Respiratory System MCQ in Hindi – श्‍वसन तंत्र Quiz

[With Explanation] Respiratory system MCQ in Hindi – श्‍वसन तंत्र Quiz में Biology Objective Question दिए गए हैं। यह Biology Quiz Test (Respiratory system) श्‍वसन तंत्र से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।

Respiratory System MCQ in Hindi –

Results

#1. श्वास नली/वायु नलिका (Trachea), फेफड़ा (lungs) की तरफ जाते हुए right and left tubes में विभाजित हो जाता है उस विभाजित tube को क्या कहते हैं ?

  • श्वास नली/वायु नलिका (Trachea), lungs की तरफ जाते हुए right and left tubes में विभाजित हो जाता है उस विभाजित tube को Bronchus (ब्रॉन्कस) कहते हैं।

#2. दाईं (right) bronchus कितनी शाखाओं में विभाजित होकर दाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है ?

  • दाईं (right) bronchus 3 शाखाओं में विभाजित होकर दाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है। 
  • बाईं (left) bronchus 2 शाखाओं (Bronchi) में विभाजित होकर बाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है।

#3. Bronchi आगे जाकर बहुत सी छोटी छोटी शाखाओं में बँट जाती है उसे क्या कहते है ?

  • Bronchus से विभाजित ये शाखाएं Bronchi कहलाती हैं।
  • Bronchi आगे जाकर बहुत सी छोटी छोटी शाखाओं में बँट जाती है उसे Bronchioles (ब्रोन्किओल्स) कहते हैं।

#4. ब्रोंकिओल्स के सिरे का वह भाग जहाँ से oxygen और carbon dioxide का आदान प्रदान होता है ?

  • Alveoli (वायु कुपिका), Bronchioles (ब्रोन्किओल्स) के सिरे का वह भाग है जहाँ से oxygen और carbon dioxide का आदान प्रदान होता है।

#5. Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) कहाँ पूरा होता है ?

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) –

  • जो श्‍वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पूरा होता है उसे Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) कहते हैं। (अपूर्ण श्‍वसन)
  • Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) में पूरा होता है। 
  • Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में ग्लूकोस का अपूर्ण विघटन (Incomplete Oxidation) कोशिका (Cells) के कोशिका द्रव (Cytoplasm) में होता है। अंत में हमें पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) तथा 2ATP ऊर्जा (Adenosine Triphosphate) प्राप्त होती है।

C6H12O6 → Pyruvic acid 2ATP ऊर्जा

  • वास्तव में 4 ATP ऊर्जा हमें प्राप्त होती है मगर 2 ATP ऊर्जा इस पुरे प्रक्रिया में खर्च हो जाती है।
  • कोशिकाओं के पास जो ऊर्जा होती है वह ATP के रूप में संगृहीत (stored) होती है।
  • इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) भी कहा जाता है।
  • ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है इसलिए यह Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) और Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों में होता है।
  • Ex – Muscle cells, Fungi & Bacteria, Fermentation

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने के कारण प्रक्रिया ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) तक ही पूरी होती है। Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूरा होता है जिसके कारण प्रक्रिया ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से आगे बढ़ती है।

#6. Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में कितनी ATP ऊर्जा प्राप्त होती है ?

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में ग्लूकोस का अपूर्ण विघटन (Incomplete Oxidation) कोशिका (Cells) के कोशिका द्रव (Cytoplasm) में होता है। अंत में हमें पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) तथा 2ATP ऊर्जा (Adenosine Triphosphate) प्राप्त होती है।

C6H12O6 → Pyruvic acid 2ATP ऊर्जा

  • वास्तव में 4 ATP ऊर्जा हमें प्राप्त होती है मगर 2 ATP ऊर्जा इस पुरे प्रक्रिया में खर्च हो जाती है।
  • कोशिकाओं के पास जो ऊर्जा होती है वह ATP के रूप में संगृहीत (stored) होती है।
  • इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) भी कहा जाता है।
  • ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है इसलिए यह Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) और Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों में होता है।

#7. ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) प्रक्रिया इनमें से किसमें होता है ?

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में ग्लूकोस का अपूर्ण विघटन (Incomplete Oxidation) कोशिका (Cells) के कोशिका द्रव (Cytoplasm) में होता है। अंत में हमें पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) तथा 2ATP ऊर्जा (Adenosine Triphosphate) प्राप्त होती है।

C6H12O6 → Pyruvic acid 2ATP ऊर्जा

  • वास्तव में 4 ATP ऊर्जा हमें प्राप्त होती है मगर 2 ATP ऊर्जा इस पुरे प्रक्रिया में खर्च हो जाती है।
  • कोशिकाओं के पास जो ऊर्जा होती है वह ATP के रूप में संगृहीत (stored) होती है।
  • इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) भी कहा जाता है।
  • ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है इसलिए यह Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) और Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों में होता है।

#8. Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) में ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से प्राप्त पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) का पूर्ण Oxidation में कहाँ होता है ?

Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) – 

  • जो श्‍वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूरा होता है उसे Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) कहते हैं। इसमें Glucose का पूर्ण Oxidation होता है (पूर्ण श्‍वसन)। 
  • ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से प्राप्त पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) का पूर्ण Oxidation माइटोकॉन्ड्रिया में होता है। इस पुरे प्रक्रिया में हमें कार्बोन डाइऑक्साइड, जल तथा 36 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है।

C6H12O6 O2 → C02 H2O 36 ATP ऊर्जा

  • Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) को कैब्स चक्र भी कहा जाता है।
  • इसे citric acid cycle या tricarboxylic acid cycle भी कहते हैं।

#9. Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) में कितनी ATP ऊर्जा प्राप्त होती है ?

ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से प्राप्त पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) का पूर्ण Oxidation माइटोकॉन्ड्रिया में होता है। इस पुरे प्रक्रिया में हमें कार्बोन डाइऑक्साइड, जल तथा 36 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है।

C6H12O6 O2 → C02 H2O 36 ATP ऊर्जा

  • Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) को कैब्स चक्र भी कहा जाता है।
  • इसे citric acid cycle या tricarboxylic acid cycle भी कहते हैं।

#10. पूरी कोशिकीय श्‍वसन (आंतरिक श्‍वसन) में कुल कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?

  • पूरी कोशिकीय श्‍वसन (आंतरिक श्‍वसन) में 1 ग्लूकोस के पूर्ण Oxidation पर कुल (2 36) = 38 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है।
  • श्‍वसन की प्रक्रिया हर जीवित कोशिका में कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) और माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) में पूरी होती है।

#11. मनुष्य में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के ग्लूकोस मांसपेशियों में किसमें विघटित हो जाता है ?

  • मनुष्य में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के ग्लूकोस मांसपेशियों में लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में विघटित हो जाता है। 
  • Athlete के muscles में अकड़न मांसपेशी में Lactic Acid के इकट्ठा होने के कारण आती है।

#12. नाक के उस भाग को क्या कहते है जिससे हमें गंध का अनुभव होता है ?

  • नाक के उस भाग को Olfactory Region कहते है जिससे हमें गंध का अनुभव होता है। 
  • यह मस्तिष्क से जुड़ा होता है।

#13. नाक से बहने वाले पानी को श्लेष्मा कहते हैं, प्रतिदिन श्लेष्मा का स्राव कितना होता है ?

  • नाक से बहने वाले पानी को श्लेष्मा कहते हैं। प्रतिदिन ½ liter श्लेष्मा का स्राव होता है। 
  • ये धूल के कण, जीवाणु या अन्य सूक्ष्म जीव को शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोकते हैं तथा वायु को नम रखती है।

#14. वह कौन सा अंग है जो digestive system (पाचन तंत्र) और respiratory system (श्‍वसन तंत्र) दोनों का common part है ?

  • Pharynx (ग्रसनी) वह अंग है जो digestive system (पाचन तंत्र) और respiratory system (श्‍वसन तंत्र) दोनों का common part है।

#15. वायु नलिका (Trachea) की लम्बाई कितनी होती है ?

  • वायु नलिका (Trachea) की लम्बाई 12.5 cm होती है। 
  • इसमें C-shaped का ‘myelin‘ cartilage (उपास्थि) होता है जो (controls air pressure) वायु दाब को नियंत्रित करता है।
  • पुरुष में ‘Adams Apple‘ मौजूद होता है, जो आवाज में (adds deepness to the voice) गहराई को जोड़ता है।
  •  Vocal Cords का आकार – महिला (female) = 12-17 mm,  पुरुष (male) = 17-25mm (Large)

#16. किस अंग को voice box कहा जाता है ?

  • Larynx को voice box कहा जाता है । 
  • Larynx के अंदर बहुत पतली (Very thin) vocal cords पाई जाती है।

#17. श्‍वसन मार्ग का वह भाग जो ग्रसनी (pharynx) को वायु नलिका (Trachea) से जोड़ता है ?

  • Larynx (voice box) श्‍वसन मार्ग का वह भाग है जो ग्रसनी (pharynx) को वायु नलिका (Trachea) से जोड़ता है।

#18. वह कौन सा भाग है जो भोजन को निगलते समय भोजन को श्वास नाली में प्रवेश करने से रोकता है ?

  • Epiglottis वह भाग है जो भोजन को निगलते समय भोजन को श्वास नाली में प्रवेश करने से रोकता है।

#19. Lungs (फेफड़ा) कहाँ स्थित होता है ?

  • Lungs Thoracic Cavity वक्ष गुहा में उपस्थित रहता है।

#20. (फेफड़ा) Lungs का अध्ययन क्या कहलाता है ?

#21. प्रत्येक फेफड़ा एक झिल्ली से घिरा होता है उस झिल्ली को क्या कहा जाता है ?

  • प्रत्येक फेफड़ा एक झिल्ली से घिरा होता है उस झिल्ली को Pleural membrane कहा जाता है। 
  • Pleural membrane के बाहरी परत को Parietal Pleura कहते है तथा अंदर के परत को Visceral Pleura कहते है।
  • इन दोनों परतों के बीच की cavity में बहने वाले द्रव्य को ‘प्लुरल द्रव्य’ (pleural fluid) कहा जाता है।

#22. श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में oxygen की मात्रा का प्रतिशत कितना होता है ?

  • अन्दर ली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 21%, carbon dioxide – 0.03%
  • बाहर निकाली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 17%, carbon dioxide – 4%

#23. श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में carbon dioxide की मात्रा का प्रतिशत कितना होता है ?

  • अन्दर ली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 21%, carbon dioxide – 0.03%
  • बाहर निकाली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 17%, carbon dioxide – 4%

#24. Oxygen का परिवहन रक्त में किसके द्वारा किया जाता है ?

  • रक्त का काम श्‍वसन गैसों और पोषक तत्वों को शरीर के प्रत्येक अंग तक ले जाने का होता है।
  • Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) एक प्रोटीन है जो रक्त में पाया जाता है इसके केंद्र में लौह परमाणु उपस्थित होते है।
  • हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन से जुड़ कर ऑक्सीहीमोग्लोबीन बनाता है।

O2 Hb → HbO2

ऑक्सीहीमोग्लोबीन Blood Circulation (रुधिर परिसंचरण) के दौरान हमारी कोशिकाओं (Cells) तक पहुंच जाता है। वहां जाकर ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन दोनों अलग हो जाते हैं तथा मुक्त ऑक्सीजन कोशिकाओं तक पहुंच जातें हैं।

#25. Carbon Dioxide का परिवहन रक्त में सबसे ज्यादा किसके द्वारा किया जाता है ?

  • Carbon Dioxide का परिवहन रक्त में सबसे ज्यादा बाइकार्बोनेट्स के रूप में (70%) के द्वारा किया जाता है।
  • बाइकार्बोनेट्स के रूप में (70%), Hemoglobin के द्वारा (20-25%), प्लाज्मा में घुलकर (5-7%)

#26. मनुष्य के साँस लेने की दर कितनी होती है ?

#27. मनुष्य में श्‍वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग के द्वारा किया जाता है ?

#28. अनॉक्सी श्‍वसन का अंतिम उत्पाद होता है ?

#29. कैब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?

#30. 1 ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण में कितने ATP अणु का निर्माण होता है ?

Finish

Respiratory system (श्‍वसन तंत्र)

श्वास लेना (Breathing) एक बाह्य (External) क्रिया है, इसे जैव भौतिक (Biophysical) प्रक्रिया भी कहते हैं। 

श्वसन (Respiration) एक आंतरिक (Internal) क्रिया है, इसे जैव रासायनिक (Bio Chemical) प्रक्रिया भी कहते हैं।

श्वसन (Respiration) की प्रक्रिया (Process) को चार भागों में बाँटा जा सकता है-

  • 1. बाह्य श्‍वसन (External respiration)
  • 2. गैसों का परिवहन (Transportation of gases)
  • 3. आतंरिक स्वसन (Internal respiration) 
  • 4. कोशिकीय श्‍वसन (Cellular respiration)

नाक (Nose) –

  • नाक के उस भाग को Olfactory Region कहते है जिससे हमें गंध का अनुभव होता है। 
  • यह मस्तिष्क से जुड़ा होता है।
  • नाक से बहने वाले पानी को श्लेष्मा कहते हैं। प्रतिदिन ½ liter श्लेष्मा का स्राव होता है। 
  • ये धूल के कण, जीवाणु या अन्य सूक्ष्म जीव को शरीर के अंदर प्रवेश करने से रोकते हैं तथा वायु को नम रखती है।

Pharynx (ग्रसनी) –

  • Pharynx (ग्रसनी) वह अंग है जो digestive system (पाचन तंत्र) और respiratory system (श्‍वसन तंत्र) दोनों का common part है।

श्वास नली/वायु नलिका (Trachea) –

  • वायु नलिका (Trachea) की लम्बाई 12.5 cm होती है। 
  • इसमें C-shaped का ‘myelin‘ cartilage (उपास्थि) होता है जो (controls air pressure) वायु दाब को नियंत्रित करता है।
  • पुरुष में ‘Adams Apple‘ मौजूद होता है, जो आवाज में (adds deepness to the voice) गहराई को जोड़ता है। 
  • Vocal Cords का आकार – महिला (female) = 12-17 mm   पुरुष (male) = 17-25mm (Large)
  • Larynx को voice box कहा जाता है । 
  • Larynx के अंदर बहुत पतली (Very thin) vocal cords पाई जाती है। 
  • Larynx (voice box) श्‍वसन मार्ग का वह भाग है जो ग्रसनी (pharynx) को वायु नलिका (Trachea) से जोड़ता है। 
  • Epiglottis वह भाग है जो भोजन को निगलते समय भोजन को श्वास नाली में प्रवेश करने से रोकता है।

फेफड़ा (Lungs) –

फेफड़ा (Lungs) को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –

  • फेफड़ा का पहला विभाजन (Primary division) – Bronchus (ब्रॉन्कस)
  • फेफड़ा का दूसरा विभाजन (Secondary division) – Bronchioles (ब्रोन्किओल्स)
  • फेफड़ा का तीसरा विभाजन (Tertiary division) – Alveoli (वायु कुपिका)

श्वास नली/वायु नलिका (Trachea), lungs की तरफ जाते हुए right and left tubes में विभाजित हो जाता है उस विभाजित tube को Bronchus (ब्रॉन्कस) कहते हैं। 

दाईं (right) bronchus 3 शाखाओं में विभाजित होकर दाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है। 

बाईं (left) bronchus 2 शाखाओं (Bronchi) में विभाजित होकर बाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है।

Bronchus से विभाजित ये शाखाएं Bronchi कहलाती हैं।

Bronchi आगे जाकर बहुत सी छोटी छोटी शाखाओं में बँट जाती है उसे Bronchioles (ब्रोन्किओल्स) कहते हैं। 

Alveoli (वायु कुपिका), Bronchioles (ब्रोन्किओल्स) के सिरे का वह भाग है जहाँ से oxygen और carbon dioxide का आदान प्रदान होता है।

श्‍वसन (Respiration) –

शरीर में उपस्थित glucose का Oxidation (जलना) श्‍वसन कहलाता है।

बाह्य श्‍वसन में गैसों का exchange lungs के अंदर होता है उसी तरह आंतरिक श्‍वसन में गैसों का exchange कोशिकाओं (Cells) में होता है इसलिए इसे कोशिकीय श्‍वसन भी कहते हैं।

कोशिकीय श्‍वसन दो प्रकार के होते है – Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन), Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन)

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) –

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) – जो श्‍वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पूरा होता है उसे Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) कहते हैं। (अपूर्ण श्‍वसन)

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) में पूरा होता है।

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में ग्लूकोस का अपूर्ण विघटन (Incomplete Oxidation) कोशिका (Cells) के कोशिका द्रव (Cytoplasm) में होता है।

अंत में हमें पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) तथा 2ATP ऊर्जा (Adenosine Triphosphate) प्राप्त होती है।

C6H12O6 → Pyruvic acid + 2ATP ऊर्जा

वास्तव में 4 ATP ऊर्जा हमें प्राप्त होती है मगर 2 ATP ऊर्जा इस पुरे प्रक्रिया में खर्च हो जाती है।

कोशिकाओं के पास जो ऊर्जा होती है वह ATP के रूप में संगृहीत (stored) होती है।

इस पूरी प्रक्रिया को ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) भी कहा जाता है।

ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है इसलिए यह Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) और Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों में होता है।

Ex – Muscle cells, Fungi & Bacteria, Fermentation

Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होने के कारण प्रक्रिया ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) तक ही पूरी होती है।

Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूरा होता है जिसके कारण प्रक्रिया ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से आगे बढ़ती है।

Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) –

जो श्‍वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूरा होता है उसे Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) कहते हैं।

इसमें Glucose का पूर्ण Oxidation होता है (पूर्ण श्‍वसन)। 

ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से प्राप्त पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) का पूर्ण Oxidationमाइटोकॉन्ड्रिया में होता है।

इस पुरे प्रक्रिया में हमें कार्बोन डाइऑक्साइड, जल तथा 36 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है।

C6H12O6 + O2 → C02 + H2O + 36 ATP ऊर्जा

Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) को कैब्स चक्र भी कहा जाता है।

इसे citric acid cycle या tricarboxylic acid cycle भी कहते हैं।

पूरी कोशिकीय श्‍वसन (आंतरिक श्‍वसन) में 1 ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण पर कुल (2 + 36) = 38 ATP ऊर्जा प्राप्त होती है।

Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) mitochondria में पूरा होता है। 

श्‍वसन की प्रक्रिया हर जीवित कोशिका में कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) और माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) में पूरी होती है।

मनुष्य में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के ग्लूकोस मांसपेशियों में लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में विघटित हो जाता है।

  • EMP Pathway, Glycolysis को कहा जाता है।    
  • Glycolysis को Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) या Sugar Fermentation भी कहा जाता है।
  • इसमें ऑक्सीजन (Oxygen) की अनुपस्थिति में ऊर्जा मुक्त होती है।
  • Glycolysis में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती इसलिए Glycolysis, Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) तथा Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों प्रकार के श्‍वसन में उपस्थित रहता है।
  • बैक्टीरिया एवं यीस्ट में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के ग्लूकोस, इथाइल अल्कोहल में विघटित हो जाता है। Athlete के muscles में अकड़न मांसपेशी में Lactic Acid के इकट्ठा होने के कारण आती है।

Lungs Thoracic Cavity वक्ष गुहा में उपस्थित रहता है। 

Study of lungs – Pulmonology

प्रत्येक फेफड़ा एक झिल्ली से घिरा होता है उस झिल्ली को Pleural membrane कहा जाता है। 

Pleural membrane के बाहरी परत को Parietal Pleura कहते है तथा अंदर के परत को Visceral Pleura कहते है।

इन दोनों परतों के बीच की cavity में बहने वाले द्रव्य को ‘प्लुरल द्रव्य’ (pleural fluid) कहा जाता है।

श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में oxygen की मात्रा का प्रतिशत 17% होता है। 

श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में carbon dioxide की मात्रा का प्रतिशत 4% होता है। 

  • अन्दर ली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 21%, carbon dioxide – 0.03%
  • बाहर निकाली गयी वायु = Nitrogen – 78.09%, oxygen – 17%, carbon dioxide – 4%

Nitrogen रक्त में अघुलनशील होता है।

Diaphragm एक मांसपेशीय अंग है। यह फेफड़ों (lungs) के ठीक नीचे स्थित होता है।

Diaphragm वक्ष गुहा (thoracic cavity) को उदर गुहा (abdominal cavity) से अलग करता है।

यह श्‍वसन दर (respiratory rate) को संतुलित बनाये रखता है।

श्वसन की प्रक्रिया को स्पाइरोमीटर द्वारा मापा जाता है।  

  • मानव शरीर का ‘श्वसन ईंधन’ – ग्लूकोजमानव
  • शरीर की ‘ऊर्जा मुद्रा’ – ATP

Oxygen का परिवहन –

Oxygen का परिवहन रक्त में Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) के द्वारा किया जाता है। 

रक्त का काम श्‍वसन गैसों और पोषक तत्वों को शरीर के प्रत्येक अंग तक ले जाने का होता है।

Hemoglobin (हीमोग्लोबिन) एक प्रोटीन है जो रक्त में पाया जाता है इसके केंद्र में लौह परमाणु उपस्थित होते है।

हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन से जुड़ कर ऑक्सीहीमोग्लोबीन बनाता है।

O2 + Hb → HbO2

ऑक्सीहीमोग्लोबीन Blood Circulation (रुधिर परिसंचरण) के दौरान हमारी कोशिकाओं (Cells) तक पहुंच जाता है।

वहां जाकर ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन दोनों अलग हो जाते हैं तथा मुक्त ऑक्सीजन कोशिकाओं तक पहुंच जातें हैं।

Carbon Dioxide का परिवहन रक्त में सबसे ज्यादा बाइकार्बोनेट्स के रूप में (70%) के द्वारा किया जाता है।

मनुष्य के साँस लेने की दर 12 – 15 बार / मिनट होती है। 

मनुष्य में श्‍वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के medulla oblongata के द्वारा किया जाता है। 

अनॉक्सी श्‍वसन का अंतिम उत्पाद CO2 और जल होता है। 

कैब्स चक्र में पाइरुविक अम्ल का संश्लेषण होता है।

पशुश्‍वसन अंग
उभयचर, स्तनधारी, और पक्षीफेफड़ा
मेंढकत्वचा, फेफड़ा, मुख गुहा
केंचुआत्वचा
व्हेलफेफड़ा
कॉकरोचट्रेकिआ
टैडपोल, मछली, झींगगलफड़ा

Respiratory System MCQ in Hindi –

1. नाक के उस भाग को क्या कहते है जिससे हमें गंध का अनुभव होता है ?

उत्तर ➲ Olfactory Region

2. digestive system (पाचन तंत्र) और respiratory system (श्‍वसन तंत्र) दोनों का common part कौन सा अंग है ?

उत्तर ➲ Pharynx (ग्रसनी)

3. वायु नलिका (Trachea) की लम्बाई कितनी होती है ?

उत्तर ➲ 12.5 cm

4. महिला (female) में Vocal Cords का आकार ?

उत्तर ➲ 12-17 mm

5. पुरुष (male) में Vocal Cords का आकार ?

उत्तर ➲ 17-25mm (Large)

6. किसे voice box कहा जाता है ?

उत्तर ➲ Larynx

7. श्‍वसन मार्ग का वह भाग है जो ग्रसनी (pharynx) को वायु नलिका (Trachea) से जोड़ता है ?

उत्तर ➲ Larynx (voice box)

8. वह भाग जो भोजन को निगलते समय भोजन को श्वास नाली में प्रवेश करने से रोकता है ?

उत्तर ➲ Epiglottis

9. श्वास नली/वायु नलिका (Trachea), lungs की तरफ जाते हुए right and left tubes में विभाजित हो जाता है उस विभाजित tube को क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ Bronchus (ब्रॉन्कस)

10. दाईं (right) bronchus कितनी शाखाओं में विभाजित होकर दाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है ?

उत्तर ➲ 3

11. बाईं (left) bronchus कितनी शाखाओं (Bronchi) में विभाजित होकर बाईं ओर के फेफड़े में प्रवेश करती है ?

उत्तर ➲ 2

12. Bronchus से विभाजित ये शाखाएं क्या कहलाती हैं ?

उत्तर ➲ Bronchi

13. Bronchi आगे जाकर बहुत सी छोटी छोटी शाखाओं में बँट जाती है उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ Bronchioles (ब्रोन्किओल्स)

14. Bronchioles (ब्रोन्किओल्स) के सिरे का वह भाग कौन सा है जहाँ से oxygen और carbon dioxide का आदान प्रदान होता है ?

उत्तर ➲ Alveoli (वायु कुपिका)

15. शरीर में उपस्थित किसका Oxidation (जलना) श्‍वसन कहलाता है ?

उत्तर ➲ glucose

16. बाह्य श्‍वसन में गैसों का exchange lungs के अंदर होता है उसी तरह आंतरिक श्‍वसन में गैसों का exchange कोशिकाओं (Cells) में होता है इसलिए इसे क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ कोशिकीय श्‍वसन

17. जो श्‍वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पूरा होता है उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन)

18. Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) में ग्लूकोस का अपूर्ण विघटन (Incomplete Oxidation) कहाँ होता है ?

उत्तर ➲ कोशिका द्रव (Cytoplasm)

19. कोशिकाओं के पास जो ऊर्जा होती है वह किसके रूप में संगृहीत (stored) होती है ?

उत्तर ➲ ATP

20. ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है इसलिए किस श्‍वसन में होता है ?

उत्तर ➲ Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) और Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन)

21. जो श्‍वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूरा होता है उसे क्या कहते हैं ?

उत्तर ➲ Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन)

22. Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) में किसका पूर्ण Oxidation होता है ?

उत्तर ➲ Glucose

23. ग्लाइकोलिसिस (Glycolysis) से प्राप्त पाइरुविक अम्ल (Pyruvic acid) का पूर्ण Oxidation किसमें होता है ?

उत्तर ➲ माइटोकॉन्ड्रिया में

24. Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ➲ कैब्स चक्र

25. पूरी कोशिकीय श्‍वसन (आंतरिक श्‍वसन) में 1 ग्लूकोस के पूर्ण ऑक्सीकरण पर कुल कितना ऊर्जा प्राप्त होती है ?

उत्तर ➲ (2 + 36) = 38 ATP

26. Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) कहाँ पूरा होता है ?

उत्तर ➲ mitochondria में

27. श्‍वसन की प्रक्रिया हर जीवित कोशिका में कहाँ पूरी होती है ?

उत्तर ➲ कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) और माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria) में

28. मनुष्य में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के ग्लूकोस मांसपेशियों में किसमें विघटित हो जाता है ?

उत्तर ➲ लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में

29. EMP Pathway, किसको कहा जाता है ?

उत्तर ➲ Glycolysis को

30. Glycolysis में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती इसलिए Glycolysis, कौन से श्‍वसन में उपस्थित रहता है ?

उत्तर ➲ Aerobic Respiration (ऑक्सी श्‍वसन) तथा Anaerobic Respiration (अनॉक्सी श्‍वसन) दोनों प्रकार के श्‍वसन में

31. बैक्टीरिया एवं यीस्ट में अनॉक्सी श्‍वसन में बिना ऑक्सीजन के किसमें विघटित हो जाता है ?

उत्तर ➲ ग्लूकोस, इथाइल अल्कोहल

32. Athlete के muscles में अकड़न मांसपेशी में किसके इकट्ठा होने के कारण आती है ?

उत्तर ➲ Lactic Acid के

33. Lungs कहाँ उपस्थित रहता है ?

उत्तर ➲ Thoracic Cavity वक्ष गुहा में

34. प्रत्येक फेफड़ा एक झिल्ली से घिरा होता है उस झिल्ली को क्या कहा जाता है ?

उत्तर ➲ Pleural membrane

35. Pleural membrane के बाहरी परत को क्या कहते है ?

उत्तर ➲ Parietal Pleura

36. श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में oxygen की मात्रा का प्रतिशत कितना होता है ?

उत्तर ➲ 17%

37. श्वसन के दौरान बाहर निकाली गई वायु में carbon dioxide की मात्रा का प्रतिशत कितना होता है ?

उत्तर ➲ 4%

38. कौन सा अंग वक्ष गुहा (thoracic cavity) को उदर गुहा (abdominal cavity) से अलग करता है ?

उत्तर ➲ Diaphragm

39. श्वसन की प्रक्रिया को किसके द्वारा मापा जाता है ?

उत्तर ➲ स्पाइरोमीटर

40. मानव शरीर का ‘श्वसन ईंधन’ क्या है ?

उत्तर ➲ ग्लूकोज

41. मानव शरीर की ‘ऊर्जा मुद्रा’ क्या है ?

उत्तर ➲ ATP

42. Oxygen का परिवहन रक्त में किसके द्वारा किया जाता है ?

उत्तर ➲ Hemoglobin (हीमोग्लोबिन)

43. किसका काम श्‍वसन गैसों और पोषक तत्वों को शरीर के प्रत्येक अंग तक ले जाने का होता है ?

उत्तर ➲ रक्त का

44. ऑक्सीहीमोग्लोबीन किसके दौरान हमारी कोशिकाओं (Cells) तक पहुंच जाता है तथा वहां जाकर ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन दोनों अलग हो जाते हैं तथा मुक्त ऑक्सीजन कोशिकाओं तक पहुंच जातें हैं ?

उत्तर ➲ Blood Circulation (रुधिर परिसंचरण)

45. Carbon Dioxide का परिवहन रक्त में सबसे ज्यादा किस रूप में होता है ?

उत्तर ➲ बाइकार्बोनेट्स

46. मनुष्य के साँस लेने की दर कितनी होती है ?

उत्तर ➲ 12 – 15 बार / मिनट

47. मनुष्य में श्‍वसन प्रक्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस अंग के द्वारा किया जाता है ?

उत्तर ➲ medulla oblongata

Respiratory System MCQ in Hindi FAQ –

श्वसन के दो चरण कौन कौन से हैं?

कोशिकाद्रव्य में होने वाला ग्लॉकोलिसिस (glycolysis) है तथा माइटोकाण्ड्रिया में होने वाला (Krebs’ cycle) क्रैब्स चक्र।

फेफड़ों के बाहर कौन सी झिल्ली होती है?

प्रत्येक फेफड़ा एक झिल्ली से घिरा होता है उस झिल्ली को Pleural membrane कहा जाता है।

मानव शरीर में फेफड़े कहां होते हैं?

Lungs (फेफड़ा) Thoracic Cavity वक्ष गुहा में उपस्थित रहता है।

श्वसन के 3 प्रकार कौन से हैं?

बाह्य श्‍वसन (External respiration), आतंरिक स्वसन (Internal respiration), कोशिकीय श्‍वसन (Cellular respiration)

Science के Important Question का भी Practice TEST दें –

किसी भी एग्जाम के लिए Biology Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Respiratory system MCQ in Hindi – श्‍वसन तंत्र Quiz, विज्ञान / Science से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने विज्ञान/Science विषय के Biology Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस विज्ञान/Science टेस्ट में Respiratory system MCQ in Hindi – श्‍वसन तंत्र Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको विज्ञान Biology Quiz के इस Section “Respiratory system MCQ in Hindi – श्‍वसन तंत्र Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here