भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi – Rashtrapati Objective Quiz

भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi – Rashtrapati Objective Quiz में Polity Question दिए गए हैं। यह Mock Test भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।

भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi –

Results

#1. किस अनुच्छेद के अनुसार एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन किया जाता है ? [SSC 2007]

#2. किस अनुच्छेद के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है ?

#3. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, दंड कम करने, दंड के परिहार व विराम का न्यायिक अधिकार प्राप्त है ?

#4. राष्ट्रपति पद के रिक्त होने के कितने समय बाद तक राष्ट्रपति पद को भर लिया जाना चाहिए ?

#5. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति कला, विज्ञान, साहित्य, समाज सेवा में विशेष अनुभव एवं ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों में से 12 सदस्यों को राज्य सभा में मनोनीत करने का प्रावधान है ?

#6. किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में ही निहित होती है और वह इसका प्रयोग स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करता है ?

#7. किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन घोषित करने का अधिकार है ?

#8. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति की पदावधि 5 वर्ष है ?

#9. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?

#10. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पद के लिए शर्तों का विवरण है ?

#11. किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय स्थायित्व या प्रत्यक्ष (Credit) के संकट की स्थिति में राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार है ?

#12. किस अनुच्छेद के अनुसार, राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार, एकल संक्रमणीय मत और गुप्त मतदान द्वारा होता है ?

#13. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर संविधान के अतिक्रमण के आधार पर महाभियोग लगाया जा सकता है ?

#14. अगर राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तथा उप-राष्ट्रपति का पद भी रिक्त हो तो कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा ?

#15. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है? [Chhattisgarh PCS 2011]

#16. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ? [CDS 2012]

#17. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं ? [UPPCS (Pre) 2008]

#18. किस अनुच्छेद के तहत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में राष्ट्रपति को राष्ट्रिय आपातकाल घोषित करने का अधिकार है ?

#19. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में उसे भरने के लिए निर्वाचन करने का प्रावधान है ?

#20. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के विषय पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श ले सकता है ?

#21. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पद की योग्यता निर्धारित है ?

#22. राष्ट्रपति के चुनाव में हुए कोई विवाद को सौंपा जा सकता है ?

#23. राष्ट्रपति का निर्वाचन इनमें से किस निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है ?

#24. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रणाली द्वारा होता है ? [SSC 2015]

#25. राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है ?

#26. संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत है ?

#27. कम से कम कितने दिन पहले राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए सुचना देना आवश्यक है ?

#28. लोक सभा को राष्ट्रपति कब भंग कर सकते हैं ?

#29. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है ?

#30. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दो बार मतगणना हुई थी ?

#31. निर्विरोध जीतने वाले राष्ट्रपति ?

#32. एकमात्र व्यक्ति जो दो बार राष्ट्रपति बने ?

#33. राष्ट्रपति जिनकी मृत्यु कार्यकाल के दौरान हुई ?

#34. पहले मुस्लिम राष्ट्रपति ?

Finish

राष्ट्रपति से सम्बंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद –

अनुच्छेद 52भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद 53संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद 54राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल
अनुच्छेद 55राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीति
अनुच्छेद 56राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद 57पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद 58राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताएँ
अनुच्छेद 59राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें
अनुच्छेद 60राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद 61राष्ट्रपति पर महाभियोग
अनुच्छेद 72क्षमा दान की शक्ति
अनुच्छेद 73संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

भारत का राष्ट्रपति बनाने के लिए योग्यता –

  • न्यूनतम 35 वर्ष की आयु
  • भारत का नागरिक
  • लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता
  • किसी लाभ के पद (Office of Profit) पर न हो।

राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अधिकारी –

  • प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री
  • राज्यों के राज्यपाल
  • वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • राजभाषा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश
  • भारत के महान्यायवादी
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य निर्वाचन आयुक्त
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • अनु० जाति व अनु० जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
  • संघ राज्य क्षेत्रों के राज्यपाल अथवा प्रशासक
  • दिल्ली व पुडुचेरी के मुख्यमंत्री

भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi –

1. किस पद्धति के द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है ?

उत्तर ➲ एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा

2. किसके द्व्रारा राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान किया जाता है ?

उत्तर ➲ राज्य सभा, लोक सभा और राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (Elected Members)

3. कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में तो भाग लेता है मगर महाभियोग में भाग नहीं लेता है?

उत्तर ➲ राज्यों की विधान सभाएँ

4. राष्ट्रपति की मृत्यु पदत्याग अथवा हटाये जाने पर पद की रिक्ति (Vacancy of Post) के कितने महीने के अंदर पद को भरना होगा ?

उत्तर ➲ 6 महीने

5. राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है?

उत्तर ➲ महाभियोग (Impeachment) द्वारा

6. राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने की अधिकार है?

उत्तर ➲ संसद को

7. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी विधेयक पर किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद-111

8. किसके द्वारा लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त अधिवेशन बुलाया जा सकता है ?

उत्तर ➲ राष्ट्रपति के द्वारा

9. भारत का राष्ट्रपति संसद के किस सदन की चर्चा में भाग नहीं ले सकता है ?

उत्तर ➲ दोनों सदनों की

10. वर्तमान में राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना है?

उत्तर ➲ 5 लाख

11. अगर ना राष्ट्रपति हो ना ही उप राष्ट्रपति तब कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन होगा?

उत्तर ➲ सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

12. भारत के प्रथम राष्ट्रपति जो निर्विरोध रूप से चुने गए थे ?

उत्तर ➲ नीलम संजीव रेड्डी

13. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है?

उत्तर ➲ पद ग्रहण के दिन से पाँच वर्ष तक

14. मुख्य न्यायाधीश जिन्होंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला ?

उत्तर ➲ जस्टिस एम. हिदायतुल्ला

15. क्या राष्ट्रपति के पास पुनर्विचार के लिए धन विधेयक को वापस लौटाने का संवैधानिक विशेषाधिकार है ?

उत्तर ➲ नहीं

16. वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर ➲ राष्ट्रपति

17. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 52

18. किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में ही निहित होती है और वह इसका प्रयोग स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करता है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 53

19. किस अनुच्छेद के अनुसार एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन किया जाता है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 54

20. राष्ट्रपति का निर्वाचन इनमें से किस निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है ?

उत्तर ➲ लोक सभा, राज्य सभा और विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

21. किस अनुच्छेद के अनुसार, राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के अनुसार, एकल संक्रमणीय मत और गुप्त मतदान द्वारा होता है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 55

22. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति की पदावधि 5 वर्ष है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 56

23. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 57

24. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पद की योग्यता निर्धारित है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 58

25. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पद के लिए शर्तों का विवरण है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 59

26. किस अनुच्छेद के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 60

27. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर संविधान के अतिक्रमण के आधार पर महाभियोग लगाया जा सकता है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 61

28. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति का पद रिक्त होने की स्थिति में उसे भरने के लिए निर्वाचन करने का प्रावधान है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 62

29. लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाले प्रथम राष्ट्रपति ?

उत्तर ➲ डॉ. राजेंद्र प्रसाद

30. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दो बार मतगणना हुई थी ?

उत्तर ➲ वी.वी. गिरि

31. भारत के बिना किसी के विरोध के चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति ?

उत्तर ➲ नीलम संजीव रेड्डी

32. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?

उत्तर ➲ प्रतिभा देवीसिंह पाटिल

33. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति कला, विज्ञान, साहित्य, समाज सेवा में विशेष अनुभव एवं ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों में से 12 सदस्यों को राज्य सभा में मनोनीत करने का प्रावधान है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 80

34. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी करने का अधिकार है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 123

35. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, दंड कम करने, दंड के परिहार व विराम का न्यायिक अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 72

36. संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 73

37. किस अनुच्छेद के तहत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में राष्ट्रपति को राष्ट्रिय आपातकाल घोषित करने का अधिकार है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 352

38. किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन घोषित करने का अधिकार है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 356

39. किस अनुच्छेद के तहत वित्तीय स्थायित्व या प्रत्यक्ष (Credit) के संकट की स्थिति में राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 360

40. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के विषय पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श ले सकता है ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 143

41. राष्ट्रपति पद के रिक्त होने के कितने समय बाद तक राष्ट्रपति पद को भर लिया जाना चाहिए ?

उत्तर ➲ छः माह में

42. अगर राष्ट्रपति का पद रिक्त हो तथा उप-राष्ट्रपति का पद भी रिक्त हो तो कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा ?

उत्तर ➲ सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

43. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस प्रणाली द्वारा होता है ?

उत्तर ➲ एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा

44. राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है ?

उत्तर ➲ अर्ध-न्यायिक प्रक्रिया

45. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं ?

उत्तर ➲ अनुच्छेद 111

46. कम से कम कितने दिन पहले राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए सुचना देना आवश्यक है ?

उत्तर ➲ 14 दिन

47. लोक सभा को राष्ट्रपति कब भंग कर सकते हैं ?

उत्तर ➲ केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर

48. राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद को सौंपा जा सकता है ?

उत्तर ➲ भारत के सर्वोच्च न्यायालय को

49. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है ?

उत्तर ➲ भारत के उप-राष्ट्रपति को

50. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दो बार मतगणना हुई थी ?

उत्तर ➲ वी.वी. गिरि

51. एकमात्र व्यक्ति जो दो बार राष्ट्रपति बने ?

उत्तर ➲ डॉ राजेंद्र प्रसाद

52. निर्विरोध जीतने वाले राष्ट्रपति ?

उत्तर ➲ नीलम संजीव रेड्डी

53. पहले मुस्लिम राष्ट्रपति ?

उत्तर ➲ डॉ जाकिर हुसैन

54. राष्ट्रपति जिनकी मृत्यु कार्यकाल के दौरान हुई ?

उत्तर ➲ डॉ. जाकिर हुसैन और फखरुद्दीन अली अहमद

भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi FAQ –

भारत के राष्ट्रपति को पद की शपथ कौन दिलाता है?

सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ न्यायाधीश

भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?

प्रतिभा देवीसिंह पाटिल

भारत के राष्ट्रपति का वेतन कितना है?

मासिक वेतन 1,050,000 रुपए

भारत में 1 व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति बन सकता है?

कोई सीमा तय नहीं है।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Science Quiz के Important Objective Question का भी Practice TEST दें –

किसी भी एग्जाम के लिए Polity Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi – Rashtrapati Objective Quiz, Polity से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Polity विषय के भारत के राष्ट्रपति से सम्बंधित Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Polity टेस्ट में भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi – Rashtrapati Objective Quiz को Cover किया गया है।

अगर आपको Polity Quiz के इस Section “भारत के राष्ट्रपति MCQ in Hindi – Rashtrapati Objective Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।

धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here