[TOP 47 MCQ] Jharkhand ki krishi | झारखण्ड की कृषि Quiz Test

Jharkhand ki krishi (झारखण्ड की कृषि) के MCQ तथा QUIZ प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस Objective Question TEST में previous year के प्रश्न भी जोड़े गए है।

झारखण्ड के किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए Jharkhand ki krishi (झारखण्ड की कृषि) विषय से बहुत बार प्रश्न पूछे जाते हैं। इस Free Mock Test में Jharkhand ki krishi (झारखण्ड की कृषि) की प्रैक्टिस कर Jharkhand Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकते हैं।

TOP 47 Important Jharkhand ki krishi MCQ –

Results

#1. इनमें से कौन सा जिला उत्तरी कोयल घाटी के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

#2. इनमें से कौन सा जिला दामोदर घाटी के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

#3. दामोदर घाटी के कृषि प्रदेश के क्षेत्र में किस क्रम के चट्टानों की प्रधानता है ?

#4. इनमें से कौन सा जिला हजारीबाग पठार के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

#5. इनमें से कौन सा जिला राजमहल पहाड़ी व सीमावर्ती क्षेत्रों के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

#6. राजमहल पहाड़ी व सीमावर्ती क्षेत्रों के कृषि प्रदेश की औसतन वर्षा कितनी होती है ?

#7. इनमें से कौन सा जिला राँची पठार के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

#8. झारखण्ड की कितनी भूमि पर कृषि कार्य संभव है ?

#9. राँची पठार के कृषि प्रदेश में औसतन वर्षा कितनी होती है ?

#10. झारखण्ड में धात्विक गुणों से युक्त कृषि प्रदेश इनमें से कौन सा है ?

#11. चाईबासा मैदान व समीपवर्ती उच्च भूमि के कृषि प्रदेश में औसतन वर्षा कितनी होती है ?

#12. रबी फसल किस मौसम का फसल है ?

#13. कृषि की दृष्टि से झारखण्ड का एकमात्र विकसित कृषि प्रदेश इनमें से कौन है ?

#14. उत्तरी-पूर्वी सीमांत के कृषि प्रदेश की औसतन वर्षा कितनी है ?

#15. झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा हेतु कुल भण्डारण क्षमता कितनी है ?

#16. झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा हेतु कोल्ड स्टोरेज की भण्डारण क्षमता कितनी है ?

#17. झारखण्ड में धान के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन है ?

#18. झारखण्ड की दूसरी सर्वप्रमुख फसल कौन सी हैं ?

#19. झारखण्ड में जोतों का औसत आकार प्रति व्यक्ति हेक्टेयर कितना है ?

#20. झारखण्ड में मक्का के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#21. खरीफ फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

#22. झारखण्ड की कुल भूमि का कितने प्रतिशत भाग पर कृषि कार्य होता है ?

#23. झारखण्ड में गेहूँ के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला ?

#24. झारखण्ड में लगभग कितने प्रतिशत भाग में परती भूमि पाई जाती है ?

#25. झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर कृषि कार्य संभव है ?

#26. भदई फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

#27. झारखण्ड की कितनी भूमि पर कृषि कार्य संभव है ?

#28. झारखण्ड की प्रमुख नकदी फसल इनमें से कौन सी है ?

#29. राज्य के किस जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना प्रस्तावित है ?

#30. इनमे से कौन रबी फसल नहीं है ?

#31. अगहनी फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

#32. झारखण्ड में गन्ना के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#33. झारखण्ड में सरसों के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#34. राज्य में कुल रबी फसलों की कृषि योग्य भूमि में से लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र पर गेहूँ तथा चना की खेती की जाती है ?

#35. झारखण्ड में जौ के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#36. झारखण्ड में ज्वार-बाजरा के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#37. झारखण्ड में लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में रबी फसल की खेती की जाती है ?

#38. झारखण्ड में दलहन के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#39. राज्य में खरीफ फसल की खेती के कुल क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र पर धान की खेती की जाती है ?

#40. झारखण्ड में कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध है ?

#41. झारखण्ड में चना के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

#42. इनमे से कौन खरीफ फसल नहीं है ?

#43. राज्य के कुल कृषिगत भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर ही जायद फसल की खेती की जाती है ?

#44. झारखण्ड में कुल बोये गए क्षेत्र के कितने प्रतिशत हिस्से पर खरीफ फसल की खेती होती है ?

#45. रबी फसल की बुआई तथा कटाई कब होती है ?

#46. झारखण्ड में सिंचाई का सर्वप्रमुख स्रोत क्या है ?

#47. झारखण्ड में मटर के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

Finish

झारखण्ड की कृषि Quiz –

इनमें से कौन सा जिला उत्तरी कोयल घाटी के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

(a) चतरा
(b) लातेहार
(c) हजारीबाग
(d) पलामू

उत्तर ➲ हजारीबाग

इनमें से कौन सा जिला दामोदर घाटी के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

(a) बोकारो
(b) दक्षिणी हजारीबाग
(c) धनबाद
(d) पलामू

उत्तर ➲ पलामू

दामोदर घाटी के कृषि प्रदेश के क्षेत्र में किस क्रम के चट्टानों की प्रधानता है ?

(a) नवीनतम जलोढ़ की
(b) दक्कन लावा की चट्टान की
(c) गोंडवाना क्रम के चट्टानों की
(d) विंध्यन क्रम के चट्टान की

उत्तर ➲ गोंडवाना क्रम के चट्टानों की

इनमें से कौन सा जिला हजारीबाग पठार के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

(a) कोडरमा
(b) पलामू
(c) गिरिडीह
(d) चतरा

उत्तर ➲ पलामू

इनमें से कौन सा जिला राजमहल पहाड़ी व सीमावर्ती क्षेत्रों के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

(a) गिरिडीह
(b) देवघर
(c) दुमका
(d) जामताड़ा

उत्तर ➲ गिरिडीह

राजमहल पहाड़ी व सीमावर्ती क्षेत्रों के कृषि प्रदेश की औसतन वर्षा कितनी होती है ?

(a) 90-110 सेमी.
(b) 140-160 सेमी.
(c) 100-140 सेमी.
(d) 100-130 सेमी.

उत्तर ➲ 100-130 सेमी.

इनमें से कौन सा जिला राँची पठार के कृषि प्रदेश में नहीं आता ?

(a) लातेहार
(b) सिमडेगा
(c) गुमला
(d) पूर्वी लोहरदगा

उत्तर ➲ लातेहार

झारखण्ड की कितनी भूमि पर कृषि कार्य संभव है ?

(a) 32 लाख हेक्टेयर
(b) 30 लाख हेक्टेयर
(c) 38 लाख हेक्टेयर
(d) 34 लाख हेक्टेयर

उत्तर ➲ 38 लाख हेक्टेयर

राँची पठार के कृषि प्रदेश में औसतन वर्षा कितनी होती है ?

(a) 100-130 सेमी.
(b) 120-130 सेमी.
(c) 90-110 सेमी.
(d) 140-160 सेमी.

उत्तर ➲ 120-130 सेमी.

basic biology questions

(Respiratory system) श्‍वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड में धात्विक गुणों से युक्त कृषि प्रदेश इनमें से कौन सा है ?

(a) सीमावर्ती क्षेत्रों तथा राजमहल पहाड़ी के कृषि प्रदेश
(b) राँची पठार के कृषि प्रदेश
(c) हजारीबाग पठार के कृषि प्रदेश
(d) चाईबासा मैदान व समीपवर्ती उच्च भूमि के कृषि प्रदेश

उत्तर ➲ चाईबासा मैदान व समीपवर्ती उच्च भूमि के कृषि प्रदेश

चाईबासा मैदान व समीपवर्ती उच्च भूमि के कृषि प्रदेश में औसतन वर्षा कितनी होती है ?

(a) 90-130 सेमी.
(b) 100-120 सेमी.
(c) 100-140 सेमी.
(d) 140-160 सेमी.

उत्तर ➲ 100-140 सेमी.

रबी फसल किस मौसम का फसल है ?

(a) ठन्डे मौसम का
(b) बरसाती फसल
(c) गर्म मौसम का
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ➲ ठन्डे मौसम का

कृषि की दृष्टि से झारखण्ड का एकमात्र विकसित कृषि प्रदेश इनमें से कौन है ? 

(a) चाईबासा मैदान व समीपवर्ती उच्च भूमि के कृषि प्रदेश
(b) सीमावर्ती क्षेत्रों तथा राजमहल पहाड़ी के कृषि प्रदेश
(c) उत्तरी-पूर्वी सीमांत के कृषि प्रदेश
(d) राँची पठार के कृषि प्रदेश

उत्तर ➲ उत्तरी-पूर्वी सीमांत के कृषि प्रदेश

उत्तरी-पूर्वी सीमांत के कृषि प्रदेश की औसतन वर्षा कितनी है ?

(a) 100-140 सेमी.
(b) 140-160 सेमी.
(c) 120-140 सेमी.
(d) 100-120 सेमी.

उत्तर ➲ 140-160 सेमी.

झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा हेतु कुल भण्डारण क्षमता कितनी है ? 

(a) 3.51 लाख मीट्रिक टन
(b) 6.51 लाख मीट्रिक टन
(c) 2.51 लाख मीट्रिक टन
(d) 5.51 लाख मीट्रिक टन

उत्तर ➲ 5.51 लाख मीट्रिक टन

झारखण्ड में खाद्य सुरक्षा हेतु कोल्ड स्टोरेज की भण्डारण क्षमता कितनी है ?

(a) 6 लाख मीट्रिक टन
(b) 4 लाख मीट्रिक टन
(c) 2 लाख मीट्रिक टन
(d) 8 लाख मीट्रिक टन

उत्तर ➲ 2 लाख मीट्रिक टन

झारखण्ड में धान के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन है ?

(a) राँची
(b) पश्चिमी सिंहभूम
(c) दुमका
(d) पलामू

उत्तर ➲ पश्चिमी सिंहभूम

झारखण्ड की दूसरी सर्वप्रमुख फसल कौन सी हैं ?

(a) गन्ना
(b) चना
(c) गेहूं
(d) मक्का

उत्तर ➲ मक्का

biology general knowledge questions and answers

(Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड में जोतों का औसत आकार प्रति व्यक्ति हेक्टेयर कितना है ?

(a) 1.17 हेक्टेयर
(b) 3.17 हेक्टेयर
(c) 2.17 हेक्टेयर
(d) 0.17 हेक्टेयर

उत्तर ➲ 1.17 हेक्टेयर

झारखण्ड में मक्का के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) गोड्डा
(b) राँची
(c) पलामू
(d) साहेबगंज

उत्तर ➲ पलामू

खरीफ फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

(a) अप्रैल में बुआई और जून में कटाई
(b) जून-जुलाई में बुआई और सितम्बर-अक्टूबर में कटाई
(c) अक्टूबर-नवंबर में बुआई और मार्च-अप्रैल में कटाई
(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर ➲ जून-जुलाई में बुआई और सितम्बर-अक्टूबर में कटाई

झारखण्ड की कुल भूमि का कितने प्रतिशत भाग पर कृषि कार्य होता है ?

(a) 13%
(b) 23%
(c) 43%
(d) 33%

उत्तर ➲ 23%

झारखण्ड में गेहूँ के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला ?

(a) गोड्डा
(b) राँची
(c) साहेबगंज
(d) पलामू

उत्तर ➲ पलामू

झारखण्ड में लगभग कितने प्रतिशत भाग में परती भूमि पाई जाती है ?

(a) 27%
(b) 17%
(c) 37%
(d) 7%

उत्तर ➲ 17% 

झारखण्ड के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर कृषि कार्य संभव है ?

(a) 42%
(b) 48%
(c) 40%
(d) 52%

उत्तर ➲ 48%

भदई फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

(a) जेठ-आषाढ़ में बुआई तथा अगहन में कटाई
(b) वैशाख-जेठ में बुआई तथा भादो में कटाई
(c) चैत में बुआई तथा कार्तिक में कटाई
(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर ➲ वैशाख-जेठ में बुआई तथा भादो में कटाई

झारखण्ड की कितनी भूमि पर कृषि कार्य संभव है ?

(a) 34 लाख हेक्टेयर
(b) 38 लाख हेक्टेयर
(c) 30 लाख हेक्टेयर
(d) 32 लाख हेक्टेयर

उत्तर ➲ 38 लाख हेक्टेयर

biology objective question in hindi - gk biology in hindi

(Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड की प्रमुख नकदी फसल इनमें से कौन सी है ?

(a) तिलहन
(b) गेहूं
(c) गन्ना
(d) दलहन

उत्तर ➲ गन्ना

राज्य के किस जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना प्रस्तावित है ?

(a) पलामू
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) गोड्डा

उत्तर ➲ हजारीबाग

इनमे से कौन रबी फसल नहीं है ?

(a) चना
(b) तिलहन
(c) बाजरा
(d) गेहूँ

उत्तर ➲ बाजरा

अगहनी फसल की बुआई और कटाई कब की जाती है ?

(a) वैशाख-जेठ में बुआई तथा भादो में कटाई
(b) चैत में बुआई तथा कार्तिक में कटाई
(c) जेठ-आषाढ़ में बुआई तथा अगहन में कटाई
(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर ➲ जेठ-आषाढ़ में बुआई तथा अगहन में कटाई

झारखण्ड में गन्ना के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) गोड्डा
(b) हजारीबाग
(c) दुमका
(d) साहेबगंज

उत्तर ➲ हजारीबाग

झारखण्ड में सरसों के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) साहेबगंज
(b) हजारीबाग
(c) गोड्डा
(d) पलामू

उत्तर ➲ पलामू 

राज्य में कुल रबी फसलों की कृषि योग्य भूमि में से लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र पर गेहूँ तथा चना की खेती की जाती है ?

(a) 50%
(b) 90%
(c) 28%
(d) 70%

उत्तर ➲ 90%

झारखण्ड में जौ के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) हजारीबाग
(b) गोड्डा
(c) पलामू
(d) साहेबगंज

उत्तर ➲ पलामू

झारखण्ड में ज्वार-बाजरा के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) पलामू
(b) हजारीबाग
(c) साहेबगंज
(d) गोड्डा

उत्तर ➲ हजारीबाग

झारखण्ड में लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र में रबी फसल की खेती की जाती है ?

(a) 26%
(b) 12%
(c) 16%
(d) 30%

उत्तर ➲ 16%

Science MCQ in Hindi

(Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here

झारखण्ड में दलहन के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) हजारीबाग
(b) गोड्डा
(c) पलामू
(d) साहेबगंज

उत्तर ➲ पलामू

राज्य में खरीफ फसल की खेती के कुल क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र पर धान की खेती की जाती है ?

(a) 90%
(b) 75%
(c) 79%
(d) 84%

उत्तर ➲ 84%

झारखण्ड में कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध है ?

(a) 10%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 25%

उत्तर ➲ 15%

झारखण्ड में चना के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) गोड्डा
(b) हजारीबाग
(c) पलामू
(d) साहेबगंज

उत्तर ➲ गोड्डा

इनमे से कौन खरीफ फसल नहीं है ?

(a) गन्ना
(b) जौ
(c) बाजरा
(d) मक्का

उत्तर ➲ जौ

राज्य के कुल कृषिगत भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर ही जायद फसल की खेती की जाती है ?

(a) 1.17%
(b) 3.17%
(c) 0.17%
(d) 2.17%

उत्तर ➲ 0.17%

झारखण्ड में कुल बोये गए क्षेत्र के कितने प्रतिशत हिस्से पर खरीफ फसल की खेती होती है ?

(a) 28%
(b) 88%
(c) 78%
(d) 14%

उत्तर ➲ 78%

रबी फसल की बुआई तथा कटाई कब होती है ?

(a) अक्टूबर-नवंबर में बुआई तथा मार्च में कटाई
(b) अप्रैल में बुआई और जून में कटाई
(c) जून-जुलाई में बुआई और सितम्बर-अक्टूबर में कटाई
(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर ➲ अक्टूबर-नवंबर में बुआई तथा मार्च में कटाई

झारखण्ड में सिंचाई का सर्वप्रमुख स्रोत क्या है ?

(a) नलकूप
(b) नहर
(c) तालाब
(d) कुआँ

उत्तर ➲ कुआँ

झारखण्ड में मटर के उत्पादन की दृष्टि से प्रथम जिला इनमें से कौन सा है ?

(a) साहेबगंज
(b) पलामू
(c) राँची
(d) हजारीबाग

उत्तर ➲ राँची

झारखण्ड भूगोल के महत्वपूर्ण MCQ –

धन्यवाद !

Jharkhand ki krishi (झारखण्ड की कृषि) के बारे में और जानने के लिए यहाँ click करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here