[TOP 20 MCQ] Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna Quiz Test

Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna

Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna (झारखण्ड की भूगर्भिक संरचना) मुख्यतः Jharkhand Quiz or MCQ है जिसके Objective Questions झारखण्ड के चट्टानों की भूगर्भिक संरचना से सम्बंधित होंगे।

झारखण्ड प्रदेश में विभिन्न कालों में होते आये भूगर्भिक हलचलों के कारण विभिन्न प्रकार के चट्टानों का निर्माण हुआ है। आज हम झारखण्ड के इन्हीं चट्टानों की उत्पत्ति, इनके इतिहास के प्रश्न को Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna MCQ में हल करेंगे।

TOP 20 Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna MCQ –

Results

#1. लावा के बहाव से जुरैसिक काल में किसका निर्माण हुआ था ?

#2. राजमहल ट्रैम्प तथा दक्कन लावा के चट्टानों के अपक्षयन के कारण इनमें से किसका निर्माण हुआ ?

#3. किस पठार की आग्नेय चट्टान, रूपांतरित चट्टान और अवसादी चट्टान का सम्बन्ध आर्कियनकालीन चट्टान से है ?

#4. किन चट्टानों को 'लौह-अयस्क की श्रृंखला' कहा जाता है ?

#5. राजमहल ट्रैम्प का विस्तार झारखण्ड के किस भाग में हैं ?

#6. राजमहल ट्रैम्प की ऊंचाई कितनी हैं ?

#7. झारखण्ड की चट्टानी संरचना में आर्कियनकालीन चट्टान झारखण्ड के कितने प्रतिशत भू-भाग पर है ?

#8. किस काल में छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र के भूगर्भिक हलचल के कारण राँची-हजारीबाग पठार 3000-3600 फीट ऊँचा उठ गया ?

#9. झारखण्ड के प्रमुख कोयला निक्षेपों का निर्माण किस चट्टान में हुआ हैं ?

#10. विंधयन क्रम की चट्टान मुख्यतः झारखण्ड के किस जिले में पाए जाते हैं ?

#11. झारखण्ड में धारवाड़ क्रम की चट्टान का विस्तार किस जिले में नहीं है ?

#12. मायोसीन काल में पाट क्षेत्र के उत्थान के दौरान पाट क्षेत्र, राँची-हजारीबाग पठार से कितना ऊँचा उठ गया ?

#13. पाट क्षेत्र की ऊंचाई कितनी हैं ?

#14. किस काल में छोटानागपुर की पठारी क्षेत्र में भूगर्भिक हलचलों के कारण पाट क्षेत्र का प्रथम उत्थान हुआ ?

#15. झारखण्ड के किन क्षेत्रों में नवीनतम जलोढ़ निक्षेप का निर्माण हुआ हैं ?

#16. झारखण्ड में गोंडवाना क्रम की चट्टान का विस्तार इनमें से किस क्षेत्र में हुआ हैं ?

#17. किस काल में छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र के भूगर्भिक हलचल के कारण राँची-हजारीबाग पठार 2000 फीट ऊँचा उठ गया ?

#18. निम्न छोटानागपुर पठार की ऊंचाई कितनी हैं ?

#19. राँची पठार की ऊंचाई कितनी हैं ?

#20. झारखण्ड राज्य के किस दिशा में ज्यादातर चट्टानें पाए जाते हैं ?

Finish

Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna MCQ –

लावा के बहाव से जुरैसिक काल में किसका निर्माण हुआ था ?

(a) विंधयन क्रम की चट्टान
(b) राजमहल ट्रैम्प
(c) गोंडवाना क्रम की चट्टान
(d) नवीनतम जलोढ़ निक्षेप

उत्तर ➲ राजमहल ट्रैम्प

राजमहल ट्रैम्प तथा दक्कन लावा के चट्टानों के अपक्षयन के कारण इनमें से किसका निर्माण हुआ ?

(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c) लैटेराइट एवं बॉक्साइट
(d) निकेल एवं मैंगनीज

उत्तर ➲ लैटेराइट एवं बॉक्साइट

किस पठार की आग्नेय चट्टान, रूपांतरित चट्टान और अवसादी चट्टान का सम्बन्ध आर्कियनकालीन चट्टान से है ?

(a) हजारीबाग पठार
(b) राँची का पठार
(c) राजमहल ट्रैप
(d) छोटानागपुर पठार

उत्तर ➲ छोटानागपुर पठार

किन चट्टानों को ‘लौह-अयस्क की श्रृंखला’ कहा जाता है ?

(a) आर्कियनकालीन चट्टान
(b) धारवाड़ क्रम की चट्टान
(c) विंधयन क्रम की चट्टान
(d) गोंडवाना क्रम की चट्टान

उत्तर ➲ धारवाड़ क्रम की चट्टान

राजमहल ट्रैम्प  का विस्तार झारखण्ड के किस भाग में हैं ?

(a) दक्षिण-पूर्व भाग
(b) पश्चिमोत्तर भाग
(c) उत्तर-पूर्वी भाग
(d) पूर्वोत्तर भाग

उत्तर ➲ उत्तर-पूर्वी भाग

biology objective question in hindi - gk biology in hindi

(Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here

राजमहल ट्रैम्प की ऊंचाई कितनी हैं ?

(a) 800-900 मीटर
(b) 500-700 मीटर
(c) 1500-1900 मीटर
(d) 900 – 1100 मीटर

उत्तर ➲ 900 – 1100 मीटर

झारखण्ड की चट्टानी संरचना में आर्कियनकालीन चट्टान झारखण्ड के कितने प्रतिशत भू-भाग पर है ?

(a) 50%
(b) 90%
(c) 40%
(d) 70%

उत्तर ➲ 90 %

किस काल में छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र के भूगर्भिक हलचल के कारण राँची-हजारीबाग पठार 3000-3600 फीट ऊँचा उठ गया ?

(a) मायोसीन काल
(b) प्लायोसीन काल
(c) प्लीस्टोसीन काल
(d) ट्रिओसिन काल

उत्तर ➲ प्लीस्टोसीन काल

झारखण्ड के प्रमुख कोयला निक्षेपों का निर्माण किस चट्टान में हुआ हैं ?

(a) आर्कियनकालीन चट्टान
(b) धारवाड़ क्रम की चट्टान
(c) विंधयन क्रम की चट्टान
(d) गोंडवाना क्रम की चट्टान

उत्तर ➲ गोंडवाना क्रम की चट्टान

विंधयन क्रम की चट्टान मुख्यतः झारखण्ड के किस जिले में पाए जाते हैं ?

(a) साहेबगंज
(b) गढ़वा
(c) गिरिडीह
(d) गुमला

उत्तर ➲ गढ़वा

Science Objective Question in Hindi

(Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड में धारवाड़ क्रम की चट्टान का विस्तार किस जिले में नहीं है ?

(a) पूर्वी सिंहभूम
(b) सरायकेला-खरसावां
(c) पश्चिमी सिंहभूम
(d) गोड्डा

उत्तर ➲ गोड्डा

मायोसीन काल में पाट क्षेत्र के उत्थान के दौरान पाट क्षेत्र, राँची-हजारीबाग पठार से कितना ऊँचा उठ गया ?

(a) 4000 फीट
(b) 8000 फीट
(c) 3000 फीट
(d) 1000 फीट

उत्तर ➲ 1000 फीट

पाट क्षेत्र की ऊंचाई कितनी हैं ?

(a) 400 मीटर
(b) 800 मीटर
(c) 900 मीटर
(d) 1000 मीटर

उत्तर ➲ 900 मीटर

किस काल में छोटानागपुर की पठारी क्षेत्र में भूगर्भिक हलचलों के कारण पाट क्षेत्र का प्रथम उत्थान हुआ ?

(a) प्लायोसीन काल
(b) प्लीस्टोसीन काल
(c) मायोसीन काल
(d) ट्रिओसिन काल

उत्तर ➲ मायोसीन काल

झारखण्ड के किन क्षेत्रों में नवीनतम जलोढ़ निक्षेप का निर्माण हुआ हैं ?

(a) राजमहल के पश्चिमी क्षेत्रों, मयूराक्षी नदी की निचली घाटी तथा शंख नदी घाटी
(b) राजमहल के पूर्वी क्षेत्रों, सोन नदी की निचली घाटी तथा स्वर्णरेखा नदी घाटी
(c) राजमहल के पूर्वी क्षेत्रों, स्वर्णरेखा नदी की निचली घाटी तथा सोन नदी घाटी
(d) राजमहल के पश्चिमी क्षेत्रों, दामोदर नदी की निचली घाटी तथा उत्तरी कोयल नदी घाटी

उत्तर ➲ राजमहल के पूर्वी क्षेत्रों, स्वर्णरेखा नदी की निचली घाटी तथा सोन नदी घाटी

Biology GK Objective Question

(Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड में गोंडवाना क्रम की चट्टान का विस्तार इनमें से किस क्षेत्र में हुआ हैं ?

(a) पलामू
(b) गिरिडीह
(c) गोड्डा
(d) गुमला

उत्तर ➲ गिरिडीह

किस काल में छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र के भूगर्भिक हलचल के कारण राँची-हजारीबाग पठार 2000 फीट ऊँचा उठ गया ?

(a) मायोसीन काल
(b) प्लीस्टोसीन काल
(c) प्लायोसीन काल
(d) ट्रिओसिन काल

उत्तर ➲ प्लायोसीन काल

निम्न छोटानागपुर पठार की ऊंचाई कितनी हैं ?

(a) 400 मीटर
(b) 800 मीटर
(c) 300 मीटर
(d) 1000 मीटर

उत्तर ➲ 300 मीटर

राँची पठार की ऊंचाई कितनी हैं ?

(a) 600 मीटर
(b) 800 मीटर
(c) 900 मीटर
(d) 1000 मीटर

उत्तर ➲ 600 मीटर

झारखण्ड राज्य के किस दिशा में ज्यादातर चट्टानें पाए जाते हैं ?

(a) दक्षिण-पश्चिम दिशा
(b) पूर्वोत्तर दिशा
(c) पूर्व-पश्चिम दिशा
(d) उत्तर-दक्षिण दिशा

उत्तर ➲ पूर्व-पश्चिम दिशा

झारखण्ड भूगोल के महत्वपूर्ण MCQ –

झारखण्ड के एग्जाम के लिए Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna का अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Jharkhand GK को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले झारखण्ड के Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Jharkhand GK टेस्ट में Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna को Cover किया गया है।

अगर आपको Biology के इस Post “Jharkhand ki bhugarbhik sanrachna (झारखण्ड की भूगर्भिक संरचना)” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

झारखण्ड के बारे में और जानने के लिए यहाँ click करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here