राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi – Rajya ke Niti Nirdeshak Tatva Objective Question में Polity Question दिए गए हैं। यह राज्य के नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।
राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi –
Results
#1. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध जैसे - गर्भवती महिलाओं द्वारा कठोर शारीरिक श्रम ना करवाना, प्रसूति सहायता (maternity leave) का अधिकार प्राप्त है ?
#2. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग करने का प्रावधान है ?
#3. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य समाज के कमज़ोर वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य कमज़ोर वर्गों के शैक्षिक और आर्थिक हितों को बढ़ावा देगा ?
#4. किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य के नीति निर्देशक तत्व को न्यायालय में परिवर्तित नहीं किया जा सकता तथा यह वाद योग्य नहीं है ?
#5. राज्य के नीति निर्देशक तत्व का भाग अनुच्छेद तथा यह किस देश के संविधान से लिया गया है ?
#6. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य कृषि और पशुपालन को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देगा ?
#7. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार श्रमिकों की शक्ति और स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान की जाएगी ?
#8. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार बच्चों को छह वर्ष की आयु पूरी करने तक प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रदान करना है ?
#9. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य को नागरिकों को समान न्याय और निःशुल्क (legal support) विधिक सहायता प्रदान करना है ?
#10. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार लोगों के जीवन स्तर में सुधार, पोषाहार को बढ़ावा, शराब पर प्रतिबंध और नशीली दवाओं पर प्रतिबंध है ?
#11. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार काम, शिक्षा और सरकारी सहायता पाने जैसे:- वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन का अधिकार प्राप्त है ?
#12. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार समान कार्य के लिये पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान वेतन प्राप्त होगा ?
#13. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता है ?
#14. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना है ?
#15. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के वस्तुओं, स्मारकों तथा स्थानों व का सरंक्षण करना है ?
#16. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य नागरिकों को सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय तथा राजनीतिक न्याय के लिए समाजिक व्यवस्था बनाएगा ?
#17. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार सहकारी समितियों को बढ़ावा देना है ?
#18. राज्य के नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा मिलती है ?
#19. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार पर्यावरण का संरक्षण तथा वन्य जीवों की रक्षा करना है ?
#20. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार आजीविका के पर्याप्त साधन का सभी नागरिकों को अधिकार है ?
#21. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार सुरक्षा की अभिवृद्धि तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति हेतु राज्य प्रयास करेगा ?
#22. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार कुटीर उद्योग तथा निर्वाह योग्य मज़दूरी को बढ़ावा देना है ?
#23. किस संविधान संसोधन द्वारा देश के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रावधान किया गया है ?
राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi –
1. राज्य के नीति निर्देशक तत्व का उद्देश्य ?
उत्तर ➲ कल्याणकारी राज्य, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
2. राज्य के नीति निर्देशक तत्व का भाग अनुच्छेद तथा यह किस देश के संविधान से लिया गया है ?
उत्तर ➲ [ भाग – 4 ] = [ अनुछेद – 36 से 51 ] = [ देश – आयरलैंड ]
3. राज्य के नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा मिलती है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 36
4. किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य के नीति निर्देशक तत्व को न्यायालय में परिवर्तित नहीं किया जा सकता तथा यह वाद योग्य नहीं है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 37
5. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य नागरिकों को सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय तथा राजनीतिक न्याय के लिए समाजिक व्यवस्था बनाएगा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 38
6. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार आजीविका के पर्याप्त साधन का सभी नागरिकों को अधिकार है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 39
7. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य को नागरिकों को समान न्याय और निःशुल्क (legal support) विधिक सहायता प्रदान
करना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 39
8. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार समान कार्य के लिये पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान वेतन प्राप्त होगा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 39
9. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार श्रमिकों की शक्ति और स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रदान की जाएगी ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 39
10. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 40
11. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार काम, शिक्षा और सरकारी सहायता पाने (जैसे -वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन) का अधिकार प्राप्त है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 41
12. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध [जैसे – गर्भवती महिलाओं द्वारा कठोर शारीरिक श्रम ना करवाना, प्रसूति सहायता (maternity leave)] का अधिकार प्राप्त है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 42
13. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार कुटीर उद्योग तथा निर्वाह योग्य मज़दूरी को बढ़ावा देना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 43
14. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार सहकारी समितियों को बढ़ावा देना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 43 (B)
15. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 44
16. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार बच्चों को छह वर्ष की आयु पूरी करने तक प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रदान करना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 45
17. किस संविधान संसोधन द्वारा देश के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रावधान किया गया है ?
उत्तर ➲ 86वां संशोधन (2002)
18. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य समाज के कमज़ोर वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य कमज़ोर वर्गों के शैक्षिक और आर्थिक हितों को बढ़ावा देगा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 46
19. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार लोगों के जीवन स्तर में सुधार, पोषाहार को बढ़ावा, शराब पर प्रतिबंध और नशीली दवाओं पर प्रतिबंध है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 47
20. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य कृषि और पशुपालन को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देगा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 48
21. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार पर्यावरण का संरक्षण तथा वन्य जीवों की रक्षा करना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 48 (A)
22. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के वस्तुओं, स्मारकों तथा स्थानों व का सरंक्षण करना है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 49
23. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग करने का प्रावधान है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 50
24. नीति निर्देशक तत्व के किस अनुच्छेद के अनुसार सुरक्षा की अभिवृद्धि तथा अंतर्राष्ट्रीय शांति हेतु राज्य प्रयास करेगा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 51
राज्य के नीति निर्देशक तत्व FAQ –
भारत में राज्य के नीति निर्देशक तत्व के उद्देश्य क्या है?
कल्याणकारी राज्य, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत कहाँ से लिए गए हैं?
आयरलैंड देश के संविधान से
- (Constituent Assembly) संविधान सभा से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Fundamental Rights) मौलिक अधिकार से सम्बंधित important MCQ – click here
- राज्य के नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित important MCQ – click here
Science Quiz के Important Objective Question का भी Practice TEST दें –
- (Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Skeleton System) कंकाल तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- Cell – कोशिका से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Respiratory system) श्वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
किसी भी एग्जाम के लिए Polity Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi – Rajya ke Niti Nirdeshak Tatva Objective Question, Polity से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Polity विषय के राज्य के नीति निर्देशक तत्व Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Polity टेस्ट में राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi – Rajya ke Niti Nirdeshak Tatva Objective Question को Cover किया गया है।
अगर आपको Polity Quiz के इस Section “राज्य के नीति निर्देशक तत्व MCQ in Hindi – Rajya ke Niti Nirdeshak Tatva Objective Question” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !