Excretory System MCQ in Hindi – उत्सर्जन तंत्र Science Quiz

Excretory System MCQ in Hindi – उत्सर्जन तंत्र Science Quiz के Objective Question Answer के Test देकर आप (उत्सर्जन तंत्र) Excretory System MCQ in Hindi के practice set को आसानी से solve कर पायेंगे।

(उत्सर्जन तंत्र) Excretory System MCQ in Hindi –

Results

#1. वृक्क (Kidney) के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

  • वृक्क (Kidney) के अध्ययन को Nephrology कहा जाता है।

#2. मनुष्य में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) क्या कहलाता है ?

जीवों में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) 5 प्रकार से होता है –

  • Aminotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Amino acids” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Starfish, octopus, shark, sea horse 
  • Ammonotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Ammonia” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Protozoa, Amoeba, fish, tadpole 
  • Ureotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Urea” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Mammals (cat, bat, dolphin, human etc.) 
  • Uricotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Uric acid” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Birds, Insects, reptiles
  • Guanotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Guanine” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- spider, scorpion 
  • केंचुए मूत्र के द्वारा “Ammonia” का उत्सर्जन करता है जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है।

#3. पक्षियों में इनमें से कौन सा उत्सर्जन (Excretion) होता है ?

जीवों में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) 5 प्रकार से होता है –

  • Aminotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Amino acids” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Starfish, octopus, shark, sea horse 
  • Ammonotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Ammonia” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Protozoa, Amoeba, fish, tadpole 
  • Ureotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Urea” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Mammals (cat, bat, dolphin, human etc.) 
  • Uricotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Uric acid” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Birds, Insects, reptiles
  • Guanotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Guanine” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- spider, scorpion 
  • केंचुए मूत्र के द्वारा “Ammonia” का उत्सर्जन करता है जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है।

#4. यूरिया घुलित रक्त किस artery की मदद से Kidney तक पहुँचता है ?

उत्सर्जन (Excretion) की प्रक्रिया –

हमलोग भोजन में जो प्रोटीन खाते हैं उसके पूर्ण पाचन के बाद प्रोटीन अमीनो एसिड में टूट जाता है। अमीनो एसिड आगे जाकर अमोनिया में Convert हो जाता है।

हमारा Liver (Urease) Enzyme की मदद से अमोनिया में कार्बन डाइऑक्साइड मिला देता है जिससे यह यूरिया में convert हो जाता है। यह यूरिया हमारे रक्त में मिल जाता है तथा renal artery की मदद से रक्त में घुला यूरिया Kidney तक पहुँचता है।

Kidney, Renin Enzyme की मदद से रक्त का Filtration करता है तथा यूरिया को रक्त से अलग कर देता है। यही यूरिया पानी के साथ मिल कर Urine बनता है।

#5. kidneys में बनने वाले उस Enzyme का नाम क्या है जो रक्त के filtration में मदद करता है ?

उत्सर्जन (Excretion) की प्रक्रिया –

हमलोग भोजन में जो प्रोटीन खाते हैं उसके पूर्ण पाचन के बाद प्रोटीन अमीनो एसिड में टूट जाता है। अमीनो एसिड आगे जाकर अमोनिया में Convert हो जाता है।

हमारा Liver (Urease) Enzyme की मदद से अमोनिया में कार्बन डाइऑक्साइड मिला देता है जिससे यह यूरिया में convert हो जाता है। यह यूरिया हमारे रक्त में मिल जाता है तथा renal artery की मदद से रक्त में घुला यूरिया Kidney तक पहुँचता है।

Kidney, Renin Enzyme की मदद से रक्त का Filtration करता है तथा यूरिया को रक्त से अलग कर देता है। यही यूरिया पानी के साथ मिल कर Urine बनता है।

#6. यूरिआ के निर्माण में सहायक Urease Enzymes हमारे शरीर की किस अंग में बनता है ?

  • Kidneys मानव उत्सर्जन तंत्र (excretory system) का मुख्य अंग है।
  • इसका आकार बीन (beans) के जैसा होता है तथा इसका काम रक्त को साफ़ कर रक्त में उपस्थित अपशिष्ट प्रदार्थ को मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने का होता है।
  • यह पेट में उपस्थित डायाफ्राम के ठीक नीचे और पसलियों द्वारा संरक्षित होता है।
  • Right Kidney, Left Kidney से थोड़ा निचे की ओर होती है।
  • प्रत्येक गुर्दे का वजन 120 -170 ग्राम और 10-12 सेमी लंबा और 5-7 सेमी चौड़ा होता है।

#7. Kidney कितने भागों में विभाजित होता है ?

  • Kidney तीन भागों में विभाजित होता है – renal cortex, renal medulla, renal pelvis

#8. Kidney के बाहरी भाग को क्या कहा जाता है ?

Kidney तीन भागों में विभाजित होता है – renal cortex, renal medulla, renal pelvis 

  • renal cortex – Kidney के बाहरी भाग को renal cortex कहते हैं। 
  • renal medulla – Kidney के अंदर के भाग को renal medulla कहते हैं।

#9. Kidney के अंदर का वह भाग जो मूत्र को Kidney से ureter (मूत्रवाहिनी) तक ले जाता है ?

Kidney तीन भागों में विभाजित होता है – renal cortex, renal medulla, renal pelvis 

  • renal cortex – Kidney के बाहरी भाग को renal cortex कहते हैं। 
  • renal medulla – Kidney के अंदर के भाग को renal medulla कहते हैं।
  • renal pelvis – Kidney के अंदर का वह भाग जो मूत्र को Kidney से ureter (मूत्रवाहिनी) तक ले जाता है उसे renal pelvis कहते हैं।

#10. kidney की सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं ?

  • kidney की सबसे छोटी इकाई को nephron कहते हैं। 
  • nephron, kidney की microscopic structural और functional unit (कार्यात्मक इकाई) होती है।
  • प्रत्येक kidney में लगभग 1 million nephron होते हैं।

#11. kidney की functional unit (कार्यात्मक इकाई) क्या होती है ?

  • kidney की सबसे छोटी इकाई को nephron कहते हैं। 
  • nephron, kidney की microscopic structural और functional unit (कार्यात्मक इकाई) होती है।
  • प्रत्येक kidney में लगभग 1 million nephron होते हैं।  

#12. glomerulus एक कप जैसी संरचना से घिरा रहता हैं जिसे क्या कहते हैं?

Renal artery की मदद से अशुद्ध रक्त जब kidney में पहुँचता है तो kidney की सबसे छोटी इकाई nephron अपना कार्य करना प्रारम्भ कर देती है।

अशुद्ध रक्त Afferent arteriole की मदद से nephron में प्रवेश करता हैं। यह Afferent arteriole आगे जाकर एक गुच्छे में परिवर्तित हो जाता हैं जिसे glomerulus कहते हैं।

यह glomerulus एक कप जैसी संरचना से घिरा रहता हैं जिसे Bowman’s capsule कहते हैं। glomerulus और Bowman’s capsule का आपस में संपर्क नहीं होता इनके बीच एक छोटा सा gap होता हैं इसके बावजूद Bowman’s capsule रक्त की सारी अशुद्धियों को सोख लेता हैं इसलिए इस process को ultrafiltration कहा जाता है।

Bowman’s capsule से ये अशुद्धियाँ PCT Tube (proximal convoluted tubule) के जरिये आगे बढ़ती है और एक लम्बी सी loop से होकर गुजरती है जिसे loop of Henle कहा जाता है।

loop of Henle से होते हुए ये अशुद्धियाँ DCT Tube (distal convoluted tubule) के जरिये Collecting duct में चली जाती है। 

Collecting duct में जाने के बाद मूत्र Calyx के जरिये Renal Pelvis में आता है। Renal pelvis, Ureter (मूत्र वाहिनी) से जुड़ी होती है जिसके जरिये मूत्र Ureter से होते हुए Bladder (मूत्राशय) में पहुंच जाता है।

#13. मनुष्य के मूत्र की प्रकृति ?

  • मनुष्य के मूत्र की प्रकृति Acidic होती है।
  • (Urine) मूत्र का भण्डारण क्षमता = Male: 800 ml, Female: 500 ml
  • हमें Urination महसूस होने लगता है – 200ml पर 
  • मूत्र मार्ग की लम्बाई = Male -10 cm, Female – 2.5 cm
  • (Urine) मूत्र = Water – 95%, Urea – 2.6%

#14. किस Pigment के कारण urine मूत्र का रंग पीला होता है ?

  • Urochrome (यूरोक्रोम) Pigment के कारण urine मूत्र का रंग पीला होता है।

#15. मूत्र में गंध/बदबू किस वजह से आती है ?

  • 1 liter urine में urea की मात्रा 9.3 gram होती है।  
  • Urochrome Pigment के कारण urine का रंग पीला होता है। 
  • मूत्र में गंध/बदबू Ammonia की वजह से आती है।

#16. मूत्र में जल का संतुलन किस हॉर्मोन की मदद से किया जाता है ?

  • मूत्र में जल का संतुलन ADH (Antidiuretic hormone) Or Vasopressin हॉर्मोन की मदद से किया जाता है।
  • इसका निर्माण hypothalamus में होता है तथा posterior pituitary (पियूष ग्रंथि).से स्रावित होता है।
  • रक्त में अगर urea की मात्रा 2.6% से ज्यादा हो जाती है तो Uremia disease होता है।

#17. शरीर में किसकी अधिकता के कारण Gout (गठिया रोग) होता है ?

  • मशीन का उपयोग करके रक्त का शुद्धिकरण कहलाता है – Dialysis
  • डायलिसिस (Dialysis) वह प्रक्रिया है जिसमें मशीन का उपयोग करके रक्त को फ़िल्टर और शुद्ध किया जाता है। 
  • Gout (गठिया रोग) हाइपरयुरिसीमिया (hyperuricemia) नामक स्थिति के कारण होता है, जहां शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड बन जाता है। 
  • Kidney में पथरी तब बनती है जब मूत्र में Kidney की शुद्धि की क्षमता से अधिक crystal-forming पदार्थ उपस्थित होते हैं। जैसे – calcium, oxalate and uric acid

#18. Loop of Henle nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

  • kidney की सबसे छोटी इकाई को nephron कहते हैं। 
  • nephron, kidney की microscopic structural और functional unit (कार्यात्मक इकाई) होती है।
  • प्रत्येक kidney में लगभग 1 million nephron होते हैं।   
  • Nephron का कुछ भाग renal cortex (Kidney का बाहरी भाग) में पाया जाता है तथा कुछ भाग renal medulla (Kidney का अंदरूनी भाग) में पाया जाता है। 
  • nephron का glomerulus, proximal convoluted tubule, distal convoluted tubule भाग Kidney के renal cortex में पाया जाता है।
  • nephron का loop of Henle, Collecting duct भाग Kidney के renal medulla में पाया जाता है।

#19. Glomerulus, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

  • kidney की सबसे छोटी इकाई को nephron कहते हैं। 
  • nephron, kidney की microscopic structural और functional unit (कार्यात्मक इकाई) होती है।
  • प्रत्येक kidney में लगभग 1 million nephron होते हैं।   
  • Nephron का कुछ भाग renal cortex (Kidney का बाहरी भाग) में पाया जाता है तथा कुछ भाग renal medulla (Kidney का अंदरूनी भाग) में पाया जाता है। 
  • nephron का glomerulus, proximal convoluted tubule, distal convoluted tubule भाग Kidney के renal cortex में पाया जाता है।
  • nephron का loop of Henle, Collecting duct भाग Kidney के renal medulla में पाया जाता है।

#20. वृक्क (Kidney) के ख़राब हो जाने के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाने को क्या कहा जाता है ?

  • वृक्क (Kidney) के ख़राब हो जाने के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाने को यूरेमिया (Uremia) कहा जाता है।
Finish

उत्सर्जन तंत्र – Excretory System

वृक्क (Kidney) के अध्ययन को Nephrology कहा जाता है। 

मनुष्य के शरीर से (मल-मूत्र) नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “यूरिया (urea)” के रूप में बाहर निकलता है उसे Ureotelism कहा जाता है।

जीवों में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) 5 प्रकार से होता है –

  • Aminotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Amino acids” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Starfish, octopus, shark, sea horse 
  • Ammonotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Ammonia” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Protozoa, Amoeba, fish, tadpole 
  • Ureotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Urea” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Mammals (cat, bat, dolphin, human etc.) 
  • Uricotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Uric acid” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- Birds, Insects, reptiles
  • Guanotelism – इसमें नाइट्रोजन युक्त गन्दगी “Guanine” के रूप में बाहर निकलता है। e.g.- spider, scorpion

केंचुए मूत्र के द्वारा “Ammonia” का उत्सर्जन करता है जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है।

वृक्क (Kidney) –

Kidneys मानव उत्सर्जन तंत्र (excretory system) का मुख्य अंग है। इसका आकार बीन (beans) के जैसा होता है तथा इसका काम रक्त को साफ़ कर रक्त में उपस्थित अपशिष्ट प्रदार्थ को मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने का होता है।

यह पेट में उपस्थित डायाफ्राम के ठीक नीचे और पसलियों द्वारा संरक्षित होता है। Right Kidney, Left Kidney से थोड़ा निचे की ओर होती है।

प्रत्येक गुर्दे का वजन 120 -170 ग्राम और 10-12 सेमी लंबा और 5-7 सेमी चौड़ा होता है।

Kidney तीन भागों में विभाजित होता है – renal cortex, renal medulla, renal pelvis

  • renal cortex – Kidney के बाहरी भाग को renal cortex कहते हैं। 
  • renal medulla – Kidney के अंदर के भाग को renal medulla कहते हैं।
  • renal pelvis – Kidney के अंदर का वह भाग जो मूत्र को Kidney से ureter (मूत्रवाहिनी) तक ले जाता है उसे renal pelvis कहते हैं।

उत्सर्जन (Excretion) की प्रक्रिया –

हमलोग भोजन में जो प्रोटीन खाते हैं उसके पूर्ण पाचन के बाद प्रोटीन अमीनो एसिड में टूट जाता है।

अमीनो एसिड आगे जाकर अमोनिया में Convert हो जाता है।

हमारा Liver (Urease) Enzyme की मदद से अमोनिया में कार्बन डाइऑक्साइड मिला देता है जिससे यह यूरिया में convert हो जाता है।

यह यूरिया हमारे रक्त में मिल जाता है तथा renal artery की मदद से रक्त में घुला यूरिया Kidney तक पहुँचता है।

Kidney, Renin Enzyme की मदद से रक्त का Filtration करता है तथा यूरिया को रक्त से अलग कर देता है।

यही यूरिया पानी के साथ मिल कर Urine बनता है।

यूरिया के निर्माण में सहायक Urease Enzymes हमारे शरीर के Liver में बनता है।

Renin–Angiotensin, kidneys में बनने वाला वह Enzyme है जो रक्त के filtration में मदद करता है। यह Enzyme शिशुओं में दूध का पाचन करता है।

Nephron (नेफ्रॉन) –

kidney की सबसे छोटी इकाई को nephron कहते हैं। 

nephron, kidney की microscopic structural और functional unit (कार्यात्मक इकाई) होती है।

प्रत्येक kidney में लगभग 1 million nephron होते हैं।

Nephron का कुछ भाग renal cortex (Kidney का बाहरी भाग) में पाया जाता है तथा कुछ भाग renal medulla (Kidney का अंदरूनी भाग) में पाया जाता है। 

  • nephron का glomerulus, proximal convoluted tubule, distal convoluted tubule भाग Kidney के “renal cortex” में पाया जाता है।
  • nephron का loop of Henle, Collecting duct भाग Kidney के “renal medulla” में पाया जाता है।

Renal artery की मदद से अशुद्ध रक्त जब kidney में पहुँचता है तो kidney की सबसे छोटी इकाई nephron अपना कार्य करना प्रारम्भ कर देती है।

अशुद्ध रक्त Afferent arteriole की मदद से nephron में प्रवेश करता हैं। यह Afferent arteriole आगे जाकर एक गुच्छे में परिवर्तित हो जाता हैं जिसे glomerulus कहते हैं।

यह glomerulus एक कप जैसी संरचना से घिरा रहता हैं जिसे Bowman’s capsule कहते हैं। glomerulus और Bowman’s capsule का आपस में संपर्क नहीं होता इनके बीच एक छोटा सा gap होता हैं इसके बावजूद Bowman’s capsule रक्त की सारी अशुद्धियों को सोख लेता हैं इसलिए इस process को ultrafiltration कहा जाता है।

Bowman’s capsule से ये अशुद्धियाँ PCT Tube (proximal convoluted tubule) के जरिये आगे बढ़ती है और एक लम्बी सी loop से होकर गुजरती है जिसे loop of Henle कहा जाता है।

Loop of Henle से होते हुए ये अशुद्धियाँ DCT Tube (distal convoluted tubule) के जरिये Collecting duct में चली जाती है। Collecting duct में जाने के बाद मूत्र Calyx के जरिये Renal Pelvis में आता है। Renal pelvis, Ureter (मूत्र वाहिनी) से जुड़ी होती है जिसके जरिये मूत्र Ureter से होते हुए Bladder (मूत्राशय) में पहुंच जाता है।

  • मनुष्य के मूत्र की प्रकृति Acidic होती है।
  • (Urine) मूत्र का भण्डारण क्षमता = Male: 800 ml, Female: 500 ml
  • हमें Urination महसूस होने लगता है – 200ml पर 
  • मूत्र मार्ग की लम्बाई = Male: 10 cm, Female 2.5 cm
  • (Urine) मूत्र =  Water – 95%, Urea – 2.6%
  • 1 liter urine में urea की मात्रा 9.3 gram होती है।  
  • Urochrome Pigment के कारण urine का रंग पीला होता है। 
  • मूत्र में गंध/बदबू Ammonia की वजह से आती है।

मूत्र में जल का संतुलन ADH (Antidiuretic hormone) Or Vasopressin हॉर्मोन की मदद से किया जाता है।

इसका निर्माण hypothalamus में होता है तथा posterior pituitary (पियूष ग्रंथि).से स्रावित होता है।रक्त में अगर urea की मात्रा 2.6% से ज्यादा हो जाती है तो Uremia disease होता है।

मशीन का उपयोग करके रक्त का शुद्धिकरण कहलाता है – Dialysis

डायलिसिस (Dialysis) वह प्रक्रिया है जिसमें मशीन का उपयोग करके रक्त को फ़िल्टर और शुद्ध किया जाता है।

Gout (गठिया रोग) हाइपरयुरिसीमिया (hyperuricemia) नामक स्थिति के कारण होता है, जहां शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड बन जाता है।

Kidney में पथरी तब बनती है जब मूत्र में Kidney की शुद्धि की क्षमता से अधिक crystal-forming पदार्थ उपस्थित होते हैं। जैसे – calcium, oxalate and uric acid

Excretory System MCQ in Hindi Science Quiz –

वृक्क (Kidney) के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ➲ Nephrology

मनुष्य में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) कहलाता है ?  

उत्तर ➲ Ureotelism 

पक्षियों में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) कहलाता है ?  

उत्तर ➲ Uricotelism 

spider, scorpion में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) कहलाता है ?

उत्तर ➲ Guanotelism 

Starfish, octopus, shark में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) कहलाता है ?

उत्तर ➲ Aminotelism 

प्रोटोजोआ (Protozoa), अमीबा (Amoeba) में नाइट्रोजन युक्त गन्दगी का उत्सर्जन (Excretion) कहलाता है ?

उत्तर ➲ Ammonotelism 

यूरिया घुलित रक्त किस artery की मदद से Kidney तक पहुँचता है ?

उत्तर ➲ renal artery 

kidneys किस Enzyme की मदद से रक्त का filtration करता है ?

उत्तर ➲ Renin Enzyme    

Renin Enzyme शिशुओं को किस प्रकार मदद करता है ?

उत्तर ➲ दूध के पाचन में 

हमलोग भोजन में जो प्रोटीन खाते हैं उसके पूर्ण पाचन के बाद प्रोटीन किस्मे टूट जाता है ?

उत्तर ➲ अमीनो एसिड 

किस अंग में यूरिआ के निर्माण में सहायक Urease Enzymes बनता है ?

उत्तर ➲ Liver 

वृक्क (Kidney) का सामान्य भर कितना होता है ?

उत्तर ➲ प्रत्येक गुर्दे का वजन 120 -170 ग्राम और 10-12 सेमी लंबा और 5-7 सेमी चौड़ा होता है।

Kidney कितने भागों में विभाजित होता है ?

उत्तर ➲ Kidney तीन भागों में विभाजित होता है – renal cortex renal medulla  renal pelvis 

Kidney के बाहरी भाग को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ➲ renal cortex 

Kidney के अंदर का वह भाग जो मूत्र को Kidney से ureter (मूत्रवाहिनी) तक ले जाता है ?

उत्तर ➲ renal pelvis 

kidney की सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ nephron         

kidney की functional unit (कार्यात्मक इकाई) क्या होती है ?

उत्तर ➲ nephron    

अशुद्ध रक्त किसकी मदद से nephron में प्रवेश करता है ?

उत्तर ➲ Afferent arteriole 

Afferent arteriole आगे जाकर एक गुच्छे में परिवर्तित हो जाता है उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ glomerulus 

glomerulus एक कप जैसी संरचना से घिरा रहता हैं जिसे क्या कहते हैं?

उत्तर ➲ Bowman’s capsule 

Bowman’s capsule से अशुद्धियाँ किसके जरिये आगे बढ़ती है ?

उत्तर ➲ PCT Tube ( proximal convoluted tubule)

Collecting duct में जाने के बाद मूत्र किसके जरिये Renal pelvis में आता है ?

उत्तर ➲ Calyx

मनुष्य के मूत्र की प्रकृति ?

उत्तर ➲ Acidic  

1 liter urine में urea की मात्रा ? 

उत्तर ➲ 9.3 gram 

(Urine) मूत्र का भण्डारण क्षमता ?

उत्तर ➲ Male: 800 ml, Female: 500 ml 

हमें Urination महसूस होने लगता है ?

उत्तर ➲ 200ml पर 

मूत्र मार्ग की लम्बाई ?

उत्तर ➲ Male: 10 cm, Female: 2.5 cm

किस Pigment के कारण urine मूत्र का रंग पीला होता है ?

उत्तर ➲ Urochrome (यूरोक्रोम)  

मूत्र में गंध/बदबू किस वजह से आती है ?

उत्तर ➲ Ammonia

मूत्र में जल का संतुलन किस हॉर्मोन की मदद से किया जाता है ?

उत्तर ➲ ADH (Antidiuretic hormone) Or Vasopressin     

मशीन का उपयोग करके रक्त का शुद्धिकरण कहलाता है ? 

उत्तर ➲ Dialysis

शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड बन जाने के कारण होने वाले रोग ?

उत्तर ➲ Gout (गठिया रोग) 

loop of Henle, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ renal medulla 

glomerulus, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ renal cortex 

Collecting duct, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ renal medulla 

proximal convoluted tubule, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ renal cortex 

distal convoluted tubule, nephron के किस भाग में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ renal cortex 

वृक्क (Kidney) के ख़राब हो जाने के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाने को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ➲ यूरेमिया (Uremia)

वृक्क (Kidney) का कार्यात्मक यूनिट क्या है?

उत्तर ➲ नेफ्रॉन (nephron)

मानव शरीर में जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी अंग ?

उत्तर ➲ वृक्क (Kidney)

किसके प्रदूषण से वृक्क (Kidney) का रोग होता है?

उत्तर ➲ कैडमियम (cadmium)

नेफ्रॉन मानव शरीर में किससे सम्बंधित है ?

उत्तर ➲ उत्सर्जन प्रणाली (excretory system)

रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होने पर शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?

उत्तर ➲ वृक्क (Kidney)

वह प्रमुख रासायनिक यौगिक जो (renal calculi) वृक्क अश्मरी में पाया जाता है ?

उत्तर ➲ कैल्शियम ऑक्सलेट (calcium oxalate)

किसके कारण मूत्र का रंग पीला होता है?

उत्तर ➲ यूरोक्रोम

वील्स रोग किस अंग को प्रभावित करता है ?

उत्तर ➲ वृक्क (Kidney) 

निर्जलीकरण के दौरान शरीर में किस पदार्थ की कमी होती है?

उत्तर ➲ सोडियम क्लोराइड

‘हैनले का लूप’ किससे संबंधित है ?

उत्तर ➲ उत्सर्जन तंत्र से

Excretory System MCQ in Hindi Science Quiz FAQ –

नेफ्रॉन के 5 भाग कौन से हैं?

glomerulus, proximal convoluted tubule, distal convoluted tubule, loop of Henle, Collecting duct

किडनी कितने नेफ्रॉन होते हैं?

1.15 मिलियन

उत्सर्जन तंत्र का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?

वृक्क (Kidney)

किडनी के बाहरी भाग को क्या कहते हैं?

renal cortex

नेफ्रॉन कहाँ पाया जाता है?

वृक्क (Kidney)

किडनी 1 दिन में कितने लीटर पानी फिल्टर करता है?

20-28 लीटर पानी प्रति दिन

Science के Important Question का भी Practice TEST दें –

किसी भी एग्जाम के लिए विज्ञान / Science Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Excretory System MCQ in Hindi – उत्सर्जन तंत्र Science Quiz, विज्ञान / Science से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने विज्ञान/Science GK Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस विज्ञान/Science टेस्ट में Excretory System MCQ in Hindi – उत्सर्जन तंत्र Science Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको विज्ञान (Science) GK के इस Section “Excretory System MCQ in Hindi – उत्सर्जन तंत्र Science Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here