुष्यों में (normal blood pressure) रक्तचाप सामान्यतः कितना होता है ? [SSC 2017]
(a) 120/90
(b) 120/80
(c) 140/90
(d) 140/100
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 120/80
मनुष्य का (average blood pressure) औसत रक्तचाप 120/80 होता है। धमनियों में रक्तदाब की दो अवस्थाएं होती हैं। सामान्य तौर पर प्रकुंचन दाब (Systolic Pressure) 120 मिली. Hg तथा प्रसारण दाब (Diastolic Pressure) 80 मिली. Hg होता है।
महाजनपद काल से संबंधित Important Objective Questions – click here
46. स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहने वाले सिख गुरु इनमें से कौन थे ? [SSC 2011]
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) गुरु हरगोविंद
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु अर्जुन देव
Show Answer
उत्तर ➲ (d) गुरु अर्जुन देव
गुरु अर्जुन देव ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था। इन्होंने 1604 ई. में आदिग्रंथ की रचना की थी।
47. फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम (Fleming’s right hand rule) का प्रयोग किसकी दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है ? [SSC 2014]
(a) प्रत्यावर्ती धारा (alternating current)
(b) दिष्टधारा (direct current)
(c) प्रेरित धारा (induced current)
(d) वास्तविक धारा (real current)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) प्रेरित धारा (induced current)
- फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम (Fleming’s right hand rule) का प्रयोग करके प्रेरित धारा (induced current) की दिशा का पता लगाया जाता है।
- फ्लेमिंग के दाएं हाथ के नियम (Fleming’s right hand rule) -> अंगूठा = चालक पर लगने वाले बल को, तर्जनी = चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को, मध्यमा = प्रेरित धारा की दिशा को
48. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हों, तो राष्ट्रपति पद पर अस्थायी रूप से कौन काम करता है? [SSC 2009]
(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित व्यक्ति
(b) लोक सभा का अध्यक्ष
(c) राज्य सभा का उप सभापति
(d) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Show Answer
उत्तर ➲ (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश
उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद रिक्त होने की स्थिति में कार्य करता है।
49. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ? [SSC 2011/2013]
(a) के. वी. के. सुंदरम
(b) सुकुमार सेन
(c) जी. वी. मावलंकर
(d) टी. स्वामीनाथन
Show Answer
उत्तर ➲ (b) सुकुमार सेन
भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
50. सुभाष चंद्र बोस 1939 में किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे ? [SSC 2015]
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) पट्टाभि सीतारमैय्या
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) वी.बी. पटेल
Show Answer
उत्तर ➲ (b) पट्टाभि सीतारमैय्या
1939 में सुभाष चंद्र बोस ने गांधीजी समर्थित पट्टाभि सीतारमैय्या को हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव जीता। गांधीजी के असहयोग के कारण अप्रैल, 1939 में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया।
Top 100 GK Questions with Answers in Hindi –
51. चित्रकारी इनमें से किसके शासनकाल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची ? [SSC 2011]
(a) अकबर
(b) औरंगज़ेब
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Show Answer
उत्तर ➲ (c) जहांगीर
मुगल सम्राटों में जहांगीर के समय में चित्रकारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची थी। जहांगीर के समय के प्रमुख चित्रकार थे – दौलत, मनोहर, फारूख बेग, बिसनदास, अबुल हसन एवं मंसूर।
51. इनमें से कौन-सा भाग हाथी के (tusk) गजदंत के रूप में बदलता है ? [SSC 2011]
(a) रदनक (Canine/Cuspid)
(b) अग्रचर्वणक (premolar)
(c) दूसरा कृन्तक (Second Incisor)
(d) चर्वणक (molar)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) दूसरा कृन्तक (Second Incisor)
हाथी के ऊपरी जबड़े के दो कृंतक (Incisor) जीवन-भर वृद्धि करते रहते हैं और बड़े एवं लंबे गजदंत (tusk) के रूप में बदल जाते हैं।
52. बंगाल का गवर्नर जनरल दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध के दौरान इनमें से कौन था ? [SSC 2015]
(a) लॉर्ड वेल्सले
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स
Show Answer
उत्तर ➲ (d) वॉरेन हेस्टिंग्स
बंगाल का गवर्नर जनरल दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध (1780-84 ई.) के दौरान वॉरेन हेस्टिंग्स (1774-85 ई.) था।
53. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ कहाँ स्थित है ? [SSC 2012]
(a) भोपाल में
(b) जबलपुर में
(c) ग्वालियर में
(d) इंदौर में
Show Answer
उत्तर ➲ (b) जबलपुर में
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ जबलपुर में स्थित है।
54. “लेडी विथ द लैंप” इनमें से किसे कहा जाता है ? [SSC 2013]
(a) सरोजिनी नायडू
(b) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(c) इंदिरा गांधी
(d) मायावती
Show Answer
उत्तर ➲ (b) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
फ्लोरेंस नाइटिंगेल को ‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से जाना जाता है।
55. मानव शरीर की (largest mixed gland) सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि इनमें से कौन सी है ? [SSC 2010]
(a) थाइमस (thymus)
(b) यकृत (liver)
(c) अग्न्याशय (pancreas)
(d) प्लीहा (Spleen)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) अग्न्याशय (pancreas)
मानव शरीर की (largest compound gland) सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि (pancreas) अग्न्याशय है। अग्न्याशय में अंतःस्रावी कोशिकाएं (endocrine cells) होती हैं जिसे (islets of Langerhans) लैंगर हैंस की द्वीपिकाएं कहते हैं।
56. कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज्य’ की शपथ ली गई थी? [SSC 2009]
(a) कलकत्ता
(b) लाहौर
(c) इलाहाबाद
(d) मद्रास
Show Answer
उत्तर ➲ (b) लाहौर
कांग्रेस का चौवालीसवां अधिवेशन 29-31 दिसंबर, 1929 को जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में लाहौर में हुआ था। इसी अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित किया गया।
57. मानव शरीर में रकाब या स्टेपीज (stapes) हड्डी कहां पाई जाती है ? [SSC 2017]
(a) अंगुलियां (Fingers)
(b) नाक (Nose)
(c) कान (Ear)
(d) अंगूठा (Thumb)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) कान (Ear)
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी (stapes) स्टेपीज कान में पाई जाती है। कान में कुल छः हड्डियां पाई जाती हैं – मैलियस (malleus), इनकस (incus) तथा स्टेपीज (stapes) के जोड़े मिलाकर छः।
जैन धर्म से संबंधित Important Objective Questions – click here
58. इलाहाबाद स्तंभ के शिलालेख में इनमें से किसकी उपलब्धियां वर्णित हैं ? [SSC 2008]
(a) हर्ष
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Show Answer
उत्तर ➲ (c) समुद्रगुप्त
इलाहाबाद स्तंभ के शिलालेख में समुद्रगुप्त की उपलब्धियों का वर्णन है। इसकी रचना हरिषेण ने की थी। इस स्तंभ लेख की प्रारंभिक पंक्तियां, पद्यात्मक तथा बाद की गद्यात्मक है।
59. भारत में सबसे पहले इनमें से किसने तोपखाने का प्रयोग किया था ? [SSC 2006]
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) तैमूर
(c) शेरशाह सूरी
(d) बाबर
Show Answer
उत्तर ➲ (d) बाबर
भारत में सबसे पहले तोपखाने का प्रयोग मुगल वंश के संस्थापक बाबर ने किया था। इसे ‘कलंदर’ की उपाधि दी गई थी।
60. नगर निगम का अध्यक्ष कौन होता है ? [SSC 2017]
(a) प्रधानमंत्री
(b) सरपंच
(c) राज्यपाल
(d) महापौर
Show Answer
उत्तर ➲ (d) महापौर
महापौर या नगर प्रमुख, नगर निगम का उच्चतम अधिकारी होता है। नगर निगम आयुक्त नगर निगम का प्रमुख कार्यकारी अधिकारी होता है।
Top 100 GK Questions in Hindi New (GK GS Question Answer in Hindi) –
61. इनमे से कौन-सा (enzymes) एन्जाइम लार (saliva) में पाया जाता है ? [SSC 2017]
(a) लैक्टोज (lactose)
(b) डाएस्टेज (Diastase)
(c) सुक्रोज (sucrose)
(d) टायलिन (Tyline)
Show Answer
उत्तर ➲ (d) टायलिन (Tyline)
टायलिन (Ptyalin) नामक एन्जाइम (saliva) लार में पाया जाता है। लार ग्रंथियों के तीन जोड़े पाए जाते हैं – सब लिंग्वल (sub-lingual), सब-मैन्डिबुलर (sub-mandibular), पैराटॉयड (paratoid)
62. मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है ? [SSC 2012]
(a) भाग IV
(b) भाग V
(c) भाग II
(d) भाग III
Show Answer
उत्तर ➲ (d) भाग III
भारतीय संविधान के भाग-3 में अनु. 12 से अनु. 35 तक मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। ये संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से प्रेरित हैं।
63. सामान्य वयस्क व्यक्ति के (heart) हृदय का वजन लगभग (approximate weight) कितना होता है ? [SSC 2014]
(a) 200 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 500 ग्राम
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 300 ग्राम
सामान्य वयस्क व्यक्ति (adult person) के हृदय का (average weight) वजन औसतन 300 ग्राम होता है।
64. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ? [SSC 2008]
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Show Answer
उत्तर ➲ (c) तीन
संविधान में तीन प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है। प्रथम अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल, अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन और अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल ।
65. अन्य किस नाम से गैलीलियो के गिरते पिंड (Galileo’s law of falling bodies) के नियम को जाना जाता है ? [SSC 2017]
(a) गति का नियम (Law of motion)
(b) न्यूटन का पहला नियम (Newton’s first law)
(c) न्यूटन का दूसरा नियम (Newton’s second law)
(d) न्यूटन का तीसरा नियम (Newton’s third law)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) न्यूटन का पहला नियम (Newton’s first law)
गैलीलियो के गिरते पिंड (Galileo’s law of a falling body) के नियम को न्यूटन का पहला नियम (Newton’s first law) भी कहा जाता है।
66. संसद में कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर सांसद अपनी सदस्यता गवां देगा ? [SSC 2011]
(a) 45 दिन तक
(b) 60 दिन तक
(c) 90 दिन तक
(d) 365 दिन तक
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 60 दिन तक
संविधान के अनु. 101 (4) के अनुसार, यदि कोई सांसद अनुमति के बिना 60 दिन तक सांसद में अनुपस्थित रहे तो वह अपनी सदस्यता गवां देगा।
67. किस वर्ष कलिंग युद्ध हुआ था ? [SSC 2011]
(a) 261 BC
(b) 263 BC
(c) 232 BC
(d) 240 BC
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 261 BC
कलिंग युद्ध 261 BC में हुआ था।
बौद्ध धर्म से संबंधित Important Objective Questions – click here
68. वह पुर्तगाली गवर्नर जिसने भारत में पुर्तगाली सत्ता की नींव रखी थी ? [SSC CPO 2012]
(a) अल्मेडा
(b) अल्बुकर्क
(c) फ्रांसिस ड्रेक
(d) वास्को डि गामा
Show Answer
उत्तर ➲ (b) अल्बुकर्क
भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक अल्बुकर्क (1509- 15 ई.) था। इसने 1510 ई. में गोवा जीता 1511 ई. में मलक्का पर नियंत्रण किया तथा फारस की खाड़ी पर अधिकार किया।
69. पानी के जमने पर उसके घनत्व (density) पर क्या प्रभाव पड़ता है ? [SSC 2015]
(a) बढ़ जाता है (increases)
(b) घट जाता है (decreases)
(c) नियत रहता है (remains constant)
(d) शून्य हो जाता है (becomes zero)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) घट जाता है (decreases)
पानी को जब ठंडा किया जाता है, तो 4°C तक तापमान पहुंचने पर इसका आयतन घटता (volume decreases) जाता है और इस तापमान पर जल अपने घनत्व के अधिकतम मान पर होता है (water is at the maximum value of its density) लेकिन जब जल का तापमान 4°C से भी नीचे की ओर घटता है, तो इसका आयतन बढ़ता है (volume increases) और घनत्व घटता (density decreases) जाता है। अतः एक निश्चित द्रव्यमान के जल को बर्फ में बदलने पर आयतन के बढ़ जाने से घनत्व कम हो जाता है।
70. इनमें से कौन उत्सर्जक उत्पाद (excretory product) के रूप में यूरिक एसिड (uric acid) का उत्सर्जन (excretes) करता है? [SSC 2013]
(a) अमीबा (Amoeba)
(b) तितलियां (butterflies)
(c) गौरैया (Sparrow)
(d) ऊंट (Camel)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) गौरैया (Sparrow)
सभी (reptiles) सरीसृप वर्ग (छिपकलियां) एवं पक्षी वर्ग (गौरैया) का मुख्य उत्सर्जक उत्पाद (uric acid) यूरिक एसिड होता है, जबकि (mammals) स्तनधारियों (मनुष्य) का मुख्य उत्सर्जक पदार्थ (urea) यूरिया होता है।
Most Important GK Question in Hindi –
71. राज्य सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या है ? [SSC CPO 2007]
(a) 25 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 30 वर्ष
भारतीय संविधान के अनु. 84 (b) के तहत राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष एवं लोक सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।
72. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण (least penetrating power ray) कौन-सी है ? [SSC 2015]
(a) बीटा-किरण (Beta-rays)
(b) गामा-किरण (Gamma-rays)
(c) एक्स-किरण (X-rays)
(d) अल्फा-किरण (Alpha-rays)
Show Answer
उत्तर ➲ (d) अल्फा-किरण (Alpha-rays)
- अल्फा-किरण (Alpha-rays) न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण (least penetrating power ray) होती हैं। अल्फा-किरण (Alpha-rays) एक पेपर की पतली शीट द्वारा भी रोकी जा सकती है। गामा-किरण (Gamma-rays) की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है।
- भेदन क्षमता के आधार पर किरणों का आरोही क्रम (ascending order) – अल्फा-किरण (Alpha-rays) < बीटा-किरण (Beta-rays) < एक्स-किरण (X-rays) < गामा-किरण (Gamma-rays)
उत्तर ➲ (d) अल्फा-किरण (Alpha-rays)
73. भारतीय संविधान लागू हुआ था ? [SSC CPO 2009]
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1952
(c) 15 अगस्त, 1948
(d) 26 नवंबर, 1949
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 26 जनवरी, 1950
संविधान सभा के तृतीय वाचन की समाप्ति 26 नवंबर, 1949 को हुई तथा अंतिम रूप से संविधान 26 जनवरी, 1950 को ही पूर्णतः लागू हुआ तथा इस तिथि को ही उसके प्रारंभ होने की तारीख कहा गया।
74. किस वर्ष ‘हाउस ऑफ द पीपुल’ को ‘लोक सभा’ का नाम दिया गया था? [SSC 2010]
(a) 1954
(b) 1964
(c) 1974
(d) 1984
Show Answer
उत्तर ➲ (a) 1954
14 मई, 1954 को ‘हाउस ऑफ द पीपुल’ के लिए ‘लोक सभा ‘ नाम अपनाया गया था।
वैदिक सभ्यता से संबंधित Important Objective Questions – click here
75. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश इनमें से किस स्थान पर दिया था? [SSC 2008]
(a) गया
(b) सारनाथ
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Show Answer
उत्तर ➲ (b) सारनाथ
बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन (उपदेश) सारनाथ (ऋषिपत्तनम्) में दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्मचक्रप्रवर्तन कहा गया है। बुद्ध ने अपना उपदेश पालि भाषा में दिया।
76. अशोक ने इनमें से किससे प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया? [SSC 2010]
(a) विष्णुगुप्त
(b) उपगुप्त
(c) ब्रह्मगुप्त
(d) बृहद्रथ
Show Answer
उत्तर ➲ (b) उपगुप्त
अशोक ने उपगुप्त से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया।
77. कितने सेकंड (seconds) तक रेटिना (retina) पर बने प्रतिबिंब (image) का प्रभाव (effect) रहता है ? [SSC 2017]
(a) 1/10 वां
(b) 1/8 वां
(c) 1/16 वां
(d) 1/5 वां
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 1/16 वां
रेटिना (retina) पर बने प्रतिबिंब (image) का प्रभाव (effect) लगभग 1/6 सेकंड के लिए रहता है। इसे दृष्टि की दृढ़ता (persistence of vision) भी कहा जाता है। इसी कारण एक sequence में pictures दिखाने पर हमें वह picture चलता हुआ दीखता है। eg – movie या animation.
78. बुलंद दरवाजा कहां स्थित है ? [SSC 2017]
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Show Answer
उत्तर ➲ (c) उत्तर प्रदेश
बुलंद दरवाजा उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के निकट फतेहपुर सीकरी नामक स्थान पर है। अकबर द्वारा निर्मित यह विश्व का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार है।
79. हेरोडोटस को इनमें से किसका जनक कहा जाता है ? [SSC 2006]
(a) इतिहास
(b) भूगोल
(c) राजनीतिशास्त्र
(d) दर्शनशास्त्र
Show Answer
उत्तर ➲ (a) इतिहास
हेरोडोटस को इतिहास का जनक कहा जाता है।
80. सिलिकॉन क्या है ? [SSC 2013]
(a) अर्द्धचालक (semiconductor)
(b) विद्युतरोधक (insulator)
(c) कुचालक (bad conductor)
(d) चालक (driver)
Show Answer
उत्तर ➲ (a) अर्द्धचालक (semiconductor)
अर्द्धचालक युक्तियां (Semiconductor devices) उन इलेक्ट्रॉनिक अवयवों (electronic components) को कहते हैं, जो अर्द्धचालक पदार्थों के गुण-धर्मों का उपयोग करके (using the properties of semiconductor materials) बनाए जाते हैं। सिलिकॉन (Silicon), जर्मेनियम (germanium) मुख्य अर्द्धचालक पदार्थ (semiconductor materials) हैं।
History GK Question in Hindi –
81. भारतीय संविधान, नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय इनमें से किसके द्वारा सुनिश्चित करता है ? [SSC 2010]
(a) मौलिक अधिकारों के द्वारा
(b) मौलिक कर्तव्यों के द्वारा
(c) प्रस्तावना के द्वारा
(d) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के द्वारा
Show Answer
उत्तर ➲ (d) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के द्वारा
भारतीय संविधान, नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के द्वारा सुनिश्चित करता है।
82. (human body cell) मानव शरीर कोशिका में (number of chromosomes) गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ? [SSC 2006]
(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46
Show Answer
उत्तर ➲ (d) 46
एक सामान्य (human body cell) मानव शरीर कोशिका में (number of chromosomes) गुणसूत्रों की संख्या 46 होती है।
83. राज्य विधान सभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से संवैधानिक अनुसूचियां प्रस्तुत किया जा सकता है ? [SSC 2007]
(a) राज्य का राज्यपाल
(b) राज्य का मुख्यमंत्री
(c) विधान सभा का अध्यक्ष
(d) राज्य का वित्त मंत्री
Show Answer
उत्तर ➲ (a) राज्य का राज्यपाल
राज्य विधान सभा में धन विधेयक अनुच्छेद 207 के अनुसार राज्यपाल की पूर्व अनुमति से ही प्रस्तुत किया जा सकता है।
84. दिल्ली सल्तनत का शासन कब शुरू हुआ ? [SSC 2014]
(a) 1106 ई.
(b) 1206 ई.
(c) 1306 ई.
(d) 1406 ई.
Show Answer
उत्तर ➲ (b) 1206 ई.
1206 ई. से दिल्ली सल्तनत का शासन शुरू हुआ।
85. निम्न में से कौन-सा विषय राज्य सूची के अंतर्गत आता है ? [SSC 2011]
(a) कृषि
(b) दंड विधि
(c) शिक्षा
(d) रक्षा
Show Answer
उत्तर ➲ (a) कृषि
कृषि का विषय राज्य सूची के अंतर्गत आता है। रक्षा संघ सूची का विषय है, दंड विधि सूची का विषय है और शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है।
86. तालाब के शांत जल में पत्थर फेंकने पर उठने वाली लहरें (waves arising on the surface) कैसी होती हैं ? [SSC 2013]
(a) अनुदैर्ध्य (longitudinal)
(b) अनुप्रस्थ (transverse)
(c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों (both longitudinal and transverse)
(d) लहरें पैदा नहीं होती
Show Answer
उत्तर ➲ (c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों (both longitudinal and transverse)
जल की सतह पर उत्पन्न विक्षोभ (Due to the disturbance generated on the surface) के कारण (both transverse and longitudinal waves) अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्ध्य दोनों प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती हैं।
सिंधु घाटी की सभ्यता से संबंधित Important Objective Questions – click here
87. राज्यपाल को पद की शपथ कौन दिलाता है ? [SSC 2015]
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) विधान सभा के अध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Show Answer
उत्तर ➲ (a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
राज्यपाल को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा पद की शपथ दिलाई जाती है।
88. एनीमोमीटर (anemometer) क्या मापने के काम (used to measure) आता है ? [SSC 2008]
(a) पवन की दिशा (Wind direction)
(b) पवन का वेग (velocity of wind)
(c) दाब की प्रवणता (pressure gradient)
(d) पवन की गति और समय (wind speed and time)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) पवन का वेग (velocity of wind)
एनीमोमीटर (anemometer) पवन का वेग (velocity of wind) मापने के काम (used to measure) आता है।
89. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात नहीं कही गई है ? [SSC 2017]
(a) लोकतांत्रिक
(b) सामाजिक
(c) आर्थिक
(d) राजनैतिक
Show Answer
उत्तर ➲ (a) लोकतांत्रिक
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में लोकतांत्रिक शब्द का प्रयोग लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए किया गया है तथा सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय की बात की गई है।
90. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति किस वर्ष में अपनाई गई थी ? [SSC 2012]
(a) 1991
(b) 1995
(c) 2001
(d) 2005
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 2001
वर्ष 2001 में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति अपनाई गई थी।
Top 100 Gk Questions In Hindi New (gk objective question in hindi) –
91. विटामिन B2 का अन्य किस नाम से जाना जाता है ? [SSC 2011]
(a) थायमिन (Thiamine)
(b) हीमोग्लोबिन (hemoglobin)
(c) राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
(d) डेक्सट्रोस (Dextrose)
Show Answer
उत्तर ➲ (c) राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
विटामिन B2 को राइबोफ्लेविन (Riboflavin) के नाम से भी जाना जाता है।
92. सामान्य फसलों के उगने के लिए (fertile soil) उर्वर मिट्टी का pH मान कितना होता है ? [SSC 2006]
(a) 3
(b) 4
(c) 6-7
(d) 9-10
Show Answer
उत्तर ➲ (c) 6-7
सामान्य फसलों के उगने के लिए (fertile soil) उर्वर मिट्टी में pH मान 6 से 7 होनी चाहिए।
93. मूलभूत अधिकार भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिए गए थे ? [SSC 2013]
(a) अमेरिकी
(b) यू.के.
(c) सोवियत संघ
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
उत्तर ➲ (a) अमेरिकी
भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार (Fundamental Rights) अमेरिकी संविधान से लिए गए थे।
94. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां कैसी थी ? [SSC FCI 2012]
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढ़ी
Show Answer
उत्तर ➲ (a) चौड़ी और सीधी
शहरों की गलियां सिंधु घाटी सभ्यता में चौड़ी और सीधी होती थीं।
95. जेट इंजन (jet engine) का आविष्कार किसने किया था ? [SSC 2011]
(a) कार्ल बेन्ज़ (Karl Benz)
(b) सर फ्रैंक व्हिट्टल (Sir Frank Whittle)
(c) थॉमस सेबरी (Thomas Seabury)
(d) माइकल फैराडे (Michael Faraday)
Show Answer
उत्तर ➲ (b) सर फ्रैंक व्हिट्टल (Sir Frank Whittle)
जेट इंजन (jet engine) का आविष्कार सर फ्रैंक व्हिट्टल (Sir Frank Whittle) के किया।
प्रागैतिहासिक काल से संबंधित Important Objective Questions – click here
96. सुधार आंदोलन क्या है ? [SSC 2015]
(a) विवेचनात्मक ज्ञान का पुनः प्रवर्तन
(b) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
(c) परम राजसी का उदय
(d) मनुष्य के आचार व्यवहार में परिवर्तन
Show Answer
उत्तर ➲ (b) पोप के प्रभुत्व के खिलाफ विद्रोह
सुधार आंदोलन पोप के प्रभुत्व के खिलाफ एक विद्रोह था। 16वीं शताब्दी में प्रारंभ हुए इस आंदोलन का प्रमुख लक्ष्य धार्मिक क्षेत्र में रोम के पोप व चर्च के एकाधिकार को चुनौती देना था।
97. केंद्रीय विधानमंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे? [SSC 2006]
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) जी. वी. मावलंकर
(c) विट्ठलभाई पटेल
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Show Answer
उत्तर ➲ (c) विट्ठलभाई पटेल
प्रथम भारतीय विट्ठलभाई पटेल थे जो केंद्रीय विधानमंडल के अध्यक्ष बने।
98. भारत के संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं? [SSC 2006]
(a) 9
(b) 10
(c ) 11
(d) 12
Show Answer
उत्तर ➲ (d) 12
मूल संविधान में केवल 8 अनुसूचियां ही थीं मगर वर्तमान में भारत के संविधान में कुल 12 अनुसूचियां हैं।
99. लोहे तथा निकेल प्रचुर मात्रा में पृथ्वी के किस भाग में पाया जाता है ? [SSC CHSL 2018]
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) कोई विकल्प नहीं है
Show Answer
उत्तर ➲ (c) निफे
पृथ्वी की तीसरी तथा अंतिम परत को निफे (Nife) कहा जाता है। निफे (Nife) की रचना निकेल (Nickel) तथा लोहे (Ferrous) से मिलकर हुई है।
100. स्टलैग्माइट निक्षेप का निर्माण इनमें से किससे होता है ? [SSC 2017]
(a) हिमनद से
(b) सतह का पानी से
(c) वायु से
(d) भूमिगत पानी से
Show Answer
उत्तर ➲ (d) भूमिगत पानी से
स्टलैग्माइट एक विशेष निक्षेप है, जो भूमिगत जल द्वारा निर्मित होता है। भूमिगत जल के अपरदन द्वारा निर्मित स्थलाकृतियों में सबसे महत्वपूर्ण स्थलाकृति कंदरा है। कंदरा के फर्श पर चूने के जमाव से निर्मित स्तंभ स्टलैग्माइट कहलाता है।
इन Questions का भी Practice TEST दें –
- (Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Skeleton System) कंकाल तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- Cell – कोशिका से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Respiratory system) श्वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (भारत के पर्वत) Bharat ke Parvat से सम्बंधित important MCQ – click here
- भारत के प्रमुख दर्रे से सम्बंधित important MCQ – click here
- भारत के प्रमुख झील से सम्बंधित important MCQ – click here
- भारत की मिट्टी से सम्बंधित important MCQ – click here
- भारत के प्रमुख नदियाँ से सम्बंधित important MCQ – click here
- बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना से सम्बंधित important MCQ – click here
- Important Dam (भारत के प्रमुख बांध) से सम्बंधित important MCQ – click here
- National Park (राष्ट्रीय उद्यान) से सम्बंधित important MCQ – click here
Top 100 GK Questions FAQ –
‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ प्रारम्भ करने के पश्चातृ महात्मा गांधी को नजरबंद करके कहाँ रखा गया था ?
आगा खाँ महल (पुणे) में
पहले ब्रिटिश सम्राट् जो भारत यात्रा पर आए ?
जार्ज पंचम
1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा हैं ?
बी. डी. सावरकर ने
‘पूना होमरूल लीग’ की स्थापना किसके नेतृत्व में की गई थीं ?
बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्व में
भारत के अन्तिम वायसराय एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
लॉर्ड माउन्टबेटन
भारत में क्राउन के शासन की घोषणा लॉर्ड केनिंग ने नवम्बर 1858 में कहाँ के दरबार में की थीं ?
इलाहाबाद के दरबार में
गदर पार्टी का गठन कहाँ हुआ था ?
सैन फ्रांसिस्को में
बंगाल विभाजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
लॉर्ड कर्जन के शासनकाल में
‘केसरी’ समाचार पत्र के सम्पादक कौन थे ?
बाल गंगाधर तिलक
‘कामागाटामारू’ की घटना किस वर्ष हुई ?
1914 ई. में
ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए एक कमीशन की नियुक्ति की थी, इस कमीशन का नाम था ?
हंटर कमीशन
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत किस विद्रोह से मानी जाती हैं ?
1857 के विद्रोह से
स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
आचार्य जे. बी. कृपलानी
गुरु रामसिंह किस आन्दोलन के अग्रणी थे ?
कूका आन्दोलन के
किस वर्ष भारत का विभाजन कर भारत व पाकिस्तान का निर्माण हुआ तथा ब्रिटिश सम्राट् को भारत सम्राट् की उपाधि समाप्त हुई ?
1947
किस योजना ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यकों की समस्या के हल को राष्ट्रीय स्वतन्त्रता के मार्ग की बड़ी रुकावट के रूप में लाकर खड़ा कर दिया था ?
अगस्त प्रस्ताव
‘मैक्सवेल ग्रूमफील्ड’ जाँच समिति का सम्बन्ध किस आन्दोलन से था ?
बारदोली आन्दोलन से
वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए कौनसा समाचार-पत्र रातों-रात बंगला की जगह अंग्रेजी में छपने लगा ?
अमृत बाजार पत्रिका
किसी भी एग्जाम के लिए General Knowledge Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Top 100 GK Questions in hindi 2023 – जनरल नॉलेज प्रश्न, General Knowledge से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने General Knowledge तथा General Science सामान्य विज्ञान से सम्बंधित Objective Questions and Answers को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Top 100 GK Questions in hindi 2023 – जनरल नॉलेज प्रश्न को Cover किया गया है।
अगर आपको General Knowledge के इस Section “Top 100 GK Questions in hindi 2023 – जनरल नॉलेज प्रश्न” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !