Maulik Adhikar MCQ in Hindi – मौलिक अधिकार Objective Quiz में Polity Question दिए गए हैं। यह Fundamental Rights Quiz Test (Maulik Adhikar) मौलिक अधिकार से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आसानी से Solve करने में आपकी मदद करेगा।
Maulik Adhikar MCQ in Hindi –
Results
#1. इनमें से किस अनुच्छेद के द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है ?
#2. शिक्षा का अधिकार संविधान में संशोधन करके कब जोड़ा गया ?
#3. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा इनमें से किस अनुच्छेद को संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा गया था ?
#4. अनुच्छेद 25 इनमें से किससे सम्बंधित है ?
#5. अस्पृश्यता का उन्मूलन इनमें से किस अनुच्छेद से सम्बंधित है ?
#6. इनमें से कौन सी रिट किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए जारी की जाती है?
#7. इनमें से कौन सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत आते हैं ?
#8. मौलिक अधिकार के अंतर्गत इनमें से कौन सा अधिकार नहीं आता है ?
#9. इनमें से कौन सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता से सम्बंधित है ?
#10. नागरिकों को मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रदान किए गए हैं ?
#11. "कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध में संरक्षण" इनमें से किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?
#12. इनमें से कौन सही नहीं है ?
#13. इनमें से किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को स्वयं के विरुद्ध न्यायालय में गवाही देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता ?
#14. संपत्ति के मौलिक अधिकार को इनमें से किस संविधान संशोधन के द्वारा समाप्त कर दिया गया ?
#15. इनमें से कौन सही नहीं है ?
- शिक्षा का अधिकार – 21 (क)
#16. नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक इनमे से किसे मन जाता है ?
#17. 'स्वतंत्रता का अधिकार' इनमें से किन अनुच्छेदों के अंतर्गत आता है ?
#18. मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति इनमें से किसको दी गई है ?
#19. इनमें से किस अनुच्छेद के अंतर्गत बोलने की स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है ?
#20. धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध से सम्बंधित अनुच्छेद ?
#21. 'समानता का अधिकार' के अंतर्गत इनमें से कौन सा अनुच्छेद नहीं आता है ?
#22. मौलिक अधिकार में कौन सा अनुच्छेद प्रत्यक्ष रूप से बालकों के शोषण से सम्बंधित है ?
#23. इनमें से किस अनुच्छेद के अंतर्गत बच्चों को कारखानों या अन्य जोखिम भरे काम पर नियुक्त नहीं किया जा सकता है ?
#24. 44 वें संविधान संशोधन में मौलिक अधिकारों से इनमें से किस अधिकार को हटा दिया गया है ?
#25. मौलिक अधिकार किस भाग के अंतर्गत आता है ?
#26. इनमें से कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है ?
#27. इनमें से किस रिट (Writ) के अंतर्गत अधिकारी को बंदी बनाये गए व्यक्ति को निश्चित समय पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना होता है ?
#28. इनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?
#29. उच्च न्यायालय इनमें से कौन सा रिट व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए जारी कर सकता है ?
#30. इनमें से किस अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा है ?
#31. इनमें से कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
#32. मौलिक अधिकारों की संख्या ?
Maulik Adhikar MCQ in Hindi (मौलिक अधिकार Objective Quiz) –
1. नागरिकों का मौलिक अधिकार ?
उत्तर ➲ भाग-3 ( अनु 12 से 35 )
2. संवैधानिक प्रावधानों को संसद तथा राज्य विधान मण्डलों द्वारा बनाए गए नियमों / कानूनों पर कौन सा अनुच्छेद प्राथमिकता प्रदान करता है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 13
3. किस अनुच्छेद के अंतर्गत समानता के अधिकार का विस्तार है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 14 से 18 तक
4. विधि के समक्ष समता के अधिकार (Right to Equality) से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 14
5. जन्म, लिंग, मूलवंश, जाति, धर्म आदि के आधार पर भेदभाव का निषेध से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 15
6. किस अनुच्छेद के अंतर्गत समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 14 तथा 16
7. अस्पृश्यता (Untouchability) का उन्मूलन से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 17
8. अनुच्छेद-18 का सम्बंध है?
उत्तर ➲ उपाधियों के अन्त से
9. वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech and Expression) के मूल अधिकार से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 19 में
10. वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ 19(a)
11. शांतिपूर्वक एवं निरायुध सम्मेलन का अधिकार से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ 19(b)
12. समुदाय अथवा संघ बनाने की स्वतंत्रता से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ 19(c)
13. भारत के राज्य क्षेत्र के किसी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ 19(e)
14. कारोबार करने का अधिकार से सम्बंधित अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ 19(f)
15. बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान से सम्बंधित अनुच्छेद?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 24
16. अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि के शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार से सम्बंधित अनुच्छेद?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 30 (1)
17. मौलिक अधिकारों का संरक्षक (Custodian) कौन है?
उत्तर ➲ न्यायपालिका (Judiciary)
18. संविधान का हृदय एवं आत्मा ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 32
19. व्यक्तिगत स्वतंत्रता ( Personal Freedom ) के अधिकार के लिए दायर की जाने वाली याचिका (Writ) ?
उत्तर ➲ बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
20. किस संविधान संशोधन के द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार को मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटा कर केवल वैधानिक अधिकार बनाया गया?
उत्तर ➲ 44वें संशोधन, 1978 द्वारा
21. वर्तमान समय में संपत्ति का अधिकार (Right to Property) किस प्रकार का अधिकार है?
उत्तर ➲ वैधानिक अधिकार
22. समानता का अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 14 से 18
23. का अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 19 से 22
24. शोषण के विरुद्ध अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 23 से 24
25. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 25 से 28
26. संस्कृति और शिक्षा सम्बंधी अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 29 से 30
27. संवैधानिक उपचारों का अधिकार के अंतर्गत अनुच्छेद ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 32
28. सभी धर्मावलम्बियों को धार्मिक संस्था की स्थापना व धार्मिक कार्यों के प्रबंधन का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्राप्त है ?
उत्तर ➲ अनुच्छेद 26
- (Constituent Assembly) संविधान सभा से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Fundamental Rights) मौलिक अधिकार से सम्बंधित important MCQ – click here
- राज्य के नीति निर्देशक तत्व से सम्बंधित important MCQ – click here
Science Quiz के Important Objective Question का भी Practice TEST दें –
- (Circulatory System) परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Digestive System) पाचन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Endocrine gland) अंतः स्रावी ग्रंथि से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Nervous System) तंत्रिका तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Excretory System) उत्सर्जन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Skeleton System) कंकाल तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
- Cell – कोशिका से सम्बंधित important MCQ – click here
- (Respiratory system) श्वसन तंत्र से सम्बंधित important MCQ – click here
किसी भी एग्जाम के लिए Polity Quiz का section बहुत महत्वपूर्ण होता है। Maulik Adhikar MCQ in Hindi – मौलिक अधिकार Objective Quiz, Polity से सम्बंधित Quiz प्रायः Railways, SSC CGL, UPSC, SSC CHSL, NDA, Patwari, Police, IBPS PO, IBPS Clerk, RRB, State PSC exams में पूछे जाते हैं। इस Online Test में आप रोज़ कम से कम एक सेट की प्रैक्टिस कर अपने Polity विषय के Maulik Adhikar Quiz को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप आने वाले सभी Competitive Exams में अच्छे आंक प्राप्त कर सकें। इस Polity टेस्ट में Maulik Adhikar MCQ in Hindi – मौलिक अधिकार Objective Quiz को Cover किया गया है।
अगर आपको Polity Quiz के इस Section “Maulik Adhikar MCQ in Hindi – मौलिक अधिकार Objective Quiz” में कोई भी त्रुटि लगे तो जरूर सूचित करें।
धन्यवाद !