Samvidhan Sabha MCQ in Hindi – संविधान सभा Objective Quiz

samvidhan sabha MCQ in Hindi – संविधान सभा Objective Quiz में Polity Question दिए गए हैं। यह Constituent Assembly Quiz Test (samvidhan sabha) संविधान सभा से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi –

Results

#1. भारतीय संविधान सभा (constituent Assembly) के प्रारूप समिति (drafting committee) के अध्यक्ष इनमें से कौन थे ?

#2. संविधान सभा (constituent Assembly) की प्रारूप समिति (drafting committee) में अध्यक्ष बी. आर. अम्बेडकर के आलावा अन्य कितने सदस्य थे ?

#3. राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम संविधान सभा (constituent Assembly) ने कब स्वीकार किया ?

#4. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना का प्रावधान इनमें से किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया था ?

#5. इनमें से किसके अंतर्गत अखिल भारतीय महासंघ (All India Federation) स्थापित करने का प्रावधान किया गया ?

#6. "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को भारत की स्वतंत्रता के बाद एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए" इनमें से किसने यह सुझाव दिया था ?

#7. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन (Cabinet Mission) का सदस्य नहीं था ?

#8. इनमें से किस अधिनियम के तहत राष्ट्रपति को अध्यादेश निर्गत (Ordinance issued) करने की शक्ति प्राप्त है ?

#9. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति (provincial constitution committee) के अध्यक्ष (President) इनमें से कौन थे ?

#10. भारतीय संविधान (Indian Constitution) को इनमें से किसके द्वारा अपनाया गया था ?

#11. भारतीय विधान परिषद (Indian Legislative Council) को बजट पर बहस करने की शक्ति इनमें से किस अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त हुई थी ?

#12. भारतीय संविधान (Indian Constitution) इनमें से किस तिथि को लागू हुआ था ?

#13. भारत की संविधान सभा (Constituent Assembly) के अध्यक्ष (President) कौन थे ?

#14. भारतीय संविधान (Indian Constitution) को संविधान सभा (constituent Assembly) द्वारा कब (has been adopted) अंगीकृत किया गया ?

#15. भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) इनमे से किसके अंतर्गत हुआ था ?

#16. संविधान सभा (constituent Assembly) को संविधान के निर्माण में कितना समय लगा ?

#17. भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) की स्थापना इनमें से किस वर्ष की गई थी ?

#18. इनमें से कौन भारतीय संविधान के निर्माण के समय संवैधानिक सलाहकार (constitutional advisor) थे ?

#19. 1946 में बनाई गई अंतरिम सरकार (interim government) में कार्यपालिका परिषद (executive council) के उप सभापति (Deputy Chairman) इनमें से कौन थे ?

#20. इनमें से किसके द्वारा भारत के संविधान का निर्माण एक निर्वाचित संविधान सभा (constituent Assembly) द्वारा करने का प्रस्ताव रखा गया ?

#21. भारत के संविधान की रचना के लिए संविधान सभा (constituent Assembly) का विचार किसने प्रस्तुत किया था ?

#22. 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट (Government of India Act) महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि ?

#23. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों (Center and States) के बीच शक्तियों का विभाजन इनमें से किस अधिनियम पर आधारित है ?

#24. इनमें से किस वर्ष भारत के संघीय न्यायालय (federal court) की स्थापना की गई थी ?

#25. भारतीय विधानपालिका (Indian Legislature) पहली बार द्विसदनीय (bicameral) इनमें से किसके द्वारा बनाई गई ?

#26. संविधान सभा (constituent Assembly) के संघ संविधान समिति (union constitution committee) का अध्यक्ष इनमें से कौन था ?

#27. इनमें से कौन संविधान पांडुलेखन समिति (constitution drafting committee) का सदस्य नहीं था ?

#28. 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा संविधान सभा (constituent Assembly) के गठन की माँग कहाँ के अधिवेशन में की गई थी ?

#29. संविधान निर्माता परिषद (constitution making council) के झंडा समिति के अध्यक्ष इनमें सेकौन थे ?

#30. प्रारूप समिति (drafting committee) का गठन डॉ. बी. आर.अम्बेडकर की अध्यक्षता में कब किया गया था ?

#31. "संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत" था यह किसने कहा था ?

#32. इनमें से किनके द्वारा भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप (first draft) तैयार किया गया था ?

#33. संविधान सभा (constituent Assembly) में बी आर अम्बेडकर का निर्वाचन इनमें से किस स्थान से हुआ था ?

#34. भारतीय संविधान सभा (constituent Assembly) के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता इनमें से किसके द्वारा की गई थी ?

#35. 'जन गण मन' को भारत के राष्ट्रगान के रूप में किस वर्ष अपनाया गया था ?

#36. इनमें से किनके द्वारा संविधान सभा (constituent Assembly) में 'उद्देश्य प्रस्ताव' प्रस्तुत किया गया था ?

#37. भारतीय संविधान सभा (Indian Constituent Assembly) में कुल कितनी महिला सदस्याएं थीं ?

#38. किस तरह संविधान सभा (constituent Assembly) के सदस्यों का चुनाव हुआ था ?

#39. भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा (constituent Assembly) के कितने अधिवेशन हुए थे ?

#40. भारतीय संविधान में "आपातकाल" का प्रावधान किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

#41. भारतीय संविधान में "संविधान संशोधन" का प्रावधान किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

Finish

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi (संविधान सभा Objective Quiz) –

1. संविधान सभा के कुल अधिवेशन भारतीय संविधान के निर्माण काल के दौरान ?

उत्तर ➲ 12

2. संविधान के निर्माण में लगा समय ?

उत्तर ➲ 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन

3. संविधान सभा (constituent Assembly) के संवैधानिक सलाहकार ?

उत्तर ➲ सर बी. एन. राव

4. संविधान सभा (constituent Assembly) ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया?

उत्तर ➲ 22 जुलाई, 1947 को 

5. संविधान सभा (constituent Assembly) की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की थी ?

उत्तर ➲ डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (अस्थायी अध्यक्ष) ने 

6. भारत का संविधान स्वीकार किया गया ? 

उत्तर ➲ 26 नवम्बर, 1949 को 

7. भारतीय संविधान पूर्णतः लागू हुआ ?

उत्तर ➲ 26 जनवरी,1950 को 

8. 26 नवंबर 1929 को संविधान अधिनियमित किया गया ?

उत्तर ➲ संविधान सभा द्वारा

9. किस अधिनियम के तहत भारतीयों को भारत के प्रशासन (Administration of India) में भाग लेने का अधिकार प्राप्त हुआ?

उत्तर ➲ चार्टर एक्ट, 1833 द्वारा

10. संविधान सभा (constituent Assembly) के झंडा समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेंद्र प्रसाद

11. संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

12. संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

13. पण्डित नेहरू द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव (objective resolution) संविधान सभा में प्रस्तुत किया गया ?

उत्तर ➲ 13 दिसम्बर, 1946 को

14. प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ सरदार वल्लभभाई पटेल

15. प्रारूप समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. भीमराव अंबेडकर

16. भारतीय विधान परिषद् (Indian Legislative Council) को किस अधिनियम के तहत बजट (Budget) पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई ?

उत्तर ➲ भारत परिषद् अधिनियम, 1892

17. प्रक्रिया नियम समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

18. राज्यों के लिए समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ पंडित जवाहरलाल नेहरू

19. संचालन समिति के अध्यक्ष ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

20. 29 अगस्त, 1947 को किसकी अध्यक्षता में संविधान सभा ने प्रारूप समिति का गठन किया ?

उत्तर ➲ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

21. संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष (Permanent Chairman) ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

22. किस प्रेसीडेंसी से डॉ. बी. आर. अम्बेडकर का निर्वाचन संविधान सभा में हुआ था?

उत्तर ➲ बम्बई प्रेसीडेंसी से

23. केन्द्र में द्वैध शासन व्यवस्था (Diarchy System) किस अधिनियम के द्वारा लागू की गयी थी ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 

24. संविधान सभा (constituent Assembly) की पहली बैठक ?

उत्तर ➲ 9 दिसम्बर, 1946 को

26. मौलिक कर्त्तव्यों (Fundamental Duties) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ रूस के संविधान से

27. द्विसदनीय (Bicameral) केन्द्रीय विधानमण्डल (Legislature) सर्वप्रथम किस अधिनियम द्वारा बनाया गया ?

उत्तर ➲ 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा

28. किस अधिनियम के तहत अखिल भारतीय संघ (All India Union) स्थापित करने का प्रावधान था ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935

29. किस अधिनियम के तहत ब्रिटिश भारत में संघीय शासन (federal government) का प्रावधान था?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 

30. नीति निदेशक तत्वों (Directive Principles of State Policy) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ आयरलैंड 

31. स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत (Principle of Liberty, Equality and Fraternity) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है? 

उत्तर ➲ फ्रांस 

32. रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 द्वारा कब तथा कहाँ सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) की स्थापना की गई थी ?

उत्तर ➲ कलकत्ता में (1774 ई.)

33. न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ संयुक्त राज्य अमेरिका से

34. किस अधिनियम के तहत राष्ट्रपति को अध्यादेश (Ordinance) निर्गत (Issued) करने की शक्ति प्राप्त है ?

उत्तर ➲ भारत शासन अधिनियम, 1935 से 

35. संवैधानिक संशोधन (Constitutional Amendment) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ दक्षिण अफ्रीका से  

36. आपातकालीन उपबंध (Emergency Provision) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ जर्मनी से 

37. नेहरू द्वारा प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव (objective resolution) संविधान सभा में स्वीकृत हुआ ?

उत्तर ➲ 22 जनवरी, 1947

38. किसके अंतर्गत भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था?

उत्तर ➲ कैबिनेट मिशन (1946 ई.) के अंतर्गत

39. संघात्मक व्यवस्था (Federal System) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ कनाडा से

40. समवर्ती सूची (Concurrent List) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ ऑस्ट्रेलिया से 

41. मूल कर्त्तव्यों (Fundamental Duties) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ रूस

42. संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privilege) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ ब्रिटेन 

43. मूल अधिकार (Fundamental Rights) का विचार भारतीय संविधान में लिया गया है?

उत्तर ➲ संयुक्त राज्य अमेरिका 

Samvidhan Sabha MCQ in Hindi FAQ –

संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

6 दिसम्बर 1946

संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे ?

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा के उपाध्यक्ष ?

हरेंद्र कुमार मुखर्जी

संविधान सभा में कुल कितने सदस्य थे ?

389

Science Quiz के Important Objective Question का भी Practice TEST दें –

किसी भी एग्जाम के लिए Polity Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Samvidhan Sabha MCQ in Hindi – संविधान सभा Objective Quiz, Polity से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Polity विषय के संविधान सभा Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Polity टेस्ट में Samvidhan Sabha MCQ in Hindi – संविधान सभा Objective Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको Polity Quiz के इस Section “Samvidhan Sabha MCQ in Hindi – संविधान सभा Objective Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here