Endocrine Gland MCQ in Hindi – अंतः स्रावी ग्रंथि Quiz के Science Question Answer के Test देकर आप (अंतः स्रावी ग्रंथि) Endocrine Gland के MCQ in Hindi के Objective Question को आसानी से solve कर पायेंगे।
Endocrine Gland MCQ in Hindi –
Results
#1. अग्नाशय (Pancreas) से निकलने वाला एंजाइम (enzymes) इनमें से कौन सा नहीं है ?
- अग्नाशय (Pancreas) से अग्नाशय रस (pancreatic juice) का स्राव होता है।
- अग्नाशय (Pancreas) से निकलने वाला अग्नाशय रस (pancreatic juice), Pancreatic Duct द्वारा छोटी आंत तक पहुँचता है।
- अग्नाशय प्रतिदिन 1 लीटर अग्नाशय रस का निर्माण करता है। इस रस को छोटी आंत में भेज दिया जाता है।
- अग्नाशय रस में 3 मुख्य एंजाइम पाए जाते हैं – –
- ट्रिप्सिन (trypsin) – यह प्रोटीन का पाचन करता है। प्रोटीन को पहले पेप्टाइड (peptide) में बदलता है फिर एमिनो अम्ल (amino acid) में बदलता है।
- लाइपेज (lipase) – यह वसा (fat) का पाचन करता है। वसा को वसीय अम्ल (fatty acid) में बदलता है।
- एमाइलेस (amylase) – यह स्टार्च (starch) का पाचन करता है। स्टार्च (starch) को माल्टोस (maltose) में बदलता है।
#2. अग्नाशय रस (pancreatic juice) में पाया जाने वाला कौन सा एंजाइम (enzymes) वसा का पायसीकरण (emulsification) करता है ?
- पायसीकरण = वसा अथवा वसीय अम्लों को छोटे टुकड़ों में तोड़ना।
- अग्नाशय रस में 3 मुख्य एंजाइम (enzymes) पाए जाते हैं –
- ट्रिप्सिन (trypsin) – यह प्रोटीन का पाचन करता है। प्रोटीन को पहले पेप्टाइड (peptide) में बदलता है फिर एमिनो अम्ल (amino acid) में बदलता है।
- लाइपेज (lipase) – यह वसा (fat) का पाचन करता है। वसा को वसीय अम्ल (fatty acid) में बदलता है।
- एमाइलेस (amylase) – यह स्टार्च (starch) का पाचन करता है। स्टार्च (starch) को माल्टोस (maltose) में बदलता है।
#3. इनमें से कौन सा अंग मिश्रित ग्रंथि (mixed gland) है ?
- अग्नाशय (pancreas) एक मिश्रित ग्रंथि (mixed gland) है।
- अग्नाशय (pancreas) में बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine gland) तथा अंतःस्रावी ग्रंथि (endocrine gland) दोनों पाए जाते हैं।
- अग्नाशय (pancreas) में उपस्थित बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine gland) अग्नाशय वाहिनी (pancreatic duct) के द्वारा पाचन एंजाइम को ग्रहणी (duodenum) में स्रावित करता है जो भोजन के पाचन में मदद करता है तथा अंतःस्रावी ग्रंथि (endocrine gland) रक्त में इंसुलिन और ग्लूकागन (insulin and glucagon) हार्मोन को स्रावित करता है जो हमारे रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को नियंत्रित रखता है।
- अग्नाशय नली (Pancreatic Duct) और पित्त नली (Bile Duct) जहाँ एक साथ जुड़ती है उस नली को Hepato pancreatic duct कहा जाता है।
- अग्नाशय से जो pancreatic juice अग्नाशय रस निकलता है उसे ‘पूर्ण पाचक रस’ (complete digestive juice) भी कहते है।
- अग्नाशय (pancreas) पत्तिनुमा आकार (leaf-like structure) का होता है।
- Insulin, Hyperglycemia (मतलब blood sugar level ज्यादा) बढ़ने से रोकता है।
- Glucagon, Hypoglycemia (मतलब blood sugar level ज्यादा) गिरने से रोकता है।
- मधुमेह बीमारी इन्सुलिन hormone की कमी से होती है।
- अग्नाशय (pancreas) के Endocrine Part जिस कोशिकाओं (Cells) से बने होते हैं उनको Islets of Langerhans के नाम से जाना जाता हैं।
- Islets of Langerhans, pancreas में पाए जाते हैं।
#4. अग्नाशय (pancreas) में किस कोशिका (Cell) से Insulin का स्राव होता है ?
- Pancreatic cell में मुख्यतः 4 प्रकार की कोशिका (cell) पाई जाती है – Alpha cells, Beta cells, Gamma cells, F-cells
- Alpha cell से Glucagon निकलता है तथा Beta cell से Insulin निकलता है।
#5. हमारे शरीर में सबसे बड़ी (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथी कौन सी है ?
बहिःस्रावी ग्रंथी (exocrine gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे एंजाइम या रस (juice) स्रावित होता है (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथी कहलाती है।
- एंजाइम या रस (juice) नलिका के द्वारा स्रावित होने के कारण (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथी को (duct gland) नलिका युक्त ग्रंथी भी कहते है। उदहारण – यकृत (Liver)
अंतः स्रावी ग्रंथी (endocrine gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे होर्मोन्स स्रावित होता है (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी कहलाती है।
- होर्मोन्स बिना नलिका के स्रावित होने के कारण (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी को (ductless gland) नलिका रहित ग्रंथी भी कहते है।
- होर्मोन्स सीधे रक्त में मिश्रित हो जाते हैं। उदहारण – अधिवृक्क ( Adrena)
मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे एंजाइम या रस (juice) तथा होर्मोन्स (hormones) दोनों स्रावित होते हैं मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) कहलाते हैं। उदहारण – अग्न्याशय (Pancreas)
हमारे शरीर में सबसे बड़ी (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथी यकृत (Liver) है।
सबसे पहले खोजा जाने वाला हॉर्मोन सेक्रेटिन (Secretin) है।
हॉर्मोन की खोज सबसे पहले E.H. Starling in 1902 ने की थी।
#6. ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का निर्माण कहाँ होता है ?
हमारे मस्तिष्क में मुख्य रूप से तीन अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – हाइपोथैलमस (Hypothalamus), पीनियल ग्रंथि (pineal gland), पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland)
हाइपोथैलमस (Hypothalamus) –
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) थैलमस के नीचे और मष्तिष्क के स्टेम के ऊपर स्थित होता है।
- हाइपोथैलमस शरीर की “मास्टर ग्रंथि” पीयूष ग्रंथि को नियंत्रित करती है। इसलिए इसे super master gland भी बोला जाता है।
- यह (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी को तंत्रिका तंत्र (nervous system) से जोड़ता है।
- ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का निर्माण हाइपोथैलमस (Hypothalamus) में होता है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) में ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का निर्माण Neurosecretory cells के द्वारा होती है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) शरीर का तापमान, भूख और प्यास को नियंत्रित करता है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) से ऑक्सीटोसिन (oxytocin) तथा डोपामाइन (Dopamine) hormone स्रावित होते हैं।
- ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का रक्त में स्राव Pituitary gland (पीयूष ग्रन्थि) के द्वारा होता है।
#7. ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हॉर्मोन का रक्त में स्राव किस ग्रंथि के द्वारा होता है ?
- ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का रक्त में स्राव Pituitary gland (पीयूष ग्रन्थि) के द्वारा होता है।
- Oxytocin हॉर्मोन का निर्माण Hypothalamus में होता है मगर यह संग्रहित Pituitary gland में होता है।
- Love hormone ऑक्सीटोसिन (oxytocin) को कहते हैं।
- Oxytocin = trust, romantic attachment and mother–infant bonding.
- Happiness hormone डोपामाइन (Dopamine) को कहते हैं।
- Dopamine = feelings of pleasure; reward, which motivates to repeat a specific behavior.
#8. happiness hormone किसे कहते हैं ?
- Love hormone ऑक्सीटोसिन (oxytocin) को कहते हैं।
- Oxytocin = trust, romantic attachment and mother–infant bonding.
- Happiness hormone डोपामाइन (Dopamine) को कहते हैं।
- Dopamine = feelings of pleasure; reward, which motivates to repeat a specific behavior.
#9. मानव शरीर में सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी कौन सी है ?
- मानव शरीर में सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी पीनियल ग्रंथि (pineal gland ) है।
- यह ग्रंथि मस्तिष्क में उपस्थित होती है।
#10. किस ग्रंथि को third eye तीसरी आँख कहा जाता है ?
- पीनियल ग्रंथि (pineal gland) को (third eye) तीसरी आँख कहा जाता है।
- अगर किसी की ऑंखें ना हो फिर भी वह (pineal gland) पीनियल ग्रंथि के कारण प्रकाश की चमक देख सकता है।
#11. पीनियल ग्रंथि (pineal gland) से निकलने वाले हॉर्मोन का नाम क्या है ?
- पीनियल ग्रंथि (pineal gland) से निकलने वाले हॉर्मोन का नाम मेलाटोनिन (Melatonin) है।
- इसे Sleep Hormones के नाम से जानते हैं।
- इसे (Hormone of Darkness) भी कहा जाता है।
- इस हॉर्मोन का स्राव अँधेरे में सोते समय होता है जिससे हमें नींद आती है।
- यह हॉर्मोन हमारे Sleep Cycle (सोने-जागने का चक्र) को नियंत्रित करता है।
#12. मानव शरीर में दूसरी सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी कौन सी है ?
- मानव शरीर में दूसरी सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) है।
- Pituitary Gland, हाइपोथैलमस (Hypothalamus) से जुड़ा होता है।
- यह मस्तिष्क में स्थित होता है।
#13. Master Gland किसे कहते है ?
- Master Gland, पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) को कहते हैं।
- पियूष ग्रंथि को Hypophysis भी कहते है।
- पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) दो खण्डों (lobes) से मिलकर बनी होती है – अग्र पीयूषिका (anterior pituitary), पश्च पीयूषिका (posterior pituitary)
अग्र पीयूषिका (anterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- Growth Hormones – (cell division and growth) कोशिका विभाजन और वृद्धि को बढ़ाता है।
- प्रोलैक्टिन (Prolactin) – दूध वृद्धि में सहायता करता है।
- (TSH) Thyroid Stimulating Hormone
- Adrenocorticotropic Hormone
- (FSH) Follicle Stimulating Hormones – विकास, वृद्धि, यौवनारम्भ, प्रजनन को नियंत्रित करता है।
- (LH) Luteinizing Hormone – महिलाओं में यह ovulation ओवुलेशन को तथा पुरुषों में यह testosterone को उत्तेजित करता है।
पश्च पीयूषिका (posterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- Oxytocin – बच्चे के जन्म के दौरान गर्भाशय (uterus) के संकुचन में सहायता करता है।
- Vasopressin/Antidiuretic hormone – रक्त में पानी, ग्लूकोस, लवण का विनियमन (regulation) करता है।
Prolactin (प्रोलैक्टिन) वह हॉर्मोन हैं जो दूध के स्रावण में मदद करता है।
#14. इनमें से कौन सा Gland (ग्रंथि) वृद्धि हार्मोन (Growth Hormones) का स्राव करती है?
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) –
- मानव शरीर में दूसरी सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) है।
- Pituitary Gland, हाइपोथैलमस (Hypothalamus) से जुड़ा होता है।
- यह मस्तिष्क में स्थित होता है।
- Master Gland, पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) को कहते हैं।
- पियूष ग्रंथि को Hypophysis भी कहते है।
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) (Pituitary Gland) दो खण्डों (lobes) से मिलकर बनी होती है – अग्र पीयूषिका (anterior pituitary), पश्च पीयूषिका (posterior pituitary)
अग्र पीयूषिका (anterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- Growth Hormones – (cell division and growth) कोशिका विभाजन और वृद्धि को बढ़ाता है।
- प्रोलैक्टिन (Prolactin) – दूध वृद्धि में सहायता करता है।
- (TSH) Thyroid Stimulating Hormone
- (ACTH) Adrenocorticotropic Hormone
- (FSH) Follicle Stimulating Hormones – विकास, वृद्धि, यौवनारम्भ, प्रजनन को नियंत्रित करता है।
- (LH) Luteinizing Hormone – महिलाओं में यह ovulation ओवुलेशन को तथा पुरुषों में यह testosterone को उत्तेजित करता है।
पश्च पीयूषिका (posterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) – बच्चे के जन्म के दौरान गर्भाशय (uterus) के संकुचन में सहायता करता है।
- Vasopressin/Antidiuretic hormone – रक्त में पानी, ग्लूकोस, लवण का विनियमन (regulation) करता है।
Prolactin (प्रोलैक्टिन) वह हॉर्मोन हैं जो दूध के स्रावण में मदद करता है।
#15. वह हॉर्मोन जो दूध के स्रावण में मदद करता है ?
- Prolactin (प्रोलैक्टिन) वह हॉर्मोन हैं जो दूध के स्रावण में मदद करता है।
#16. ए. सी. टी. एच. (ACTH) हार्मोन का स्राव इनमें से किससे होता है ?
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) दो खण्डों (lobes) से मिलकर बनी होती है – अग्र पीयूषिका (anterior pituitary), पश्च पीयूषिका (posterior pituitary)
अग्र पीयूषिका (anterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- Growth Hormones – (cell division and growth) कोशिका विभाजन और वृद्धि को बढ़ाता है।
- प्रोलैक्टिन (Prolactin) – दूध वृद्धि में सहायता करता है।
- (TSH) Thyroid Stimulating Hormone
- (ACTH) Adrenocorticotropic Hormone
- (FSH) Follicle Stimulating Hormones – विकास, वृद्धि, यौवनारम्भ, प्रजनन को नियंत्रित करता है।
- (LH) Luteinizing Hormone – महिलाओं में यह ovulation ओवुलेशन को तथा पुरुषों में यह testosterone को उत्तेजित करता है।
पश्च पीयूषिका (posterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) – बच्चे के जन्म के दौरान गर्भाशय (uterus) के संकुचन में सहायता करता है।
- Vasopressin/Antidiuretic hormone – रक्त में पानी, ग्लूकोस, लवण का विनियमन (regulation) करता है।
#17. पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) से हार्मोनों के रिसाव को इनमें से कौन नियंत्रित करता है ?
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) थैलमस के नीचे और मष्तिष्क के स्टेम के ऊपर स्थित होता है।
- हाइपोथैलमस शरीर की “मास्टर ग्रंथि” पीयूष ग्रंथि को नियंत्रित करती है। इसलिए इसे super master gland भी बोला जाता है।
- यह (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी को तंत्रिका तंत्र (nervous system) से जोड़ता है।
#18. वह कौन सी ग्रंथि है जो "Butterfly-shaped or H-shaped" के आकार की होती है ?
हमारे गले (Throat) में मुख्य रूप से दो अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland), पैराथाइरॉइड (Parathyroid)
अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) –
- Thyroid Gland वह ग्रंथि है जो “Butterfly-shaped or H-shaped” के आकार की होती है।
- यह गले में उपस्थित Larynx (voice box) या Adam’s apple के नीचे उपस्थित होता है।
- Thyroid शरीर के चयापचय (Metabolism) को नियंत्रित करता है।
Thyroid Gland से निकलने वाले हॉर्मोन –
- T4 (THYROXINE) – यह पाचन, हृदय और मांसपेशियों के कार्य, मस्तिष्क के विकास और हड्डियों के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- T3 (TRIIODOTHYRONINE) – Metabolism, शरीर के तापमान और हृदय गति में सहायक।
- CALCITONIN – रक्त में कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तर पर नियंत्रण
Calcitonin हॉर्मोन का निर्माण Thyroid Gland के Parafollicular cells जिन्हे C-cell कहते है उनके द्वारा होता है।
Tyrosine ऐसा amino acid है जो Thyroid में पाया जाता है।
#19. मानव शरीर में सबसे बड़ी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी कौन सी है ?
#20. पैराथाइरॉइड ग्रंथि की कितनी संख्या होती है ?
- हमारे गले (Throat) में मुख्य रूप से दो अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland), पैराथाइरॉइड (Parathyroid)
- पैराथाइरॉइड ग्रंथि (Parathyroid Gland) की संख्या 4 होती है।
- यह गले में उपस्थित Thyroid Gland के back side में होती है।
#21. पैराथाइरॉइड ग्रंथि (Parathyroid Gland) कौन सा हॉर्मोन स्रावित करता है ?
- (Parathyroid Gland) पैराथाइरॉइड ग्रंथि [Parathormone (PTH)] पैराथोर्मोन हॉर्मोन स्रावित करता है।
- यह हॉर्मोन रक्त में कैल्शियम के स्तर को गिरने पर उसे बढ़ाता है।
#22. हमारे शरीर का वह कौन सा तत्त्व है जिसका अपना एक नियंत्रण तंत्र (control system), पैराथाइरॉइड ग्रंथि होता है ?
- हमारे शरीर के तत्त्व कैल्शियम (Calcium) का अपना एक नियंत्रण तंत्र (control system), पैराथाइरॉइड ग्रंथि होता है।
- पैराथाइरॉइड ग्रंथि (Parathyroid Gland) में रक्त की आपूर्ति inferior thyroid arteries द्वारा होती है।
#23. वह कौन सी ग्रंथि है जो उम्र बढ़ने के साथ घटती जाती है और बुढ़ापे में अंततः गायब हो जाती है ?
- अंतः स्रावी ग्रंथी थाइमस (Thymus) हमारे छाती (Chest) में पाई जाती है।
- थाइमस (Thymus) वह अंतः स्रावी ग्रंथि है जो उम्र बढ़ने के साथ घटती जाती है और बुढ़ापे में अंततः गायब हो जाती है।
- यह धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ वसा में परिवर्तित हो जाती है।
- शरीर में यह हृदय के आगे और Sternum के पीछे होता है।
- थाइमस (Thymus) प्रतिरक्षा प्रणाली का एक विशेष लिम्फोइड अंग है।
- थाइमस हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- थाइमस (Thymus) ग्रंथि से निकलने वाले हॉर्मोन –
- THYMOSIN = T-Cell के विकास (Development) और उत्पादन (Production) के लिए महत्वपूर्ण
- THYMOPOIETIN = यह T-Cell के विभेदन (differentiation) के लिए प्रेरित करता है।
#24. T-lymphocytes का निर्माण कहां होता है ?
- थाइमस (Thymus) T-lymphocytes का निर्माण करता है।
- Lymphocyte, WBC के अनेक प्रकारों में से एक है जिसका कार्य शरीर में antibody का निर्माण करना होता है। यह हमारे शरीर को immunity प्रदान करता है।
- Lymphocyte दो प्रकार के होते हैं = B-lymphocytes और T-lymphocytes
- T-lymphocytes का निर्माण (Thymus) थाइमस में होता है।
- B-lymphocytes का निर्माण Bone Marrow में होता है।
#25. किस gland को suprarenal glands कहा जाता है ?
- गुर्दे (kidney) के ऊपर पाए जाने के कारण इसे suprarenal glands भी कहा जाता है।
- अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) की संख्या 2 होती है।
- अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) दो परतों में विभाजित रहते हैं –
- Outer part – (Adrenal Cortex) अधिवृक्क कोर्टेक्स 80%
- Inner part – (Adrenal Medulla) अधिवृक्क मेडुला 20%
- Adrenal Gland की सुरक्षा के लिए उसके चारो तरफ एक परत होती है जिसे Capsule कहा जाता है। यह कैप्सूल Adipose tissue की बनी होती है।
#26. इनमें से किसे Life saving gland कहते हैं ?
- Life saving gland Adrenal Gland होती है।
#27. Cortisol (Corticosteroid) हॉर्मोन इनमें से किससे निकलता है ?
- Life saving gland Adrenal Gland होती है।
- Cortisol (Corticosteroid) हॉर्मोन (Adrenal Cortex) अधिवृक्क कोर्टेक्स से निकलता है।
- इसे steroid hormones भी कहा जाता है।
#28. Flight and Fight हॉर्मोन किसे कहते है ?
- Flight and Fight हॉर्मोन Adrenaline को कहते हैं।
- इसे epinephrine भी कहा जाता है।
#29. epinephrine (adrenaline) हॉर्मोन का स्राव कहाँ से होता है ?
- Epinephrine (adrenaline) हॉर्मोन Adrenal Medulla से निकलता है।
#30. Norepinephrine (noradrenaline) हॉर्मोन का स्राव कहाँ से होता है ?
- Norepinephrine (noradrenaline) हॉर्मोन Adrenal Medulla से निकलता है।
#31. Emergency hormone किस hormone को कहते है ?
- epinephrine (adrenaline) तथा Norepinephrine (noradrenaline) को emergency hormone कहते हैं।
- इस हॉर्मोन का स्राव (Fear) भय में, (Fight) लड़ने में, (Flight) खतरे से बचने के लिए तैयार होने की प्रक्रिया में होता है।
- Adrenal Medulla को 3F gland कहते हैं।
#32. Mineralocorticoids हॉर्मोन का स्राव कहाँ से होता है ?
- Mineralocorticoids हॉर्मोन का स्राव Adrenal Cortex से होता है।
- यह हमारे शरीर में salt की मात्रा को control करता है। इसका दूसरा नाम Aldosterone है।
#33. इनमें से कौन सा हॉर्मोन Blood Pressure को control करता है ?
- Mineralocorticoids हॉर्मोन का स्राव Adrenal Cortex से होता है।
- यह हमारे शरीर में salt की मात्रा को control करता है। इसका दूसरा नाम Aldosterone है।
- Mineralocorticoids hormone (Aldosterone) blood pressure को control करता है।
#34. Stress hormone किसे कहते हैं ?
- जब हमारे शरीर को Glucose की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो Glucocorticoids hormone Tissue/organ को Glucose भेजता है तथा Stress को control करता है।
- इसे Cortisol भी कहते हैं।
- Glucocorticoids hormone (Cortisol) को Stress hormone कहते हैं।
(Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि
बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे एंजाइम या रस (juice) स्रावित होता है (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथि कहलाती है।
- एंजाइम या रस (juice) नलिका के द्वारा स्रावित होने के कारण (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथि को (duct gland) नलिका युक्त ग्रंथि भी कहते है।
अंतः स्रावी ग्रंथि (endocrine gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे होर्मोन्स स्रावित होता है (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि कहलाती है।
- होर्मोन्स बिना नलिका के स्रावित होने के कारण (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि को (ductless gland) नलिका रहित ग्रंथि भी कहते है। होर्मोन्स सीधे रक्त में मिश्रित हो जाते हैं।
मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) –
- ऐसी ग्रंथि (gland) जिनसे एंजाइम या रस (juice) तथा होर्मोन्स (hormones) दोनों स्रावित होते हैं मिश्रित ग्रंथि (Mixed Gland) कहलाते हैं।
हमारे शरीर में सबसे बड़ी (exocrine gland) बहिःस्रावी ग्रंथि यकृत (Liver) है।
सबसे पहले खोजा जाने वाला हॉर्मोन सेक्रेटिन (Secretin) है। हॉर्मोन की खोज सबसे पहले E.H. Starling in 1902 ने की थी।
हमारे मस्तिष्क में मुख्य रूप से तीन अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – हाइपोथैलमस (Hypothalamus), पीनियल ग्रंथि (pineal gland), पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland)
हाइपोथैलमस (Hypothalamus) –
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) थैलमस के नीचे और मष्तिष्क के स्टेम के ऊपर स्थित होता है।
- हाइपोथैलमस शरीर की “मास्टर ग्रंथि” पीयूष ग्रंथि को नियंत्रित करती है। इसलिए इसे super master gland भी बोला जाता है।
- यह (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि को तंत्रिका तंत्र (nervous system) से जोड़ता है।
- ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का निर्माण हाइपोथैलमस (Hypothalamus) में होता है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) में ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का निर्माण Neurosecretory cells के द्वारा होती है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) शरीर का तापमान, भूख और प्यास को नियंत्रित करता है।
- हाइपोथैलमस (Hypothalamus) से ऑक्सीटोसिन (oxytocin) तथा डोपामाइन (Dopamine) hormone स्रावित होते हैं।
- ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हॉर्मोन का रक्त में स्राव Pituitary gland (पीयूष ग्रन्थि) के द्वारा होता है।
- Oxytocin हॉर्मोन का निर्माण Hypothalamus में होता है मगर यह संग्रहित Pituitary gland में होता है।
- Love hormone ऑक्सीटोसिन (oxytocin) को कहते हैं।
- Oxytocin = trust, romantic attachment and mother–infant bonding.
- Happiness hormone डोपामाइन (Dopamine) को कहते हैं।
- Dopamine = feelings of pleasure; reward, which motivates to repeat a specific behavior.
पीनियल ग्रंथि (pineal gland) –
- मानव शरीर में सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि पीनियल ग्रंथि (pineal gland ) है।
- यह ग्रंथि मस्तिष्क में उपस्थित होती है।
- पीनियल ग्रंथि (pineal gland) को (third eye) तीसरी आँख कहा जाता है।
- अगर किसी की ऑंखें ना हो फिर भी वह (pineal gland) पीनियल ग्रंथि के कारण प्रकाश की चमक देख सकता है।
- पीनियल ग्रंथि (pineal gland) से निकलने वाले हॉर्मोन का नाम मेलाटोनिन (Melatonin) है।
- इसे Sleep Hormones के नाम से जानते हैं।
- इसे (Hormone of Darkness) भी कहा जाता है।
- इस हॉर्मोन का स्राव अँधेरे में सोते समय होता है जिससे हमें नींद आती है।यह हॉर्मोन हमारे Sleep Cycle (सोने-जागने का चक्र) को नियंत्रित करता है।
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) –
- मानव शरीर में दूसरी सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथी पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) है।
- Pituitary Gland, हाइपोथैलमस (Hypothalamus) से जुड़ा होता है।
- यह मस्तिष्क में स्थित होता है।
- Master Gland, पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) को कहते हैं। पियूष ग्रंथि को Hypophysis भी कहते है।
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) दो खण्डों (lobes) से मिलकर बनी होती है – अग्र पीयूषिका (anterior pituitary), पश्च पीयूषिका (posterior pituitary)
अग्र पीयूषिका (anterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- Growth Hormones – (cell division and growth) कोशिका विभाजन और वृद्धि को बढ़ाता है।
- प्रोलैक्टिन (Prolactin) – दूध वृद्धि में सहायता करता है। Prolactin (प्रोलैक्टिन) वह हॉर्मोन हैं जो दूध के स्रावण में मदद करता है।
- (TSH) Thyroid Stimulating Hormone
- (ACTH) Adrenocorticotropic Hormone
- (FSH) Follicle Stimulating Hormones – विकास, वृद्धि, यौवनारम्भ, प्रजनन को नियंत्रित करता है।
- (LH) Luteinizing Hormone – महिलाओं में यह ovulation ओवुलेशन को तथा पुरुषों में यह testosterone को उत्तेजित करता है।
पश्च पीयूषिका (posterior pituitary) से निकलने वाले Hormones –
- ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) – बच्चे के जन्म के दौरान गर्भाशय (uterus) के संकुचन में सहायता करता है।
- Vasopressin/Antidiuretic hormone – रक्त में पानी, ग्लूकोस, लवण का विनियमन (regulation) करता है।
अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) –
- हमारे गले (Throat) में मुख्य रूप से दो अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland), पैराथाइरॉइड (Parathyroid)
- Thyroid Gland वह ग्रंथि है जो “Butterfly-shaped or H-shaped” के आकार की होती है।
- यह गले में उपस्थित Larynx (voice box) या Adam’s apple के नीचे उपस्थित होता है।
- Thyroid शरीर के चयापचय (Metabolism) को नियंत्रित करता है।
Thyroid Gland से निकलने वाले हॉर्मोन-
- T4 (THYROXINE) – यह पाचन, हृदय और मांसपेशियों के कार्य, मस्तिष्क के विकास और हड्डियों के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- T3 (TRIIODOTHYRONINE) – Metabolism, शरीर के तापमान और हृदय गति में सहायक।
- CALCITONIN – रक्त में कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तर पर नियंत्रण
Calcitonin हॉर्मोन का निर्माण Thyroid Gland के Parafollicular cells जिन्हे C-cell कहते है उनके द्वारा होता है।
Tyrosine ऐसा amino acid है जो Thyroid में पाया जाता है।
पैराथाइरॉइड (Parathyroid) –
- हमारे गले (Throat) में मुख्य रूप से दो अंतः स्रावी ग्रंथियां पाई जाती हैं – अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland), पैराथाइरॉइड (Parathyroid)
- (Parathyroid Gland) पैराथाइरॉइड ग्रंथि की संख्या 4 होती है।
- यह गले में उपस्थित Thyroid Gland के back side में होती है।
- (Parathyroid Gland) पैराथाइरॉइड ग्रंथि [Parathormone (PTH)] पैराथोर्मोन हॉर्मोन स्रावित करता है।
- यह हॉर्मोन रक्त में कैल्शियम के स्तर को गिरने पर उसे बढ़ाता है।
- हमारे शरीर के तत्त्व कैल्शियम (Calcium) का अपना एक नियंत्रण तंत्र (control system), पैराथाइरॉइड ग्रंथि होता है। (Parathyroid Gland) पैराथाइरॉइड ग्रंथि में रक्त की आपूर्ति inferior thyroid arteries द्वारा होती है।
थाइमस (Thymus) –
- अंतः स्रावी ग्रंथी थाइमस (Thymus) हमारे छाती (chest) में पाई जाती है।
- थाइमस (Thymus) वह अंतः स्रावी ग्रंथि है जो उम्र बढ़ने के साथ घटती जाती है और बुढ़ापे में अंततः गायब हो जाती है।
- यह धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ वसा में परिवर्तित हो जाती है।
- शरीर में यह हृदय के आगे और Sternum के पीछे होता है।
- थाइमस (Thymus) प्रतिरक्षा प्रणाली का एक विशेष लिम्फोइड अंग है।
- थाइमस हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
थाइमस (Thymus) ग्रंथि से निकलने वाले हॉर्मोन –
- THYMOSIN = T-Cell के विकास (Development) और उत्पादन (Production) के लिए महत्वपूर्ण
- THYMOPOIETIN = यह T-Cell के विभेदन (differentiation) के लिए प्रेरित करता है।
- थाइमस (Thymus) T-lymphocytes का निर्माण करता है।
- Lymphocyte, WBC के अनेक प्रकारों में से एक है जिसका कार्य शरीर में antibody का निर्माण करना होता है। यह हमारे शरीर को immunity प्रदान करता है।
- Lymphocyte दो प्रकार के होते हैं = B-lymphocytes और T-lymphocytes
- T-lymphocytes का निर्माण (Thymus) थाइमस में होता है।
- B-lymphocytes का निर्माण Bone Marrow में होता है।
अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) –
- गुर्दे (kidney) के ऊपर पाए जाने के कारण इसे suprarenal glands भी कहा जाता है।
- अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) की संख्या 2 होती है।
- अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Gland) दो परतों में विभाजित रहते हैं –
- Outer part – (Adrenal Cortex) अधिवृक्क कोर्टेक्स 80%
- Inner part – (Adrenal Medulla) अधिवृक्क मेडुला 20%
- Adrenal Gland की सुरक्षा के लिए उसके चारो तरफ एक परत होती है जिसे Capsule कहा जाता है। यह कैप्सूल Adipose tissue की बनी होती है।
- Life saving gland Adrenal Gland होती है।
- Cortisol (Corticosteroid) हॉर्मोन Adrenal Cortex अधिवृक्क कोर्टेक्स से निकलता है। इसे steroid hormones भी कहा जाता है।
अधिवृक्क मेडुला (Adrenal Medulla) से निकलने वाले हॉर्मोन –
- Flight and Fight हॉर्मोन Adrenaline को कहते हैं।
- इसे Epinephrine भी कहा जाता है।
- Epinephrine (adrenaline) हॉर्मोन Adrenal Medulla से निकलता है।
- Norepinephrine (noradrenaline) हॉर्मोन Adrenal Medulla से निकलता है।
- epinephrine (adrenaline) तथा Norepinephrine (noradrenaline) को emergency hormone कहते हैं।
- इस हॉर्मोन का स्राव (Fear) भय में, (Fight) लड़ने में, (Flight) खतरे से बचने के लिए तैयार होने की प्रक्रिया में होता है।
- Adrenal Medulla को 3F gland कहते हैं।
अधिवृक्क कोर्टेक्स (Adrenal Cortex) से निकलने वाले हॉर्मोन –
- Mineralocorticoids hormone – यह हमारे शरीर में salt की मात्रा को control करता है। इसका दूसरा नाम Aldosterone है।
- Mineralocorticoids hormone (Aldosterone) blood pressure को control करता है।
- Glucocorticoids hormone – जब हमारे शरीर को Glucose की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तो यह Tissue/organ को Glucose भेजता है तथा Stress को control करता है।
- इसे Cortisol भी कहते हैं।
- Glucocorticoids hormone (Cortisol) को Stress hormone कहते हैं।
जननपिंड (Gonad) –
Sex Hormone – Sexual Characteristics को develop करता है।
Androgens – Male Sex Hormone
Estrogen – Female Sex Hormone
जननपिंड (Gonad) महिलाओं में (Ovaries) अंडाशय से बना होता है तथा पुरुषों में (Gonad) जाननपिंड वृषण (testes) से बना होता है।
estrogen and progesterone (Ovaries) अंडाशय से निकलने वाले हॉर्मोन हैं।
Androgens and Estrogen का स्राव अधिवृक्क ग्रन्थि (Adrenal Glands) के द्वारा भी होता है।
Testosterone वृषण (testes) से निकलने वाले हॉर्मोन हैं। वृषण (testes) त्वचा की एक थैली के अंदर होते हैं इस थैली को वृषण कोष (Scrotum) कहा जाता है।
अग्नाशय (Pancreas) –
अग्नाशय रस (pancreatic juice) का स्राव अग्नाशय (Pancreas) से होता है।
अग्नाशय रस (pancreatic juice) जो अग्नाशय (Pancreas) से निकलता है वह Pancreatic Duct द्वारा छोटी आंत तक पहुँचता है।प्रतिदिन अग्नाशय द्वारा 1 लीटर अग्नाशय रस का निर्माण किया जाता है तथा इस रस को छोटी आंत में भेज दिया जाता है।
अग्नाशय रस में पाए जाने वाले 3 मुख्य एंजाइम – लाइपेज (lipase), ट्रिप्सिन (trypsin), एमाइलेस (amylase)
- ट्रिप्सिन (trypsin) – ट्रिप्सिन (trypsin) प्रोटीन का पाचन करता है। ट्रिप्सिन (trypsin) पहले प्रोटीन को पेप्टाइड (peptide) में तथा बाद में एमिनो अम्ल (amino acid) में बदलता है।
- लाइपेज (lipase) – लाइपेज (lipase) वसा (fat) का पाचन करता है। लाइपेज (lipase) वसा को वसीय अम्ल (fatty acid) में बदल देता है।
- एमाइलेस (amylase) – एमाइलेस (amylase) स्टार्च (starch) का पाचन करता है। एमाइलेस (amylase) स्टार्च (starch) को माल्टोस (maltose) में बदल देता है।
Hepatopancreatic duct अग्नाशय नली (Pancreatic Duct) तथा पित्त नली (Bile Duct) को जोड़ता है।
अग्नाशय रस (pancreatic juice) जिसका स्राव अग्नाशय से होता है उसे ‘पूर्ण पाचक रस’ (complete digestive juice) कहा जाता है।
अग्नाशय (pancreas) का आकार (leaf-like structure) पत्तिनुमा होता है।
अग्नाशय (pancreas) में बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine gland) तथा अंतःस्रावी ग्रंथि (endocrine gland) दोनों पाए जाते हैं इसलिए इसे मिश्रित ग्रंथि (mixed gland) कहते हैं।
अग्नाशय वाहिनी (pancreatic duct) जो एक बहिःस्रावी ग्रंथि (exocrine gland) है, के द्वारा पाचन एंजाइम का स्राव ग्रहणी (duodenum) में होता है जो भोजन के पाचन में मदद करता है तथा अग्नाशय (pancreas) में उपस्थित अंतःस्रावी ग्रंथि (endocrine gland) के द्वारा इंसुलिन और ग्लूकागन (insulin and glucagon) हार्मोन का स्राव होता है जो हमारे रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को नियंत्रित रखता है।
- इन्सुलिन (Insulin) – इन्सुलिन (Insulin), Hyperglycemia (मतलब blood sugar level ज्यादा) को बढ़ने से रोकता है।
- ग्लूकागन (Glucagon) – ग्लूकागन (Glucagon), Hypoglycemia (मतलब blood sugar level ज्यादा) गिरने से रोकता है।
इन्सुलिन hormone की कमी से मधुमेह बीमारी होती है।
Islets of Langerhans वह कोशिका (Cells) है जिससे अग्नाशय (pancreas) के Endocrine Part बने होते हैं।
Islets of Langerhans, pancreas में पाए जाते हैं।
Pancreatic cell में मुख्यतः 4 प्रकार की कोशिका (cell) पाई जाती है – Alpha cells, Beta cells, Gamma cells, F-cells
Alpha cell से Glucagon निकलता है तथा Beta cell से Insulin निकलता है।
अंतःस्रावी ग्रंथि (endocrine gland) | उपनाम |
---|---|
Thyroid Gland | Butterfly-shaped or H-shaped Gland |
Adrenal Gland | Emergency / Do or Die / 3’F’ / 4’S’ gland |
Pituitary Gland | Master Gland |
Pineal Gland | Gland known as the “Third Eye of Human” |
Hypothalamus | Super Master Gland or Master of Master Gland |
Thymus | Gland which Shrinks with Age |
Pineal Gland | Smallest Endocrine Gland |
Thyroid Gland | Largest Endocrine Gland |
Pineal Gland | Gland which is known as the Biological Clock of the Body |
Hypothalamus | Thermoregulatory Gland (ताप नियंत्रक ग्रंथि) |
(Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि FAQ –
मानव शरीर की कौन सी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि से हार्मोन के रिसाव को नियंत्रित करती है?
हाइपोथैलमस शरीर की “मास्टर ग्रंथि” पीयूष ग्रंथि को नियंत्रित करती है। इसलिए इसे super master gland भी बोला जाता है।
मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि का नाम क्या है?
मानव शरीर में सबसे छोटी (endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि पीनियल ग्रंथि (pineal gland ) है।
पीयूष ग्रंथि के कितने भाग हैं?
पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) दो खण्डों (lobes) से मिलकर बनी होती है – अग्र पीयूषिका (anterior pituitary), पश्च पीयूषिका (posterior pituitary)
कौन सा हार्मोन केवल महिला में स्रावित होता है?
एस्ट्रोजेन (Estrogen)
लव हार्मोन क्या है?
Love hormone ऑक्सीटोसिन (oxytocin) को कहते हैं।
Oxytocin = trust, romantic attachment and mother–infant bonding.
शरीर की मास्टर ग्रंथि है?
Master Gland, पियूष ग्रंथि (Pituitary Gland) को कहते हैं। पियूष ग्रंथि को Hypophysis भी कहते है।
Science के Important Question का भी Practice TEST दें –
- (Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- International Organizations and their Headquarters से सम्बंधित important MCQ – click here
- National Park (राष्ट्रीय उद्यान) से सम्बंधित important MCQ – click here
- Wildlife Sanctuary (वन्यजीव अभ्यारण्य) से सम्बंधित important MCQ – click here
- Tiger Reserve (बाघ अभ्यारण्य) से सम्बंधित important MCQ – click here
- Bird Sanctuary (पक्षी अभ्यारण्य) से सम्बंधित important MCQ – click here
- बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना से सम्बंधित important MCQ – click here
- Important Dam (भारत के प्रमुख बांध) से सम्बंधित important MCQ – click here
- Airport (भारत के प्रमुख हवाई अड्डा) से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Indian Stadium) भारत के स्टेडियम से सम्बंधित important MCQ – click here
- लोक नृत्य तथा शास्त्रीय नृत्य से सम्बंधित important MCQ – click here
किसी भी एग्जाम के लिए विज्ञान / Science Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Endocrine Gland MCQ in Hindi – अंतः स्रावी ग्रंथि Quiz, विज्ञान / Science से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने विज्ञान/Science GK Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस विज्ञान/Science टेस्ट में Endocrine Gland MCQ in Hindi – अंतः स्रावी ग्रंथि Quiz को Cover किया गया है।
अगर आपको विज्ञान (Science) GK के इस Section “Endocrine Gland MCQ in Hindi – अंतः स्रावी ग्रंथि Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !
bhaiya aur dal do biology ke chapters plz